आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अपने बालों को हॉट स्टाइलिंग टूल्स (hot styling tools) से नुकसान पहुंचाए बिना उनमें स्थायी कर्ल्स या वेव्ज (curls or waves) पाना चाहते हैं, तो आप खुशकिस्मत हैं ! यहाँ बहुत सारे तरीके जिनका उपयोग करके आपके बाल, गर्म किए बिना ही कर्ल हो जाएंगे | इस आर्टिकल को पढ़िये यह आपको सिखाता है कि कैसे सिर्फ ट्यूब साक्स (tube socks) का उपयोग करके आप स्थायी कर्ल हेयर पा सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

रिंगलेट कर्ल्स (Ringlet Curls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह जितने लंबे और पतले होंगे उतना अच्छा होगा | आपको कितने साक्स की अवश्यकता है यह आपके बालों पर निर्भर है कि वो कितने घने हैं | यदि आपके बाल बहुत घने हैं तो आपको 10-12 साक्स कि जरूरत पड़ सकती है |
  2. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    यह सुनिश्चित करलें कि बालों में कंडीशनर है और उनको स्टाइलिंग से पहले ब्रश से अच्छी तरह सुलझा लें | बालों में नमी हो पर पानी भी न टपके |
  3. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    2 इंच के सेक्शन निकालकर अपने बालों में स्टाइल करें: अपने दूसरे हाथ से सेक्शन निकालें और उसके छोर को पकड़ें | अपने बालों के ऊपर ट्यूब साक्स को खड़ा रखें | आपके बालों की जड़ और अंतिम सिरे के बीच में मोजा होना चाहिए |
  4. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    बालों को सिरे से एक या दो इंच छोडकर मोजे को लपेटना चाहिए |
  5. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    एक बार आप बालों की जड़ तक पहुँच जाएँ, तो मोजे के सिरों में सुरक्षित गांठ लगा दें |
  6. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    आपके बालों के नीचे तरफ से शुरू कर के ऊपर की ओर लपेटते जाएँ, ऐसा करने से आपका कम आसानी से होगा | यदि आपके बैंग (bangs) हैं तो उनमें यह स्टाइल न करें |
  7. आप पूरी रात बालों में साक्स को लपेट कर सो सकते हैं, या फिर अगर दिन का समय है तो धूप में बैठकर बालों की सुखा सकते हैं |
  8. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    यह बारी-बारी से प्रत्येक सेक्शन पर करें और अपने बालों के कर्ल्स को खोलकर बिखराएँ | साक्स निकालने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके बाल पूरी तरह से सूख चुके हैं |
  9. यदि आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे हैं और ये अक्सर ज्यादा देर तक कर्ल नहीं रहते हैं तो आपको हेयर स्प्रे का उपयोग करना चाहिए |
विधि 2
विधि 2 का 2:

वॉल्युमिनस वेव्ज (Voluminous Waves)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साक्स को दो इंच आगे तरफ से काटना चाहिए |
  2. साक्स को डोनट (Donut) आकार में रोल करें या जूड़ा बनाएँ: आप मोटे रिंग के लिए दो मोजों का उपयोग भी कर सकते हैं | ऐसा करने से वेव्ज बड़ी बनेंगी |
  3. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    बाल हल्के गीले होने चाहिए | स्टाइलिंग करने से पहले या तो आप बालों को शावर से गीला करें या फिर पानी से स्प्रे कर के बालों को टॉवल से सुखा लें | इलास्टिक हेयर बैंड बांध लें |
  4. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    पोनीटेल को आपके सिर के ऊपरी तरफ बार्टिकल (Vertical) में पकड़ें: साक्स के रिंग के होल में पोनीटेल को छोर की तरफ से डालें | अब पोनीटेल को सिरे से रिंग के चारों ओर लपेटते जाएँ, आपके सिर तक पहुँचने तक मोजे में बालों को रोल करते जाएँ | बन अपनी जगह पर अच्छे से फिट रहना चाहिए |
  5. यदि दिन है तो साक्स को तीन-चार घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें, या बालों को सूखने में जितना समय लगे तब तक के लिए छोड़ दें |
  6. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    अपने बालों को धीरे-से बिखराएँ जिससे कि वेव्ज खुल जाएँ |
  7. Watermark wikiHow to मोज़ों से अपने बालों को कर्ल करें
    यदि आपके बाल नैचुरली स्ट्रेट हैं तो उनकी हेयर स्प्रे से सेट करें या आप दिन भर के लिए वेव्ज पाना चाहते हैं तो हेयर स्प्रे करें |

सलाह

  • यदि आपके बाल एफ्रो-टेक्चर्ड (afro-textured) या नैचुरली कर्ली (naturally curly) हैं तो और भी दूसरे सरल तरीके जैसे फिंगर कॉइल्स अपनायें।
  • छोटे और लंबे साक्स का उपयोग करें | इससे आपका काम बहुत आसान होगा |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ट्यूब या ड्रेस साक्स
    • 6 से 8 रिंगलेट्स के लिए
    • एक वॉल्युमिनस वेव्ज के लिए
  • कैंची (वॉल्युमिनस वेव्ज के लिए)
  • हेयर स्प्रे (अतिरिक्त)

संबंधित लेखों

डिजिटल वॉच सेट करें
क्लींजिंग मिल्क यूज करें (Use Cleansing Milk)
नीली आँखें पाएँ
मॉइस्चराइज़र लगाएँ (Apply Moisturizer)
घर पर ही सैलिसिलिक एसिड सीरम बनाएँ (Make a Salicylic Acid BHA Serum, Face Serum Banaen)
घर पर ही नेचुरल फेस क्लींजर बनाएँ (Chehre Ke Lie Cleansers Banaen, Homemade Natural Face Cleansers)
जानें कि त्वचा को टैन करने के लिए कितनी धूप की जरूरत होती है (How Much Sunlight Do You Need to Tan)
बिना मेजरिंग टेप के अपनी कमर का नाप लें
एक सप्ताह में 5kg वजन घटायें (बिना दवाई के)
जांघों के बीच अंतर प्राप्त करें
जांघों की चर्बी कम करें (Lose Thigh Fat)
मूँछें बढ़ाएँ (Grow a Mustache)
अपने चेहरे की त्वचा को टाइट करें (Tighten Face Skin)
चश्मे को फिसलने से रोकें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?