आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने पुराने कंप्यूटर को विंडोज़ विस्टा के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं? हो सकता है कि आप का कंप्यूटर धीमा चल रहा हो, और आप उस पर से सब कुछ हटा कर उसे वापस से शुरू करना चाहते हों। विंडोज़ विस्टा इन्स्टाल करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है, और बस ज़रा सी तैयारियों के साथ आप इसे लगभग एक घंटे के अंदर ख़त्म भी कर सकते हैं। इसे कैसे करना है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) को विंडोज़ विस्टा से बदलकर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज़ विस्टा को चलाने के लिए आप के पास कम से कम 800 MHz का प्रोसेसर (1 GHz की सलाह दी जाती है), 512 MB RAM (1 GB की सलाह दी जाती है), हार्ड डिस्क स्पेस 15 GB (20 GB की सलाह दी जाती है) और एक DirectX 9 ग्राफ़िक कार्ड होना ज़रूरी है। [१] अलग-अलग प्रोग्राम की कुछ अलग-अलग सिस्टम रिक्वायरमेंट्स होती हैं।
    • Windows XP पर अपने सिस्टम की विशेष ज़रूरतों को जानने के लिए, स्टार्ट मेनू खोलें और माय कंप्यूटर (My Computer) पर राइट क्लिक करें। मेनू से, प्रॉपर्टीज (Properties) पर जाएँ। इस से सिस्टम की Properties विंडो खुल जाएगी। आप के सिस्टम की सारी विशेष आवश्यकताएँ कंप्यूटर (Computer) शीर्षक के नीचे एक सामान्य टैब पर सूचीबद्ध हो जाएँगी।
  2. यदि आप किसी अन्य OS से अपग्रेड कर रहे हैं, तो आप अपनी सारी फाइल्स और जानकारियों को खो देंगे। सारे प्रोग्राम वापिस नहीं पा सकेंगे; और आप को इन्हें दोबारा इन्स्टाल करना होगा। कोई भी फाइल—जैसे कि डॉक्युमेंट्स, म्यूज़िक, पिक्चर्स और वीडियो—आप जिसे भी सेव करना चाहते हैं, आप को इन्हें बैकअप लोकेशन पर कॉपी करना होगा।
    • आप बैकअप के लिए ज़रूरत के हिसाब से DVD, CD, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव (external hard drive), फ़्लैश ड्राइव (flash drive) या फिर क्लाउड (cloud) का उपयोग कर सकते हैं।
  3. ऐसा करने के लिए, कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और जब निर्माता का प्रतीक (manufacturer logo) दिखे तब सेटअप स्क्रीन एंटर करें। ऐसा करने के लिए जिस भी की (key) का उपयोग होना होगा, वह दर्शाया गया होगा और यह हर एक निर्माता (manufacturer ) के लिए अलग-अलग होगा। और इनमें F2, F10, F12 और Del कुछ बहुत ही आम की (key) हैं।
    • मेनू में Boot मेनू को चुनें। अपनी डिवाइस का क्रम बदल दें, ताकि आप का कंप्यूटर हार्ड ड्राइव से boot होने से पहले CD से boot हो। अपने बदलावों को सेव करें और बाहर आ जाएँ (Exit)। आप का कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा।
    • यदि आप एक फ्लैश ड्राइव (flash drive) से इन्स्टाल कर रहे हैं, तो आप को BIOS to boot from removable storage सेट करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोस विस्टा इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि DVD या USB ड्राइव, जिस से इन्स्टालेशन प्रक्रिया होनी है, वह लगाई हुई है। यदि आप का बूट ऑर्डर (क्रम) सही सेट होगा, तो आप को एक “प्रेस एनी की टू बूट फ्रॉम सीडी (Press any key to boot from CD)…” का मेसेज देखने मिलेगा। कीबोर्ड से कोई भी एक की (key) दबाएँ और विंडोज़ विस्टा सेटअप की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
    • आप का सिस्टम आप से बिना किसी की (key) को दबाने का पूछे ही अपने आप से एक सेटअप प्रोग्राम शुरू कर देगा।
  2. पूरा होने के बाद विंडोज़ विस्टा का प्रतीक दिखेगा। अब तक आप के कंप्यूटर पर कोई भी फाइल में बदलाव नहीं हुए हैं। आप का डेटा अब अगले चरण में डिलीट होगा।
  3. आप से आप की भाषा, समय और मुद्रा स्वरूप और कीबोर्ड या इनपुट की विधि की पुष्टि के बारे में पूछा जाएगा। अपने अनुसार कोई विकल्प चुनें और नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करें।
  4. भले ही आप अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ को रिइन्स्टाल कर के रिपेयर क्यों ना कर रहे हों लेकिन फिर भी रिपेयर कंप्यूटर (repair computer) पर क्लिक ना करें। क्लिक करने के बाद सेटअप सारी ज़रूरती फाइल्स को लोड करना शुरू कर देगा।
  5. यदि आप का कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ है, तो इन्स्टालेशन से पहले आप को अपडेट भी डाउनलोड करने का अवसर मिलेगा। इस से आप के समय की बचत होगी और इन्स्टाल होने के बाद जल्द से जल्द आप विंडोज़ का उपयोग भी कर पाएँगे।
  6. यह एक 25 अक्षरों (charecter) वाली की (key) होती है जो आप के विंडोज़ की प्रति (copy) के साथ आती है। अगली बार जब आप का कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ हो, तब अपने आप की (key verification) पुष्टि के लिए “Automatically activate Windows when I’m online” बॉक्स पर चेक (check) करें।
  7. आप को माइक्रोसॉफ्ट के उपयोग के नियमों और शर्तों को पढ़ना और स्वीकार भी करना होगा। एक यूज़र की तरह आप के अधिकारों और सीमाओं को जानने के लिए इसे ध्यान से ज़रूर पढ़ लें।
  8. इस से आप को इन्स्टालेशन प्रक्रिया में मदद होगी। यदि आप विंडोज़ के पहले संस्करण (वर्ज़न) को अपडेट कर रहे हैं, तो आप को clean install करने की सलाह दी जाती है। अपग्रेड करने से आप की डिवाइस और उस के प्रोग्राम सही ढंग से और प्रभावपूर्ण तरीके से नहीं चलते।
  9. आप विंडोज़ को किस जगह पर इन्स्टाल करने चाहते हैं, यह पूछने के लिए एक विंडो खुलेगी। क्लीन इन्स्टाल करने के लिए आप को पहले के सारे विभाजनों को डिलीट करना होगा और यहाँ से शुरुआत करना होगी। “ड्राइव ऑप्शन (एडवांस्ड)" (Drive options (advanced)) पर क्लिक करें। इस से आप को विभाजन डिलीट करने और बनाने की क्षमता प्राप्त होगी।
    • अपने पहले से मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम पर पार्टिशन्स का चयन करें: और Delete बटन पर क्लिक करें।
    • यदि आप पहली बार कोई ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल कर रहे हैं तो यहाँ आप के लिए डिलीट करने योग्य कोई भी पार्टिशन्स नहीं होंगे।
    • यदि आप की हार्ड ड्राइव में मल्टिपल पार्टिशन्स हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप एक सही पार्टिशन्स को ही डिलीट कर रहे हैं।
    • डिलीट होने प्रक्रिया की पुष्टि करें।
  10. खाली स्पेस (Unallocated Space) को चुनें और नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करें: विंडोज़ विस्टा इन्स्टाल करने से पहले पार्टिशन्स करने की ज़रूरत नहीं होती, यह अपने आप ही हो जाता है।
  11. विंडोज़ के फाइल्स इन्स्टाल करने तक का इंतेज़ार करें: इस भाग को समाप्त होने में लगभग 30 मिनिट तक का समय लगेगा।
    • सब कुछ समाप्त होने के बाद विंडोज़ अपने आप से रिस्टार्ट हो जाएगा।
    • सेटअप फिर से खुल जाएगा और आप को सेटअप की रजिस्ट्री के अपडेट होने का एक मेसेज मिलेगा।
    • यह सेटअप फिर आप के कंप्यूटर की सर्विसेज को कॉन्फ़िगर करेगा। आप जितनी बार भी विंडोज़ स्टार्ट करेंगे उतनी बार ही ऐसा होगा, हाँ लेकिन यह प्रक्रिया अगली बार बैकग्राउंड में होगी।
    • विंडोज़ के इन्स्टालेशन की जानकारी वाली एक विंडो खुल जाएगी। इस के समाप्त होते ही आप का कंप्यूटर दोबारा से रिस्टार्ट हो जाएगा।
    • अब यह सेटअप ड्राइवर्स को लोड करेगा और वीडियो सेट्टिंग्स को जाँचेगा। इस भाग के लिए आप को कोई भी इनपुट देने की ज़रूरत नहीं होगी।
  12. इस यूज़रनेम की ज़रूरत आप को कंप्यूटर पर लॉगिन करने और अकाउंट को अपने अनुसार करने में होगी। और आप का कंप्यूटर नेम नेटवर्क में दिखने वाला नाम होगा।
    • अब आप इस के बाद विंडोज़ विस्टा कंट्रोल पैनल का उपयोग कर के और भी यूज़र को जोड़ पाएँगे।
    • विंडोज़ आप का पासवर्ड पूछेगा। यह वैकल्पिक है, लेकिन यदि आप के कंप्यूटर का उपयोग आप के अलावा कोई और यूज़र भी करते हैं, तो पासवर्ड के प्रयोग की सलाह दी जाती जाती है। यदि आप को ऐसा लगता है कि आप को आगे पासवर्ड की ज़रूरत महसूस नहीं होगी तो इस फील्ड को खाली छोड़ दें और नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करें।
  13. आप के विंडोज़ की प्रति को सुरक्षित और स्थिर रूप से चलाने के लिए आप को दिए गये दो विकल्पों में से किसी एक को चुनने की सलाह दी जाती है। पहले विकल्प से सारी अपडेट्स स्वचालित रूप से इन्स्टाल होती जाएँगी; और दूसरे विकल्प के प्रयोग से, जब भी कोई नयी अपडेट मौजूद होगी तो इन्स्टाल करने से पूर्व आप से पूछा जाएगा।
  14. वैसे तो इन्हें बायोस (BIOS) से जुड़ने के साथ ही, खुद से ही सही सेट होना चाहिए, पर यदि ये सही सेट नहीं है तो आप इन्हें सेट कर सकते हैं। यदि आप का क्षेत्र डेलाइट सेविंग्स का उपयोग करता है, तो बॉक्स को चेक कर दें।
  15. यदि आप का कंप्यूटर एक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, तो आप को उस नेटवर्क की पहचान के लिए पूछा जाएगा। बहुत से यूज़र होम या वर्क नेटवर्क का चयन करेंगे। यदि आप का कंप्यूटर किसी सार्वजनिक स्थान में उपयोग होता है, तो पब्लिक नेटवर्क का चयन करें। मोबाइल ब्रॉडबैंड यूज़र को हमेशा ही पब्लिक नेटवर्क को चुनना चाहिए।
    • विंडोज अब नेटवर्क के लिए अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने का प्रयास करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है।
  16. एक अंतिम लोडिंग स्क्रीन के बाद, विंडोज़ विस्टा डेस्कटॉप दिखाई देगा। अब इन्स्टालेशन पूरा होगा। अपने कंप्यूटर को अपडेटेड और सुरक्षित रखने के लिए आगे पढ़ें। [२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

इन्स्टालेशन ख़त्म कर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज़ का पूरी तरह से उपयोग करने से पहले, आप को इसे एक्टिवेट करना होगा। यह एक्टीवेशन नेटवर्क पर स्वचालित रूप से होगा। इस प्रक्रिया की शुरुआत के लिए सिस्टम की पट्टी पर स्थित एक्टिवेशन (Activation) आइकान पर क्लिक करें।
  2. यदि आप ने अपडेट्स को स्वचालित रूप से अपडेट करने का नहीं चुना है, तो आप को विंडोज़ अपडेट को जल्द से जल्द चलाना होगा। ऐसा करने से आप के सिस्टम पर नवीनतम सुरक्षा और स्थिरता की पुष्टि होगी। यदि आप ने स्वचालित रूप से अपडेट करने का चयन किया है, तो आप का कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ते ही अपडेट्स को डाउनलोड और इन्स्टाल करना शुरू कर देगा।
  3. वैसे तो आप के ज़्यादातर हार्डवेयर स्वचालित रूप से इन्स्टाल हो जाने चाहिए, लेकिन आप को कुछ विशेष हार्डवेयर के लिए ड्राइवर्स (drivers) इन्स्टाल करने की ज़रूरत होगी, या फिर आधुनिक (latest) वर्ज़न इन्स्टाल करें।
  4. हालाँकि माइक्रोसॉफ्ट एक माइक्रोसॉफ्ट एसेंशियल नाम का मुफ्त एंटीवायरस समाधान प्रदान करता है। यह बहुत ज़्यादा काबिल तो नहीं होता और वायरस निवारक भी नहीं होता। इस की जगह पर, अपने कंप्यूटर और जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए एक थर्ड पार्टी एंटीवायरस को इन्स्टाल करें। आप मुफ़्त और भुगतान लायक, दोनों ही प्रकार के सॉफ्टवेयर पा सकते हैं।
  5. अपडेटेड और सुरक्षित विंडोज़ के मिलने के बाद अब आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से प्रोग्राम इन्स्टाल कर सकते हैं। ऐसा ज़रूरी नहीं है कि जिन प्रोग्राम्स का उपयोग आप विंडोज़ के पुराने वर्ज़न में कर रहे थे, वो विंडोज़ विस्टा पर भी चले।

सलाह

  • विंडोज़ विस्टा की कॉपी इन्स्टालेशन के तुरंत बाद ही एक्टिवेट करने के लिए, आप को एक एक्टिव और अच्छी तरह से जुड़े हुए इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होगी। और यदि आप अभी तक इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, तो आप इस का उपयोग बाद में भी कर सकते हैं, या फिर विज़ार्ड (wizard) में दिए गये टोल फ्री नंबर का उपयोग कर के भी माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क कर सकते हैं और फ़ोन के माध्यम से ही रजिस्टर भी कर सकते हैं। यदि आप इस कॉपी को एक्टिवेट नहीं करते हैं, तो 30 दिनों में इस की अवधि समाप्त हो जाएगी, और विंडोज़ पर तब तक के लिए आप को अवरोधित कर देगा जब तक कि आप इसे रजिस्टर या रिइन्स्टाल नहीं कर लेते।

चेतावनी

  • यदि आप के कंप्यूटर पर पहले से ही विंडोज़ का एक नया वर्ज़न है तो "विंडोज़ विस्टा इन्स्टाल करने का प्रयास ना करें", नहीं तो आप का कंप्यूटर काम करने योग्य नहीं रह जाएगा। ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि स्टार्टअप फाइल्स पुरानी फाइल्स को नहीं ढूँढ पाएँगी। जैसे कि एक ऐसे कंप्यूटर पर विंडोज़ विस्टा इन्स्टाल करना जिस पर पहले से ही विंडोज़ 8 है, आप के कंप्यूटर को बेकार बना देगा।
  • विंडोज़ विस्टा इन्स्टाल करने से पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि आप का कंप्यूटर, न्यूनतम ज़रूरतों को पूरा करता है। आप को विंडोज़ विस्टा इन्स्टाल करने के लिए एक अपग्रेड एडवाइजर (adviser) चालू कर देना चाहिए, जो आप को आप के कंप्यूटर पर विंडोज़ विस्टा चलने में सक्षमता की जानकारी प्रदान करे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?