आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको एक गाने के लिए एक आसान लिरिक्स (Lyric) या गाने के बोल वाला स्लाइड शो वीडियो बनाना, साथ ही पूरे बने वीडियो को यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड करना सिखाएगी। जब आप एक गाना चुन लेते हैं, फिर आप अपना वीडियो बनाने के लिए विंडोज कंप्यूटर पर विंडोज मूवी मेकर (Windows) या मैक कंप्यूटर पर आईमूवी (iMovie) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद आप यूट्यूब वेबसाइट से वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

वीडियो बनाने की तैयारी करना (Preparing to Create the Video)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सॉन्ग सिलेक्ट करें, जिसे आप अपने यूट्यूब सॉन्ग वीडियो के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। आमतौर पर आप एक ऐसा सॉन्ग चुनें, जो अटेंशन पाने के लिए काफी पॉपुलर हो, लेकिन इतना भी पॉपुलर न हो कि कई लोग पहले ही लिरिक्स (lyric) का वीडियो बना चुके हों।
    • मौजूदा में रिलीज़ किए गए म्यूजिक का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि आर्टिस्ट अक्सर रिक्वेस्ट करते हैं कि उनके मौजूदा सॉन्ग, उनके ऑफिशियल पेज के अलावा कहीं भी उपलब्ध न हों।
  2. यदि आपके पास पहले से नहीं है, तो सॉन्ग को डाउनलोड करें : सॉन्ग ख़रीदें और इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करें या यूट्यूब से सॉन्ग का MP3 वर्जन को डाउनलोड करें।
    • यदि आप एक मैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे अपने आईट्यून्स (iTunes) लाइब्रेरी में रखने के लिए सॉन्ग को प्ले करें।
    • ध्यान रखें कि यूट्यूब अक्सर उस म्यूजिक को कॉपीराइट के उल्लंघन के रूप में फ़्लैग कर देगा, जिसे खरीदा नहीं गया है।
  3. अपने सॉन्ग के लिए सही, वेरिफ़ाइंग सॉन्ग को खोजने का सबसे आसान तरीका https://genius.com/ पर जीनियस वेबसाइट पर जाना स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में सर्च बार में अपने गाने के नाम एंटर को करना और रिजल्ट्स का रिव्यू करना होता है।
    • आप किसी सर्च इंजन में अपने सॉन्ग का नाम और वर्ड "lyrics" (जैसे, three little birds lyrics ) टाइप कर सकते हैं।
    • आमतौर पर सटीक, ग्रामेटिकली करेक्ट लिरिक्स गलत, या स्पेलिंग मिस्टेक वाले लिरिक्स की तुलना में यूट्यूब पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज मूवी मेकर के साथ वीडियो बनाना (Creating the Video with Windows Movie Maker)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका ऐप आइकॉन एक फिल्म स्ट्रिप (film strip) जैसा दिखाई देता है।
    • विंडोज मूवी मेकर विंडोज 10 के साथ पैकेज्ड नहीं आता है, लेकिन आप इसे थर्ड-पार्टी साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। विंडोज मूवी मेकर को डाउनलोड करना सीखने के लिए देखें।
  2. पर क्लिक करें: यह टूलबार के "Add" सेक्शन में होता है, जो पेज के टॉप पर होता है।
  3. प्रिव्यू विंडो के बीच में टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें, फिलर (Filler) टाइटल को सिलैक्ट करने के लिए Ctrl + A दबाएं, अपने लिरिक्स वीडियो के टाइटल को टाइप करें (उदाहरण के लिए, आर्टिस्ट और सॉन्ग का नाम) और फिर पेज पर ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें।
    • आप मेन विंडो में स्लाइड को सिलैक्ट करके, पेज के टॉप पर Animations पर क्लिक करके और "Transitions" सेक्शन से एक ऑप्शन को सिलैक्ट करके भी टाइटल के लिए एक ट्रांसजिशन (transition) को सिलैक्ट कर सकते हैं।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडोज मूवी मेकर विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  5. ऐसा करने के लिए मेन विंडो में वर्टिकल ब्लैक बार को क्लिक करके दाएं तरफ ड्रैग करें।
  6. पर क्लिक करें: यह पेज के अपर-लेफ्ट साइड में ब्लू म्यूजिक नोट के नीचे एक बॉक्स है। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपन हो जाएगा।
  7. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। एक नयी विंडो ओपन होगी।
  8. उस सॉन्ग पर नेविगेट करें, जिसे आप इन्सर्ट करना चाहते हैं, उसको सिलैक्ट करें और फिर विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में Open बटन पर क्लिक करें। आपका सॉन्ग विंडोज मूवी मेकर पर अपलोड हो जाएगा।
  9. फिर से क्लिक करें: ऐसा करने से मेन विंडो में आपकी मूवी की टाइमलाइन में एक और टाइटल स्लाइड एड हो जाएगी।
  10. सेकंड टाइटल स्लाइड को टाइमलाइन के दाएँ तरफ दूर ड्रैग करें: यह टाइटल स्लाइड होनी चाहिए, जिसे आपने अभी एड किया है, न कि वह स्लाइड जिस पर आपकी मूवी का टाइटल लिखा होता है।
  11. इसे सिलैक्ट करने के लिए दूसरी टाइटल स्लाइड पर क्लिक करें, "My Movie" फिलर टेक्स्ट को अपने मनचाहे लिरिक्स से रिप्लेस करें और पेज पर ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें।
    • आप टेक्स्ट बॉक्स के साइड पर और कॉर्नर्स पर स्फेयर को क्लिक करके और ड्रैग करके लिरिक्स के टेक्स्ट बॉक्स के साइज़ को एडजस्ट कर सकते हैं।
  12. मेन मूवी मेकर विंडो में लिरिक्स वाली स्लाइड पर डबल-क्लिक करें, फिर पेज के टॉप पर "Duration" टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और टाइम को सेकंड में टाइप करें, जिसके लिए स्लाइड मौजूद होनी चाहिए।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपके लिरिक्स में सॉन्ग के पहले दस सेकंड शामिल हैं, तो आप "Duration" टेक्स्ट बॉक्स में 10.0 टाइप करेंगे।
    • आप पेज के बाएं तरफ प्रिव्यू विंडो के नीचे "Play" बटन पर क्लिक करके अपनी मूवी का प्रिव्यू कर सकते हैं। यह आपको लिरिक्स की स्पीड के हिसाब से अपने सॉन्ग की स्पीड को लाइन अप या मैच करने में मदद करेगा।
  13. जब तक आप पूरे सॉन्ग के लिरिक्स नहीं बना लेते, तब तक आप नीचे दिए अनुसार स्टेप्स को रिपीट करेंगे:
    • Home पर क्लिक करें।
    • Title पर क्लिक करें।
    • लिरिक्स एंटर करें।
    • स्लाइड ड्यूरेशन को एडजस्ट करें।
  14. टैब पर वापस लौटें और Save movie पर क्लिक करें: एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  15. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। ऐसा करते ही सेव विंडो ओपन हो जाती है।
  16. अपनी मूवी की फ़ाइल के लिए एक नाम टाइप करें। यह केवल आपके पर्सनल इस्तेमाल के लिए है—आप यूट्यूब पर मूवी के टाइटल अलग तरीके से रख सकेंगे। आगे बढ़ने से पहले आप विंडो के बाएं तरफ एक सेव लोकेशन (जैसे, Desktop ) को भी सिलैक्ट कर सकते हैं।
    • एक्सपोर्ट प्रोसैस में कुछ मिनट लग सकते हैं।
  17. इसका मतलब है कि आपकी मूवी ऑफिशियल तौर पर बनाई गई है। अब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईमूवी के साथ वीडियो बनाना (Creating the Video with iMovie)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका ऐप आइकॉन पर्पल स्टार पर वीडियो कैमरा जैसा दिखाई देता है।
  2. यह विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर के पास "Create New" वर्ड्स के ऊपर होता है।
  3. खासतौर से कुछ सर्च करने के लिए आप टॉप-राइट कॉर्नर में सर्च फ़ील्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगा।
  5. पॉप-अप विंडो के टॉप पर टेक्स्ट बॉक्स में ऐसा करें। यदि आप सेविंग लोकेशन को चेंज करना चाहते हैं, तो आप "Where" मेनू से कोई अलग फ़ोल्डर को चुन सकते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह पॉप-अप विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। यह आपके वीडियो प्रोजेक्ट को सेव करेगा।
  7. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप पर सेकंड टैब होता है।
  8. आईट्यून्स सेक्शन में टॉप पर टेक्स्ट बॉक्स में अपने सॉन्ग का नाम टाइप करें। यह पेज के बाएं तरफ के बीच में दिखाई देगा।
  9. सॉन्ग के टाइटल पर क्लिक करें और उसे विंडो के बॉटम में टाइमलाइन सेक्शन पर ड्रैग करें, फिर उसे वहीं ड्रॉप कर दें।
  10. विंडो के टॉप पर Titles पर क्लिक करें, मेन विंडो से एक टाइटल को टाइमलाइन में क्लिक करें और ड्रैग करें और टाइटल स्लाइड के फिलर टेक्स्ट को अपने मनचाहे टाइटल (उदाहरण के लिए, "Justin Timberlake - What Goes Around Comes Around") से रिप्लेस करें।
  11. टाइटल स्लाइड को टाइमलाइन पर क्लिक करें और ड्रैग करें। यह आपकी फ़र्स्ट लिरिक्स स्लाइड होगी।
  12. सेकंड टाइटल स्लाइड को सिलैक्ट करें, फिर उसके फिलर टेक्स्ट को लिरिक्स के फ़र्स्ट सेक्शन के सॉन्ग से रिप्लेस करें।
  13. सॉन्ग को फिट करने के लिए स्लाइड को एक्सटेंड करें: टाइमलाइन में लिरिक्स टाइटल स्लाइड के दाएं तरफ वर्टिकल बार को क्लिक करें और तब तक ड्रैग करें, जब तक कि यह लास्ट लिरिक्स के साथ मैच नहीं करता है।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपकी स्लाइड के लिरिक्स के सॉन्ग के पहले दस सेकंड को कवर करते हैं, तो आपको आपकी स्लाइड दस सेकंड तक एक्सटेंड करना होगा।
  14. बचे हुए लिरिक्स को अतिरिक्त टाइटल स्लाइड में एड करें: पहले के स्टेप्स को तब तक रिपीट करें, जब तक कि आप सॉन्ग के सभी लिरिक्स को एड नहीं कर लेते हैं।
  15. यह विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में ऊपर की ओर इशारा करते हुए एरो या तीर वाला स्क्वेर होता है। आइकॉन वाले मेनू का एक्सपेंड होगा।
  16. आइकॉन पर क्लिक करें: यह एक फिल्मस्ट्रिप (filmstrip) की तरह दिखता है। इसे क्लिक करने पर एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी।
  17. पॉप-अप विंडो में Next... पर क्लिक करें, अपने कंप्यूटर पर किसी लोकेशन को सिलैक्ट करें और फिर Save पर क्लिक करें। यह वीडियो को आपके कंप्यूटर पर फ़ाइल के रूप में सेव करना शुरू करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा। जब वीडियो सेव करना खत्म कर लेता है, तो आप इसे यूट्यूब पर अपलोड करने के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

वीडियो अपलोड करना (Uploading the Video)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाएं: यदि आप लॉग इन हैं, तो इससे आपका यूट्यूब होम पेज ओपन हो जाएगा।
    • यदि आप लॉग इन नहीं हैं, तो अपर-राइट कॉर्नर में SIGN IN पर क्लिक करें, फिर अपना गूगल (Google) ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. यह पेज के अपर-राइट साइड में एक ऊपर की ओर मौजूद एरो होता है। ऐसा करते ही अपलोड पेज ओपन हो जाता है।
  3. पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में होता है। इस पर क्लिक करने पर एक विंडो ओपन हो जाती है।
  4. इसे सिलैक्ट करने के लिए लिरिक्स वीडियो पर क्लिक करें।
    • यदि विंडो आपके वीडियो को स्टोर करने की जगह के अलावा किसी दूसरी फ़ाइल लोकेशन पर ओपन होती है, तो पहले विंडो में वीडियो के लोकेशन पर जाएं।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। यह वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
  6. पेज के टॉप की तरफ "My Movie" टेक्स्ट बॉक्स में, "My Movie" टेक्स्ट को अपने लिरिक्स वीडियो का नाम देने के लिए रिप्लेस करें।
  7. आप "Description" बॉक्स में अपने लिरिक्स वीडियो में एक डिस्क्रिपशन (यह आर्टिस्ट क्रेडिट के लिए एक अच्छी प्लेस है) को एड कर सकते हैं, जबकि आप "Tags" टेक्स्ट बार में टैग को एड कर सकते हैं।
  8. जब पेज के टॉप पर प्रोग्रैस बार गायब हो जाती है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
    • वीडियो को प्रोसैस होने में कई मिनट से लेकर कई घंटे तक लग सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि इस दौरान आपका कंप्यूटर पॉवर सोर्स से जुड़ा है।
  9. पर क्लिक करें: यह पेज के अपर-राइट साइड में एक ब्लू बटन होता है। इससे आपका वीडियो आपके चैनल पर पब्लिश हो जाएगा। अब आप यूट्यूब से वीडियो को अपनी इच्छानुसार देख और शेयर कर सकेंगे।

सलाह

  • अपने वीडियो का टाइटल आसान (उदाहरण, [Artist Name] - [Song Name] लिरिक्स) रखें ।
  • हर पेज पर बहुत अधिक लिरिक्स एड न करें। आमतौर पर आप हर स्लाइड दो से चार लाइंस के बीच इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि सॉन्ग के कुछ पार्ट्स बहुत फास्ट या बहुत कॉम्प्लेक्स हो सकते हैं ताकि कई पंक्तियों को बनाए रखा जा सके।

चेतावनी

  • सॉन्ग के ऑरिजिनल आर्टिस्ट को क्रेडिट देना सुनिश्चित करें ताकि आप उनके कॉपीराइट का उल्लंघन न करें।
  • फ्री म्यूजिक के इस्तेमाल को अवॉइड करें। ज़्यादातर रीज़न में पायरेसी करने के अलावा, गैरकानूनी रूप से डाउनलोड किए गए म्यूजिक का बार-बार इस्तेमाल करने से आपके अकाउंट के सस्पैंड होने की सबसे अधिक संभावना होगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,६०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?