आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने मैक (Mac) पर डेटा और फ़ाइल्स का बैकअप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव और/या ऐप्पल (Apple) की क्लाउड-बेस स्टोरेज सर्विस, आइक्लाउड (iCloud) पर लेना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

टाइम मशीन का इस्तेमाल करना (Using Time Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मैक को फॉर्मेटेड एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से कनेक्ट करें : साथ में आए केबल (आमतौर पर USB, लाइटनिंग या eSATA) का इस्तेमाल करके ड्राइव को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
  2. यह आपकी स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में आइकॉन होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के दूसरे सेक्शन में होता है।
  4. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-सेंटर की तरफ होता है।
    • macOS और टाइम मशीन (Time Machine) के पुराने वर्जन के लिए, सुनिश्चित करें कि टाइम मशीन स्विच "On" पोजीशन पर सेट है।
  5. पर क्लिक करें: यह डायलॉग बॉक्स के दाएं पेनल में होता है।
  6. एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को सिलैक्ट करें, जिसे आपने अपने मैक से कनेक्ट किया है।
  7. पर क्लिक करें: यह डायलॉग बॉक्स के लोअर-राइट कॉर्नर में होता है।
    • यदि आप चाहते हैं कि आपका मैक रेगुलर इंटरवेल पर बैकअप लेता रहे, तो डायलॉग बॉक्स के बाएं पेनल में Back Up Automatically चेक करें।
    • टाइम मशीन प्रेफरेंस और बैकअप स्टेटस के लिए मेनू बार में शॉर्टकट बनाने के लिए Show Time Machine in menu bar चेक करें।
  8. पर क्लिक करें: यह विंडो के लोअर-राइट कॉर्नर में होता है।
    • जब आपका मैक प्लग इन न हो, तो टाइम मशीन बैकअप देने के लिए Back up while on battery power चेक करें।
    • यदि आप चाहते हैं कि टाइम मशीन आपको बताए कि पुराने बैकअप को कब डिलीट कर दिया गया हैं ताकि नए बैकअप के लिए जगह बनाई जा सके, तो Notify after old backups are deleted को चेक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आइक्लाउड का बैकअप लेना (Backing up to iCloud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपकी स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में आइकॉन होता है।
  2. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के दूसरे सेक्शन में होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह विंडो के बाएं तरफ होता है।
    • यदि आप ऑटोमेटिकली लॉग इन नहीं हैं, तो अपना ऐप्पल आईडी और पासवर्ड को एंटर करें। [१]
    • यह देखने के लिए कि आपके प्लान में आपके पास या अपग्रेड करने के लिए कितना स्टोरेज है, डायलॉग बॉक्स के लोअर-राइट कॉर्नर में Manage... पर क्लिक करें, फिर डायलॉग बॉक्स के अपर-राइट कॉर्नर में Change Storage Plan... पर क्लिक करें।
  4. के साइड में मौजूद बॉक्स को चेक करें: यह दाएं पेनल के टॉप पर होता है। अब आप आईक्लाउड (iCloud) में फाइल्स और डॉक्युमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं।
    • किसी भी "Save" डायलॉग बॉक्स में iCloud Drive चुनकर या फ़ाइंडर (Finder) विंडो के बाएं पेनल में फ़ाइल्स को iCloud Drive पर ड्रैग करके ऐसा करें।
    • डायलॉग बॉक्स में iCloud Drive के आगे Options बटन पर क्लिक करके सिलैक्ट करें कि किन ऐप्स के पास आइक्लाउड ड्राइव को एक्सेस करने की पर्मिशन होगी।
  5. आइक्लाउड पर स्टोर करने के लिए डेटा के टाइप को सिलैक्ट करें: "iCloud Drive" के नीचे दिए गए बॉक्स को चेक करके ऐसा करें।
    • यदि आप बैकअप लेना चाहते हैं और आइक्लाउड पर अपनी फोटोज को एक्सेस करना चाहते हैं तो "Photos" चेक करें।
    • आइक्लाउड पर ईमेल मैसेज को सिंक और स्टोर करने के लिए "Mail" चेक करें।
    • आइक्लाउड पर अपने कांटैक्ट की एक कॉपी रखने के लिए "Contacts" चेक करें।
    • आइक्लाउड पर अपने कैलेंडर की एक कॉपी रखने के लिए "Calendars" चेक करें।
    • आइक्लाउड पर अपने रिमाइंडर की एक कॉपी रखने के लिए "Reminders" चेक करें।
    • आईक्लाउड पर अपने सफारी डेटा, जैसे ब्राउज़िंग हिस्ट्री और मनचाहे बैकअप को रखने के लिए "Safari" चेक करें।
    • आइक्लाउड पर अपने नोट्स की एक कॉपी रखने के लिए "Notes" चेक करें।
    • अपने ऐप्पल आईडी के साथ साइन इन किए गए डिवाइस में पासवर्ड और पेमेंट डेटा की एन्क्रिप्टेड कॉपी शेयर करने के लिए "Keychain" चेक करें।
    • सभी सिलैक्शन को देखने के लिए आपको नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है।

सलाह

  • अपने डेटा का कई जगहों पर बैकअप लें, [२] जिसमें एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव और आईक्लाउड स्टोरेज शामिल हैं, ताकि ये सुनिश्चित हो जाए कि एक बैकअप फ़ेल होने की स्थिति में आपके पास और भी दूसरे विकल्प रहें।
  • पहले से एक्टिव रहें और नियमित रूप से अपनी डिवाइस की इंटीग्रिटी को चेक करने के लिए बैक अप लें, सुनिश्चित करें कि आपका स्टोर किया गया डेटा मौजूदा स्थिति में है और चेक करते रहें अगर कोई नई, बेहतर बैकअप मेथड उपलब्ध हैं।
  • आप जिस डेटा का बैकअप ले रहे हैं, उसे प्राथमिकता दें, जिससे ये पक्का हो जाए कि आप उस मटेरियल को प्रोटेक्ट कर रहे हैं, जो आपके लिए मूल्यवान और दोबारा बदलने योग्य नहीं है।
  • एक ऑफ साइट बैकअप को अपने कंप्यूटर से दूर, या तो iCloud का इस्तेमाल करके या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर रखें, जहां से आप आपके कंप्यूटर पर कोई गड़बड़ होने की स्थिति में अपने डेटा को वापिस हासिल कर कर पाएँ।
  • आइक्लाउड आपके सभी डेटा का बैकअप लेने के लिए पर्याप्त स्पेस ऑफर नहीं कर सकता है, खासकर यदि आपके पास बहुत सारे म्यूजिक, वीडियो और फ़ोटो हैं। इस मामले में, आप किसी दूसरे क्लाउड स्टोरेज प्रोग्राम जैसे कि गूगल (Google) फ़ोटो या माइक्रोसॉफ़्ट वनड्राइव (Microsoft OneDrive) पर कन्सिडर करना चाह सकते हैं।
  • एक सप्लिमेंट्री बैकअप के रूप में सीडी, [३] डीवीडी या फ्लैश ड्राइव पर अपना डेटा सेव करें।

चेतावनी

  • कोई भी सिंगल बैकअप ऑप्शन पूरी तरह से फुलप्रूफ नहीं होते है, इसलिए फिर से, सुनिश्चित करें कि आपके बैकअप प्लान में आपके डेटा के लिए मल्टिपल लोकेशन शामिल हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?