आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

माइक्रोसॉफ़्ट का साउंड रिकॉर्डर (Sound Recorder), जो कि विंडोज के सारे वर्जन्स पर फ्री में मौजूद है, के जरिए आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड, एडिट और प्लेबैक कर सकते हैं। इसके साथ ही ये आपको कुछ लाइन्स को एक-साथ लिंक करने, म्यूजिक एड करने या किसी डॉक्यूमेंट पर कमेन्ट भी एड करने देता है। हम आपको इसे करना सिखाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

साउंड रिकॉर्डर (Sound Recorder) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टार्ट बटन क्लिक करें। सर्च बॉक्स में sound recorder एंटर करें और रिजल्ट वाली लिस्ट में, Sound Recorder क्लिक करें।
    • विंडोज 8 में, स्टार्ट स्क्रीन में “sound recorder” टाइप करें और फिर सर्च रिजल्ट्स में से Sound Recorder सिलेक्ट करें।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर एक माइक्रोफोन अटेच नहीं होगा, तो साउंड रिकॉर्डर नहीं खुलेगा।
    • ऑडियो प्ले बैक करने के लिए, आपके कम्प्यूटर पर स्पीकर्स—या एक पेयर हैडफोन्स—इन्स्टाल होना चाहिए।
  2. साउंड रिकॉर्डर विंडो में रेड डॉट वाली Start Recording बटन को क्लिक करें।
  3. गाना गाएँ, कुछ कहें या फिर आप जो भी कुछ रिकॉर्ड करना चाहते हैं, वो बोलें: ग्रीन बार सामने और पीछे मूव होगा, ताकि आपको समझ आता रहे, कि रिकॉर्डिंग शुरू है।
    • साउंड रिकॉर्डर से आप सिर्फ 60 सेकंड तक के साउंड को ही रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप और भी ज्यादा रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो फिर अगले सेक्शन को देखें या फिर सलाह वाले हिस्से को देखें।
  4. रिकॉर्डिंग को रोकने कर लिए Stop Recording बटन (ब्लैक स्क्वेर) को क्लिक करें। ये ऑटोमेटिकली आपके सामने रिकॉर्डिंग सेव करने के ऑप्शन को लेकर आएगी।
  5. इसे किसी ऐसी जगह पर सेव किए जाने की पुष्टि कर लें, जहां से आप बाद में इसे आसानी से पा सकें। [१]
    • अगर आप अभी इसे सेव करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो फिर Save As डाइलॉग बॉक्स को क्लोज करने के लिए Cancel क्लिक करें। आपकी रिकॉर्डिंग को एड करने के लिए Resume Recording बटन को क्लिक करें। जब आप इसे कर लें, फिर Stop Recording क्लिक करें और फ़ाइल को सेव करें।
    • आप फिर विंडोज मीडिया प्लेयर (Windows Media Player), आईट्यून्स (iTunes) या और दूसरे किसी ऐसे ही एप्लिकेशन जैसे आप ज़्यादातर मीडिया रिकॉर्डर पर साउंड रिकॉर्डर फाइल्स को प्ले बैक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक थर्ड पार्टी प्रोग्राम (Third-Party Program) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको ऑनलाइन ऐसे न जाने कितने ही फ्री और पेड प्रोग्राम्स मिल जाएंगे, जिनमें से ज़्यादातर को भरोसे के लायक डेवलपर्स के द्वारा तैयार किया गया है। इसे किसी ऐसी वेबसाइट से डाउनलोड किए जाने की पुष्टि कर लें, जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं और जितने ज्यादा रिव्यूज पढ़ सकें, पढ़ें।
    • लगभग सारे ऑडियो रिकॉर्डर प्रोग्राम्स आपको, साउंड रिकॉर्डर की 1 मिनट की लिमिट से ज्यादा लंबी रिकॉर्डिंग करने देते हैं।
  2. बहुत से थर्ड पार्टी प्रोग्राम्स आपको अपनी रिकॉर्डिंग को आपके हिसाब से एडजस्ट करने देते हैं। आप चाहें तो अपने शब्दों पर ज़ोर देने के लिए अपनी रिकॉर्डिंग की स्पीड को कम कर सकते हैं या फिर रिकॉर्डिंग के पिच को बढ़ा सकते हैं।
  3. हाइ एंड रिकॉर्डिंग प्रोग्राम्स आपकी रिकॉर्डिंग की क्वालिटी को बढ़ाने में काफी हेल्प करते हैं। अगर आपके पास में एक हाइ क्वालिटी माइक्रोफोन है, तो ये आपके लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं और ये आपकी वॉइस रिकॉर्डिंग और एडिटिंग में भी काफी कुछ करते हैं।
  4. अपनी आवाज रिकॉर्ड करना, अपने नाम और अपनी म्यूजिक को दुनिया के सामने लाने का पहला कदम होता है। आप चाहें तो अपने आप को एक नई शुरुआत देने के लिए, अपने घर पर ही एक फ्री ऑडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम यूज कर सकते हैं, साथ ही अपनी म्यूजिक को एक प्रोफेशनल टच भी दे सकते हैं!

सलाह

  • अपने सीडी प्लेयर से अपने कंप्यूटर पर सॉन्ग रिकॉर्ड करने के लिए, अपने कंप्यूटर को इस तरह से माइक इनपुट की बजाय, लाइन इनपुट को समझने के लिए सेट करें:
    • Start बटन क्लिक करके, फिर Control Panel क्लिक करते हुए अपने साउंड कंट्रोल पैनल को खोलें। सर्च बॉक्स में, sound टाइप करें, और फिर Sound क्लिक करें।
    • Recording टैब क्लिक करें।
    • Line In क्लिक करें और फिर Set Default क्लिक करें।
    • Properties क्लिक करें, Levels टैब क्लिक करें और फिर वॉल्यूम स्लाइडर को, रिकॉर्डिंग वॉल्यूम बढ़ाने के लिए राइट पर मूव करें और फिर OK क्लिक करें।
    • Sound डाइलॉग बॉक्स में, OK क्लिक करें।
    • अब आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं!
  • अगर आप आपके कंप्यूटर पर साउंड रिकॉर्डर को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो शायद आपने प्रोग्राम को डिलीट (शायद काफी पहले अपनी हार्ड ड्राइव में स्पेस बनाने के लिए) कर दिया है। इस मामले में, आप किसी भरोसेमंद वेबसाइट से किसी दूसरे फ्री रिकॉर्डिंग प्रोग्राम को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अपनी गिटार को रिकॉर्ड करने के लिए, आपको लाइन इनपुट के साउंड कार्ड की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपने कंप्यूटर के पीछे, सामने या साइड में देखते हैं, तो आप तीन होल्स वाले एक सेक्शन को पाएंगे: पहला होगा पिंक, एक ब्लू और एक होगा ग्रीन। पिंक वाला ही है, जिसमें आप आपके माइक्रोफोन्स को प्लग करेंगे। ब्लू वाला है, जहां आप सीडी प्लेयर्स जैसे लाइन-लेवल चीजों को प्लग करेंगे और ग्रीन वाला स्टीरियो आउटपुट होता है, जहां आप आपके स्पीकर्स या हैडफोन्स को प्लग करते हैं। अपने गिटार को प्लग करने के लिए, ऐसा करें:
    • गिटार कॉर्ड के एक एंड को अपने गिटार में प्लग करें और दूसरे एंड को एक 1/4-inch to 3/8-inch एडाप्टर में प्लग करें, फिर कॉर्ड/एडाप्टर को माइक इनपुट पोर में प्लग करें। ये काम करेगा।
    • हालांकि, अगर आप असल में अच्छा साउंड होना चाहते हैं, तो फिर आपको आपके कंप्यूटर और गिटार के बीच में एक यूएसबी इंटरफेस या ऐसे किसी दूसरे तरह के एक्टिव (पावर सप्लाई चालू) वाले इंटरफेस के बारे में सोचना चाहिए।
  • यूएसबी माइक्स और ऑडियो इंटरफेसेस आपके कंप्यूटर के अंदर और बाहर साउंड पाने का सबसे अच्छा तरीका होते हैं। ऐसे कुछ यूएसबी माइक्रोफोन्स भी हैं, जो भी अच्छा साउंड देते हैं।
  • अपने साउंड रिकॉर्डर की रिकॉर्डिंग को इसकी शुरुआती 60 सेकंड की लिमिट से बढ़ाने के लिए, ऐसी कुछ चीज़ें मौजूद हैं, आप जिन्हें कर सकते हैं। ब्रूट फोर्स कटिंग एंड पेस्टिंग (brute force—cutting and pasting) करना पहला तरीका है।
    • मैक्सिमम 60 सेकंड शांति के रिकॉर्ड करें। Edit मेन्यू से Copy सिलेक्ट करें, और फिर Paste सिलेक्ट करें। ये आपकी रिकॉर्डिंग की लेंथ को डबल करके, 120 सेकंड्स कर देगा। यहाँ से, आप एक बार में 60 सेकंड्स या डबल करके पेस्ट करना जारी रख सकते हैं: हर एक पेस्ट के साथ फिर से Copy सिलेक्ट करें और फिर पेस्ट करें। ये फौरन आपके रिकॉर्ड टाइम को: 60+60=120 + 120 = 240 + 240 = 480 + 480 = 960, और ऐसे ही आगे तक बढ़ा देगा। हमारे पास में अब 16 मिनट्स का रिकॉर्ड टाइम है!
    • कम ब्रूट-फोर्स और एक ज्यादा बड़ा गीक फ़ैक्टर रखना, अपने रिकॉर्ड टाइम को 60 सेकंड्स से ज्यादा बढ़ाने का एक और दूसरा तरीका है।
    • Start बटन क्लिक करते हुए कमांड प्रॉम्प्ट विंडो खोल लें। सर्च बॉक्स में, command prompt टाइप करें और फिर रिजल्ट्स की लिस्ट में से Command Prompt क्लिक करें।
    • प्रॉम्प्ट पर, ऐसा टाइप करें, जहां filename उस फ़ाइल के नाम को दर्शाता है, जिसे आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं और filetype फ़ाइल के टाइप एक्सटेंशन को दर्शाता है:

      SoundRecorder/FILE filename.filetype /DURATION hhh:mm:ss

      उदाहरण के लिए, अगर आप एक "FunkyBunky" नाम की wma रिकॉर्डिंग तैयार करना चाहते हैं, जिसकी लेंथ कुछ 3 मिनट्स, 20 सेकंड्स है, तो आप कुछ इस तरह से लिखेंगे

      SoundRecorder/FILE Funky Bunky.wma/DURATION 0000:03:20
    • एंटर की प्रैस करें और साउंड रिकॉर्डर नोटिफिकेशन एरिया में एक आइकॉन की तरह खुल जाएगा।
    • अपनी बात को रिकॉर्ड करें और फिर साउंड रिकॉर्डर आपकी इस कंपोज़ीशन को, इसकी ड्यूरेशन के साथ में "FunkyBunky" के नाम से C:\Users\Bunky में सेव कर देगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इनपुट डिवाइस—माइक्रोफोन, इन्स्ट्रुमेंट या और दूसरी कोई प्लेबैक डिवाइस। ज़्यादातर मॉडर्न कम्प्यूटर्स में पहले से ही माइक्रोफोन बिल्ट-इन होता है, लेकिन अगर आपके कंप्यूटर पर ये नहीं है, तो आपको बाहर भी कई मिल जाएंगे।
  • आउटपुट डिवाइस-स्पीकर्स या हैडफोन्स

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?