आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऑनलाइन सर्च करते समय शायद आपने भी कभी ऐसा नोटिस किया होगा, जब किसी पेज को खोलने पर आपको उसका कंटेन्ट क्लियर नहीं दिखता, यानि साइट पर मौजूद टेक्स्ट ब्लर किया या धुंधला दिखता है। कुछ वैबसाइट कंटेन्ट को केवल अपनी साइट के मेम्बर और सब्सक्राइबर्स तक एक्सक्लूजिव रखने के लिए टेक्स्ट को धुंधला कर देती हैं। यानि बिना मेम्बरशिप या सब्स्क्रिप्शन के कोई भी रैनडम व्यूअर उस साइट के कंटेन्ट को नहीं देख सकता। वैसे आप चाहें तो सब्स्क्रिप्शन फी पे कर सकते या फिर अपनी मेम्बरशिप अपग्रेड कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले क्यों न कुछ ट्रिक्स आज़माकर देखें, जिनके जरिए आप टेक्स्ट कंटेन्ट को फ्री में अनब्लर कर सकें। बिल्कुल, आगे दिए स्टेप्स के साथ आप जरूर ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, ये स्टेप्स हर एक साइट के लिए काम नहीं करेंगे और पेवॉल्स (paywalls, साइट कंटेन्ट पढ़ने के लिए एक मेम्बरशिप सिस्टम) आमतौर पर राइटर्स और जर्नलिस्ट को सपोर्ट करने के लिए भुगतान करता है, इसलिए इन सभी मेथड को आप अपने जोखिम पर आज़माएँ। ये विकिहाउ गाइड आपको वैबसाइट पर धुंधले किए टेक्स्ट को देखने के कुछ तरीकों के बारे में बताएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

गूगल ट्रांस्लेट यूज करना (Using Google Translate)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लर टेक्स्ट वाले उस पेज के URL को कॉपी करें, जिसे आप पढ़ना चाहते हैं: URL की शुरुआत में https:// लिखा होता है और ये पेज में सबसे ऊपर के एड्रेस बार में मिलता है। टेक्स्ट को क्लिक करें, उसे कॉपी करने के लिए Ctrl/Cmd + C दबाएँ।
  2. https://translate.google.com.ph/?hl=en&tab=TT पर जाएँ: एक नए ब्राउज़र टैब में, Google Translate साइट ओपन करें।
  3. अपने कॉपी किए URL को बाएँ तरफ दिए बॉक्स में पेस्ट करें: आपको पहले "वैबसाइट" पर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Google Translate ऑटोमेटिकली उस साइट को आपके लिए ट्रांस्लेट कर देगा। URL पेस्ट करने के लिए अपने कर्सर को टेक्स्ट बॉक्स में रखें और Ctrl/Cmd + V दबाएँ।
    • सर्च स्टार्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड पर Enter/Return दबाएँ।
  4. ये एक नए टैब या विंडो में ओपन हो जाएगा और अगर आप किसी दूसरी लेंग्वेज में ट्रांस्लेट करना चाहते हैं, तो Google Translate साइट पर आपके अनुसार उस एक टैब को चुनें।
    • ट्रांस्लेट किए पेज आपके लिए अनब्लर होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आप दूसरी मेथड ट्राई करके देख सकते हैं अगर उनसे हेल्प मिल जाए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

Internet Archive की Wayback Machine का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लर टेक्स्ट वाले उस पेज के URL को कॉपी करें, जिसे आप पढ़ना चाहते हैं: URL की शुरुआत में https:// लिखा होता है और ये पेज में सबसे ऊपर के एड्रेस बार में मिलता है। टेक्स्ट को क्लिक करें, उसे कॉपी करने के लिए Ctrl/Cmd + C दबाएँ।
  2. https://archive.org पर जाएँ: एक नए ब्राउज़र विंडो या टैब में, Internet Archive ओपन करें।
  3. URL पेस्ट करने के लिए अपने कर्सर को टेक्स्ट बॉक्स में रखें और Ctrl/Cmd + V दबाएँ।
    • सर्च स्टार्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड पर Enter/Return दबाएँ।
  4. अगर सामने रिजल्ट्स हैं, तो आपको मार्क की गई डेट के साथ एक कैलेंडर दिखाई देगा, जो ये दर्शाता है कि Wayback Machine के पास उस वैबसाइट की एक कॉपी है।
    • जब आप आर्काइव साइट्स ओपन करते हैं, तब आपको अनब्लर टेक्स्ट दिखाई देना चाहिए। अगर नहीं, तो आप दूसरी मेथड ट्राई करके देख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

Inspect Element Tool यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लर टेक्स्ट वाले उस पेज के URL को कॉपी करें, जिसे आप पढ़ना चाहते हैं: Inspect Element टूल Chrome और Firefox के जैसी लगभग हर डेस्कटॉप वेब ब्राउज़र पर उपलब्ध है।
  2. पेज पर राइट-क्लिक करें और Inspect/Inspect Element सिलेक्ट करें: जिस पेज को आप देखना चाहते हैं, उस पर आप कहीं पर भी राइट-क्लिक कर सकते हैं।
    • पेज के दाएँ तरफ पैनल में वैबसाइट के लिए कोड सामने दिखेगा।
  3. आपके टेक्स्ट को ब्लर करने वाली कोड की लाइन के लिए सर्च करें: सुनिश्चित करें कि ये पेरेंट एलीमेंट है, जिसमें कोड की सभी छोटी लाइन मौजूद होती हैं जो मिलकर ब्लॉक बनाती हैं।
    • उदाहरण के लिए, कोड की कुछ लाइन जो टेक्स्ट को अपारदर्शी बनाती हैं, इस तरह दिखेंगी, <aside class="Paywall…">
  4. कोड लाइन पर राइट-क्लिक करें और Delete element सिलेक्ट करें: पेवॉल क्रिएट करने या टेक्स्ट को ब्लर करने वाली पूरी लाइन अब गायब हो जाएगी।
  5. टैग लोकेट करें: टेक्स्ट को देख सकने के लिए आपको इस लाइन को मॉडिफ़ाई करना होगा।
  6. उस लाइन पर राइट-क्लिक करें और Edit attribute सिलेक्ट करें: आमतौर पर ये मेनू में सेकंड नंबर का आइटम होता है।
  7. वैल्यू को "hidden" से "visible" पर सेट करें और अपने कीबोर्ड पर Enter/Return दबाएँ: टेक्स्ट तुरंत ब्लॉकर को रिमूव करने के लिए अपडेट हो जाएगा और टेक्स्ट सामने दिखना शुरू हो जाएगा।
    • कुछ फ्रेज, जैसे कि "Paywall" या "aside class" जैसे शब्दों को छिपाने वाले, जैसे आपको दिखते हैं, उससे अलग हो सकते हैं। अगर आप अपनी स्क्रीन के बाएँ तरफ वेब पेज पर लेफ्ट-क्लिक करते हैं, तो आप ज्यादा तेज़ी से सही कोड ढूंढ सकते हैं।
    • ये मेथड सभी वैबसाइट पर काम नहीं करेगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

क्रोम में Reader Mode में स्विच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रोम वेब ब्राउज़र विंडो के एड्रेस बार में "chrome://flags" एंटर करें: Chrome का छिपा हुआ Reader Mode शायद कुछ विशेष साइट्स के टेक्स्ट को अनब्लर करने में काम आ सकता है, जिसमें पेवॉल सुरक्षित साइट्स भी शामिल हैं। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको जिस पेज पर जाने की जरूरत है, ये एड्रेस आपको उस पेज पर ले जाता है।
    • अगर आप Safari यूज कर रहे हैं, तो आप Reader View एनेबल कर सकते हैं।
    • Firefox में, बस एड्रेस बार में Reader View आइकॉन को क्लिक करें। [१]
  2. "Enable Reader Mode" के सामने वाले ड्रॉप-डाउन को "Enabled" पर बदलें: इसे पाने के लिए आपको पेज पर थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना होगा।
    • इसकी बजाय, आप तुरंत "reader mode" को पाने के लिए सर्च बार यूज कर सकते हैं।
  3. क्लिक करें: डिफ़ाल्ट सेटिंग के चेंज होते ही ये तुरंत सामने आएगा।
    • जैसे ही Chrome वापिस लॉन्च हो जाए, फिर आपको विंडो में सबसे ऊपर एड्रेस बार में Reader Mode आइकॉन दिखाई देना चाहिए।
  4. आप जिस वैबसाइट को देखना छटे हैं, उस पर जाएँ और Reader Mode आइकॉन क्लिक करें: ब्लर किया टेक्स्ट और उसके साथ में एड और बाकी के दूसरे डिसट्रेक्टिंग एलीमेंट्स अब गायब हो जाने चाहिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?