आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
इस विकिहाउ में आपको सिखाया गया है, कि किस प्रकार से रेड्डीट्ट पर किसी पोस्ट की रचना की जाये। आप यह काम, डेस्कटॉप साइट और आइफ़ोन तथा एण्ड्रोइड के लिए उपलब्ध मोबाइल ऐप, दोनों ही से कर सकते हैं। रेड्डीट्ट पर पोस्ट करने से पहले आप पोस्ट करने का सामान्य शिष्टाचार जानना चाहेंगे ।
चरण
-
रेड्डीट्ट खोलिए: अपने मनपसंद ब्राउज़र में https://www.reddit.com/ पर जाइए। अगर आपने पहले से ही रेड्डीट्ट पर लॉगइन किया हुआ होगा तब रेड्डीट्ट हॉट पेज ही खुलेगा। [१] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपने लॉग इन नहीं किया हुआ हो, तब टॉप दायें कोने पर Log in or sign up पर क्लिक करिए, अपना यूज़र नेम और पासवर्ड एंटर करिए, और LOG IN पर क्लिक करिए।
-
HOME टैब पर क्लिक करिए: यह रेड्डीट्ट पेज पर ऊपर बाईं ओर होती है।
-
पोस्ट का टाइप चुन लीजिये: पेज के दाईं ओर निम्न में से किसी भी विकल्प पर क्लिक करिए: [२] X रिसर्च सोर्स
- Submit a new link – आपको एक नया लिंक, फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करने देता है।
- Submit a new text post – आपको एक नया केवल टेक्स्ट पोस्ट करने देता है।
- कुछ सबरेड्डीट्ट्स में केवल एक ही पोस्ट का विकल्प होता है, जबकि कुछ अन्य में अनेक विशिष्ट पोस्ट विकल्प होते हैं।
-
शीर्षक एंटर करिए: "title" टेक्स्ट बॉक्स खोजिए, फिर उस टेक्स्ट बॉक्स में अपने शीर्षक को टाइप करिए।
- जब आप कोई लिंक पोस्ट कर रहे होंगे तब "title" टेक्स्ट बॉक्स आपको फ़ॉर्म के बीच में मिलेगा।
-
पोस्ट करने के लिए जगह चुनिये: "Your profile" बॉक्स अथवा "A subreddit" बॉक्स पर चेक करिए। अगर आप "A subreddit" बॉक्स को चेक करेंगे, तब आपको सबरेड्डीट्ट का नाम टाइप करना पड़ेगा (जैसे, worldnews ) और फिर परिणामस्वरूप सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबरेड्डीट्ट के नाम पर क्लिक करिए। [३] X रिसर्च सोर्स
- याद रखिएगा कि अनेक सबरेड्डीट्ट्स के अपने ही सेट (set) नियम होते हैं, इसलिए मॉडरेटर्स (moderators) द्वारा आपकी पोस्ट हटाये जाने के जोखिम से बचने के लिए उनके नियमों का पालन करना सुनिश्चित करिए।
-
अपनी पोस्ट की रचना करिए: आप किस प्रकार की पोस्ट बना रहे हैं इसके आधार पर प्रक्रिया थोड़ी फ़र्क हो सकती है:
- Link - "URL" बॉक्स में उस आइटम के वेब एड्रेस को एंटर करिए जिसे आप शेयर कर रहे हैं। "image/video" बॉक्स में CHOOSE FILE पर क्लिक करके, और अपने कंप्यूटर से कोई फ़ाइल चुन कर, लिंक की जगह पर आप कोई इमेज या वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
- Text - "text (वैकल्पिक)" बॉक्स में टाइप करके आप बॉडी टेक्स्ट भी शामिल कर सकते हैं।
-
नीचे स्क्रोल करिए और "I'm not a robot" बॉक्स पर चेक करिए: यह पेज के बॉटम के निकट होता है।
-
submit पर क्लिक करिए: यह पोस्ट-विंडो के बॉटम में होता है। ऐसा करने से आपकी पोस्ट आपके द्वारा तय किए गए सबरेड्डीट्ट में पोस्ट हो जाएगी।
-
रेड्डीट्ट खोलिए: रेड्डीट्ट ऐप आइकन पर टैप करिए, जो कि एक नारंगी एलियेन (alien) के चेहरे की तरह दिखता है। अगर आपने पहले से अकाउंट पर साइन इन कर रखा होगा तब रेड्डीट्ट आपके होम पेज पर खुल जाएगा। [४] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपने पहले से लॉग इन नहीं किया हुआ है, तब LOGIN पर टैप करिए और लॉगइन करने के लिए अपना यूज़रनेम तथा पासवर्ड एंटर करिए।
-
Home टैब पर टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप पर होती है।
- अगर आपको यह टैब स्क्रीन के टॉप पर न दिखाई दे, तब पहले स्क्रीन के बाएँ बॉटम कोने पर स्थित रेड्डीट्ट आइकन पर टैप करिए।
-
"Post" आइकन पर टैप करिए: पेंसिल के आकार का यह आइकन स्क्रीन के बॉटम में होता है। ऐसा करने से पोस्ट विकल्पों वाला एक पॉप अप मेन्यू सामने आ जाता है।
-
पोस्ट का टाइप चुन लीजिये: पॉप अप मेन्यू में निम्न में से किसी एक विकल्प पर टैप करिए:
- LINK
- IMAGE
- VIDEO
- TEXT
-
कम्यूनिटी चुन लीजिये: पेज के टॉप पर Choose a community लिंक पर टैप करिए, फिर अपना प्रोफ़ाइल पोस्ट करने के लिए या तो My Profile पर या परिणामस्वरूप आने वाले पेज पर सबरेड्डीट्ट पर टैप करिए।
- इस पेज के टॉप पर आप किसी सबरेड्डीट्ट के नाम को भी "Search" बॉक्स में टाइप कर सकते हैं।
-
शीर्षक डालिए: "An interesting title" टेक्स्ट बॉक्स में, जो पेज के टॉप के निकट होता है, अपनी पोस्ट के शीर्षक को टाइप करिए।
-
अपनी पोस्ट की रचना करिए: आपके द्वारा चुनी गई पोस्ट के आधार पर, आप जो सूचना एंटर करेंगे, वह फ़र्क फ़र्क होगी:
- LINK – पेज के बीच के निकट स्थित "http://" फ़ील्ड में लिंक एड्रेस को टाइप करिए।
- IMAGE या VIDEO - Camera या Library पर टैप करिए, फिर कोई फ़ोटो या वीडियो लीजिये, या अपने आईफ़ोन की लाइब्रेरी से कोई एक चुन लीजिये।
- TEXT – बॉटम टेक्स्ट फ़ील्ड में अपने टेक्स्ट पोस्ट की बॉडी को टाइप करिए (वैकल्पिक)।
-
POST को टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप दायें कोने होता है। ऐसा करने से आपकी सामग्री चुने हुये रेड्डीट्ट (या आपके प्रोफ़ाइल पेज) में पोस्ट हो जाएगी।
-
रेड्डीट्ट खोलिए: रेड्डीट्ट ऐप आइकन पर टैप करिए, जो कि एक नारंगी एलियेन के चेहरे की तरह दिखता है। अगर आपने पहले से अकाउंट पर साइन इन कर रखा होगा तब रेड्डीट्ट आपके होम पेज पर खुल जाएगा।
- अगर आपने पहले से लॉग इन नहीं किया हुआ हो, तब LOGIN पर टैप करिए, और लॉगइन करने के लिए अपना यूज़र नेम और पासवर्ड एंटर करिए।
-
Home टैब पर टैप करिए: आपको यह विकल्प स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगा।
- अगर आपको यह टैब स्क्रीन के टॉप पर न दिखे तब, तब पहले स्क्रीन के बॉटम बाएँ कोने पर बने रेड्डीट्ट आइकन पर टैप करिए।
-
"Post" आइकन पर टैप करिए: यह स्क्रीन के दाएँ नीचे की ओर नीला-और-सफ़ेद + आइकन होता है। ऐसा करने से एक पॉप अप मेन्यू सामने आने के लिए प्रॉम्प्ट होता है।
-
पोस्ट के प्रकार को चुनिये: आप जिस तरह की पोस्ट की रचना करना चाहते हैं, उसके आधार पर निम्न में से किसी एक विकल्प पर टैप करिए:
- Post image/video
- Post some text
- Post a link
-
कम्यूनिटी चुनिये: पेज के टॉप के निकट My profile लिंक पर टैप करिए, तब किसी सबरेड्डीट्ट को चुनिये या पेज के टॉप के निकट टेक्स्ट बॉक्स में किसी एक को चुनिये। [५] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप किसी विशेष सबरेड्डीट्ट में पोस्ट करने के स्थान पर अपने प्रोफ़ाइल में पोस्ट करना चाहते हैं, तब इस चरण को छोड़ दीजिये।
-
शीर्षक डालिए: आपकी चुनी हुई पोस्ट की लोकेशन (location) के नीचे दिये टेक्स्ट बॉक्स में अपनी पोस्ट के शीर्षक को टाइप करिए।
-
अपनी पोस्ट की रचना करिए: आपके द्वारा चुनी गई पोस्ट के आधार पर यह प्रक्रिया फ़र्क होगी:
- Image/Video - IMAGE , VIDEO , या LIBRARY में से किसी एक पर टैप करिए, फिर (क्रमानुसार) या तो कोई चित्र ले लीजिये, वीडियो रिकॉर्ड कर लीजिये, अपनी लाइब्रेरी में से कोई फ़ोटो चुन लीजिये।
- Text – अपनी पोस्ट के टेक्स्ट को "Describe in more detail (optional)" टेक्स्ट बॉक्स में टाइप कर लीजिये।
- Link – शीर्षक के नीचे वाले टेक्स्ट बॉक्स में अपने लिंक को एंटर करिए।
-
POST पर टैप करिए: यह स्क्रीन में टॉप दाएँ कोने पर होता है। ऐसा करने से आपकी सामग्री चुने गए रेड्डीट्ट पर (या आपके प्रोफ़ाइल पेज पर) पोस्ट हो जाएगी।
-
वैश्विक नियम सीखिये: ये नियम सभी जगह रेड्डीट्ट पर पोस्ट करने के संबंध में लागू होते हैं: [६] X रिसर्च सोर्स
- बच्चों और अवयस्कों को फीचर करने वाली कोई भी सेक्सुअल सामग्री मत पोस्ट करिए। इसमें सजेस्टिव (suggestive) सामग्री भी शामिल है।
- स्पाम (spam) मत करिए। स्पामिंग का अर्थ होता है जल्दी-जल्दी एक ही चीज़ को बार-बार पोस्ट करने की आदत, या पोस्ट्स को दोहराई हुई जानकारी से भर देना।
- लोग आपकी पोस्ट्स पर कैसे वोट करेंगे उसको प्रभावित करने की कोशिश मत करिए। भिक्षा मांगने से ले कर शिष्टता पूर्वक मांगने तक सभी कुछ प्रतिबंधित है।
- व्यक्तिगत जानकारी मत पोस्ट करिए। इसमें आपकी जानकारी भी शामिल है और दूसरों की भी।
- साइट को न तो क्षतिग्रस्त करिए और न ही उसके मामलों में टांग अड़ाइए।
-
प्रत्येक सबरेड्डीट्ट के लिए जो विशिष्ट नियम हो उसका अनुपालन करिए: वैश्विक रेड्डीट्ट नियम सेट के अंतर्गत सबरेड्डीट्ट्स अपने सेकंडरी नियमों द्वारा गवर्न (govern) किए जाते हैं। इनमें से अधिकांश प्रतिबंधित सामग्री के रूप में लिखे जाते हैं।
- किसी सबरेड्डीट्ट संबंधी नियमों को जानने के लिए, सबरेड्डीट्ट के लिंक पर टैप करिए, स्क्रीन के टॉप दाएँ कोने पर मेन्यू बटन पर टैप करिए, और Community Info (मोबाइल) पर टैप करिए, या उस विशिष्ट सबरेड्डीट्ट के मुख्य पेज के दाईं ओर चेक करिए (डेस्कटॉप)।
- सबरेड्डीट्ट के नियमों के उल्लंघन से आप साइट के साथ किसी परेशानी में तो नहीं पड़ जाएँगे, मगर इसके कारण आप और आपकी पोस्ट सबरेड्डीट्ट से निष्कासित हो सकते हैं। इसके कारण सबरेड्डीट्ट का इस्तेमाल करने वाले अन्य यूज़र्स चिढ़ भी सकते हैं।
-
“रेड्डीकेट (reddiquette)” का अध्ययन करिए: रेड्डीकेट, वास्तव में “Reddit” और “etiquette” का सम्मिश्रण है,जो अधिकांश साइट्स द्वारा पालन किए जाने वाले सामान्य करो या न करो का विवरण होता है। नीचे, रेड्डीकेट के कुछ भाग दिये जा रहे हैं: [७] X रिसर्च सोर्स
- शिष्ट रहिए। अन्य कमेंटेटर तथा पोस्ट करने वाले आप ही की तरह मनुष्य हैं। यह सोचिए कि पोस्ट करने से पहले अगर आपसे इस व्यक्ति का आमना-सामना होता, तो आप उससे क्या कहते।
- दूसरे यूज़र्स के कमेंट्स और कथनों पर वोट करिए: यह सुनिश्चित करिए कि आप डाउनवोट विकल्प का इस्तेमाल केवल तब करेंगे जब कोई सामग्री या कमेन्ट उस सबरेड्डीट्ट के लिए फ़िट नहीं होगा, या उसके कारण बातचीत में कोई नई बात सामने नहीं आती है।
- केवल इसलिए डाउनवोट मत करिए कि आप दूसरे व्यक्ति से असहमत हैं।
- सोच विचार कर पोस्ट करिए, नई पोस्ट्स की जानकारी रखिए, और बाह्य लिंक्स का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी पूर्वक करिए। किसी भी चालू बातचीत में बाट के अर्थ का योगदान बहुत सार्थक रूप से होता है। रेड्डीट्टर्स खुले आम स्पाम या सेल्फ़ प्रोमोशन (self-promotion) को नापसंद करते हैं। अगर आप अपनी पोस्ट के बारे में ईमानदार हैं और उस पोस्ट से बातचीत में योगदान मिलता है तथा वह उपयुक्त है, तब बेशक पोस्ट करिए। खुलेआम सेल्फ़ प्रोमोशन या ट्राफिक आकर्षित करने के प्रयास पसंद नहीं किए जाते हैं।
- लोगों को पता चलने दीजिये कि आपने अपने कमेन्ट को किन कारणों से एडिट (edit) किया है। यह एक सामान्य शिष्टाचार है कि यह स्पष्ट किया जाये कि किस कारण आपकी पोस्ट को एडिट किया गया है, चूंकि सभी लोग देख सकते हैं कि कौन सी पोस्ट्स एडिट हुई हैं।
- जानबूझ कर अशिष्ट मत बनिए। रेड्डीट्ट का प्रयास रहता है कि एक एक्टिव (active) कम्यूनिटी बने, और अशिष्टता से उस प्रयास में बाधा पड़ती है।
- ट्रोलिंग (trolling) तथा गरमा-गरम बहस, जो कि चर्चा में बिना किसी योगदान के, दूसरे यूज़र्स पर आक्रमण होती हैं, में, न तो पड़िए और न ही उन्हें शुरू करिए।
सलाह
- आप रेड्डीट्ट पर अपनी पोस्ट्स और अपने कमेंट्स में भिन्न फ़ारमैटिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जैसे कि, आप टेक्स्ट को काट सकते हैं, बोल्ड में लिख सकते हैं, और वाक्यों को इंडेंट कर सकते हैं।
चेतावनी
- अपने चुने हुये रेड्डीट्ट के नियमों का हमेशा पालन करिए, चूंकि हो सकता है कि उनमें सामान्य रेड्डीट्ट नियमों के अलावा अन्य प्रावधान भी शामिल हों।
- रेड्डीट्ट की इस्तेमाल केवल सेल्फ़ प्रोमोशन के लिए मत करिएगा। रेड्डीट्ट एक साइट है जो चर्चा के लिए है, न कि सेल्फ़ प्रोमोशन के लिए। इसके अतिरिक्त, स्पाम मत करिए।
रेफरेन्स
- ↑ https://www.digitaltrends.com/web/what-is-reddit/
- ↑ https://lifehacker.com/a-beginners-guide-to-reddit-1798643829
- ↑ https://www.alphr.com/social-media/1003524/a-beginner-s-guide-to-reddit
- ↑ https://www.pcworld.com/article/3110977/5-ways-to-make-the-most-of-reddit-for-android-and-ios.html
- ↑ https://www.reddithelp.com/en/categories/reddit-apps/reddit-app/how-do-i-make-post
- ↑ https://www.redditinc.com/policies/content-policy
- ↑ http://www.reddit.com/wiki/reddiquette