आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाऊ आपको सिखाएगा कि कैसे विंडोज 10 कंप्यूटर फोल्डर में इमेज के प्रीव्यू देखें। जबकि फोटो प्रीव्यू डिफ़ॉल्ट रूप से ही इनेबल्ड होना चाहिए, कुछ विंडोज 10 में ये अनजाने में डिसेबल्ड रहते हैं। आप फाइल एक्सप्लोरर की सेटिंग्स में प्रीव्यू इनेबल कर सकते हैं, हालांकि आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपके फोल्डर व्यू आप्शन से आर्गनाइज्ड है जो कि थंबनेल प्रीव्यू (thumbnail previews) को सपोर्ट करता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Image Previews को इनेबल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फाइल एक्सप्लोरर खोलें: फोल्डर जैसे आकार के फाइल एक्सप्लोरर आइकॉन पर क्लिक करें, जो कि स्क्रीन के बॉटम में होता है, या फिर Win + E पर क्लिक करें।
  2. फोल्डर के फाइल एक्सप्लोरर के लेफ्ट हैण्ड कॉलम को उपयोग करके उस फोल्डर पर नेविगेट करें जिसमे इमेज प्रीव्यू इनेबल करना चाहते हैं।
  3. टैब पर क्लिक करें: ये फाइल एक्सप्लोरर विंडो के उपरी भाग में बायें तरफ होता है। एक टूलबार (toolbar) विंडो के टॉप से ड्राप डाउन होगा।
  4. आइकॉन पर क्लिक करें: ये आइकॉन विंडो के उपरी भाग में दाहिने कार्नर पर होता है और चेक मार्क्स के साथ सफ़ेद बॉक्स जैसा दिखता है, इस पर क्लिक करने से पॉपअप विंडो दिखाई देगा।
  5. टैब पर क्लिक करें: ये पॉपअप विंडो के उपरी भाग में होता है।
  6. विंडो के बॉटम के पास आपको "Files and Folders" सेक्शन मिलेगा।
    • यदि आपको बॉक्स नहीं दिखता है तो इसको लाने के लिए "Files and Folders" हैडिंग को डबल क्लिक करें।
    • यदि बॉक्स पहले से ही अनचेक है तो आपको पहले corrupted thumbnail cache फिक्स करना होगा।
  7. पर क्लिक करें, फिर OK पर क्लिक करें, ये दोनों ऑप्शन्स विंडो के बॉटम में होते हैं, ऐसा करने से आपकी सेटिंग्स अप्लाई हो जायेंगी और विंडो क्लोज हो जाएगी।
  8. सुनिश्चित करें कि आपका फोल्डर सही viewing आप्शन दिखा रहा है: thumbnail previews देखने के क्रम में आपके फोल्डर को सपोर्टेड viewing आप्शन का उपयोग करके फाइल्स और फ़ोल्डर्स को डिस्प्ले करना होगा (e.g., Extra large icons ) | वर्तमान viewing सेटिंग्स चेंज करने के लिए निम्नानुसार प्रक्रिया करें:
    • View टैब पर क्लिक करें |
    • इनमें से किसी एक "Layout" आप्शन पर क्लिक करें: Extra large icons , Large icons , Medium icons , Tiles , or Content |
विधि 2
विधि 2 का 2:

Corrupted Previews फिक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडो 10 सभी के कंप्यूटरों की फाइल्स के लिए थंबनेल्स की कैश फाइल (cache of thumbnails) रखता है; यदि ये cache corrupted हो जाती है तो आपके फोल्डर की इमेज सही से डिस्प्ले नहीं होती है, यदि आपने पहले से ही इमेज प्रीव्यू इनेबल करने का प्रयास किया है, तो thumbnail cache को क्लियर करने से ये प्रॉब्लम सोल्व की जा सकती है। [१]
  2. विंडोज लोगो जो कि स्क्रीन में नीचे लेफ्ट कार्नर में होता है पर क्लिक करें।
  3. इसमें disk cleanup टाइप करें, फिर Disk Cleanup पर क्लिक करें, जब ये स्टार्ट विंडो के उपरी भाग में दिखेगा, एक पॉपअप विंडो ओपन होगी।
    • पॉपअप विंडो लाने के लिए आपको टास्कबार में दिखाई देने पर डिस्क क्लीनअप आइकन पर क्लिक करना पड़ सकता है।
  4. स्क्रोल डाउन करके "Thumbnails" बॉक्स को चेक करें, आप मैन विंडो में बाकी सभी बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं, लेकिन "Thumbnails" बॉक्स को चेक करना ही होगा।
  5. पर क्लिक करे: ये विंडो के बॉटम में होती है।
  6. पर क्लिक करें, जब दिखाई दे, ऐसा करने से आपके कंप्यूटर से thumbnails को cache से डिलीट करना शुरू करने Disk Cleanup संकेत मिलेगा।
  7. Thumbnails को डिलीट करने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक इंतज़ार करें: इसमें कुछ मिनट्स लगेंगे, यदि विशेषकर तब जब आपने पहले कभी thumbnails डिलीट ना किया हो, जैसे ही पॉपअप विंडो बंद हो जाती है, आप आगे बढ़ सकते हैं।
  8. उस फ़ोल्डर पर जाएं जिसमें आप थंबनेल दिखाना चाहते थे, रिफ्रेश करने के कुछ देर बाद, आपके पिक्चर्स के प्रीव्यू दिखना शुरू हो जाना चाहिए।
  9. यदि जरुरत हो Image Previews को इनेबल करें : यदि thumbnails अभी भी शो नहीं हो रहे हैं, आप "Always show icons, never thumbnails" सेटिंग्स को डिसएबल करने की आवश्यकता होगी और सुनिश्चित करें कि आपका फोल्डर सही viewing आप्शन उपयोग कर रहा है।

सलाह

  • ज्यादातर विंडोज 10 में बाई डिफ़ॉल्ट इमेज प्रीव्यू टर्न ऑन रहता है।

चेतावनी

  • Corrupted thumbnail caches किसी सिस्टम अपडेट में वायरस होने के कारण भी आ सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?