PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज कंप्यूटर के ग्राफिक्स कार्ड के ड्राइवर्स को मैन्युअली अपडेट कैसे करना है। आमतौर पर ग्राफिक्स कार्ड ड्राइवर्स आपके कम्प्यूटर द्वारा कोई अपडेट या पैच इंस्टॉल किए जाने पर अपडेट किए जाते हैं, लेकिन कुछ थर्ड-पार्टी ग्राफिक्स कार्ड ठीक से यह ट्रांजीशन नहीं कर पाते हैं। अगर आपका ग्राफिक कार्ड खराब हो गया है, तो इसके बजाय आपको एक नया कार्ड इंस्टॉल करना पड़ सकता है। मैक के ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करने का एकमात्र तरीका अपने मैक के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना है।

भाग 1
भाग 1 का 2:

ग्राफिक्स कार्ड का नाम पता करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. dxdiag टाइप करें, फिर स्टार्ट विंडो के टॉप पर बैगनी-पीले dxdiag आइकन पर क्लिक करें।
  3. यह विंडो को अपने ग्राफिक्स कार्ड का टाइप पता करने देगा और एक नयी विंडो खोल देगा।
    • आपका कंप्यूटर अपने ग्राफिक्स कार्ड को दूसरे कार्ड्स से मैच करने के लिए उनके प्रॉडक्ट पेज पर जाने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करने का प्रयास कर सकता है।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप पर है।
  5. विंडो के ऊपरी-बाएं तरफ "Name" सेक्शन में टेक्स्ट को रिव्यू करें। आपके ग्राफिक्स कार्ड का नाम आपके कंप्यूटर द्वारा रेकोग्नाइज किया गया है।
    • अब आप विंडो को बंद कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 2:

ग्राफिक्स कार्ड ड्राइवर्स को अपडेट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
    • आप स्टार्ट कॉन्टेक्स्ट मेनू को लाने के लिए Win + X भी दबा सकते हैं और फिर मेनू में Device Manager को क्लिक करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो अगले स्टेप को स्किप करें।
  2. device manager टाइप करें, फिर स्टार्ट विंडो के टॉप पर Device Manager पर क्लिक करें।
  3. इस हेडिंग के बाईं ओर आइकन पर क्लिक करें, या हेडिंग पर डबल-क्लिक करें। आपको इसके नीचे कई इंडेंटेड ऑप्शन्स दिखाई देने चाहिए।
    • अगर इस हेडिंग में इसके नीचे इंडेंटेड मॉनिटर-शेप ऑप्शन है, तो यह पहले से एक्सपांडेड है।
  4. ऐसा करने के लिए अपने कंप्यूटर के ग्राफिक्स कार्ड जैसी दिखने वाली हैडिंग पर क्लिक करें।
  5. यह ऊपर की ओर हरे रंग के तीर वाला एक ब्लैक बॉक्स है जो आपको डिवाइस मैनेजर विंडो के टॉप पर मिलेगा।
  6. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पॉप-अप विंडो के टॉप पर है। ऐसा करने पर आपका कम्प्यूटर आपके ग्राफिक कार्ड के ड्राइवर्स को सर्च करना शुरू कर देगा।
    • अगर डिवाइस मैनेजर ग्राफिक्स कार्ड को अप टू डेट बताता है, तो सिस्टम अपडेट उपलब्ध है या नहीं यह पता करने के लिए आप Search Windows Update पर क्लिक कर सकते हैं।
  7. अपडेटेड ड्राइवर्स के उपलब्ध होने पर डिवाइस मैनेजर उन्हें आपके लिए डाउनलोड और इंस्टॉल करेगा, हालाँकि आपको इस फैसले को कन्फ़र्म करना या कुछ ऑन-स्क्रीन ऑप्शन्स पर जाना पड़ सकता है।
    • अगर आप विंडोज अपडेट यूज़ कर रहे हैं, तो अपडेट को डाउनलोड होने दें, फिर पूछे जाने पर अपडेट को इंस्टॉल करें। आमतौर पर इससे आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के दूसरे कोम्पोनेंट्स अपडेट होंगे, इसलिए अपडेट को पूरा होने में लंबा समय लग सकता है।

सलाह

  • अगर आप कुछ एप्लिकेशन्स में इमेजेस को नहीं देख पाते हैं, अगर उन्हें हटाने या बंद करने के बाद भी मेनू और दूसरे इंटरफेस एलीमेंट्स रह जाते हैं तो अपने कंप्यूटर के ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करना सबसे बढ़िया तरीक़ा है। अक्सर ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करने से इमेजेस और ग्राफिक्स से जुड़ी समस्याएँ ठीक हो सकती हैं।
  • ज्यादातर ग्राफिक्स कार्ड विंडोज अपडेट के साथ ऑटोमेटिक रूप से अपडेट हो जाते हैं। ऑटोमेटिक अपडेट को इनेबल करने से आपके ग्राफिक्स कार्ड में हमेशा लेटैस्ट ड्राइवर्स इंस्टॉल किए हुए रहेंगे।

चेतावनी

  • आप ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किए बिना अपने मैक के ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट नहीं कर सकते हैं। [१]

संबंधित लेखों

फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
कोई कीबोर्ड की को फिर से अटैच करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
एक FAT32 को फ़ॉर्मैट करें
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?