आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
स्नैपचैट, स्मार्टफ़ोन पर उपयोग किए जाने वाला एक इन्स्टेंट मेसेजिंग एप है, जो आप को सामान्य टेक्स्ट की बजाय वीडियो और फोटो मेसेज भेजने की सुविधा प्रदान करता है। हालाँकि आप स्नैपचैट पर एक सीमित समय तक ही तस्वीर या वीडियो देख सकते हैं, और इस के बाद ये लुप्त हो जातीं हैं। लेकिन स्नैपचैट की नवीनतम अपडेट से, अब आप देखी हुई तस्वीरों (snaps) को रिप्ले कर सकते हैं। और अब आप एक ऐसे एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो आप को इन तस्वीरों को अपनी डिवाइस पर सेव करने की सुविधा प्रदान करे, जिस के माध्यम से आप जब भी चाहें इन तस्वीरों को देख सकते हैं।
चरण
-
स्नैपचैट अपडेट करें: अपने स्नैपचैट के वर्ज़न को 6.1.0 (या इस के आगे) अपडेट करें। यह आप को रिप्ले की सुविधा प्रदान करेगा, और इस से आप हर दिन एक स्नैप रिप्ले कर सकेंगे। अपने फ़ोन के एप स्टोर पर जा कर इसे अपडेट करें।
- एंड्राइड एप अपडेट करने की जानकारी वाली गाइड का प्रयोग करें।
- आइओएस (iOS) एप अपडेट करने की जानकारी वाली गाइड का प्रयोग करें।
-
स्नैपचैट स्टार्ट करें: इस बात की पुष्टि के बाद कि आप के पास इस का नवीनतम वर्ज़न इन्स्टाल है, अपने फ़ोन की होम स्क्रीन से एप को स्टार्ट करें।
-
इनबॉक्स (inbox) खोलें: इनबॉक्स खोलने के लिए स्क्रीन पर बाईं ओर स्वैप (swap) करें।
-
सेट्टिंग्स मेनू खोलें: स्क्रीन के ऊपरी बाईं ओर स्थित गियर (gear) आइकान पर क्लिक करें। इस से स्नैपचैट का सेट्टिंग्स मेनू खुल जाएगा।
-
"Additional Services" के अंतर्गत स्थित "Manage" पर जाएँ: इस से आप को वो सारे नए फीचर्स दिखेंगे जिन्हें आप इस नए वर्ज़न पर उपयोग कर सकते हैं।
-
"Replay" को चालू करने के लिए टॉगल (toggle) करें: "Replay" फीचर के टॉगल स्विच पर टैप (tap) कर के इसे चालू करें।
-
एक तस्वीर देखें: आप सिर्फ़ उन्हीं तस्वीरों को रिप्ले कर सकते हैं, जिन्हें आप पहले भी देख चुके हैं। जब आप को एक स्नैप मिलती है, तो इसे पहली बार देखने के लिए आए मेसेज को प्रेस (press) करें और पकड़ कर रखें (वीडियो के लिए) या फिर उस पर डबल टेप (tap) करें (तस्वीरों के लिए)।
-
एक स्नैप को रिप्ले करें: उस मेसेज को दोबारा खोलें। आप से इस के रिप्ले की पुष्टि के लिए पूछा जाएगा। इसे दोबारा देखने के लिए "Replay" पर टेप करें। आप 24 घंटे में सिर्फ़ एक ही स्नैप को रिप्ले कर सकते हैं, और आप एक बार में सिर्फ़ एक ही स्नैप को रिप्ले कर सकते हैं। [१] X रिसर्च सोर्स
-
एक ऐसा एप डाउनलोड करें, जो आप को स्नैप को सेव करने की सुविधा प्रदान करे: यहाँ पर एंड्राइड (Android) और आइओएस (iOS) के लिए ऐसे बहुत से एप हैं जो आप को एक बार भी ना खोली गई स्नैप सेव करने की सुविधा प्रदान करते हैं, और आप इन्हें जब चाहें तब कितनी भी बार देख पाएँगे। और दूसरे व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं दी जाएगी, कि स्नैप को सेव किया गया है। निम्न कुछ प्रसिद्ध एप हैं:
- SnapSeeker (Android)
- SnapBox (iOS)
- Snapkeep (iOS)
-
आप जिस स्नैप को सेव करना चाहते हैं, उसे ना खोलें: स्नैप-सेविंग एप पर तब ही किसी स्नैप को सेव कर सकते हैं जबकि यह एक बार भी खोली ना गई हो। इस बात का ध्यान रखें कि आप स्नैप को स्नैपचेट पर खोलने से पहले सेव कर रहे हैं, क्योंकि एक बार खोले जाने के बाद यह सेव करने योग्य नहीं रह जाएगी।
-
स्नैप-सेविंग एप पर लॉगिन करें: जब आप स्नैप-सेविंग एप को स्टार्ट करते हैं, तब आप से इस पर आप की स्नैपचेट की जानकारियों के साथ लॉगिन करने का बोला जाएगा।
-
आप जिन भी स्नैप्स को सेव करना चाहते हैं, उन का चयन करें: जब आप स्नैप-सेविंग एप पर लॉगिन करेंगे तब आप को आप के इनबॉक्स में बिना खुली हुई स्नैप्स की एक सूची देखने को मिलेगी। इनमें से किसी एक को भी, जिसे आप अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर के सेव करना चाहते है, चुनें। अब आप फोटोज (Photos) एप का प्रयोग कर के इन्हें कितनी भी बार देख सकते हैं।
-
स्नैपचेट पर वापस जाएँ: एक बार स्नैप सेव करने के बाद, आप स्नैप्स के लिए वापस से स्नैपचेट खोल सकते हैं। [२] X रिसर्च सोर्स 5-ways-to-save-snapchat-snaps-permanently-without-the-senders-knowledge/
सलाह
- नया रिप्ले फीचर आप को 24 घंटे में सिर्फ़ एक ही स्नैप को रिप्ले करने की अनुमति प्रदान करता है, इस का मतलब यह है कि यदि आप के इनबॉक्स में आप के पास 10 स्नैप हैं, तो आप एक दिन में इन में से किसी एक मेसेज को ही रिप्ले कर सकते हैं।
रेफरेन्स
- ↑ https://support.snapchat.com/
- ↑ 5-ways-to-save-snapchat-snaps-permanently-without-the-senders-knowledge/