आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके अपने कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर डेटा बैकअप तैयार करना सिखाएगी। अपने डेटा का बैकअप लेना आपको किसी एक्सटर्नल ड्राइव या क्लाउड पर अपनी फाइल्स की एक कॉपी बनाने देता है। अगर आपका कंप्यूटर, फोन या टेबलेट कभी खराब या इरेज़ हो जाता है, तो आप अपने कंप्यूटर को रिकवर करने के लिए इन बैकअप फाइल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 7:

विंडोज (एक्सटर्नल ड्राइव)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को अपने विंडोज कंप्यूटर पर कनेक्ट करें: आप अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट्स का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। अपने विंडोज कंप्यूटर का बैकअप लेने के लिए, आपको एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव की जरूरत होगी, जिस पर आप बैकअप स्टोर कर सकें।
  2. ऐसा आप विंडोज मेनू खोल के और फिर मेनू के निचले बाएँ तरफ दिखने वाले मेनू में मौजूद गियर आइकॉन को क्लिक करके कर सकते हैं।
  3. टैब क्लिक करें: ये Update & Security पेज के ऊपरी बाएँ तरफ मौजूद होता है।
  4. क्लिक करें: ये "Back up using File History" हैडर के अंतर्गत होता है। [२]
  5. ऐसा करने से आपकी ड्राइव आपके कंप्यूटर की बैकअप ड्राइव की तरह सेट हो जाएगी।
  6. क्लिक करें: ये "Back up using File History" के अंतर्गत "On" स्विच के नीचे मौजूद एक लिंक है।
  7. क्लिक करें: ये विकल्प पेज के ऊपरी बाएँ तरफ मौजूद होता है। ये प्रक्रिया विंडोज को बैकअप तैयार करने और उसे एक्सटर्नल ड्राइव पर लोड करना शुरू करने का प्रॉम्प्ट करती है।
    • ड्राइव के बैकअप लोड करना शुरू करने से पहले शायद आपको कुछ बार Back up now पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी।
    • बैकअप के खत्म होने पर आपको अपनी स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में एक "Backup completed" नोटिफिकेशन नजर आएगा, जहां से आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को इजेक्ट और रिमूव कर पाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 7:

विंडोज (OneDrive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नोटिफिकेशन एरिया में वनड्राइव आइकॉन क्लिक करें: ये सफेद क्लाउड आइकॉन, टास्कबार के उस हिस्से में होता है जिसमें टाइम मौजूद है। अगर आपको ये नहीं दिख रहा है, तो अतिरिक्त आइकॉन को एक्सपाण्ड करने के लिए क्लॉक के बाएं तरफ मौजूद ऊपर वाले एरो (^) को क्लिक करें।
    • अगर आप वनड्राइव पर साइन इन नहीं हैं, तो क्लाउड आइकॉन ग्रे होगा। [३] Sign In बटन क्लिक करें और आगे बढ़ने के लिए अपनी माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट डिटेल्स के साथ लॉगिन करें।
    • अगर आपने Microsoft 365 सब्सक्राइब नहीं किया है, तो आपके पास वनड्राइव में 5 GB स्पेस उपलब्ध होगी। अगर आपने सब्सक्राइब किया है, तो आप वनड्राइव पर 1 TB तक बैकअप डेटा स्टोर कर सकते हैं।
  2. आइकॉन क्लिक करें: ये वनड्राइव मेनू के निचले दाएँ कोने में मौजूद तीन हॉरिजॉन्टल डॉट होते हैं। एक मेनू एक्सपाण्ड हो जाएगा।
  3. ऐसा करने से Microsoft OneDrive खुल जाता है।
  4. टैब क्लिक करें: ये Microsoft OneDrive विंडो में सबसे ऊपर होता है।
  5. बटन क्लिक करें: ये टैब में सबसे ऊपर होता है।
  6. आप जिन फ़ोल्डर्स को बैकअप करना चाहते हैं, उन्हें चुनें: आप Documents , Pictures , और Desktop फ़ोल्डर्स में मौजूद फाइल्स का बैकअप ले सकते हैं, ताकि आप किसी भी जरूरी डेटा को खोने के रिस्क से बच जाएँ।
    • जब आप बैकअप करने के लिए एक फोल्डर को चुनते हैं, तब इसके ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद सर्कल एक चेकमार्क के साथ भर जाएगा।
    • अगर आप दूसरी फाइल्स का बैकअप लेना चाहते हैं, तो उन्हें इनमें से किसी एक फोल्डर में डाल दें।
  7. बटन क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होती है। चुना हुआ फोल्डर अब वनड्राइव पर सिंक हो जाएगा। आप प्रोग्रेस बार को देख सकते हैं हैं या विंडो को बंद कर सकते हैं—फाइल्स बैकग्राउंड में बैकअप होना जारी रहेंगी।
    • आप कहीं से भी वनड्राइव में साइन इन करके अपने बैकअप किए डेटा को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें https://onedrive.com पर मौजूद वेब भी शामिल है।
    • अपनी बैकअप सेटिंग्स को मैनेज करने के लिए, नोटिफिकेशन एरिया में वनड्राइव आइकॉन क्लिक करें और Help & Settings > Settings > Backup > Manage Backup पर जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 7:

मैकओएस टाइम मशीन)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को अपने विंडोज मैक से कनेक्ट करें: आप अपने कंप्यूटर के USB-C, Thunderbolt, या FireWire पोर्ट्स का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। [४]
  2. क्लिक करें: ये ग्रीन क्लॉक डायल आइकॉन होता है।
  3. ये सुनिश्चित करता है कि आपके पास में हमेशा लेटेस्ट बैकअप तैयार रहेगा, वो भी उसे बिना मैनुअली परफ़ोर्म किए। [५]
    • अगर आप मैनुअल बैकअप तैयार करना चाहते हैं, तो इस बॉक्स को बिना चेक किए छोड़ दें।
  4. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर कहीं मौजूद होता है।
  5. विंडो में अपनी एक्सटर्नल ड्राइव के नाम को क्लिक करें।
    • अगर आप अपने बैकअप को एंक्रिप्ट करना चाहते हैं, ताकि फाइल्स को रिस्टोर करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत पड़े, तो "Encrypt backups" के सामने के बॉक्स को चेक कर दें।
  6. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे होता है। ये एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को आपकी मैक की बैकअप ड्राइव की तरह सेट कर देता है। अगर आप ऑटोमेटिक बैकअप सेट करते हैं, आपका पहला बैकअप शुरू हो जाएगा।
    • अगर ड्राइव को फ़ारमैट नहीं किया गया है, तो शायद आपसे इसे पहले फ़ारमैट करने के लिए कहा जाएगा। ये ड्राइव पर मौजूद सारे डेटा को इरेज़ कर देगा।
    • जब बैकअप पूरा होगा, आपको उस समय एक "Time Machine has finished..." मेसेज दिखाई देगा। यहाँ से आप अपनी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को इजेक्ट कर सकते और हटा सकते हैं।
  7. अगर आपने मैनुअल बैकअप से नहीं किए हैं, तो आप अभी एक मैनुअल बैकअप तैयार कर सकते हैं:
    • टाइम मशीन आइकॉन क्लिक करें, जो स्क्रीन के ऊपरी दाएँ भाग में मेनू बार में एक क्लॉक डायल की तरह दिखाई देता है।
    • मेनू पर Back Up Now क्लिक करें।
    • जब बैकअप कंप्लीट होगा, आपको एक "Time Machine has finished..." मेसेज दिखाई देगा। यहाँ से आप अपनी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को इजेक्ट कर सकते और हटा सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 7:

macOS (आईक्लाउड ड्राइव)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में होता है।
    • इस तरीके का इस्तेमाल अपने डॉक्यूमेंट्स और इमेज जैसे डेटा को अपने आईक्लाउड अकाउंट पर बैकअप करने के लिए इस्तेमाल करें। ये सुनिश्चित कर देगा कि आपका बैकअप किया डेटा क्लाउड पर ही रहेगा और आप जहां से भी साइन इन करेंगे, आप उसे वहाँ से पा सकेंगे।
  2. क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक ग्रे एप्पल आइकॉन होता है। [६]
  3. क्लिक करें: ये बाएँ पैनल में मौजूद एक नीला क्लाउड आइकॉन होता है।
    • अगर पूछा जाए, तो साइन इन करने के लिए अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
  4. अगर पहले से सिलेक्ट नहीं किया गया है, तो "iCloud Drive" के सामने के बॉक्स को चेक करें: ये दाएँ पैनल में पहला विकल्प होता है।
  5. ये दाएँ पैनल में सबसे ऊपर होता है।
  6. ये लिस्ट में सबसे ऊपर होता है।
  7. अगर Desktop & Document Folders के नीचे मौजूद किसी भी एप के नाम के सामने एक हरा और सफेद चेकमार्क नजर आता है, तो उन एप्स के साथ में बनाई फाइल्स आईक्लाउड पर बैकअप हो जाएंगी। [७] जिन भी एप्स को आप बैकअप नहीं करना चाहते हैं, आप उनके सामने से चेकमार्क को हटा सकते हैं।
  8. बटन क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होती है।
  9. दूसरे एप्स, जो आईक्लाउड का इस्तेमाल करते हैं, वो iCloud Drive के अंतर्गत मौजूद लिस्ट में दिखाई देंगे। नीले और सफेद चेकमार्क के साथ वाला कोई भी विकल्प पहले से ही आईक्लाउड पर बैकअप हो रहा है। आप जरूरत पड़ने पर इन विकल्पों को ऑन और ऑफ पर टॉगल कर सकते हैं।
    • अगर आप अपने मैक पर हार्ड ड्राइव स्पेस सेव करना चाहते हैं, तो आप आईक्लाउड एप लिस्ट के नीचे "Optimize Mac Storage" के सामने के बॉक्स को चेक कर सकते हैं। ऐसा करने से ये इस तरह से सेट हो जाता है कि अगर आपके पास में कभी भी कम डिस्क स्पेस रहती है, तो पुरानी फाइल्स आपके मैक पर मूव हो जाएंगी और जब तक आपको उनकी जरूरत नहीं होगी, तब तक के लिए वो आईक्लाउड ड्राइव में सेव रहेंगी।
    • आप अपने iPhone, iPad, या iPod Touch पर Files एप से, साथ में https://www.icloud.com वेब से भी अपनी बैकअप फाइल्स को पा सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 7:

आईफोन या आईपैड (iCloud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लाइब्रेरी में एक ग्रे गियर आइकॉन होता है।
    • इस तरीके का इस्तेमाल अपने iPhone, iPad, या iPod Touch के डेटा को अपने iCloud अकाउंट पर बैकअप करने के लिए करें। ये सुनिश्चित करता है कि आपका बैकअप किया डेटा क्लाउड में बना रहता है और जहां से भी आप साइन इन करते हैं, वहाँ से इसे पाया जा सकता है।
    • जब आपका iPhone या iPad पॉवर से कनैक्ट होगा, लॉक होगा और वायरलेस इन्टरनेट कनैक्शन से जुड़ा होगा, उस समय बैकअप होगा। [८]
  2. सेटिंग्स मेनू में सबसे ऊपर अपने नाम पर टेप करें।
  3. टेप करें: ये नीला और सफेद क्लाउड आइकॉन होता है।
  4. "APPS USING ICLOUD" हैडर के अंतर्गत आपको संबन्धित स्विच के साथ में एक लिस्ट दिखाई देगी। अगर एक एप का स्विच ग्रीन (चालू) है, वो आईक्लाउड पर सिंक होता है। उस एप के लिए डेटा बैकअप को ऑन या ऑफ करने के लिए टॉगल स्विच का इस्तेमाल करें।
    • अपने फ़ोटोज़ को आईक्लाउड पर बैकअप करने के लिए, एप लिस्ट में सबसे ऊपर Photos को टेप करें और "iCloud Photos" को ऑन पोजीशन पर टॉगल करें।
    • आपका आईक्लाउड अकाउंट 5 GB स्टोरेज के साथ में आता है। [९] अगर आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत है, तो आप मेनू में सबसे ऊपर मौजूद Manage Storage पर टेप करके और Change Storage Plan सिलेक्ट करके अपग्रेड कर सकते हैं।
  5. ये मेनू में सबसे नीचे की तरफ हरा और सफेद मुड़ा हुआ तीर जैसा आइकॉन होता है।
  6. जब तक कि ये ऑन रहता है, आपका चुना हुआ डेटा दिन में एक बार ऑटोमेटिकली बैकअप होते जाएगा।
    • अगर आप एक नया iPhone, iPad, या iPod Touch लेते हैं, आप सेटअप प्रोसेस के दौरान आपके बैकअप डेटा को रिस्टोर कर सकते हैं।
    • एक मैनुअल बैकअप करने के लिए Back Up Now पर टेप करें।
विधि 6
विधि 6 का 7:

iPhone या iPad (Finder या iTunes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके iPhone, iPad, या iPod Touch (या जो कंपेटिबल है) के साथ में आए केबल का इस्तेमाल करें।
  2. अगर आप macOS Catalina या इसके बाद के वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फाइंडर को खोलने के लिए दो टोन स्माइली फेस पर क्लिक करें। अगर आप macOS या Windows पिछले वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, iTunes ओपन करें।
    • अगर iTunes को अपडेट करने का बोला जाए, तो ऐसा करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन का इस्तेमाल करें।
  3. अपने आईफोन या आईपैड के नाम या आइकॉन पर क्लिक करें: आपके फोन, टेबलेट या आईपॉड का नाम फाइंडर में बाएँ पैनल में दिखाई देगा। iTunes यूजर्स को आईट्यून्स के ऊपरी बाएँ एरिया में फोन आइकॉन पर क्लिक करना चाहिए।
  4. तय करें कि आप अपने बैकअप को एंक्रिप्ट करना चाहते हैं या नहीं: अगर आप अपने बैकअप से रिस्टोर करने के लिए एक पासवर्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो "Backups" सेक्शन में "Encrypt local backup" के सामने के बॉक्स को चेक कर दें। अगर आप अपने हैल्थ और एक्टिविटी डेटा को किसी सिंक एप्पल वॉच से बैकअप नहीं करना चाहते हैं, तो ये स्टेप वैकल्पिक है। [१०]
    • अगर आप बैकअप को एंक्रिप्ट करते हैं, तो एक नया पासवर्ड बनाने के लिए Change Password क्लिक करें।
  5. बटन क्लिक करें: ये "Backups" पैनल में "Manually Back Up and Restore" के अंतर्गत होता है। जैसे ही आपका बैकअप पूरा हो जाता है, बैकअप की डेट "Latest Backup" के अंतर्गत दिखाई देगी।
  6. ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। आप से आपके किए बदलावों को अप्लाई करने के लिए पूछा जाएगा।
  7. क्लिक करें: आपका डेटा अब बैकअप है। अगर आपको कभी भी अपने बैकअप से रिस्टोर करने की जरूरत हो, iTunes या Finder पर वापिस जाएँ और Restore Backup क्लिक करें।
विधि 7
विधि 7 का 7:

एंड्रॉइड (गूगल)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी होम स्क्रीन पर या एप लिस्ट में मौजूद एक ग्रे गियर आइकॉन होता है। सारे एंड्रॉइड यूजर्स के पास में कम से कम 15 GB फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज होती है। अगर अपने एंड्रॉइड के डेटा का बैकअप लेने के लिए इतना काफी नहीं है, तो आप https://one.google.com/about पर गूगल वन प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।
    • इस मेथड का इस्तेमाल इन डेटा को अपनी गूगल ड्राइव पर बैकअप करने के लिए इस्तेमाल करें: कांटैक्ट, गूगल कैलेंडर इवैंट, SMS टेक्स्ट, Wi-Fi नेटवर्क और पासवर्ड, वॉलपेपर, जीमेल सेटिंग, एप्स, डिस्प्ले सेटिंग्स और दूसरे एप और डेटा सेटिंग्स।
    • अगर आप अपने फ़ोटोज़ को बैकअप करना चाहते हैं, तो आपको Google Photos एप की जरूरत पड़ेगी।
  2. टेप करें: इसे पाने के लिए आपको नीचे स्क्रॉल करना पड़ेगा।
    • क्योंकि सारे एंड्रॉइड निर्माता अपने सेटिंग्स एप का एक थोड़ा अलग वर्जन रिलीज करते हैं, इसलिए सही लोकेशन का पता लगाने के लिए आपको शायद थोड़ी ज्यादा सर्च करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके पास Samsung Galaxy मॉडल है, तो Accounts and backup टेप करें। [११]
  3. या Backup and restore टेप करें: अगर आपको "Backup" विकल्प नहीं दिखता है, तो अपने सेटिंग्स एप में "backup" वर्ड के लिए सर्च करें।
  4. ये आपके एंड्रॉइड को ऑटोमेटिकली आपके डेटा को आपकी गॉगल ड्राइव पर बैकअप करते रहने का बताता है।
    • अगर आपको ये विकल्प नहीं दिखाई देता है, तो आपको पहले Back up my data को टेप करना होगा। [१२]
    • आपके बैकअप के शुरू होने से पहले आपको अपने गूगल पासवर्ड को कन्फ़र्म करने के लिए पूछा जाएगा।
  5. मैनुअल बैकअप रन करने के लिए Back up now टेप करें (वैकल्पिक): ये मेनू में सबसे ऊपर (हालांकि कुछ सैमसंग गैलेक्सी मॉडल पर Google Account टेप करना पड़ सकता है) होगा। ऐसा आप गूगल ड्राइव पर एक इंस्टेंट बैकअप तैयार करने के लिए कभी भी कर सकते हैं।
  6. अगर आप किसी एप को रीइन्स्टाल करते समय आपके बैकअप किए डेटा और सेटिंग्स को ऑटोमेटिकली रिस्टोर करना चाहते हैं तो "Automatic restore" स्विच को ऑन पर टॉगल कर दें।

सलाह

  • आप आपकी हार्ड ड्राइव की एक डिस्क इमेज तैयार कर सकते हैं, जो आपकी फाइल्स, सेटिंग्स और बाकी की चीजों के लिए एक बैकअप की तरह काम करे। इस इमेज को आपके कंप्यूटर के क्रेश होने पर एक रिकवरी डिस्क की तरह तैयार करने के लिए डिस्क में या सीरीज में बर्न किया जा सकता है।
  • अगर आपके पास में एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव नहीं और आपको केवल कुछ ही चीजों को बैकअप करने की जरूरत है, तो अपने आइटम्स को स्टोर करने के लिए गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स का इस्तेमाल करके देखें।

चेतावनी

  • पूरी तरह से शेड्यूल बैकअप पर आश्रित न हो जाएँ। पर्सनल या वर्क कंप्यूटर के लिए आपको अपनी इन्फॉर्मेशन को हफ्ते में कम से कम एक बार बैकअप करना चाहिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?