आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको एक BAT फाइल को रन करना सिखाएगी—जिसे एक विंडोज कम्प्युटर (Windows computer) पर बैच फ़ाइल के रूप में भी जाना जाता है। बैच फ़ाइल्स को कई काम के लिए यूज किया जाता है, जैसे अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले टास्क को ऑटोमेटिक रन करना। आप उन्हें नॉर्मल फ़ाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) में रन कर सकते हैं या आप उन्हें कमांड प्रॉम्प्ट की कमांड लाइन से लॉन्च कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फ़ाइल एक्सप्लोरर में रन करना (Running in File Explorer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टार्ट मेनू लॉन्च करने के लिए टास्कबार के बॉटम-लेफ्ट में विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. फ़ाइल एक्सप्लोरर पर क्लिक करें: यह स्टार्ट मेन्यू के लेफ्ट-साइड के कॉलम में होता है।
    • आप टास्क बार में विंडोज आइकॉन पर राइट-क्लिक करें और File Explorer को सिलैक्ट करें।
    एक्सपर्ट टिप

    विकीहाउ

    स्टाफ
    A wikiHow Staff Editor reviewed this article to make sure it's clear and accurate.
    विकीहाउ
    स्टाफ

    अगर आपको File Explorer ऑप्शन नहीं दिखता है, तो Settings पर राइट क्लिक करें।
    उस फोल्डर को सिलेक्ट करें, जिसे आप स्टार्ट मेनू में देखना चाहते हैं। इस मामले में File Explorer सिलेक्ट करें।
    आप चाहें तो Videos, Music, Downloads बगैरह को भी सिलेक्ट कर सकते हैं

  3. अपनी बैच फ़ाइल के लोकेशन पर नेविगेट करें या आप लेफ्ट पेन में This PC पर क्लिक करके और टॉप-राइट की तरफ मौजूद सर्च बार में फ़ाइल नाम टाइप करके सर्च कर सकते हैं।
  4. आमतौर पर, एक बैच फ़ाइल को रन करने के लिए, सभी जरूरी फ़ाइल को डबल-क्लिक करना होता है। यदि आप फ़ाइल को सक्सेसफुली रन करने में प्रॉब्लम को फ़ेस कर रहे हैं, तो आप इसे एक एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में रन करने की कोशिश कर सकते हैं।
  5. फ़ाइल को राइट-क्लिक करें और Run as administrator को सिलैक्ट करें: बैच फ़ाइल को किस वजह से प्रोग्राम किया गया है, उसके आधार पर इसे एडमिनिस्ट्रेटर प्रिविलेज के साथ रन करने की जरूरत हो सकती है।
    • अक्सर, बैच फाइल्स आपके कंप्यूटर पर बहुत अधिक दिखाई नहीं देती हैं और उन्हें रन करने के लिए आपके कंप्यूटर में चेंज करने होंगे। सुनिश्चित करें कि आप समझते हैं कि आपकी बैच फ़ाइल क्या करने वाली है, क्योंकि यह सक्सेसफुली रन हो सकती है, फिर भले ही ये ऐसी दिखे, जैसे ऐसा कुछ भी नहीं हुआ हो।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कमांड प्रॉम्प्ट में रन करना (Running in Command Prompt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टार्ट मेनू लॉन्च करने के लिए टास्कबार के बॉटम-लेफ्ट में विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. जैसे ही आप टाइप करते हैं, विंडोज़ (Windows) स्टार्ट मेनू में आपके टेक्स्ट के नीचे सर्च रिजल्ट्स को फ़िल्टर कर देगी।
  3. पर राइट-क्लिक करें: यह अपर-लेफ्ट कॉर्नर में व्हाइट टेक्स्ट के साथ ब्लैक आइकॉन होता है।
  4. पर क्लिक करें: बैच फ़ाइल को किस वजह से प्रोग्राम किया गया है, उसके आधार पर इसे एडमिनिस्ट्रेटर प्रिविलेज के साथ रन करने की जरूरत हो सकती है।
  5. लेटर्स "cd" टाइप करें, जो कि "change directory"—का कमांड है और फिर एक स्पेस टाइप करें—उसके बाद फोल्डर लोकेशन को फॉलो करके, जिस पर बैच फाइल होती है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी बैच फ़ाइल यूजर नेम "Jeff" के डेस्कटॉप पर मौजूद है, तो आप टाइप करेंगे:
    cd /Users/Jeff/Desktop
    • "cd" और फ़ाइल के लोकेशन के बीच के स्पेस को न भूलें।
  6. दबाएं: यह मौजूदा डाइरैक्टरी को आपके द्वारा स्पेसिफाईड न्यू लोकेशन पर चेंज कर देता है।
  7. इसका मतलब, फ़ाइल नेम और एक्सटेंशन टाइप करना, आखिर में .bat के साथ खत्म होता है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी बैच फ़ाइल का नाम "install" है, तो आप कमांड प्रॉम्प्ट में install.bat टाइप करेंगे।
  8. दबाएं: यह BAT फ़ाइल रन करेगा। यदि आप पहले की तरह कमांड प्रॉम्प्ट लोकेशन देखते हैं और कर्सर ब्लिंक कर रहा है, तो बैच फ़ाइल रन करना बंद हो गई है।
    • बैच फ़ाइल को रन करते समय कमांड प्रॉम्प्ट में दिखाई देने वाली किसी भी एरर को नोट करें, क्योंकि यह बैच फ़ाइल के कोड में कुछ गलत ट्रबलशूटिंग में हेल्पफुल हो सकती है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?