आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको आपके विंडोज (windows) 7 कंप्यूटर (computer) की इन्फॉर्मेशन और टेम्परेरी फ़ाइल्स की अलग-अलग कैश (Cache) क्लियर करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

जनरल कैश क्लियर करना (Clearing General Caches)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मल्टीकलर विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. ऐसा करने से आपका कंप्यूटर डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम के लिए सर्च करेगा।
    • यदि आपका माउस कर्सर टेक्स्ट बॉक्स में Start के नीचे नहीं दिखाई देता है और जब आप इसे खोलते हैं, तो टाइप करने से पहले टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें: इस प्रोग्राम का आइकॉन, जो उस पर ब्रश के साथ एक फ्लैश ड्राइव जैसा दिखाई देता है, स्टार्ट मेनू के टॉप पर होना चाहिए। डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम खुल जाएगा।
    • डिस्क क्लीनअप विंडो को खोलने के लिए स्क्रीन के नीचे दिखाई देने पर आपको डिस्क क्लीनअप आइकॉन पर क्लिक करना पड़ सकता है।
  4. डिस्क क्लीनअप विंडो में हर आइटम के बाएँ तरफ चेकबॉक्स पर क्लिक करें, जब जरूरी हो, तो अधिक ऑप्शन देखने के लिए विंडो के नीचे पहुंचने के बाद एक बार स्क्रॉल करें।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे की तरफ होता है।
  6. डिस्क क्लीनअप "Thumbnails" कैश और रीसायकल बिन कैश जैसी जगह से टेम्परेरी फ़ाइल्स को हटाना शुरू कर देगा।
    • यह प्रोसैस पूरी हो जाने के बाद, डिस्क क्लीनअप बंद हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ऐप डाटा फाइल्स क्लियर करना (Clearing App Data Files)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मल्टीकलर विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: यह स्टार्ट विंडो के दाएँ तरफ एक टैब है। यह माय कंप्यूटर (My Computer) विंडो खोलेगा।
    • यदि आपको यहाँ My Computer टैब दिखाई नहीं देता है, तो स्टार्ट में my computer टाइप करें, फिर स्टार्ट विंडो के टॉप पर My Computer पर क्लिक करें।
  3. छिपी हुई फ़ाइल्स और फ़ोल्डर के लिए व्यू को एनेबल करें: माय कंप्यूटर विंडो से ऐसा करने के लिए:
    • विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में Organize टैब पर क्लिक करें।
    • र्रिज़ल्टिंग ड्रॉप-डाउन मेनू में Folder and search options पर क्लिक करें।
    • View टैब पर क्लिक करें।
    • "Files and folders" सेक्शन के "Hidden files and folders" के अंतर्गत "Show hidden files, folders, and drives" बॉक्स को चेक करें।
    • विंडो के नीचे की तरफ OK पर क्लिक करें।
  4. "Hard Disk Drives" हैडिंग के नीचे Local Disk ऑप्शन पर डबल क्लिक करें।
    • हार्ड ड्राइव का लेटर आमतौर पर "C" होता है, जिसे (C:) के रूप में स्टाइल किया जाता है।
  5. फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें: आप इसे विंडो के टॉप की तरफ पाएंगे।
  6. यह आमतौर पर आपके नाम या माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) अकाउंट के एड्रैस के पहले कुछ लेटर्स वाला एक फ़ोल्डर होगा।
  7. यह विंडो के बीच में होता है, हालाँकि विंडो अगर फ़ुल-स्क्रीन मोड नहीं है, तो आपको इसे सर्च करने के लिए काफी नीचे तक स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
  8. फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन विंडो के टॉप की तरफ मिलेगा।
  9. इसे सिलैक्ट करने के लिए एक बार इस फ़ोल्डर पर क्लिक करें।
  10. फ़ोल्डर से केवल पढ़ने के लिए प्रोटेक्शन को रिमूव करें: ऐसा करने के लिए:
    • Organize टैब पर क्लिक करें।
    • Properties पर क्लिक करें।
    • "Read-only" बॉक्स को अनचेक करें।
    • Apply पर क्लिक करें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो OK पर क्लिक करें।
    • OK पर क्लिक करें।
  11. फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें: इसे खुलना चाहिए।
  12. फ़ोल्डर में एक आइटम पर क्लिक करें, फिर Ctrl + A दबाएँ। वैकल्पिक रूप से, आप Organize पर क्लिक कर सकते हैं और फिर Select all पर क्लिक करें।
  13. अपने कीबोर्ड पर Del की (key) दबाएँ।
    • टेम्प (Temp) फ़ोल्डर में कुछ फाइल्स या सिस्टम फाइल्स यूज में हो सकती हैं, जिसका मतलब है कि आप उन्हें डिलीट नहीं कर सकते हैं। यदि प्रॉम्प्ट हो, तो "Do this for all current items" बॉक्स को चेक करें और Skip पर क्लिक करें।
  14. ऐसा करने से आपके कंप्यूटर से डिलीट की गई फ़ाइल्स पूरी तरह से रिमूव हो जाएंगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

इंटरनेट एक्सप्लोरर फ़ाइल्स क्लियर करना (Clearing Internet Explorer Files)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मल्टीकलर विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. टाइप करें: यह आपके कंप्यूटर को इंटरनेट ऑप्शन प्रोग्राम के लिए खोजेगा।
    • यदि आपका माउस कर्सर टेक्स्ट बॉक्स में Start के नीचे नहीं दिखाई देता है और जब आप इसे खोलते हैं, तो टाइप करने से पहले टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें: यह स्टार्ट मेनू के टॉप पर होना चाहिए। इंटरनेट ऑप्शन विंडो खुल जाएगी।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप की तरफ होती है।
  5. पर क्लिक करें: यह "Browsing history" सेक्शन के लोअर-राइट साइड की तरफ होती है।
  6. पर क्लिक करें: आपको यह विंडो के बॉटम-राइट साइड की तरफ मिलेगा। आपके सभी इंटरनेट एक्सप्लोरर कैश फ़ाइल्स वाली एक नई विंडो खुल जाएगी।
  7. फ़ोल्डर में एक आइटम पर क्लिक करें, फिर Ctrl + A दबाएँ। वैकल्पिक रूप से, आप Organize पर क्लिक कर सकते हैं और फिर Select all पर क्लिक करें।
  8. अपने कीबोर्ड पर Del की दबाएँ।
  9. ऐसा करने से आपके कंप्यूटर से डिलीट की गई फ़ाइल्स पूरी तरह से रिमूव हो जाएंगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

डीएनएस कैश क्लियर करना (Clearing the DNS Cache)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मल्टीकलर विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
    • डीएनएस (DNS) कैश क्लियर करना इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ प्रॉब्लम, जैसे कि साइट टाइम आउट को सॉल्व करता है
  2. यह आपके कंप्यूटर को कमांड प्रॉम्प्ट प्रोग्राम के लिए सर्च करेगा।
    • यदि आपका माउस कर्सर टेक्स्ट बॉक्स में Start के नीचे नहीं दिखाई देता है और जब आप इसे खोलते हैं, तो टाइप करने से पहले टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
  3. यह स्टार्ट मेनू के टॉप पर होना चाहिए। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
    • यदि आपके माउस में राइट-क्लिक बटन नहीं है, तो माउस के दाएँ तरफ क्लिक करें, या माउस को क्लिक करने के लिए दो उंगलियों का इस्तेमाल करें।
    • यदि आपका कंप्यूटर माउस के बजाय ट्रैकपैड का इस्तेमाल करता है, तो ट्रैकपैड को टैप करने के लिए दो ट्रैक का इस्तेमाल करें या ट्रैकपैड के बॉटम-राइट साइड की तरफ दबाएं।
  4. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में एक ऑप्शन है। यह एडमिनिस्ट्रेटिव प्रीविलेज (Administrator privileges) के साथ कमांड प्रॉम्प्ट खोलेगा।
    • यदि आप अपने कंप्यूटर पर एक एडमिनिस्ट्रेट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो आगे बढ़ने से पहले आपको Yes पर क्लिक करना पड़ सकता है।
  5. ipconfig /flushdns टाइप करें और Enter दबाएँ।
  6. यदि फ्लश सफल होता है, तो आप "Successfully flushed the DNS Resolver Cache" लिखा हुआ देखेंगे।
    • अपने इंटरनेट कनेक्शन में चेंज को नोटिस करने से पहले आपको अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना पड़ सकता है।

सलाह

चेतावनी

  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा इस्तेमाल किए जाने के बाद से कुछ "temporary" प्रोग्राम फ़ाइल्स को डिलीट नहीं किया जा सकता है। ये फाइल्स आमतौर पर केवल कुछ किलोबाइट मेमोरी लेती हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?