आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको विंडोज़ 7 इंस्टॉलेशन डिस्क (installation disc) ना होने की स्थिति में विंडोज 7 को फिर से इंस्टॉल करना सिखाएगा। ऐसा करने के लिए आपको आपकी विंडोज 7 प्रोडक्ट की (product key) और या तो एक खाली यूएसबी फ़्लैश ड्राइव (USB flash drive) या फिर एक खाली डीवीडी (DVD) की जरूरत पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक इंस्टॉलेशन टूल तैयार करना (Creating an Installation Tool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब भी आप विंडोज 7 के एकदम नये वर्जन को डाउनलोड करते हैं, तो इसे करने से पहले आपके लिए ये जानना काफी जरूरी है, कि आपके कंप्यूटर पर 32-बिट प्रोसेसर है या फिर एक 64-बिट प्रोसेसर।
  2. 25-अक्षरों की ये की (key), जिसे आपने आपकी विंडोज 7 (Windows 7) की कॉपी के साथ में पाया होगा। आप इसे आपके कंप्यूटर (लैपटॉप) के नीचे या फिर विंडोज 7 बॉक्स के अंदर से पा सकते हैं।
    • आपने यदि आपकी विंडोज 7 की कॉपी को ऑनलाइन रजिस्टर किया है, तो फिर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) खुद ही आपको आपके रजिस्टर किये हुए ईमेल एड्रेस पर एक कन्फर्मेशन ईमेल के साथ में आपकी प्रोडक्ट की भी भेजेगा।
    • यदि आप आपकी प्रोडक्ट की (product key) की हार्ड कॉपी को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो फिर आपके कमांड प्रॉम्प्ट या सॉफ्टवेयर के जरिये इसे पता लगाने की कोशिश करें।
  3. आप चाहें तो एक इंस्टॉलेशन टूल तैयार करने के लिए किसी खाली यूएसबी फ़्लैश ड्राइव या फिर एक खाली डीवीडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखें, कि यदि आप फ़्लैश ड्राइव को चुनते हैं, तो इसकी कैपेसिटी 4 गीगाबाइट (4 gigabytes) से ज्यादा होनी चाहिए। [१]
    • आपकी इस विधि के लिए डीवीडी (DVD) को चुनने से पहले, आपके कंप्यूटर पर डीवीडी ड्राइव के होने की पुष्टि करें। इसे जाँचने के लिए आप डिस्क ट्रे (trey) पर या इसके पास मौजूद डीवीडी लोगो की तरफ ध्यान दें।
    • यदि आपके कंप्यूटर पर डीवीडी ड्राइव नहीं है, तो फिर आप आपके कंप्यूटर पर डीवीडी बर्न (burn) नहीं कर सकेंगे।
  4. माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 7 डाउनलोड पेज पर जाएँ: ये विंडोज 7 सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का एक ऑफिसियल वेबपेज है।
  5. आप पेज के निचले भाग में "Enter your product key" लिखी हुई टेक्स्ट फील्ड पाएँगे; फील्ड पर क्लिक करें और आपके द्वारा अभी खोजी हुई 25-अक्षरों की प्रोडक्ट की एंटर करें।
  6. क्लिक करें: नीले रंग की ये बटन प्रोडक्ट की टेक्स्ट फील्ड के नीचे मौजूद होगी। ऐसा करते ही आपकी प्रोडक्ट की वेरीफाई हो जाएगी और फिर आप भाषा के चुनाव करने वाले पेज पर पहुँच जाएँगे।
  7. Choose one ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से आपकी पसंदीदा भाषा को चुनें। [२]
  8. क्लिक करें: ये बटन, लैंग्वेज ड्रॉप-डाउन बॉक्स के नीचे मौजूद होगी।
  9. पेज के बीच में 64-bit Download या फिर 32-bit Download को चुनें। आपके द्वारा, यहाँ पर चुना हुआ डाउनलोड, आपके कंप्यूटर के बिट-नंबर से मेल खाना चाहिए। इसके बाद फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
    • आपकी ब्राउज़र की सेटिंग के अनुसार, या तो आपको एक डाउनलोड लोकेशन चुनना पड़ सकती है या फिर डाउनलोड करने की पुष्टि करना होगी।
  10. विंडोज 7 इंस्टॉलेशन फाइल ISO फॉर्मेट में डाउनलोड होगी। इसके डाउनलोड होते ही, आप इसे आपके कंप्यूटर के Downloads फोल्डर में पाएँगे।
  11. अब जैसे ही आपका इंस्टॉलेशन टूल तैयार हो जाता है, फिर आप विंडोज 7 इंस्टॉल करना शुरू कर सकते हैं। आपकी यूएसबी फ़्लैश ड्राइव को या डीवीडी को लगाएँ, और फिर ऐसा करें:
    • फ़्लैश ड्राइव (Flash drive) - ISO फाइल को चुनें, फिर इसे कॉपी करने के लिए Ctrl + C दबाएँ, विंडो के निचले-बाँये तरफ से आपकी फ़्लैश ड्राइव के नाम पर क्लिक करें और फिर इसे आपकी फ़्लैश ड्राइव पर पेस्ट करने के लिए Ctrl + V दबाएँ।
    • डीवीडी (DVD) - आपकी इंस्टॉलेशन फाइल को विंडोज एक्स्प्लोरर में पाकर और चुनकर, Burn disc image क्लिक करके और फिर सामने आने वाली विंडो में सबसे नीचे मौजूद Burn क्लिक करके, इस फाइल को डीवीडी पर बर्न करें। [३]
      • आप ISO को विंडोज 10 पर बर्न कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

इंस्टॉलेशन सेट करना (Setting up the Installation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी फाइल्स का बैकअप करें: भले ही आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करते वक्त, आपकी फाइल्स को रखने का विकल्प क्यों ना देते हों, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर ही सही, फाइल्स का बैकअप कर लेने में ही समझदारी है।
  2. आपके इंस्टॉलेशन टूल के कनेक्ट होने की पुष्टि करें: आपकी यूएसबी ड्राइव या आपकी बर्न की हुई डीवीडी ड्राइव को आपके कंप्यूटर से जुड़े रहना चाहिए।
  3. स्क्रीन के निचले-बाँये कोने से Start क्लिक करें, फिर Shut down के दांये तरफ मौजूद एरो को क्लिक करें और फिर Restart क्लिक करें।
  4. कंप्यूटर के रीस्टार्ट होते ही, आपको ऐसा करना होगा। वैसे तो ये आपके कीबोर्ड पर मौजूद Esc , Delete या F2 की होती है, लेकिन आपके कंप्यूटर की BIOS की अलग भी हो सकती है। जब तक BIOS खुल नहीं जाता, तब तक इस की को दबाना बंद ना करें।
    • आप यदि BIOS एक्टिवेशन विंडो को खो देते हैं, तो फिर आपको वापस कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना होगा।
    • वैसे तो आपकी जरूरत की इस की (key) को स्क्रीन पर ही नीचे "Press X to enter startup" मैसेज के तौर पर दर्शाया गया होता है।
    • आप चाहें तो आपके कंप्यूटर के मैन्युअल के जरिये या फिर ऑनलाइन तलाश करके भी आपकी BIOS की (key) को पा सकते हैं।
  5. हर एक कंप्यूटर की BIOS अलग-अलग होती है, लेकिन आप आपके कीबोर्ड की एरो की का इस्तेमाल करके "Boot Order" या "Boot Options" टैब जरुर पा सकेंगे।
    • कुछ BIOS लेआउट (layouts) में, आप "Boot Order" विकल्प को Advanced Options टैब के अंतर्गत पाएँगे।
    • कुछ BIOS लेआउट में शुरुआती पेज पर ही "Boot Order" भाग मौजूद होता है।
  6. एरो की इस्तेमाल करके या तो Removable Storage (या फिर फ़्लैश ड्राइव की अन्य कोई जानकारी) चुनें या फिर CD Drive (या इसी तरह का कुछ) चुनें। ये आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले इंस्टॉलेशन टूल, या तो फ़्लैश ड्राइव या फिर डीवीडी, पर निर्भर करता है।
  7. यहाँ पर आपको आपके टूल विकल्प को चुनकर + की को दबाना होगा। अब "Boot Order" लिस्ट में सबसे ऊपर दिए हुए आपके इंस्टॉलेशन विकल्प के साथ, आपका कंप्यूटर अब विंडोज 7 इंस्टॉलेशन फाइल को पहचानेगा।
    • वैसे तो, आपके BIOS पेज के निचले-दाँये तरफ, हर एक की (key) की फंक्शनालिटी दर्शायी गई होती है।
  8. आपके BIOS' पर "Save and Exit" की (वहाँ पर BIOS में दर्शायी हुई की जाँच लें) दबाएँ, फिर BIOS के बंद होने तक इंतजार करें।
    • हो सकता है कि आपको आपके इस निर्णय की पुष्टि करने के लिए, YES को चुनना और फिर एक की को दबाना पड़े।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज 7 को फिर से इंस्टॉल करना (Reinstalling Windows 7)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करते ही इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  2. बॉक्स को चेक करने का मतलब कि आप माइक्रोसॉफ्ट को इस्तेमाल करने की शर्तों की पुष्टि करते हैं, और विंडो के निचले-दाँये कोने में मौजूद Next को क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुँच जाएँगे।
  3. जिस हार्ड ड्राइव पर विंडोज 7 इंस्टॉल है, उसे चुनें, फिर स्टोरेज विंडो के नीचे मौजूद Delete को क्लिक करें।
  4. ऐसा करते ही आपकी हार्ड ड्राइव पर से आपके मौजूद विंडोज 7 की पुरानीकॉपी पूरी तरह से डिलीट हो जाएगी।
  5. अब खाली हुई उस हार्ड ड्राइव को आपकी इंस्टॉलेशन लोकेशन बनाने के लिए क्लिक करें।
  6. अब इसमें आपके कंप्यूटर की स्पीड के हिसाब से मिनटों से लेकर घंटों तक का समय भी लग सकता है।
    • इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के दौरान आपका कंप्यूटर कई बार रीस्टार्ट होगा।
  7. आपका पसंदीदा यूजरनेम एंटर करें और फिर Next क्लिक करें: विंडो में सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट फील्ड में आपका यूजरनेम लिखें।
  8. इन फील्ड्स को भरें:
    • Type a password (recommended) - आपका मनचाहा पासवर्ड लिखें।
    • Retype your password - पासवर्ड को फिर से लिखें।
    • Type a password hint - पासवर्ड हिंट (वैकल्पिक) तैयार करें।
  9. ये विंडो आपकी चुनी हुई सुरक्षा को लागू करेगी।
  10. जैसे ही विंडोज 7 इंस्टॉलेशन पूरा होता है, आप डेस्कटॉप पर पहुँच जाएँगे।

सलाह

  • विंडोज 7 इंस्टॉल करने के बाद, सबसे पहले कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करें।
  • इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, आपसे कुछ अतिरिक्त सेटअप प्रक्रिया, जैसे कि, समय, क्षेत्र और पसंदीदा वाई-फाई (Wi-Fi) नेटवर्क का चुनाव करने को कहा जाएगा।

चेतावनी

  • BIOS में, इस लेख में दर्शायी हुई सेटिंग्स के अलावा और किसी सेटिंग को ना बदलें।
  • यदि आपके कंप्यूटर पर, इसके मैन्युफैक्चरर के द्वारा पहले से ही विंडोज 7 का वर्जन इंस्टॉल होकर आया है, तो फिर विंडोज 7 को फिर से इंस्टॉल करने के लिए, आपको माइक्रोसॉफ्ट से विंडोज 7 की नई कॉपी को खरीदना होगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?