आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को लिनक्स मिंट (Linux Mint) के साथ में बदलना सिखाएगी। ऐसा आप विंडोज या मैक कंप्यूटर पर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

इंस्टॉल करने की तैयारी करना (Preparing to Install)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर को बैकअप करें : क्योंकि आप अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को लिनक्स के साथ में बदल रहे हैं, अच्छा होगा कि आप अपने कंप्यूटर की फाइल्स और प्रेफरेंस का बैकअप करने की प्रैक्टिस कर लें, फिर चाहे आप उन्हें लिनक्स में न भी रखना चाहते हों। इस तरह से, अगर सेटअप के दौरान कोई गड़बड़ भी हो जाती है, तो आप अपने कंप्यूटर को रिस्टोर कर पाएंगे।
  2. अगर आप मैक पर हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें। इस बात को जानना कि आपका कंप्यूटर एक 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम है या 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम, ये आपको निर्धारित करने में मदद करेगा कि आप लिनक्स मिंट के कौन से वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. लिनक्स को केवल उन्हीं मैक पर इंस्टॉल किया जा सकता है, जिन पर इंटेल प्रोसेसर (Intel processors) मौजूद हो। चेक करने के लिए, Apple menu क्लिक करें, About This Mac क्लिक करें और फिर "Processor" हैडिंग की तलाश करें। आपको प्रोसेसर की इन्फॉर्मेशन में "Intel" लिखा हुआ नजर आना चाहिए; अगर आपको ये नहीं दिखता है, तो आप अपने मैक पर लिनक्स को इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं।
    • विंडोज पर इस स्टेप को छोड़ दें।
  4. https://linuxmint.com/download.php पर जाएँ, फिर "Cinnamon" हैडिंग के सामने या तो 32-bit क्लिक करें या फिर 64-bit क्लिक करें (आपके कंप्यूटर के बिट नंबर का आधार पर) और "Mirror" हैडिंग के नीचे की लिंक को क्लिक करें।
    • मैक पर, 64-bit ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  5. ये आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर निर्भर करेगा: [१]
  6. फ्लैश ड्राइव को अपने कंप्यूटर के किसी एक USB पोर्ट पर जोड़ें, जिसे आमतौर पर कंप्यूटर के साइड में या पीछे की तरफ पाया जा सकता है।
    • मैक पर, आपको एक USB-C फ्लैश ड्राइव (या USB 3 टू USB-C एडाप्टर) की जरूरत होगी।
  7. USB फ्लैश ड्राइव को फ़ारमैट करें : ये फ्लैश ड्राइव को इरेज़ कर देगा और उसे आपके कंप्यूटर के साथ में कंपेटिबल बना देगा। सुनिश्चित करें कि आप एक सही फ़ाइल सिस्टम को चुनते हैं:
    • विंडोज (Windows) - फ़ाइल सिस्टम के लिए NTFS या FAT32 सिलेक्ट करें।
    • मैक (Mac) - फ़ाइल सिस्टम के लिए Mac OS Extended (Journaled) सिलेक्ट करें।
  8. 8
    USB फ्लैश ड्राइव को जुड़ा रहने दें: अब जैसे कि आपकी फ्लैश ड्राइव फ़ारमैट हो चुकी है और लिनक्स डाउनलोड हो चुका है, आप लिनक्स इंस्टॉल करने के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज पर लिनक्स डेस्कटॉप इंस्टॉल करना (Installing the Linux Desktop on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्लैश ड्राइव के आकार के Universal USB Installer आइकॉन पर डबल क्लिक करें, प्रॉम्प्ट होने पर Yes क्लिक करें और I Agree क्लिक करें। ऐसा करने से प्रोग्राम की मेन विंडो ओपन हो जाएगी।
  2. "Step 1" ड्रॉप-डाउन मेनू क्लिक करें और Linux Mint क्लिक करें, फिर ऐसा करें:
    • Browse क्लिक करें
    • अपनी Linux Mint ISO फ़ाइल क्लिक करें
    • Open क्लिक करें
    • "Step 3" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें
    • अपने USB फ्लैश ड्राइव के लैटर को क्लिक करें
    • निचले दाएँ कोने में Create क्लिक करें
    • प्रॉम्प्ट होने पर Yes क्लिक करें
  3. जब Close बटन उपलब्ध हो जाए, तब इसे क्लिक करें। अब आप फ्लैश ड्राइव से Linux Mint को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  4. ये की आमतौर पर F कीज (जैसे F2 , Esc , या Del ) में से एक होती है। विंडोज 10 स्टार्टअप स्क्रीन के सामने आने से पहले आपको इस की को दबाने की जरूरत होगी।
    • आपको कौन सी की (key) या बटन को दबाना होगा, इसे स्क्रीन में सबसे नीचे दिया होगा।
    • आपको कौन सी की को दबाने की जरूरत है, इसे जानने के लिए आपको अपने कंप्यूटर के मैनुअल या डॉक्यूमेंटेशन को चेक करने की जरूरत होगी।
    • अगर आपको स्टार्टअप स्क्रीन दिख जाती है, तो आपको कंप्यूटर को फिर से रिस्टार्ट करना और दोबारा कोशिश करना होगी।
  5. ज़्यादातर कंप्यूटर पर, आप ऐसा करने के लिए "Advanced" या "Boot" टैब को सिलेक्ट करने के लिए तीर वाली की का इस्तेमाल करेंगे।
    • कुछ BIOS मॉडल्स में आप जिस शुरुआती पेज पर पहुंचे हैं, उस पर ही बूट ऑर्डर ऑप्शन दिए गए होंगे।
  6. इसे "USB Drive", "USB Disk", या "Removable Storage" (या ऐसे ही किसी और नाम) से लेबल किया होना चाहिए। फिर से, एक सही ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए एरो कीज का इस्तेमाल करें।
  7. "USB Drive" (या इसी तरह के दूसरे) ऑप्शन को सिलेक्ट करने के साथ, जब तक कि सिलेक्ट किए ऑप्शन बूट लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं आ जाता, तब तक + की को दबाए रखें।
    • अगर इससे कुछ नहीं होता है, तो स्क्रीन के दाएँ तरफ (या सबसे नीचे) की लीजेंड (key legend) को चेक करके देखें कि सिलेक्ट किए ऑप्शन को मूव करने के लिए कौन सी की को दबाया जाना चाहिए।
  8. ज़्यादातर BIOS पेज के लिए, आप ऐसा करने के लिए एक की को दबाएँगे; आपको कौन सी की को दबाने की जरूरत है, इसे जानने के लिए स्क्रीन पर दिए की लीजेंड को चेक करें। जब आप सेव करते और एक्ज़िट हो जाते हैं, आपको लिनक्स बूट स्क्रीन पर पहुँच जाना चाहिए।
    • कुछ कंप्यूटर पर, प्रॉम्प्ट होने पर आपको शायद कन्फ़र्म करने के लिए किसी दूसरी की को दबाने की जरूरत होगी।
  9. जैसे, Linux Mint 18.3 के लिए, आपको यहाँ पर Boot linuxmint-18.3-cinnamon-64bit सिलेक्ट करना होगा।
    • ये शब्द आपके Linux Mint के वर्जन और आपके कंप्यूटर के बिट नंबर के आधार पर अलग हो सकते हैं।
    • मिंट के "acpi=off" वर्जन को सिलेक्ट न करें।
  10. दबाएँ: ऐसा करने से डेस्कटॉप क्लाईंट इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
  11. इसमें कुछ मिनट से ज्यादा नहीं लगने चाहिए। जैसे ही ये पूरा हो जाता है, फिर आप अपनी हार्ड ड्राइव पर लिनक्स इंस्टॉल करने के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक पर लिनक्स डेस्कटॉप इंस्टॉल करना (Installing the Linux Desktop on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. etcher DMG फ़ाइल पर डबल क्लिक करें, अगर प्रॉम्प्ट हो, तो डाउनलोड को वेरिफ़ाई करें और फिर "etcher" आइकॉन को क्लिक और ड्रैग करके Applications फोल्डर तक ले आएँ।
  2. इसे आप Applications फोल्डर में पा सकते हैं।
  3. क्लिक करें: ये Etcher विंडो के ऊपरी दाएँ तरफ मूड होता है।
  4. ये ऑप्शन पेज के बॉटम में दिखाई देता है।
  5. ऐसा करने से Unsafe Mode एनेबल हो जाएगा, जो आपको ISO फ़ाइल को किसी भी ड्राइव पर राइट करने देता है।
  6. क्लिक करें: ये पेज के ऊपरी दाएँ तरफ होता है।
  7. क्लिक करें: ये नीली बटन Etcher विंडो के बाएँ तरफ रहती है।
  8. ऐसा करने से ये सिलेक्ट हो जाएगी।
  9. क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है।
  10. क्लिक करें: इस नीली बटन को आप पेज के बीच में पाएंगे।
  11. अपने फ्लैश के नेम पर क्लिक करें, फिर विंडो में सबसे नीचे मौजूद Continue क्लिक करें।
  12. क्लिक करें: ये नीली बटन Etcher विंडो के दाएँ तरफ मौजूद होती है। ऐसा करने से USB ड्राइव पर लिनक्स का एक बूट होने लायक वर्जन तैयार हो जाता है, जिससे फिर आप ड्राइव पर से लिनक्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  13. Apple menu क्लिक करें, Restart... क्लिक करें और प्रॉम्प्ट होने पर Restart क्लिक करें।
  14. आप इसे तब तक दबाए रखेंगे, जब तक आप बूट ऑप्शन स्क्रीन पर नहीं पहुँच जाते।
    • सुनिश्चित करें कि आप इस की को दूसरी बार Restart क्लिक करने के तुरंत बाद में दबाना शुरू कर देते हैं।
  15. क्लिक करें: कुछ मामलों में, आप आपकी फ्लैश ड्राइव के नेम को या फिर Linux Mint ऑप्शन को क्लिक करेंगे। ऐसा करने से Linux Mint इंस्टॉलेशन स्क्रीन ओपन हो जाएगी।
  16. जैसे, Linux Mint 18.3 के लिए आप यहाँ पर Boot linuxmint-18.3-cinnamon-64bit सिलेक्ट करेंगे।
    • ये शब्द आपके Linux Mint के वर्जन और आपके कंप्यूटर के बिट नंबर के आधार पर अलग हो सकते हैं।
    • मिंट के "acpi=off" वर्जन को सिलेक्ट न करें।
  17. दबाएँ: ऐसा करने से डेस्कटॉप क्लाईंट इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
  18. इसमें कुछ मिनट से ज्यादा नहीं लगने चाहिए। जैसे ही ये पूरा हो जाता है, फिर आप अपनी हार्ड ड्राइव पर लिनक्स इंस्टॉल करने के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लिनक्स इंस्टॉल करना (Installing Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डबल क्लिक करें: ये डेस्कटॉप पर डिस्क शेप का आइकॉन होता है। एक विंडो ओपन हो जाएगी।
  2. उस लेंग्वेज पर क्लिक करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर विंडो के निचले दाएँ कोने में Continue क्लिक करें।
  3. 3
    Wi-Fi सेटअप करें: एक Wi-Fi नेटवर्क पर क्लिक करें, "Password" टेक्स्ट फील्ड में पासवर्ड एंटर करें, Connect क्लिक करें और Continue क्लिक करें।
  4. ये पेज में सबसे ऊपर होता है।
  5. क्लिक करें।
  6. 6
    प्रॉम्प्ट होने पर Yes क्लिक करें: ये दर्शाता है कि आप किसी भी पिछले पार्टिशन को इरेज़ करना चाहते हैं और अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव स्पेस को मर्ज करना चाहते हैं।
  7. दर्शाएँ कि आप आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को लिनक्स से रिप्लेस करना चाहते हैं: "Erase disk and install Linux Mint" बॉक्स को चेक करें, Continue क्लिक करें, Install Now क्लिक करें और प्रॉम्प्ट होने पर Continue क्लिक करें।
  8. लम्बवत टाइम ज़ोन बार, जो आपकी जियोग्राफ़िकल लोकेशन के साथ में संबन्धित होती है, को क्लिक करें, फिर निचले दाएँ कोने में Continue क्लिक करें।
  9. विंडो के बाएँ साइड पर एक लेंग्वेज सिलेक्ट करें, विंडो के दाएँ साइड पर एक कीबोर्ड लेआउट सिलेक्ट करें और Continue क्लिक करें।
  10. इसमें अपना नाम, कंप्यूटर का नाम, आपका मनचाहा यूजरनेम और पासवर्ड लिखना और फिर Continue क्लिक करना शामिल है। लिनक्स आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
  11. भले आपका मैक शायद रीबूट होने पर लिनक्स को फिर से इंस्टॉल करने की कोशिश नहीं करेगा, लेकिन फिर भी अच्छा होगा कि आप शुरुआती इंस्टॉलेशन फेज के दौरान बूट ऑप्शन की संख्या को सीमित कर दें।
  12. ऐसा करने से आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होने लगेगा, जिससे आपका इंस्टॉलेशन आपकी हार्ड ड्राइव पर सेव हो जाएगा। अब आप ठीक किसी भी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह लिनक्स को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने लग जाएंगे।

सलाह

  • अगर आपके कंप्यूटर पर ऑप्टिकल ड्राइव है, तो आप एक USB फ्लैश ड्राइव इस्तेमाल करने की बजाय, Linux ISO फ़ाइल को एक डीवीडी पर बर्न कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि डीवीडी से लिनक्स इंस्टॉलेशन में थोड़ा ज्यादा समय लग जाएगा और Mint तब तक बहुत धीमा चलेगा, जब तक कि आप इसे अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर इंस्टॉल करना खत्म नहीं कर देते।

चेतावनी

  • Linux Mint को अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर ओरिजिनल ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह पर इंस्टॉल करना आपके पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में जुड़ी सभी चीजों को इरेज़ कर देगा, जिनमें फाइल्स, फ़ोल्डर्स, प्रेफरेंस और भी बहुत कुछ शामिल है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?