आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा हर एक इंसान, जो शेव करता है, उसका सामना कभी न कभी, इस प्रोसेस के ही एक हिस्से के तौर पर अनचाहे और कभी-कभी दर्दभरे रेज़र के दाग और कट्स से हो ही जाता है। वैसे तो ये घाव आमतौर पर हल्के ही होते हैं, इन्हें फिर भी प्रोपर ट्रीटमेंट और केयर की जरूरत होती है। ये आर्टिकल न सिर्फ आपको रेज़र के दाग और घाव का इलाज करना सिखाएगा, साथ ही आपको इन घावों से बचने के तरीके के बारे में भी बताएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रेज़र के हल्के निशान और घाव का इलाज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस एरिया के ऊपर, टॉइलेट पेपर का एक छोटा पीस लगाना और फिर इसके द्वारा वहाँ पर क्लोट करने तक का इंतज़ार करना, दाग या घाव से निपटने की एक ट्रेडीशनल मेथड है। [१]
    • हालांकि इस मेथड में खून बहना बंद होने में, नीचे बताई हुई दूसरी रेमेडीज़ के मुक़ाबले जरा ज्यादा वक़्त लगता है।
    • घर से निकलने के पहले टॉइलेट पेपर को हटाना मत भूलें।
  2. ठंडा पानी ब्लड वेसल्स को सिकोड़ देता है, जो उस एरिया के ब्लड फ़्लो को स्लो कर देता है और ब्लीडिंग रोकने में मदद करता है। फ्रीजर से एक आइस क्यूब निकाल लें और उसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर रखें। [२] [३] [४]
    • आप चाहें तो प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी के नीचे भी लगा सकते हैं या फिर घाव के सामने एक ठंडे कपड़े को लगाए रख सकते हैं।
    • कुछ लोग हैंड टॉवल को पानी में भिगोने, उसे निकालकर निचोड़ने और फिर उसे फ्रीजर में रखने की सलाह देते हैं, ताकि आप इसे फिर रेज़र के कट्स और निशान को ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर सकें।
  3. गरम पानी वाले कपड़े को अपने दाग और घाव के सामने लगाकर रखें: गर्म पानी भी रक्तस्राव को रोकने में मदद करेगा क्योंकि यह मूल रूप से घाव को शांत कर देता है। गरम कपड़े को अच्छी तरह से घाव के ऊपर लगाकर रखें।
    • अगर आप उस कपड़े को गरम पानी के नीचे रखे रहेंगे, तो इससे आपको ज्यादा असर मिलेगा। [५] [६]
  4. विच हेजल एक एस्ट्रिन्जेंट है, जो भी ब्लड वेसल्स को सिकोड़ता है और इससे ब्लीडिंग से भी राहत मिलती है। एक कॉटन बॉल को विच हेजल में भिगो लें और फिर इसे घाव और दाग वाली जगह पर लगा लें। [७] [८]
    • चूंकि विच हेजल एक एस्ट्रिन्जेंट है, इसलिए इसे लगाते वक़्त इससे होने वाली एक तरह की जलन या चुभन के लिए तैयार रहें।
  5. अब अगली बार जब भी आपको शेविंग करते वक़्त रेज़र से कट लगे, तो फौरन ही एक लिप बाम या वैसलिन तलाश लें। चूंकि इसका टेक्सचर वेक्स जैसा होता है, इसलिए ये स्किन को सील कर लेता है और ब्लड को वहाँ पर क्लोट होने के लिए फोर्स करता है। [९] [१०]
    • लिप बाम को कभी भी ट्यूब से डाइरैक्टली मत अप्लाई करें, क्योंकि इस तरह से आप उसे वापस यूज नहीं कर सकेंगे। इसकी जगह पर, इसे कॉटन स्वेब के जरिए जरा सा निकालें, ताकि लिप बाम अभी यूज करने के हिसाब से साफ रहे।
  6. काफी सारे एंटीपर्सपिरेंट और डियोडरेंट्स में एल्यूमिनियम क्लोराइड मौजूद होता है, जिसकी वजह से ब्लड क्लोट बनना शुरू हो जाता है और ब्लीडिंग को रोकने में मदद करता है। फिंगरटिप को डियोडरेंट या एंटीपर्सपिरेंट से कोट कर लें और फिर इसे आराम से प्रभावित हिस्से पर लगा लें। [११] [१२]
    • ताकि आपको यूज करने के बाद, आपको डियोडरेंट के ट्यूब को फेकना न पड़े, इसलिए इसे एक फिंगरटिप या कॉटन स्वेब से लगाना ही बेस्ट होता है।
  7. अगर कट बहुत छोटा है, तो घाव के ऊपर जरा-सी शुगर फैला लेने से ब्लीडिंग रुक जाएगी और साथ ही घाव डिसइंफेक्ट भी हो जाएगा। [१३]
    • कुछ लोग केयेन (cayenne) और ब्लैक पेपर (black pepper) की सलाह भी देते हैं, लेकिन ये शुगर से भी ज्यादा जलन देगा।
  8. माउथवॉश की तरह बेचे जाने से पहले, लिस्ट्रीन को असल में एक सर्जिकल एंटीसेप्टिक की तरह यूज किया जाता था। अपने घाव को डिसइंफेक्ट करने और खून बहना रोकने के लिए प्रभावित हिस्से पर जरा सा माउथवॉश डाल लें। [१४] [१५]
    • इससे भी आपको हल्की सी जलन जैसी महसूस होने वाली है, लेकिन ये अपना काम बखूबी पूरा करेगा।
  9. प्रभावित कट और दाग के ऊपर जरा सी आइ ड्रॉप्स डाल लें: Visine जैसे आइ ड्रॉप्स ब्लड वेसल्स को सिकोड़ देते हैं, जो ब्लीडिंग को धीमा करने और रोकने में मदद करता है। परिणामस्वरूप, आइ ड्रॉप्स शेविंग के दौरान रेज़र के दाग या कट्स लग जाने पर आपको आराम भी पहुंचा सकते हैं। [१६]
  10. एक ओल्ड-फ़ैशन्ड स्टिप्टिक (styptic) पेंसिल या एलम ब्लॉक (alum block) लेने के बारे में सोचें: एक वक़्त पर, मेडिसिन केबिनेट्स और शेविंग किट्स में स्टैंडर्ड इशू के तौर पर, ये प्रोडक्ट्स काफी वक़्त तक यूज किए गए। स्टिप्टिक पेन्सिल्स में आमतौर पर टाइटेनियम डाइऑक्साइड, पोटेशियम एलम या सल्फेट फॉर्म्यूलैशन पाए जाते हैं, जो ब्लड क्लोट के लिए मदद करते हैं। इसी तरह से, एलम-ब्लॉक्स, पोटेशियम एलम के बार-सोप साइज़ के ब्लॉक्स होते हैं, जो टिशू को सिकोड़ देते हैं और ब्लड फ़्लो को रोक देते हैं। [१७] [१८]
    • स्टिप्टिक पेंसिल यूज करने के लिए, आप टिप को गीला करेंगे और फिर इसे दाग या कट के ऊपर प्रैस करेंगे।
    • एलम ब्लॉक यूज करने के लिए, आप इसे गीला करेंगे और उसे प्रभावी हिस्से पर रब करेंगे।
    • इन प्रोडक्ट्स में मौजूद एस्ट्रिन्जेंट से ये जलन पैदा कर देते हैं, लेकिन इन से ब्लीडिंग फौरन रुक जाना चाहिए। ये रेज़र बर्न भी रोक सकते हैं।
    • स्टिप्टिक पेन्सिल्स और एलम ब्लॉक्स अपने पीछे एक पाउडर जैसा, व्हाइट अवशेष छोड़ सकते हैं, इसलिए मिरर चेक करना और घर से बाहर जाते वक़्त इसे धोना मत भूलें।
    • आप स्टिप्टिक पेन्सिल्स और एलम ब्लॉक्स को आमतौर पर किसी भी फार्मेसी, ब्यूटी सप्लाई स्टोर्स से और ऑनलाइन भी पा सकते हैं। ट्रेडीशनल बार्बर शॉप्स भी इन्हें सेल करती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सीरियस कट्स और घाव के लिए वाउण्ड केयर प्रोवाइड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये ब्लीडिंग को रोकने में मदद करेगा और साथ ही आपको आपके घाव की गंभीरता के बारे में भी एक अंदाजा दे देगा। [१९]
  2. एक टिशू, टॉइलेट पेपर या टॉवल ले आएँ और इससे उस जगह को प्रैस करें, जहां पर ब्लीडिंग सबसे ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। करीब 5 से 15 मिनट्स के लिए घाव पर प्रैशर अप्लाई करें। [२०] [२१]
    • अगर कपड़ा ब्लड को सोख लेता है, तो फिर उसे हटाए बिना, घाव पर एक दूसरा कपड़ा लगा लें।
    • अगर एक प्रैशर अप्लाई करने से ब्लीडिंग नहीं रुक रही है, तो आप अपने थंब और इंडेक्स फिंगर से अपनी स्किन को पिंच कर सकते हैं, जिससे भी ब्लीडिंग रुकने में मदद मिलेगी।
    • अगर ये टेक्निक भी काम नहीं करती है और आपको ब्लीडिंग होती ही जा रही है, तो फिर जितना जल्दी हो सके, मेडिकल अटेन्शन की तलाश कर लें।
  3. अगर हो सके, तो अपने शरीर के घाव वाले हिस्से को ऊँचा उठा लें, ताकि ये आपके दिल से ऊपर आ जाए। ऐसा करने से उस एरिया में ब्लड का फ़्लो कम होने में मदद मिलेगी। [२२]
  4. ब्लीडिंग के बंद होने के बाद, प्रभावित हिस्से पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड, आयोडीन या एंटीबायोटिक क्रीम लगा लें। ये इन्फेक्शन को रोकने में मदद करेगा और कट में तेज़ी से आराम भी देगा।
  5. डर्ट और बैक्टीरिया को दूर रखने और वापस से ब्लीडिंग शुरू होने से रोकने के लिए, घाव पर एक स्टेराइल बैंडेज लगा लें। [२३]
    • अगर बैंडेज में ब्लड सोक हो जाता है या अगर ये गीली हो जाती है, तो इसे बदल लें। ये घाव को सूखा और क्लीन रखने में मदद करेगा।
  6. अगर कट्स बहुत ज्यादा सीरियस नहीं था, तो फिर आप कुछ ही दिनों के अंदर अपनी बैंडेज को निकाल सकते हैं। ये तेज़ी से आराम देने में मदद करेगी। [२४]
  7. अगर ब्लीडिंग जारी रहती है या फिर आपको इन्फेक्शन के लक्षण दिखते हैं, तो मेडिकल अटेन्शन की तलाश कर लें: अगर आप ब्लीडिंग को नहीं रोक पा रहे हैं या फिर आपको कट के आसपास रेडनेस, इरिटेशन, या पस नजर आ रही है, तो फिर ऐसे में जितना जल्दी हो सके, मेडिकल अटेन्शन की तलाश कर लेना ही बेहतर होता है। एक मेडिकल प्रोफेशनल आपको आपके घाव के लिए सही केयर प्रोवाइड कर सकेगा। [२५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

रेज़र के निशान और कट्स होने से रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शेविंग करने के पहले और बाद में उस एरिया को नम कर लें: शेविंग करने के पहले और बाद में उस एरिया को नम करने से निशान और कट्स को होने से रोकने में मदद मिलेगी।
  2. शेव करने से पहले गरम पानी का शावर लेने या फिर शेव करने के कुछ मिनट्स पहले, शेव किए जाने वाले एरिया को गरम पानी से धोने से, रेज़र के द्वारा आपकी स्किन को खींचे जाने से रोकने में मदद मिलेगी। ये भी निशान और दाग लगने के रिस्क को कम करेगा। [२६]
    • इस टेक्निक को वेट शेविंग (wet shaving) कहा जाता है।
    • जब आप वेट शेव करें, तब एक ऐसे जेंटल सोप का यूज करें, जो आपके स्किन ऑइल को नहीं निकालता हो या आपकी स्किन को ड्राइ न करता हो, क्योंकि ड्राइ स्किन पर शेविंग करना और भी मुश्किल होता है। [२७]
  3. अपने रेज़र ब्लेड को रेगुलरली रिप्लेस करते रहने से, पुराने, घिसे हुए रेज़र की वजह से होने वाले दाग और घाव को रोके रखने में मदद मिलती है। ब्लेड को अक्सर बदलते रहने से, रेज़र बम्प्स और रेडनेस को भी रोका जा सकता है और ये उन बैक्टीरिया की ग्रोथ को भी कम कर देता है, जो शायद इन्फेक्शन पैदा कर सकते हैं। [२८] [२९]
    • जब भी आपकी ब्लेड पुरानी नजर आए, उसे फौरन बदल दें। जब रेज़र आपकी स्किन को भी साथ में खींचने लगे या फिर उससे शेव करने में अनकम्फ़र्टेबल फील होना शुरू हो जाए, तो ये आपके लिए ब्लेड बदलने का संकेत होगा।
    • वैसे तो 5 से 10 शेव्स के बाद अपनी ब्लेड को बदलने की सलाह दी जाती है, लेकिन ये आपके द्वारा कितनी बार रेज़र यूज की जाती है, के ऊपर भी डिपेंड करता है। [३०]
    • जिलेट (Gillette) ने अभी हाल में ही ये खुलासा किया है, कि रेज़र कार्ट्रिज को पाँच हफ्तों तक चलने के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। [३१]
  4. हालांकि भले ही कुछ पैसे और टाइम बचाने के चलते आपके मन में ऐसा करने का ख्याल आए, लेकिन सूखे या बिना जेल या क्रीम के शेविंग करने से दाग और कट्स मिलने का रिस्क ज्यादा हो जाता है। शेविंग क्रीम या जेल का यूज करें, ताकि रेज़र आराम से आपकी स्किन पर से खिसक सके।
    • हेयर कंडीशनर भी शेव जेल या क्रीम की तरह ही काम करते हैं और ये ब्रांड के हिसाब से कम एक्स्पेंसिव भी हो सकते हैं। [३२]
  5. सिंगल ब्लेड्स वाले डिस्पोज़ल रेज़र्स, हालांकि ये काफी सस्ते होते हैं, लेकिन इन से स्किन स्किन खिंच जाती है, जिसकी वजह से निशान और कट्स लग जाते हैं। [३३]
    • और भी स्मूद शेव पाने के लिए, ज्यादा ब्लेड्स वाले रेज़र की तलाश करें।
  6. हम में से ज़्यादातर लोग रेज़र को यूज करने के बाद उसे क्लीन करने और सुखाने की झंझट में नही पड़ते हैं, लेकिन रिसर्च कहती हैं, कि इससे उनकी उम्र बढ़ जाती है और ब्लेड खराब होने से भी बच जाती है, जिसकी वजह से आमतौर पर रेज़र के निशान और कट्स लगते हैं। अपनी रेज़र को क्लीन और ड्राइ रखने के लिए इन ट्रिक्स को ट्राइ करके देखें: [३४]
    • यूज करने के बाद अपनी रेज़र को साफ, गरम पानी से धो लें।
    • एक ड्राइ टॉवल या जींस पर, रेज़र को शेविंग की अपोजिट डाइरैक्शन में साफ कर लें। ये रेज़र पर मौजूद किसी भी बाल या शेविंग क्रीम के अवशेष से छुटकारा पाने में मदद करता है, जो ब्लेड को डल कर सकता है या परफेक्ट शेव नहीं दे सकता है।
    • ब्लेड को यूज करने के बाद ऑलिव ऑइल या ऐसे ऑइल से ल्यूब्रिकेट कर लें, जो आपकी स्किन को इरिटेट न करता हो। आप चाहें तो ब्लेड के ऊपर ऑइल की पतली लेयर अप्लाई करने के लिए कॉटन स्वेब का यूज कर सकते हैं।
    • रेज़र को हवा में सूखने दें और उसे पानी से दूर कहीं रख दें।
  7. अपनी रेज़र को सही ढ़ंग से हैंडल करना और कुछ कॉमन मिस्टेक्स को अवॉइड करने से आपकी ब्लेड्स की लाइफ बढ़ जाएगी। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए: [३५]
    • रेज़र के ऊपर बहुत ज़ोर से प्रैस करना, जिससे ब्लेड झुक जाती है, और साथ ही रेज़र के निशान और कट्स बनने का रिस्क भी बढ़ जाता है।
    • रेज़र के ऊपरी हिस्से को सिंक या शावर के सामने टैप करना, जिससे ब्लेड की एजेस डैमेज हो सकती है, ब्लेड की लाइफ कम हो जाती है और जिसकी वजह से दाग और कट्स लग सकते हैं।
  8. अगर आपकी मौजूदा शेविंग मेथड से कट्स और निशान इरिटेट हो रहे हैं, तो दूसरे रेज़र ऑप्शन्स या दूसरी हेयर-रिमूवल मेथड के बारे में रिसर्च और एक्सपेरिमेंट करें।
    • बिना निशान और कट्स के स्मूद शेव पाने के लिए, ज़्यादातर लोग डबल-एज्ड (DE) रेज़र्स या स्ट्रेट रेज़र्स के साथ ट्रेडीशनल शेविंग मेथड की तरफ जाते जा रहे हैं। [३६]

सलाह

  • दाग और कट्स के रिस्क को कम करने के लिए, शेव करने से पहले और बाद में मॉइस्चराइज़ करें।
  • ब्लेड की उम्र बढ़ाने, साथ ही दल्ब्लेड्स से निशान और कट्स लगने से बचने के लिए के लिए अपनी रेज़र को क्लीन और ड्राइ रखें।
  • विच हेजल या आफ्टर-शेव कम्पाउंड्स जैसे एस्ट्रिन्जेंट का यूज करने से भी स्किन की कंडीशन को ठीक करने में मदद मिल सकती है और साथ ही शेविंग के बाद होने वाली इन्फ़्लेमेशन में भी कमी आती है।

चेतावनी

  • अपनी रेज़र से बहुत ज्यादा भी ज़ोर से प्रैस मत करें। इससे ब्लेड डल हो जाती है, और निशान और कट्स भी लग सकते हैं।

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें
  1. http://www.symptomfind.com/health/stop-shaving-cut-bleeding/
  2. http://www.artofmanliness.com/2012/10/16/beyond-toilet-paper-how-to-treat-shaving-nicks-and-cuts/
  3. http://www.symptomfind.com/health/stop-shaving-cut-bleeding/
  4. http://www.symptomfind.com/health/stop-shaving-cut-bleeding/
  5. http://www.smithsonianmag.com/smart-news/marketing-campaign-invented-halitosis-180954082/?no-ist
  6. http://www.artofmanliness.com/2012/10/16/beyond-toilet-paper-how-to-treat-shaving-nicks-and-cuts/
  7. http://www.gq.com/story/drop-the-toilet-paper-5-surprising-ways-to-stop-a-shave-cut-from-bleeding
  8. http://www.artofmanliness.com/2012/10/16/beyond-toilet-paper-how-to-treat-shaving-nicks-and-cuts/
  9. http://www.symptomfind.com/health/stop-shaving-cut-bleeding/
  10. http://www.mensxp.com/grooming/skin-care/4681-how-to-heal-shaving-cuts.html
  11. http://www.artofmanliness.com/2012/10/16/beyond-toilet-paper-how-to-treat-shaving-nicks-and-cuts/
  12. http://www.webmd.com/first-aid/tc/cleaning-and-bandaging-a-wound-topic-overview
  13. http://www.webmd.com/first-aid/tc/cleaning-and-bandaging-a-wound-topic-overview
  14. http://www.webmd.com/first-aid/tc/cuts-home-treatment
  15. http://www.webmd.com/first-aid/cuts-or-lacerations-treatment
  16. http://www.webmd.com/first-aid/tc/cuts-home-treatment
  17. http://www.today.com/style/how-get-perfect-shave-2D80554959
  18. http://www.artofmanliness.com/2014/10/02/shaving-mistakes/
  19. http://www.goodhousekeeping.com/beauty/anti-aging/tips/a20754/mistakes-shaving-your-legs/
  20. http://www.wsj.com/articles/SB10001424052702303624004577338233628030826
  21. http://www.goodhousekeeping.com/beauty/anti-aging/tips/a20754/mistakes-shaving-your-legs/
  22. http://fortune.com/2012/06/07/how-long-does-a-razor-really-last-gillette-comes-clean/
  23. http://www.goodhousekeeping.com/beauty/anti-aging/tips/a20754/mistakes-shaving-your-legs/
  24. http://www.goodhousekeeping.com/beauty/anti-aging/tips/a20754/mistakes-shaving-your-legs/
  25. http://sharpologist.com/2011/07/video-how-to-extend-the-life-of-razor-blades.html
  26. http://www.wsj.com/articles/SB10001424052702303624004577338233628030826
  27. http://www.today.com/style/how-get-perfect-shave-2D80554959

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?