आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको यूट्यूब पर वीडियो एडिट करना सीखने के उद्देश्य से किसी एक बेसिक वीडियो को एडिट करना सिखाएगा। आप चाहें, तो इसके लिए आपके विंडोज (Windows) कंप्यूटर में विंडोज मूवी मेकर (Windows Movie Maker) डाउनलोड कर सकते हैं, वहीं मैक (Mac) यूजर्स, आईमूवी (iMovie) के द्वारा वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज मूवी मेकर इस्तेमाल करना (Using Windows Movie Maker)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालाँकि, माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा अब विंडोज मूवी मेकर को सपोर्ट नहीं किया जाता है, लेकिन आप इसे किसी थर्ड-पार्टी साईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • विंडोज मूवी मेकर, बिल्कुल पुराने यूट्यूब (YouTube) एडिटर की ही तरह है।
  2. आप जिस वीडियो को एडिट करना चाहते हैं, आपके कंप्यूटर में उस तक जाएँ, और फिर ऐसा करें:
    • वीडियो पर राईट-क्लिक करें।
    • Open with चुनें।
    • Movie Maker क्लिक करें।
  3. आप यदि किसी वीडियो की अलग-अलग क्लिप्स को साथ में ला रहे हैं, या फिर आपके इस प्रोजेक्ट में फोटो एड कर रहे हैं, तो फिर आप जरूरत की सारी फाइल्स को मूवी मेकर पर एड कर सकते हैं:
    • Home टैब क्लिक करें।
    • Add videos and photos क्लिक करें।
    • वीडियो या फोटो को चुनें (या फिर किसी एक फाइल को चुनकर, साथ में एक ही बार में और भी फाइल्स को चुनने के लिए Ctrl दबाकर रखें)
    • Open क्लिक करें।
  4. आप टाइमलाइन पर आपके वीडियो क्लिप्स को क्लिक करके दाँये या बाँये ड्रैग करके, इनके क्रम को दोबारा व्यवस्थित कर सकते हैं।
    • किसी भी फोटो या वीडियो को ड्रैग करके दूर-बाँये तरफ ले जाने पर, ये वीडियो की शुरुआत में रख जाएँगे, वहीं इन्हें दूर-दाँये तरफ ड्रैग करने पर ये वीडियो के अंत में पहुँच जाएँगे।
  5. वैसे हर वीडियो पर इसके परिचय-संबंधी टाइटल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी यदि आप वीडियो में पहले सिर्फ एक टाइटल रखेंगे, तो इससे उस वीडियो या उसके कंटेंट की जानकारी को पाने में आसानी होगी। इसके लिए ऐसा करें:
    • Home टैब के टूलबार पर Title क्लिक करें।
    • विंडो के बाँये तरफ, प्रीव्यू भाग में "My Movie" टेक्स्ट को हाईलाईट करें।
    • आपकी इच्छानुसार मूवी का टाइटल लिखें।
  6. इसे करने के लिए आप आपकी टाइटल स्लाइड को चुनकर, विंडो में सबसे ऊपर दिखने वाले टूलबार के "Effects" भाग में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं।
    • माउस कर्सर को "Effects" विकल्प के ऊपर घुमाने पर, आप विंडो के बाँये तरफ आपके ट्रांजीशन का पूर्वावलोकन कर सकते हैं।
    • आप टाइमलाइन में आपके टाइटल आइकॉन को क्लिक करके और फिर "Text duration" टेक्स्ट बॉक्स में नंबर को बदलकर, आपके टाइटल स्लाइड की लंबाई को एडजस्ट कर सकते हैं।
  7. किसी एक वीडियो से दूसरे वीडियो (या फिर किसी एक वीडियो से किसी एक फोटो पर जाना) पर जाना काफी कठिन हो सकता है, लेकिन विंडोज मूवी मेकर में इस तरह से ट्रांजीशन को अच्छी तरह से एड करने के काफी सारे विकल्प मौजूद हैं:
    • आप जिस भी फोटो या वीडियो पर ट्रांजीशन को रखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
    • Animations टैब पर क्लिक करें।
    • एक ट्रांजीशन चुनें या फिर उस ट्रांजीशन को देखने के लिए, उस पर से माउस को लेकर जाएँ।
    • आप यदि किसी एक वीडियो के बीच में ट्रांजीशन को रखना चाहते हैं, तो फिर आप काले रंग के वर्टिकल बार को क्लिक और ड्रैग करके, उस भाग पर लेकर जाएँ, जहाँ पर आप ट्रांजीशन को रखना चाहते हैं, बार पर राईट-क्लिक करें Split क्लिक करें और फिर ट्रांजीशन को यहाँ पर रख दें।
  8. बहुत सारे यूट्यूब वीडियो को साफ-सुथरे और ज्यादा बेहतरीन ढ़ंग से प्रदर्शित करने के लिए वीडियो में मौजूद अरोचक या लंबे भाग को काट दिया जाता है। इस तरह के एडिट को "जम्प कट (jump cut)" कहा जाता है और आप इन्हें विंडोज मूवी मेकर के जरिये वापस तैयार कर सकते हैं।
    • आप वीडियो के जिस भाग को काटना चाहते हैं, बार को उस भाग की शुरुआत में रख दें।
    • बार पर राईट-क्लिक करें और फिर Split क्लिक करें।
    • अब बार को कट करने लायक भाग के आखिर में लेकर जाएँ।
    • बार पर राईट-क्लिक करें और फिर से Split क्लिक करें।
    • आप जिस भाग को काटना चाहते हैं, उसे क्लिक करें और फिर Delete दबाएँ।
  9. जैसे ही आप वीडियो को एडिट कर लेते हैं, फिर आप इसे एक वीडियो फाइल की तरह सेव कर सकते हैं, इसके लिए ऐसा करें:
    • आप यदि पहले से यहाँ नहीं हैं, तो फिर Home क्लिक करें।
    • Save movie क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Recommended for this project क्लिक करें।
    • वीडियो फाइल के लिए एक नाम एंटर करें।
    • आप जिस फोल्डर पर इस फाइल को सेव करना चाहते हैं, विंडो के बाँये तरफ से उस फोल्डर (जैसे कि, Desktop ) पर क्लिक करें।
    • Save क्लिक करें।
  10. जैसे ही आपका वीडियो एक फाइल में एक्सपोर्ट हो जाता है, बस अब इस फाइल को यूट्यूब पर अपलोड करना और इसे पब्लिश करना बाकी है।
    • आपने यदि आपके यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई नहीं किया है, तो फिर आप ऐसा कोई वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे, जो 15 मिनट से ज्यादा बड़ा हो।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आईमूवी इस्तेमाल करना (Using iMovie)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं, आपके कंप्यूटर में उस तक जाएँ, और फिर ऐसा करें:
    • वीडियो फाइल को चुनने के लिए, उसे एक बार क्लिक करें।
    • File क्लिक करें।
    • Open With चुनें।
    • iMovie क्लिक करें।
  2. अन्य फाइल्स को आपके आईमूवी प्रेजेंटेशन पर एड करें: यदि आपके पास ऐसी और भी अतिरिक्त वीडियो क्लिप्स या फोटो हैं, जिन्हें आप आईमूवी में रखना चाहते हैं, तो उन्हें यहाँ लाने के लिए, ऐसा करें:
    • आईमूवी में सबसे ऊपर मौजूद Media टैब को क्लिक करें।
    • नीचे की तरफ रुझान किये हुए एरो (arrow) की तरह दिखने वाली "Import" बटन को क्लिक करें।
    • कंटेंट की लोकेशन (जैसे कि, आपके मैक) को चुनें।
    • वीडियो या फोटो को चुनें (या फिर किसी एक फाइल को चुनकर, साथ में एक ही बार में और भी फाइल्स को चुनने के लिए Command दबाकर रखें)।
    • Import Selected क्लिक करें।
  3. आईमूवी विंडो में नीचे, कंटेंट की टाइमलाइन में, आपकी वीडियो क्लिप्स या फोटो को मूवी की शुरुआत या आखिर में रखने के लिए बाँये या दाँये क्लिक और ड्रैग करें।
  4. वैसे इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन टाइटल एड करने से, आपके वीडियो को व्यवस्थित करने में मदद मिलती है, और साथ ही इसके द्वारा आपको, आपके वीडियो के कंटेंट के बारे में जानकारी देने का अवसर भी मिल जाता है: [१]
    • आईमूवी के ब्राउज़र भाग के ऊपर Titles टैब को क्लिक करें।
    • इसके एनीमेशन के पूर्वावलोकन के लिए, किसी भी टाइटल टेम्पलेट को चुनें।
    • अब इस टाइटल टेम्पलेट को क्लिक और ड्रैग करके, टाइमलाइन में वीडियो के ऊपर उस भाग पर लेकर आएँ, जहाँ पर आप टाइटल को चलाना चाहते हैं।
    • व्यूअर में टाइटल टेक्स्ट पर डबल-क्लिक करें, फिर इसकी जगह पर आपके मनचाहे टेक्स्ट को रखें।
  5. खासकर तब, जब आप यदि एक साथ में एक से ज्यादा वीडियो क्लिप पर काम कर रहे हैं, और आप वीडियो की बिना किसी परेशानी के चलाने के लिए, तब इनके बीच में ट्रांजीशन एनीमेशन रखना चाह रहे हैं तो:
    • ब्राउज़र भाग के ऊपर Transitions टैब को क्लिक करें।
    • प्रीव्यू के लिए, किसी ट्रांजीशन को चुनें।
    • इस ट्रांजीशन को क्लिक और ड्रैग करके, दो वीडियो क्लिप के बीच में ले जाएँ और फिर इसे वहाँ ही छोड़ दें।
  6. बहुत सारे यूट्यूब वीडियो को साफ-सुथरे और ज्यादा बेहतरीन ढ़ंग से प्रदर्शित करने के लिए वीडियो में मौजूद अरोचक या लंबे भाग को काट दिया जाता है। इस तरह के एडिट को "जम्प कट (jump cut)" कहा जाता है; आप एडिटिंग की इस स्टाइल को आईमूवी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, उसके लिए ऐसा करें: [२]
    • आप जिस क्लिप से कंटेंट को कट करना चाहते हैं, उस क्लिप को चुनें।
    • आप कंटेंट के जिस भाग को कट करना चाहते हैं, वर्टिकल बार (जिसे "प्लेहेड/Playhead" भी कहा जाता है) को उसकी शुरुआत में रख दें।
    • Modify क्लिक करें, फिर Split Clip (या Command + B दबाएँ) क्लिक करें।
    • वर्टिकल बार को इस भाग के अंत में लेकर आएँ और फिर यहाँ पर भी क्लिप को स्प्लिट (Split) करें।
    • आप जिस भाग को काटना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू को सामने लाने के लिए, उस भाग को क्लिक करते हुए ही Control को दबाएँ।
    • अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Trim Selection को क्लिक करें।
  7. अब जैसे ही आपका वीडियो कंटेंट, आपकी इच्छानुसार एडिट हो जाता है, फिर आप इस पूरे वीडियो प्रोजेक्ट को एक फाइल की तरह सेव कर सकते हैं, इसके लिए ऐसा करें:
  8. जैसे ही आपका वीडियो एक फाइल में एक्सपोर्ट हो जाता है, बस अब इस फाइल को यूट्यूब पर अपलोड करना और इसे पब्लिश करना बाकी है।
    • आपने यदि आपके यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई नहीं किया है, तो फिर आप ऐसा कोई वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे, जो 15 मिनट से ज्यादा बड़ा हो।

सलाह

  • आधुनिक आईफोन्स और आईपैड्स में आईमूवी (iMovie) पहले से ही इंस्टॉल होकर आता है, हालाँकि अलग-अलग मैक वर्जन के अनुसार, मेन्यू आइटम्स जरुर अलग हो सकते हैं।
  • यूट्यूब (YouTube) बेहद आम फॉर्मेट (MP4, WAV, आदि) को और लगभग सारे रेसोल्यूशन (resolutions) को स्वीकार करता है।
  • इस लेख में मौजूद निर्देश बिल्कुल ही बेसिक एडिटिंग के लिए हैं, हालाँकि यदि आप चाहें तो स्क्रिप्ट्स, प्रोफेशनल लाइटिंग और डेडिकेटेड वीडियो और ऑडियो इक्विपमेंट का इस्तेमाल करके, आपके वीडियो की प्रोडक्शन वैल्यू को बढ़ा सकते हैं। [३]

चेतावनी

  • सितम्बर 2017 के बाद से, यूट्यूब का बिल्ट-इन वीडियो उपलब्ध होना बंद हो गया है। [४]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?