आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तब आपके लिए अपने पार्टनर को इंप्रेस करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। शुक्र है कि बस जरा सी क्रिएटिविटी और भरपूर बातचीत के साथ, आप अपने रिश्ते को सही ट्रेक पर बनाए रख सकते हैं और अपने बीच में प्यार की चिंगारी को जलाए रख सकते हैं। डेली बेसिस पर अपने पार्टनर से जुडने के कुछ मजेदार तरीके जानने के लिए इस गाइड को पढ़ते जाएँ। (Long Distance Relationship me Boyfriend ko Impress Kaise Karen, Boyfriend ko Pyaar Dikhaen)

विधि 1
विधि 1 का 8:

एक वर्चुअल डेट नाइट प्लान करें (Plan a virtual date night)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे तैयार होने का और अच्छा डिनर तैयार करने का कहें: अपने कंप्यूटर या फोन को टेबल पर सेट करें और डेट के लिए अपना बेस्ट ड्रेस पहनकर "एक-साथ" मिलकर एक अच्छा डिनर एंजॉय करें। मूड सेट करने के लिए कुछ मोमबत्तियाँ जलाएँ और अपने लिए एक अच्छी सी ड्रिंक का ग्लास तैयार करने का न भूलें! [1]
    • यदि आपको किचन में ज्यादा कुछ पकाना नहीं आता है, तो फिर बाहर से ऑर्डर करके भी आप डिनर डेट कर सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 8:

उसके लिए एक गिफ्ट भेजें (Send him a gift)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे एक ऐसे केयर पैकेज से सरप्राइज़ करें, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था: एक बॉक्स में कैंडी, बोर्ड गेम, लव नोट्स और ऐसी अन्य चीजें रखें, जिनसे उसे आपकी याद आए। उसे बताएं नहीं कि आपने उसे कुछ भेजा है, ताकि जब उसके घर पर आपका गिफ्ट पहुंचे, तब वो पूरी तरह से सरप्राइज़ हो जाए। [2]
    • यदि एक पैकेज को तैयार करके उस तक पहुँचना बहुत बड़ा काम है, तो फिर उसे एक लैटर ही भेज दें। इसमें ज्यादा मेहनत और ज्यादा खर्च नहीं होता है और दिल से लिखे लैटर की कीमत ही कुछ और होती है।
विधि 3
विधि 3 का 8:

कोई जोड़ों वाला एप डाउनलोड करें (Download a couple’s app)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक साथ मिलकर गेम्स खेल सकते हैं और ट्रेवल प्लान बना सकते हैं: कुछ मजेदार एक्टिविटीज़ और लव नोट्स के साथ एक-दूसरे से जुडने के लिए The Couples App या Happy Couple जैसा कोई एक एप डाउनलोड कर लें। फिर आप हर दिन उस पर लॉगिन करके कोई टास्क पूरा कर सकते हैं और एक दूसरे के और भी नजदीक आ सकते हैं। [3]
    • कुछ अन्य कपल्स एप में, Rabb.it, Lovedays, और LokLok के नाम शामिल हैं।
विधि 4
विधि 4 का 8:

उसके साथ में एक बुक क्लब शुरू करें (Start a book club with him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पढ़ने के लिए एक बुक चुनें और सप्ताह में एक चैप्टर पूरा करने की कोशिश करें: जब आप एक दूसरे से फोन पर या वीडियो चैट पर बात करें, तब बुक के बारे में और आप उसके बारे में क्या सोचते हैं, के बारे में डिस्कस करें। ये आप दोनों को एक दूसरे के साथ में जुड़ा हुआ महसूस कराने में मदद करेगा और साथ ही वर्चुअल डेट नाइट पर बात करने के लिए आपको एक टॉपिक भी दे देगा। [4]
    • एक-एक बार दोनों अपनी-अपनी पसंद की बुक चुनें, ताकि दोनों को ही इसमें मजा आए।
    • यदि आप बाहर जाना और एक नई बुक खरीद के लाना नहीं चाहती हैं, तो फिर अपनी लोकल लाइब्रेरी में देखें।
विधि 5
विधि 5 का 8:

एक साथ वीडियो गेम्स खेलें (Play video games together)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि ये एक ऑनलाइन गेम है, तो एक साथ एक टीम जॉइन करें और उसमें दोनों एक-दूसरे के साइड में खेलें। अपने चैट फीचर को चालू करें, ताकि आप दोनों गेम में बुरे लोगों से लड़ते और साथ में कुछ पॉइंट्स हासिल करते समय एक-दूसरे से बात कर पाएँ और गेम की स्ट्रेटजी तैयार कर सकें। [5]
    • यदि वीडियो गेम खेलना आपको पसंद नहीं, तो फिर वर्चुअल बोर्ड गेम्स या कार्ड गेम खेलकर देखें।
विधि 6
विधि 6 का 8:

एक साथ आसमान के तारों को देखें (Look at the stars together)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बॉयफ्रेंड को कॉल करें और आप लोग जो देख रहे हैं, उसके बारे में बात करें: चूंकि आप दोनों एक ही आसमान में देख रहे हैं, इसलिए ये एक दूसरे से अलग होने के बावजूद भी खुद को उसके करीब महसूस करने का एक क्यूट तरीका है। यदि आप दोनों अलग टाइम ज़ोन में रहते हैं, तो फिर एक आसमान के तारों के बारे में बात कर सकता है और दूसरा आसमान में छाए बादलों या धूप को डिस्क्राइब कर सकता है। [6]
    • देखें यदि आपको कोई तारामंडल नजर आ जाए!
विधि 7
विधि 7 का 8:

सेक्सटिंग, यानि सेक्स चैट आज़माएँ (Try sexting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अभी भी एक दूसरे के साथ अंतरंग हो सकते हैं, यहाँ तक कि लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में भी: यदि आपने इसके पहले कभी इसे नहीं आजमाया है, तो जब आपको पता हो कि वो अकेला है और बिजी नहीं है, तब उसे एक सेक्सी टेक्स्ट भेजें। आप दोनों सेक्सी मैसेज भेज सकते हैं, सेक्सी पिक्चर भेज सकते हैं या फिर अपनी बात को आगे बढ़ाने के लिए वीडियो चैट भी कर सकते हैं। [7]
    • यदि मैसेज करना या वीडियो चैट करना आपको पसंद नहीं, तो फिर फोन सेक्स ट्राई करें। आप दोनों को एक दूसरे को देखने की जरूरत नहीं है और आप बस बता सकते हैं कि यदि आपका बॉयफ्रेंड कमरे में होता, तो आप अभी क्या करती।
विधि 8
विधि 8 का 8:

एक सरप्राइज़ विजिट प्लान करें (Plan a surprise visit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जाने से कुछ दिन पहले उसे बताएं कि आप आने वाली हैं: इस तरह से, वो अपने ऑफिस से कुछ दिन की छुट्टी ले सकता है, ताकि आपके आने पर वो बिजी न रहे। अपनी टिकेट्स खरीदें और अपना बैग पैक करें और बस अपने पार्टनर के पास पहुँच जाएँ! आप दोनों जितनी अधिक बार एक दूसरे से मिलेंगे, उतना ही बेहतर होगा। [8]
    • यदि वो आप से मिलने आने का प्लान कर रहा है, तो फिर आप उसकी टिकेट्स खरीदकर उसे सरप्राइज़ करें।

सलाह

  • लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप तभी काम करते हैं, जब दोनों के मन में आगे की प्लानिंग तैयार हो। अपने बॉयफ्रेंड से फ्यूचर प्लान के बारे में पूछें और साथ ही आप दोनों कब एक दूसरे के करीब रहना शुरू करेंगे। [9]
  • जब आप दोनों फोन या वीडियो चैट पर बात करें, तब कुछ छोटी-छोटी डिटेल्स के बारे में पूछें, जैसे उसने लंच में क्या खाया या फिर आज वो क्या देख रहा है। ये आपको उसके साथ में जुड़ा हुआ महसूस करने में मदद करेगा।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?