आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

शिराओं में दवा को इंजेक्ट करना काफी मुश्किल हो सकता है लेकिन यहाँ कुछ सरल स्ट्रेटेजीज दी जा रही हैं जिनकी मदद से आप सही तरीके से शिराओं में दवा को इंजेक्ट कर सकते हैं | जब तक आप इंजेक्शन लगाने में एक्सपर्ट न हो जाएँ, इंजेक्शन न लगायें | अगर आप मेडिकल प्रोफेशनल हैं और इंजेक्शन लगाना सीख रहे हैं या आपको खुद को कोई दवा इंजेक्ट करनी पड़े तो इसकी शुरुआत सिरिंज को तैयार करने से करें | अब, शिरा खोजें और धीरे-धीरे दवा इंजेक्ट करें | हमेशा स्टेराइल उपकरणों का ही इस्तेमाल करें, ब्लड के फ्लो के साथ दवा इंजेक्ट करें और इंजेक्शन लगाने के बाद कॉम्प्लिकेशन्स पर नज़र रखें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

इंजेक्शन तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नीडल या दवा को छूने से पहले अपने हाथ गर्म पानी और साबुन से अच्छी तरह से धो लें | साबुन को अपने हाथ और अँगुलियों के बीच 20 सेकंड तक मलें | अब, हाथ धोने के बाद एक साफ़ पेपर टॉवेल या साफ़ टॉवेल से पोंछकर अच्छी तरह से सुखा लें |
    • इन्फेक्शन या संक्रमण की रिस्क को और कम करने के लिए आप स्टेराइल, डिस्पोजेबल मेडिकल ग्लव्स भी पहन सकते हैं | ग्लव्स पहनना हमेशा जरुरी नहीं होता लेकिन हेल्थकेयर सेटिंग में जरुरी हो सकता है | [१]

    सलाह : अगर हाथ धोते समय आपको टाइमर की जरूरत हो तो दो बार हैप्पी बर्थडे का गाना गुनगुना लें, इसमें 20 सेकंड ही लगेंगे

  2. नीडल को मेडिसिन में डालें और प्लंजर को ऊपर खींचें: एक साफ़, बिना इस्तेमाल की गयी नीडल लें और उसकी टिप को दवा की शीशी में इन्सर्ट करें | सिरिंज के प्लंजर को पीछे खींचकर सिरिंज के दवा का सही डोज़ भरें | डॉक्टर द्वारा बताई गयी मात्रा में ही दवा भरें | इससे ज्यादा या कम न भरें | दवा को सही तरीके से तैयार करने के लिए डॉक्टर के द्वारा दिए गये अतिरिक्त निर्देशों का उचित पालन करें | [३]
    • हमेशा दवा को इंस्पेक्ट करें जिससे वेरीफाई हो सके कि ये दवा इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है | दवा में कोई कचरा नहीं होना चाहिए और रंग परिवर्तित नहीं होना चाहिए | इसकी बोतल में कोई लीकेज या डैमेज होने के चिन्ह नहीं होने चाहिए |
  3. नीडल सहित सिरिंज को ऊपर की ओर करके पकड़ें और इसकी अतिरिक्त हवा बाहर निकाल दें: सिरिंज में दवा की आवश्यक मात्रा भरने के बाद सिरिंज को पलट दें जिससे नीडल का पॉइंट ऊपर हो जाए | अब, सिरिंज की साइड पर धीरे-धीरे थपथपाएं जिससे हवा के बुलबुले सरफेस पर आ जाएँ | इस एयर को सिरिंज से बाहर निकालने के लिए प्लंजर पर पर्याप्त दबाव डालें | [४]
    • इंजेक्शन लगाने से पहले हमेशा ध्यान रखें कि यह एयर सिरिंज से बाहर निकल जानी चाहिए |
  4. एयर बाहर निकालने के बाद, नीडल की सुरक्षा के लिए इसकी टिप पर एक स्टेराइल कैप लगा दें और इस्तेमाल के लिए तैयार होने तक स्टेराइल जगह पर रखें | नीडल को किसी भी नॉन-स्टेराइल चीज़ के सम्पर्क में न आने दें | [५]
    • अगर आपसे नीडल गिर जाए या दुर्घटनावश टच हो जाए तो एक नया इंजेक्शन तैयार करें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

शिरा खोजें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंजेक्शन लगवाने वाले व्यक्ति को दो से तीन गिलास पानी पिलायें: जब शरीर अच्छी तरह से हाइड्रेट होता है तो ब्लड शिराओं में बहुत तेज़ी से पम्प होता है जिससे ये शिराएँ बड़ी हो जाती हैं और आसानी से दिखाई देने लगती हैं | डिहाइड्रेटेड व्यक्ति में शिरा की लोकेशन का पता लगाना काफी मुश्किल होता है | अगर आपको लगता है कि वह व्यक्ति डिहाइड्रेटेड है तो इंजेक्शन लगाने से पहले उसे दो से तीन गिलास पानी पीने के लिए कहें | [६]
    • जूस, चाय या बिना कैफीन वाली कॉफ़ी से भी व्यक्ति को रिहाइड्रेट किया जा सकता है |
    • अगर वह व्यक्ति सीवियर डिहाइड्रेटेड है तो उनको इंट्रावीनस फ्लूड देना पड़ सकता है | अगर वे तरल पदार्थ नहीं पी सकते हों तो लगातार शिरा पर नज़र रखें |
  2. भुजा में कोहनी के अंदर वाली साइड में शिरा ढूंढें: भुजा के इस एरिया की शिरा में दवा इंजेक्ट करना सबसे सुरक्षित होता है और इन्हें खोजना भी काफी आसान होता है | उस व्यक्ति से पूछें कि वो किस भुजा में इंजेक्शन लगवाना चाहता है | अब, उस व्यक्ति की भुजा पर देखें कि क्या कोई शिरा दिखाई दे रही है | अगर नहीं दिखाई दे रही तो आपको उसे सरफेस पर लाना पड़ेगा | [७]
    • जब बार-बार इंजेक्शन लगाए जा रहे हों तो हर दिन अल्टरनेट भुजा पर इंजेक्शन लगाने से शिरा कॉलेप्स नहीं हो पाती |
    • अगर आप हाथ या पैर पर इंजेक्शन लगा रहे हों तो बहुत ज्यादा सावधानी रखें | इन जगहों पर शिराएँ बहुत आसानी से मिल जाती हैं लेकिन ये बहुत भंगुर होती है और बहुत आसानी से कॉलेप्स हो जाती हैं | इन एरियाज पर इंजेक्शन लगाना थोडा पीड़ादायक हो सकता है | अगर व्यक्ति डायबिटिक है तो उनके फीट (पैर के पंजे) पर इंजेक्शन न लगायें क्योंकि ये काफी रिस्की होता है |

    चेतावनी : गर्दन, सिर, ग्रोइन एरिया या कलाई पर कभी भी इंजेक्शन न लगायें अन्यथा ओवरडोज़ होने, हाथ-पैर खराब होने और मौत की भी रिस्क हो सकती है

  3. शिरा को सरफेस पर लाने के लिए भुजा के चारों ओर टूनिकेट लपेटें: इंजेक्शन साईट के 2 से 4 इंच (5.1 से 10.2 सेंटीमीटर) ऊपर एक टूनिकेट लपेटें | एक ढीली गाँठ लगायें या टूनिकेट के सिरों को बैंड के अंदर डालकर सिक्योर करें | कोहनी के अंदर वाले हिस्से में इंजेक्शन लगाते समय ध्यान दें कि टूनिकेट बाइसेप्स के उभार के ऊपर बंधा होना चाहिए, बाइसेप्स के ऊपर नहीं |
    • टूनिकेट को आसानी से निकाला जा सकता है | कभी भी बेल्ट या दूसरे कठोर फैब्रिक वाले कपडे का इस्तेमाल न करें अन्यथा इससे शिरा का शेप बिगड़ जायेगा | [८]
    • अगर शिरा को ढूंढना मुश्किल लग रहा हो तो भुजा में रक्त प्रवाह बढाने के लिए कंधे पर एक टूनिकेट बांधें |
  4. उस व्यक्ति को अपने हाथ खोलने और बंद करने के लिए कहें: आप उस व्यक्ति को स्ट्रेस बॉल दे सकते हैं और उन्हें उस बॉल को कई बार दबाने और रिलीज़ करने के लिए कह सकते हैं | यह करने के 30 से 60 सेकंड बाद अगर शिरा ज्यादा स्पष्ट दिखाई देने लगे तो उस पर नज़र रखें | [९]
  5. शिरा की पहचान हो जाने पर एक अंगुली उसके ऊपर रख लें | इस अंगुली से 20 से 30 सेकंड तक धीरे-धीरे बाउंसिंग मोशन (उछलती हुई गति) में ऊपर और नीचे हल्का प्रेशर लगायें | इसके कारण शिरा ऊपर उठ जाएगी और आसानी से दिखाई देने लगेगी | [१०]
    • बहुत तेज़ी से प्रेस न करें! शिरा को स्पर्श द्वारा पहचानने (palpate) करने के लिए हल्का प्रेशर ही लगायें |
  6. अगर शिरा अभी भी न मिले तो उस एरिया पर गर्म सेंक लगायें: गर्माहट के कारण शिरा प्रसारित हो जाती है और बढ़ जाती है जिससे इसे खोजना काफी आसान हो जाता है | अगर आपको इंजेक्शन साईट को गर्म करने की जरूरत पड़े तो एक गीली टॉवेल को माइक्रोवेव में 15 से 30 सेकंड के लिए गर्म करें और गर्म टॉवेल को शिरा के ऊपर रख दें | आप इंजेक्शन साईट को डायरेक्ट गर्म पानी में भी भिगो सकते हैं | [११]
    • पूरी बॉडी को वार्मअप करने के दूसरे ऑप्शन्स में शामिल है; गर्म पेय पदार्थों का सेवन जैसे चाय या कॉफ़ी या गर्म पानी से नहाना |
    • किसी ऐसे व्यक्ति को कभी इंजेक्शन न लगायें जो बाथटब में हो | इंजेक्शन के इफ़ेक्ट के आधार पर उनके डूबने की रिस्क हो सकती है | [१२]
  7. सही शिरा की पहचान हो जाने पर उस हिस्से को रबिंग अल्कोहल से साफ़ करें: ध्यान रखें कि इंजेक्शन लगाने से पहले इंजेक्शन साईट की स्किन अच्छी तरह से साफ़ होनी चाहिए | इस्तेमाल की जाने वाली शिरा को तैयार करने के बाद इंजेक्शन साईट को आइसोप्रोपाइल अल्कोहल के पैड से पोंछें | [१३]
    • अगर आपने क्लीनजिंग पैड्स पहले से तैयार नहीं किये हैं तो Iएक स्टेराइल कॉटन बॉल को आइसोप्रोपाइल अल्कोहल में भिगोयें और उससे इंजेक्शन साईट को साफ़ करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

नीडल को इन्सर्ट करें और इंजेक्शन लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिरिंज को भुजा से 45 डिग्री के एंगल पर शिरा में इन्सर्ट करें: तैयार नीडल को स्टेराइल स्थान से हटा दें और इसकी टिप को सावधानीपूर्वक इंजेक्शन साईट पर शिरा में इन्सर्ट करें | नीडल इन्सर्ट करें जिससे दवा को ब्लड फ्लो की ही दिशा में इंजेक्ट होगी | चूँकि शिराएँ रक्त को हार्ट तक ले जाती हैं इसलिए शिरा में दवा को इंजेक्ट करें जिससे दवा हार्ट तक पहुँच सके | ध्यान रखें कि ऐसा करते समय सिरिंज का झुकाव ऊपर की ओर हो | [१४]
    • अगर नीडल के सही प्लेसमेंट के बारे में मन में कोई सवाल या शंका हो तो शिरा में इंजेक्ट करने से पहले किसी वेरीफाइड डॉक्टर या नर्स से चेक कर लें |

    चेतावनी : इंजेक्शन लगाने की शुरुआत तभी करें जब आपको दवा इंजेक्ट करने वाली शिरा साफ़-साफ़ दिखाई दे रही हो । दवा इंजेक्ट करने पर, शरीर के दूसरे हिस्सों में इंट्रावेनस डिलीवरी होना काफी खतरनाक साबित हो सकता है और इससे मौत भी हो सकती है

  2. नीडल के शिरा में पहुंचने का कन्फर्मेशन प्लंजर को पीछे खींचकर करें: थोड़ी सी मात्रा में प्लंजर को सावधानीपूर्वक पीछे खींचें और देखें कि ऐसा करने पर सिरिंज में ब्लड आ रहा है | अगर ब्लड न आये तो सिरिंज शिरा में नहीं जा पायी है और आपको नीडल वापस निकालकर फिर से कोशिश करनी पड़ेगी | अगर आपको डार्क रेड ब्लड दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपने सफलतापूर्वक शिरा को हिट किया है और अब बांकी की प्रोसेस कर सकते हैं | [१५]
    • अगर नोटेबल प्रेशर से ब्लड बाहर आता है और ब्राइट रेड और झागदार दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपने नीडल को आर्टरी (धमनी) में इन्सर्ट की है | तुरंत नीडल को बाहर निकाल लें और इंजेक्शन साईट पर कम से कम 5 मिनट तक डायरेक्ट प्रेशर लगायें जिससे ब्लीडिंग रुक जाए | अगर आप कोहनी के अंदरूनी साइड की ब्रेकियल आर्टरी को हिट करते हैं तो विशेष सावधानी रखें क्योंकि वेसल से बहुत ज्यादा ब्लड बाहर आने पर हाथ के फंक्शन्स डैमेज हो सकते हैं | ब्लीडिंग बंद होने के बाद फिर से नई नीडल के साथ कोशिश करें | [१६]
  3. अगर आपने नीडल इन्सर्ट करने से पहले टूनिकेट लगा रखी है तो इस समय पर टूनिकेट हटा दें | टूनिकेट के लगे होने पर नीडल इन्सर्ट करने से शिरा कॉलेप्स हो सकती है | [१७]
    • अगर वो व्यक्ति उसी हाथ की मुट्ठी बांधे है तो इस समय पर उसे मुट्ठी खोलकर हाथ ढीला छोड़ने के लिए कहें |
  4. शिरा में दवा इंजेक्ट करने के लिए प्लंजर को धीरे-धीरे डिप्रेस करें: शिरा पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ने से रोकने के लिए धीरे-धीरे इंजेक्ट करना बहुत जरुरी होता है | मेडिकेशन डिलीवर होने तक प्लंजर को बहुत धीरे-धीरे दबाएँ | [१८]
  5. नीडल को धीरे से निकाल लें और इंजेक्शन साईट पर प्रेशर लगायें: मेडिकेशन डिलीवर करने के बाद नीडल को धीरे से बाहर निकाल लें और तुरंत इंजेक्शन साईट को दबाएँ | ब्लीडिंग रोकने के लिए इंजेक्शन साईट पर 30 से 60 सेकंड तक एक गौज पीस या कॉटन बॉल को प्रेस करें | [१९]
    • अगर ब्लीडिंग बहुत ज्यादा हो और रुक नहीं रही हो तो इमरजेंसी मेडिकल केयर को बुलाएँ |
  6. इंजेक्शन साईट को एक नई स्टेराइल गौज़ पीस से कवर करें और फिर एक मेडिकल टेप या चिपकाने वाले बैंडेज से गौज को उसी जगह पर स्थिर रखें | इससे गौज या कॉटन बॉल से अपनीं अंगुली हटाने के बाद इंजेक्शन साईट प्रेशर बनाये रखने में मदद मिलेगी |
    • इंजेक्शन साईट पर बैंडेज लगाने के बाद यह प्रोसेस पूरी हो जाती है |
  7. इंजेक्शन लगाने के बाद कई तरह के कॉम्प्लिकेशन्स पर नज़र रखनी होती है | इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद या कुछ दिन बाद आपको कोई न कोई परेशानी दिखाई दे सकती है | तुरंत चिकित्सीय सलाह लें, अगर: [२०]
    • कोई आर्टरी हिट हो जाये और ब्लीडिंग न रुके |
    • इंजेक्शन साईट गर्म, लाल और सूजनयुक्त हो जाए |
    • आपने पैर में इंजेक्शन लगाया हो और पैर में दर्द, सूजन या कार्य अक्षमता हो जाए |
    • इंजेक्शन साईट पर कोई फोड़ा या घाव हो जाए |
    • हाथ या पैर पर इंजेक्शन लगाने पर वो हिस्से सफ़ेद और ठन्डे हो जाएँ |
    • किसी और पर इस्तेमाल की गयी नीडल से गलती से आपको चोट लग जाए |

चेतावनी

  • ड्रग्स इंजेक्ट करते समय हेल्प लें | सपोर्ट करने के लिए अपने किसी दोस्त या फैमिली मेम्बर से कहें |
  • इंजेक्शन लगाने की सही ट्रेनिंग न होने पर खुद को या किसी और को दवा इंजेक्ट न करें | त्वचा के नीचे (सबक्यूटेनियस) या इंट्रामस्कुलर दवा इंजेक्ट करने की तुलना में शिरा में दवा इंजेक्ट करने पर सबसे ज्यादा हेल्थ रिस्क होती हैं |
  • डॉक्टर के इंस्ट्रक्शन्स के बिना कोई दवा इंजेक्ट न करें |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • गर्म, गीली टॉवेल (वैकल्पिक)
  • स्ट्रेस बॉल (वैकल्पिक)
  • साबुन
  • पानी
  • साफ़ पेपर टॉवेल्स
  • डिस्पोजेबल मेडिकल ग्लव्स
  • डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवा
  • नीडल के साथ स्टेराइल सिरिंज
  • आइसोप्रोपायल (रबिंग) अल्कोहल
  • स्टेराइल कॉटन बॉल या पैड
  • टूनिकेट
  • स्टेराइल गौज
  • मेडिकल टेप या चिपकाने वाले बैंडेज

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?