आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके घर, ऑफिस या मोबाइल फोन पर स्पीकरफोन उपयोग में लेना कभी-कभी तो काफी सुविधाजनक लग सकता है, लेकिन किसी का कॉल आने पर दूसरे साइड पर मौजूद कॉलर के कॉल को काटे बिना या फिर गलती से उसके चालू होने के बाद उसे बंद करने का तरीका जानना बहुत जरूरी होता है। यदि हर बार कॉल रिसीव करते हुए स्पीकरफोन बाइ डिफ़ाल्ट ऑन हो जाये, तब आपके लिए ये बहुत मुश्किल भरा हो सकता है। इस गाइड में आगे आप एंडड्रोंइड और आइफोन डिवाइस पर स्पीकरफोन की डिफ़ाल्ट सेटिंग को डिसेबल करने के कुछ तरीके पाएंगे और इसी तरह से सामान्य लैंड्लाइन डिवाइस पर भी स्पीकरफोन को बंद करना सीखेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईफोन पर स्पीकरफोन को बंद करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉल के दौरान दूसरी तरफ के कॉलर को डिस्कनैक्ट किए बिना स्पीकरफोन को बंद किए जाने का तरीका मालूम होना जरूरी होता है।
    • आपके आईफोन स्क्रीन पर गोल, हाइलाइटेड स्पीकर बटन को दबाएँ। इस बटन में एक स्पीकर कि तस्वीर रहेगी और इसके नीचे "Speaker" लिखा होता है। इसे बंद करके आप अपने आईफोन से साउंड के एम्पलिफीकेशन को कम कर देंगे और नॉर्मल फोन मोड पर वापस आ जाएंगे।
      • यदि आप पाते हैं कि आपका आइफोन हमेशा स्पीकरफोन पर ही जवाब देता है, तो आप डिफ़ाल्ट स्पीकरफोन को बंद करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का उपयोग कर सकते है।
  2. आपके आईफोन के एक्सेसबिलिटी विकल्प को एक्सेस करें: एक्सेसबिलिटी विकल्प आपके फोन की विशेष जरूरतों और पसंद के हिसाब से आपके सुनने और समझने के आधार पर या जहां आप अपना आईफोन का नॉर्मली इस्तेमाल करते है, आपको उसी माहौल के आधार पर अनुकूल करने की अनुमति देता है।
    • आपका आईफोन खोलें और Settings आइकॉन को दबाएँ।
    • नीचे स्क्रोल करें और General विकल्प को दबाएँ।
    • नीचे स्क्रोल करें और Accessibility विकल्प दबाएँ।
  3. एप्पल आपकी कॉल को हमेशा हेड्सेट, स्पीकरफोन या ऑटोमैटिक पर आन्सर करने का विकल्प देता है। अगर आप किसी ऐसी स्थिति में हैं, जहां आपको गाड़ी चलते समय आपको हैंड्सफ्री यूज करने की जरूरत है, तो आपको इनमें से कोई एक विकल्प चुनना होता है।
    • नीचे स्क्रोल करें और Call Audio Routing विकल्प दबाएँ।
    • मेनू विकल्प से Automatic को चुनें, आपको चुने विकल्प के सामने एक “check mark” नजर आएगा। [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्रोइड में स्पीकरफोन बंद करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉल पर होने के दौरान, कॉलर को बिना रोके स्पीकरफोन को बंद करने का तरीका मालूम होना बेहद जरूरी होता है।
    • आपके एंड्रोइड स्क्रीन पर नीचे बाएँ तरफ स्पीकर के पिक्चर को दबाएँ। यह एंड्रोइड स्पीकर से साउंड के एम्पलिफीकेशन को कम कर देगा और फोन नॉर्मल मोड पर वापस आ जाएगा।
      • यदि आप पाते है कि आपका एंड्रोइड डिवाइस हमेशा स्पीकरफोन पर आन्सर देता है, आप डिफ़ाल्ट स्पीकरफोन को बंद करने के लिए इन स्टेप्स का उपयोग कर सकते है।
  2. आपके एंड्रोइड में एप्लिकेशन मैनेजर को एक्सैस करें: एप्लिकेशन मैनेजर आपको आपके एंड्रोइड डिवाइस को अनुकूल करने की अनुमति देता है, साथ ही उन एप्लिकेशन को डिसेबल भी करता है, जिनका आप उपयोग नही करते है।
    • आपके एंड्रोइड फोन को खोलें और Settings आइकॉन को दबाएँ।
    • Device टैब को दबाएँ।
    • Applications विकल्प को दबाएँ।
    • Applications Manager को दबाएँ।
  3. ऐसा करने के लिए आप एस वॉइस सेटिंग्स एक्सैस करेंगे। आप अपने फोन की हैंड्स फ्री की कुछ विशेषताओं को ऑपरेट करने में बिल्ट इन वॉइस रेकगनेशन सॉफ्टवेर का उपयोग नही कर पाएंगे।
    • S Voice Settings दबाएँ।
    • Auto Start Speakerphone डिसेबल करें। [२]
      • यदि आपके एंड्रोइड फोन की डिफ़ाल्ट सेटिंग में स्पीकरफोन बंद नही होता है, आपको S Voice को डिसेबल करने के लिए अगले स्टेप्स के साथ आगे बढ्ने की आवश्यकता होगी।
  4. S Voice डिसेबल करने के साथ, आप बिल्ट इन वॉइस रेकगनेशन सॉफ्टवेर की मदद से अपने फोन की हैंड्स फ्री की कुछ विशेषताओं को एक-साथ ऑपरेट नही कर पाएंगे।
    • एस वॉइस के अंदर Voice Wake-up और Voice Feedback को भी डिसेबल करें।
    • Turn Off/Disable बटन को दबाकर एस वॉइस को डिसेबल करें। [३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

लैंड्लाइन फोन में स्पीकरफोन को बंद करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि कॉल के दौरान दूसरी तरफ के कॉलर को बिना रोके कैसे स्पीकरफोन बंद करें।
    • हैंडसेट उठाएँ। हैंडसेट उठाते ही, आपका कोर्डड लैंड्लाइन फोन कॉल को बिल्ट इन स्पीकर से हैंडसेट ईयरपीस में ऑटोमेटिकली स्विच करेगा।
    • स्पीकरफोन बटन को दबाएँ। यदि आपके लैंड्लाइन फोन में हेड्सेट जुड़ा होगा, बस सिंपली फोन पर “’Speakerphone’” बटन को दबाएँ और कॉल ऑटोमेटिकली स्पीकर से हैडसेट में स्विच हो जाएगा।
  2. कोर्डलेस फोन के साथ कॉल के दौरान स्पीकरफोन को बंद करना लगभग उतना सहज नही है।
    • टॉक बटन को दबाएँ। कोर्डलेस लैंड्लाइन फोन में, जैसे कि Panasonic KX-TGE233B , हैंडसेट में “’Talk’” बटन को दबाएँ और ऑडियो ऑटोमेटिकली स्पीकर से हैंडसेट के ईयरपीस पर स्विच हो जाएगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?