PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्नैपचैट, स्मार्टफ़ोन पर उपयोग किए जाने वाला एक इन्स्टेंट मेसेजिंग एप है, जो आप को सामान्य टेक्स्ट की बजाय वीडियो और फोटो मेसेज भेजने की सुविधा प्रदान करता है। हालाँकि आप स्नैपचैट पर एक सीमित समय तक ही तस्वीर या वीडियो देख सकते हैं, और इस के बाद ये लुप्त हो जातीं हैं। लेकिन स्नैपचैट की नवीनतम अपडेट से, अब आप देखी हुई तस्वीरों (snaps) को रिप्ले कर सकते हैं। और अब आप एक ऐसे एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो आप को इन तस्वीरों को अपनी डिवाइस पर सेव करने की सुविधा प्रदान करे, जिस के माध्यम से आप जब भी चाहें इन तस्वीरों को देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रिप्ले फीचर का उपयोग कर के

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्नैपचैट के वर्ज़न को 6.1.0 (या इस के आगे) अपडेट करें। यह आप को रिप्ले की सुविधा प्रदान करेगा, और इस से आप हर दिन एक स्नैप रिप्ले कर सकेंगे। अपने फ़ोन के एप स्टोर पर जा कर इसे अपडेट करें।
    • एंड्राइड एप अपडेट करने की जानकारी वाली गाइड का प्रयोग करें।
    • आइओएस (iOS) एप अपडेट करने की जानकारी वाली गाइड का प्रयोग करें।
  2. इस बात की पुष्टि के बाद कि आप के पास इस का नवीनतम वर्ज़न इन्स्टाल है, अपने फ़ोन की होम स्क्रीन से एप को स्टार्ट करें।
  3. इनबॉक्स खोलने के लिए स्क्रीन पर बाईं ओर स्वैप (swap) करें।
  4. स्क्रीन के ऊपरी बाईं ओर स्थित गियर (gear) आइकान पर क्लिक करें। इस से स्नैपचैट का सेट्टिंग्स मेनू खुल जाएगा।
  5. इस से आप को वो सारे नए फीचर्स दिखेंगे जिन्हें आप इस नए वर्ज़न पर उपयोग कर सकते हैं।
  6. "Replay" फीचर के टॉगल स्विच पर टैप (tap) कर के इसे चालू करें।
  7. आप सिर्फ़ उन्हीं तस्वीरों को रिप्ले कर सकते हैं, जिन्हें आप पहले भी देख चुके हैं। जब आप को एक स्नैप मिलती है, तो इसे पहली बार देखने के लिए आए मेसेज को प्रेस (press) करें और पकड़ कर रखें (वीडियो के लिए) या फिर उस पर डबल टेप (tap) करें (तस्वीरों के लिए)।
  8. उस मेसेज को दोबारा खोलें। आप से इस के रिप्ले की पुष्टि के लिए पूछा जाएगा। इसे दोबारा देखने के लिए "Replay" पर टेप करें। आप 24 घंटे में सिर्फ़ एक ही स्नैप को रिप्ले कर सकते हैं, और आप एक बार में सिर्फ़ एक ही स्नैप को रिप्ले कर सकते हैं। [१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्नैप सेविंग (Snap-Saving) एप का उपयोग कर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसा एप डाउनलोड करें, जो आप को स्नैप को सेव करने की सुविधा प्रदान करे: यहाँ पर एंड्राइड (Android) और आइओएस (iOS) के लिए ऐसे बहुत से एप हैं जो आप को एक बार भी ना खोली गई स्नैप सेव करने की सुविधा प्रदान करते हैं, और आप इन्हें जब चाहें तब कितनी भी बार देख पाएँगे। और दूसरे व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं दी जाएगी, कि स्नैप को सेव किया गया है। निम्न कुछ प्रसिद्ध एप हैं:
    • SnapSeeker (Android)
    • SnapBox (iOS)
    • Snapkeep (iOS)
  2. स्नैप-सेविंग एप पर तब ही किसी स्नैप को सेव कर सकते हैं जबकि यह एक बार भी खोली ना गई हो। इस बात का ध्यान रखें कि आप स्नैप को स्नैपचेट पर खोलने से पहले सेव कर रहे हैं, क्योंकि एक बार खोले जाने के बाद यह सेव करने योग्य नहीं रह जाएगी।
  3. जब आप स्नैप-सेविंग एप को स्टार्ट करते हैं, तब आप से इस पर आप की स्नैपचेट की जानकारियों के साथ लॉगिन करने का बोला जाएगा।
  4. आप जिन भी स्नैप्स को सेव करना चाहते हैं, उन का चयन करें: जब आप स्नैप-सेविंग एप पर लॉगिन करेंगे तब आप को आप के इनबॉक्स में बिना खुली हुई स्नैप्स की एक सूची देखने को मिलेगी। इनमें से किसी एक को भी, जिसे आप अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर के सेव करना चाहते है, चुनें। अब आप फोटोज (Photos) एप का प्रयोग कर के इन्हें कितनी भी बार देख सकते हैं।
  5. एक बार स्नैप सेव करने के बाद, आप स्नैप्स के लिए वापस से स्नैपचेट खोल सकते हैं। [२]

सलाह

  • नया रिप्ले फीचर आप को 24 घंटे में सिर्फ़ एक ही स्नैप को रिप्ले करने की अनुमति प्रदान करता है, इस का मतलब यह है कि यदि आप के इनबॉक्स में आप के पास 10 स्नैप हैं, तो आप एक दिन में इन में से किसी एक मेसेज को ही रिप्ले कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
किसी अनजान लड़की को मैसेज करें (Text a Strange Girl)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
पता करें, इंस्टाग्राम अकाउंट किसका है (Find Out Who Owns an Instagram Account)
इंस्टाग्राम टिप्स: कैसे फॉलो किये बिना प्राइवेट प्रोफाइल चेक करें
किसी लड़की से फ़ोन पर बात करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
आईफोन या आइपैड पर क्यूआर कोड स्कैन करें (Scan a QR Code on an iPhone or iPad)

रेफरेन्स

  1. https://support.snapchat.com/
  2. 5-ways-to-save-snapchat-snaps-permanently-without-the-senders-knowledge/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?