आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके कंप्यूटर ने प्रमाणीकरण परीक्षण (validation test) को पास नहीं किया है, तो विंडोज़ जेन्यूइन ऐड्वैन्टेज नोटिफिकेशन (Windows Genuine Advantage Notification) (WGA) उत्पन्न होती है । यदि आपने 7 की एक नकली पायरेटेड कॉपी इंस्टॉल की है, या आपने अपनी 7 प्रॉडक्ट की (product key) को, एक सॉफ्टवेयर द्वारा उत्पन्न की गई की से बदल दिया है, तो वैसा करने पर सत्यापन परीक्षण फ़ेल हो सकता है या फिर कभी कभी ऐसा बिना किसी कारण के भी हो सकता है । हालांकि, आप आसानी से खुद ही इन कष्टप्रद सूचनाओं से छुटकारा पा सकते हैं ।

विधि 1
विधि 1 का 10:

कमांड स्क्रिप्ट (Command Script) के प्रयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. start menu > all programs >accessories >command prompt में एक व्यवस्थापक (administrator) के रूप में कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt) खोलें: कमांड प्रॉम्प्ट पर राइट क्लिक करें और run as administrator का चयन करें ।
विधि 2
विधि 2 का 10:

लिनक्स (Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक सीडी या यूएसबी ड्राइव का उपयोग करके एक कंप्यूटर पर लिनक्स को बूट (boot) करें ।
  2. 2
    Windows फ़ोल्डर में System32 फ़ोल्डर में जाएं ।
  3. 3
    इन दो आइटमों को डिलीट करें या उनके नाम बदलें: WgaTray.exe और WgaTray.dll ।
विधि 3
विधि 3 का 10:

टास्क मैनेजर (Task Manager)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक व्यवस्थापक के रूप में लॉग इन करें (कोई भी अन्य अकाउंट लॉग्ड इन नहीं होने चाहिए) ।
  2. उसे खुला रखें ।
  3. \Windows\System32 में जाएं और WgaTray.exe का पता लगाएं ।
  4. डिलीट करने के पुष्टि बॉक्स (deletion confirmation box) को खुला छोड़ दें ।
  5. विंडोज़ टास्क मैनेजर पर वापस जाएं और Wgatray.exe पर क्लिक करें ।
  6. जब आपसे उस प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए पुष्टि करने के लिए कहा जाए, तो "End Process" पुष्टि बॉक्स को पहले वाले "Delete File" पुष्टि बॉक्स के साथ संरेखित करें, या कम से कम उन्हें एक साथ रखें । आपको ऐसा इसलिए करना होगा क्योंकि आपको जल्दी से, कम से कम 2 या 3 सेकंड के भीतर दोनों गतिविधियां पूरी करने की आवश्यकता होगी ।
  7. टास्क मैनेजर के प्रॉम्प्ट ("प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए") में Yes क्लिक करें और फिर डिलीट करने की पुष्टि पर (वास्तविक फ़ाइल को डिलीट करने के लिए) जल्दी से Yes क्लिक करें । यदि आप समय पर इसे पूरा न कर पाएं, तो आपको इसे फिर से करने की आवश्यकता होगी ।
  8. पहले Start पर, फिर Run पर क्लिक करें, और फिर regedit में जाएं ।
  9. HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\Winlogon\Notify
  10. WgaLogon का फ़ोल्डर और उसकी सभी सामग्री को डिलीट करें ।
  11. एक एहतियात के रूप में, ऊपर दिए गए निर्देशों को पूरा करने पर:
    • Control Panel > Security Center > Automatic Update Settings में जाएं ।
    • तीसरे विकल्प का चयन करें "Notify me but don’t automatically download or install them" ।
    • OK पर क्लिक करें।
    • फिर अगली बार सिस्टम ट्रे (system tray) में "Windows Updates" का आइकन प्रकट होने पर, आइकन पर क्लिक करें और यह उपलब्ध अपडेट्स की सूची प्रदर्शित करेगा । विंडोज़ अब उन्हें स्वचालित रूप से डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं करेगी ।
    • यदि उधर "Windows Genuine Advantage Notification Tool" मौजूद है, तो उसे अनचेक (uncheck) करें और यदि आप चाहें तो बाकी सब कुछ डाउनलोड करने के लिए एन्टर दबाएं । जो अपडेट्स आप नहीं चाहते हैं, उन्हें छिपाने के लिए आप उनपर राइट क्लिक करके "Hide update" चुन सकते हैं ।
    • “Don’t notify me about these updates again” का चयन करें, ताकि हर बार अपडेट्स डाउनलोड होने पर उन्हें नजरअंदाज किया जा सके ।
    • बस अब से, सुनिश्चित करें कि आप डाउनलोड की सूची की जांच करते रहें ताकि आप इस "टूल" (tool) के किसी भी नए संस्करण को इंस्टॉल न कर लें ।
विधि 4
विधि 4 का 10:

डिलीट कमांड (Command Delete)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने हाल ही में ही विंडोज़ जेन्यूइन ऐड्वैन्टेज नोटिफिकेशन इंस्टॉल की है, तो सिस्टम रीस्टोर का प्रयोग करने से वह प्रोग्राम हट जाएगा । फिर अगली बार विंडोज़ के अपडेट होने पर WGA अपडेट को स्वीकार करने से इनकार कर दें । अन्यथा, नीचे दिए गए चरणों के अनुसार आगे बढ़ें ।
  2. पहले Start, फिर Run पर क्लिक करें । CMD टाइप करें और फिर OK दबाएं ।
  3. "cd \windows\system32" (बिना उद्धरण चिह्न के) टाइप करें ।
  4. निम्नलिखित पंक्तियां टाइप करें: taskkill -IM wgatray.exedel wgatray.exedel wgalogon.old
  5. ऊपर दी गई तीन लाइनों को चिन्हांकित करें और क्लिपबोर्ड (Clipboard) में कॉपी करें ।
  6. क्लिपबोर्ड की लाइनों को कमांड प्रांप्ट में पेस्ट करें: ऐसा करने से टास्कबार से wgatray.exe प्रक्रिया समाप्त हो जानी चाहिए और दोनों wgatray.exe और wgalogon.dll फ़ाइलें तुरंत डिलीट हो जानी चाहिए ।
विधि 5
विधि 5 का 10:

एक बैच स्क्रिप्ट (Batch Script) चलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. New चुनें, फिर Text Document चुनें ।
    • नाम की जगह, बिना उद्धरण के "remove.bat" टाइप करें ।
    • एक संदेश प्रकट होगा जो आपको बताएगा कि आप फ़ाइल का एक्स्टेन्शन (extension) बदल रहे हैं: Yes क्लिक करें । यदि यह संदेश प्रकट नहीं होता है, और फ़ाइल के चिह्न में कागज के टुकड़े की एक तस्वीर है, तो आपको Windows Explorer Tools ->Folder Options में "show file extensions for known file types" को सक्षम करने की जरूरत है ।
  2. फिर नोटपैड (Notepad) खुलेगी ।
  3. नोटपैड में निम्नलिखित लाइनों को पेस्ट करें और उसके बाद सेव करके नोटपैड को बंद करें: taskkill -IM wgatray.exedel wgatray.exedel wgalogon.old
  4. फिर एक कमांड प्रॉम्प्ट विंडो स्वचालित रूप से खुलकर थोड़ी देर में बंद हो जानी चाहिए ।
विधि 6
विधि 6 का 10:

सिस्टम टूल्स (System Tools)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निम्न दी गई विधियों में से किसी भी एक का प्रयोग करें:
    • पहले Start, फिर Run पर क्लिक करें । "system32" टाइप करें(बिना उद्धरण के), और OK क्लिक करें ।
    • Start, My Computer, (C:) (या आपकी ड्राइव का जो भी पत्र हो), फिर WINDOWS, और फिर system32 पर क्लिक करके अपने आप system32 पर जाएं ।
  2. System32 में, पहले Tools, फिर Folder options में जाएं । View टैब पर क्लिक करें, और यदि उसे पहले से ही अनचेक न किया गया हो, तो "Hide extensions for known file types" को अनचेक करें ।
  3. सुनिश्चित करें कि जो विंडो प्रकट हो, उसमें विभिन्न फाइलों की एक फ़ुल स्क्रीन (full screen) हो: फ़ाइलें वर्णानुक्रम में होती हैं, जिससे एक विशिष्ट फ़ाइल का पता लगाना आसान होता है ।
  4. उसका नाम बदलकर "WgaLogon.dll.bak" (बिना उद्धरण के) रखें ।
    • System32 में एक खाली स्थान पर राइट क्लिक करें और पहले New, फिर Text Document का चयन करें ।
    • टेक्स्ट दस्तावेज़ (Text Document) को खाली छोड़ दें और उसका नाम "WgaLogon.dll" (बिना उद्धरण के) रखें । अपने कीबोर्ड पर एन्टर दबाएं ।
    • आपको ऐसा करने से यह चेतावनी मिल सकती है: "If you change a file name extension, the file may become unusable. Are you sure you want to change it?" इस चेतावनी पर Yes क्लिक करें ।
  5. अगले दो चरणों को जल्दी से पूरा करने के लिए तैयार रहें ।
    • System32 में WgaTray.exe का पता लगाएं और उसे डिलीट कर दें ।
    • फिर टास्क मैनेजर में WgaTray.exe खोजने के लिए आपके पास 5 सेकंड होंगे ।
    • याद रखें कि यदि आपने ऊपर उल्लिखित फ़ाइलों को सेफ़ मोड (Safe Mode) में डिलीट किया है, तो अगला चरण अनावश्यक है ।
  6. आप इसे तीन अलग तरीकों से कर सकते हैं:
    • Ctrl, Shift, और Esc को एक साथ दबाएं ।
    • Ctrl, Alt, और Delete एक साथ दबाएं ।
    • टास्कबार पर राइट क्लिक करें और टास्क मैनेजर का चयन करें ।
  7. प्रोसेस (process) टैब पर क्लिक करें और WgaTray.exe का चयन करें: End Process पर क्लिक करें।
    • यदि आपको ऐसा करने के लिए अधिक समय लगे, तो न घबराएं! ऐसा करने से केवल WgaTray.exe प्रोसेस की सूची में बार-बार प्रकट होता रहेगा (मतलब कि आप उसे डिलीट नहीं कर पाएंगे) । इसके बाद नोटिफिकेशन को हटाने के लिए, System32 में वापस जाएं । वहां आपको दो फ़ाइलें मिलेंगी: WgaLogon.dll.bak (जिसका नाम आपने बदला था) और WgaLogon.dll नामक एक ऐप्लिकेशन एक्सटेंशन (Application Extension) (0KB) । ऐप्लिकेशन एक्सटेंशन को डिलीट करें, WgaLogon.dll.bak का नाम बदलकर WgaLogon.dll रखें और फिर System32 से WgaTray.exe को हटाकर इस प्रक्रिया को तेज़ी से दोहराएं ।
  8. अब सभी नोटिफिकेशन के संदेश हट जाने चाहिए ।
विधि 7
विधि 7 का 10:

नया नाम रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले Start, फिर Run पर क्लिक करें । CMD टाइप करें और फिर OK दबाएं ।
  2. पहले Start, फिर Run पर क्लिक करें और NOTEPAD टाइप करें । OK पर क्लिक करें ।
  3. नोटपैड विंडो में निम्न लाइनों को टाइप करें या कॉपी करके पेस्ट करें: CD %systemroot%\system32rename wgatray.exe wgatray.exe.bakrename wgalogon.old wgalogon.old.bakrename LegitCheckControl.dll LegitCheckControl.dll.baktaskkill /F /T /IM wgatray.exedel wgatray.exe.bakdel wgalogon.old.bakdel LegitCheckControl.old.bak
  4. सुनिश्चित करें कि टेक्स्ट की आखिरी लाइन के बाद, टेक्स्ट दस्तावेज़ के अंत में एक लाइन खाली हो ।
  5. सभी टेक्स्ट का चयन करें (Ctrl-A) और उसे क्लिपबोर्ड में कॉपी करें (Ctrl-C) ।
  6. राइट क्लिक करें और Paste चुनें, या Ctrl-V दबाएं ।
    • यह wgatray.exe प्रक्रिया को नष्ट कर देगा और उसके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फाइलों को डिलीट कर देगा ।
विधि 8
विधि 8 का 10:

नया नाम रखना (ग्राफिकल इंटरफ़ेस से)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने विंडोज कंप्यूटर में एक व्यवस्थापक अकाउंट के ज़रिए "My Computer" खोलें ।
  2. )" ड्राइव के Windows फ़ोल्डर का चयन करें ।
  3. "wgatray.exe" पर राइट क्लिक करें और उसका नाम बदलकर "wgatray.exe blocked" (उद्धरण के बिना) रखें ।
  4. "wgalogon.dll" पर राइट-क्लिक करें और उसका नाम बदलकर "wgalogon.dll blocked" (उद्धरण के बिना) रखें ।
विधि 9
विधि 9 का 10:

वैकल्पिक विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “wgatray.exe” प्रक्रिया (process) का पता लगाएं और उसे खत्म करें ।
    • यदि आप उस प्रक्रिया को खत्म करने में असमर्थ रहें, तो दोनों c:\Windows\System32\dllcache और c:\Windows\System32 निर्देशिकाओं (directories) में फ़ाइल wgatray.exe का नाम बदलकर aaa रखने का प्रयास करें ।
  2. रजिस्ट्री एडिटर (Registry Editor) खोलने के लिए Run बॉक्स में regedit टाइप करें ।
  3. \Windows\System32 से डिलीट करें ।
  4. \Windows\System32\dllcache से डिलीट करें ।
विधि 10
विधि 10 का 10:

सर्विस (Service) रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "services.msc" को बिना उद्धरण चिह्नों के टाइप करें और OK दबाएं ।

सलाह

  • यदि टास्क मैनेजर में कई प्रोसेस (processes) हैं, तो उन्हें रोकने के लिए "image name" पर क्लिक करें ।
  • यदि आप एक असली संस्करण का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आपको फिर भी महत्वपूर्ण अपडेट्स मिलती रहेंगी ।
  • यह विंडोज 2000 से पुराने संस्करणों के लिए आवश्यक नहीं है, क्योंकि विंडोज के पुराने संस्करणों में WGA इंस्टॉल नहीं किया गया है । इस सूची में विंडोज 3.1, 95, 98, NT 3.51, और NT4 शामिल हैं । (सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली पायरेटेड कुंजियां खोजने के लिए, WGA को अब विंडोज 2000 में इंस्टॉल किया जाता है ।)
  • यदि WgaTray.exe डिलीट न हो पाए, तो आपको निम्न चरणों का पालन करने की जरूरत होगी: टास्क मैनेजर में जाएं, WgaTray.exe पर क्लिक करें और फिर End task पर क्लिक करें । फिर जो पॉप-अप स्क्रीन (pop-up screen) प्रकट हो, उसपर उस वक्त Yes पर क्लिक न करें । System32 में जाएं और WgaTray.exe को Shift+Delete दबाकर डिलीट करें । जिस पॉप-अप स्क्रीन पर आपसे पुष्टि करने के लिए कहा जाए, उधर Yes पर क्लिक न करें । जल्दी से (1 सेकंड के भीतर) पहले वाले पॉप-अप पर Yes क्लिक करें और फिर डिलीट वाले पॉप-अप पर Yes क्लिक करें । फिर WgaTray.exe हटा दिया जाएगा । यदि यह काम न करे (आपको एक एरर मिले), तो तेज़ी से, फिर से कोशिश करें । कम से कम यह विंडोज़ एक्सपी (XP) के लिए काम करना चाहिए ।
  • यदि आप अपने टास्कबार से WgaTray.exe को न निकाल सकें, तो आप WgaTray.exe का नाम बदलकर WgaTray.exe.bak भी रख सकते हैं । ऐसा करने के लिए Ctrl+Shift+Esc दबाएं ।
  • इस प्रक्रिया से आपको केवल नोटिफिकेशन से छुटकारा मिलेगा, और यह आपकी विंडोज़ एक्सपी की कॉपी को प्रामाणिक नहीं बनाएगी । यह प्रक्रिया केवल विंडोज़ एक्सपी में लॉग इन करने पर प्रकट होने वाले टाइमर को, लॉग ऑन स्क्रीन पर प्रकट होने वाले सफेद नोटिस को, और स्क्रीन के निचले दायें कोने में प्रकट होने वाले पीले सितारे को हटाएगी ।
  • यदि आपके पास विंडोज़ का एक असली संस्करण नहीं है, तो उसे इंस्टॉल करना अच्छा रहेगा, क्योंकि वैसा करने से आप अपडेट्स, इंटरनेट ऐक्स्प्लोरर 9/10/11, और मीडिया प्लेयर 12 पा सकेंगे ।
  • जब प्रमाणीकरण असफ़ल रहता है, तो आपके स्क्रीन पर तीन तरह की नोटिफिकेशन इंस्टॉल हो जाती हैं: एक लॉग इन स्क्रीन पर, एक लॉग इन टाइमर, और एक गुब्बारा । इससे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपडेट मिलना भी बंद हो जाता है और आप इंटरनेट ऐक्स्प्लोरर 11 और विंडोज़ मीडिया प्लेयर 12 भी इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे । इस समाधान से सभी तीनों नोटिफिकेशन से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन आप फिर भी विंडोज़ अपडेट (Windows Update) से अपडेट नहीं कर पाएंगे । आप माइक्रोसॉफ्ट से ऐसी चीज़ें भी डाउनलोड नहीं कर पाएंगे जिन्हें डाउनलोड करने के लिए एक वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है ।
  • आप ऑटोमैटिक अपडेट्स (Automatic Updates) का उपयोग भी नहीं कर सकेंगे; आपको अपने आप अपडेट करना होगा । बाहरी (External) स्रोतों में, एक प्रोग्राम है जिससे आप किसी भी सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं, फिर भले ही वह सिस्टम असली हो या नहीं ।
  • यदि आपको system32 निर्देशिका में फ़ाइलों को बदलने में समस्या हो, तो आपको सिस्टम रीस्टोर को बंद करना होगा । "Start" -> "Control Panel" -> "System" -> "System Restore" में जाएं और "Turn off system restore" चेक बॉक्स को चेक करें ।
  • आपको System32 फ़ोल्डर को ऐक्सेस करने के लिए विंडोज़ में छुपी फ़ाइल और फ़ोल्डरों को प्रदर्शित करने की जरूरत हो सकती ।

चेतावनी

  • यदि आप गलत फ़ाइल को बदलते हैं, तो आपका कंप्यूटर क्रैश (crash) हो सकता है । एक रीइंस्टॉल (reinstall) करके इस समस्या को हल किया जा सकता है, लेकिन यदि आपको कंप्यूटरों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, तो इस विधि का प्रयास करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपको यह पता हो कि डेटा खोए बिना रीइंस्टॉल कैसे करना है । अपने सिस्टम पार्टिशन (partition) की एक डिस्क इमेज (disk image) रखना और अपने डेटा को एक अलग पार्टिशन पर रखना ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है ।
  • System32 फ़ोल्डर में वहीं परिवर्तन करें जो निर्देशों में बताए गए हैं, अन्यथा सिस्टम शुरू होने में मुश्किलें आ सकती हैं ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

रेफरेन्स

  1. Wikipedia's page about WGA
  2. Microsoft.com KB921914 - How to disable or uninstall the pilot version of Microsoft Windows Genuine Advantage Notifications for Windows XP.

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?