आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
आपको मूवी देखने के दौरान मुश्किल हो रही है, फिल्म के दृश्य आगे बढ़ जा रहे हैं, या यह चलते-चलते रुक फ्रीज हो जाता है? ज्यादा संभवना यही है कि आपका DVD गंदा हो गया है। यह लेख आपकी मुश्किलों का हल है।किसी DVD को कैसे साफ़ किया जाए, इसके अलग-अलग तरीकों के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।
चरण
-
पानी और आइसोप्रोपाइल एल्कोहल (Isopropyl alcohol) को बराबर की मात्रा में मिला लें: एल्कोहल से रगड़ना एक उम्दा DVD क्लीनर है, क्योंकि यह दूसरे घोलों जितना स्ट्रांग नहीं होता, और जल्दी उड़ जाता है। इसमें थोड़ा पानी मिला लेने से यह एक असरदार सोल्यूशन बनाता है।
-
माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करके एल्कोहल सोल्यूशन को DVD पर रगड़ें: गोल-गोल कभी न घुमाएँ। बीच के रिम से बाहर के रिम की ओर एक सीध में पोंछें।
- माइक्रोफाइबर कपड़े में एक बेहद कसी हुई बुनावट होती है, और यह सिंथेटिक फाइबर से बना होता है। [१] X रिसर्च सोर्स यह आपकी DVD डिस्क पर घर बना रही गंदगी, धूल और दूसरी गर्द को जकड़ लेता है।
-
डिस्क को एक या दो सेकेण्ड के लिए खड़ी अवस्था में हवा में सूखने दीजिये: एल्कोहल चूँकि तुरंत भाप बन कर उड़ जाता है, इसे सूखने में देर नहीं लगेगी।
-
Windex जैसे किसी विंडो क्लीनर को लें: विंडो क्लीनर भी एक घोल है, जो जल्दी भाप बनकर उड़ जाता है। कई विंडो क्लीनर में तो पानी और आइसोप्रोपाइल एल्कोहल का एक सोल्यूशन ही रहता है, जिससे यह तरीका पहले वाले तरीके जैसा ही काम करता है। [२] X रिसर्च सोर्स
-
विंडो क्लीनर को एक माइक्रोफाइबर कपड़े पर छिड़कें: माइक्रोफाइबर कपड़े को DVD पर पोछें, बीच वाले हिस्से की और से सीधे बाहरी किनारे की ओर।
-
डिस्क को खड़ी अवस्था में हवा में सूखने दीजिये: पूरी तरह से इसके सूखने में देर नहीं लगेगी।
-
स्क्रैच की पॉलिश करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कीजिये: हल्का रगड़ने योग्य होने की वजह से, टूथपेस्ट जिस तरह से आपकर दाँतों को पॉलिश करता है, वैसे ही यह आपके DVD की भी पॉलिश कर सकता है। हालाँकि DVD आपके दाँतों जितना लंबा चलने वाले नहीं हैं।
-
थोड़ा सा टूथपेस्ट और पानी DVD पर डालें: एक पॉपकॉर्न के दाने की मात्रा सही रहेगी।
- एक्स्ट्रा व्हाईट करने वाले टूथपेस्ट से बचें: आप टूथ पेस्ट को हल्के से रगड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, ब्लीचिंग एजेंट के रूप में नहीं।
-
साफ़-सुथरी ऊँगली या एक माइक्रोफाइबर कपड़े से टूथपेस्ट और पानी को DVD पर रगड़ें: जो भी स्क्रैच दिखें, उन पर रगड़ें।
-
दूसरे कपड़े और पानी से DVD को साफ़ करें: डिस्क पर बचे टूथपेस्ट के अंश को साफ़ करना न भूलें।
-
किसी भी प्रकार की खरोंच के लिए DVD की जाँच करें, जिसकी मरम्मत हो सकती है: DVD के डेटा वाली साइड को अपनी ओर करके इसे रोशनी के सामने रखें। DVD के किसी भी जगह से रोशनी आती देखें, स्क्रैच गहरे हो सकते हैं, जहां डेटा को वापस नहीं पाया जा सकता, न सफाई के जरिये न रिसरफेसिंग से। यानी आपको DVD को रीसायकल करना होगा और एक नया खरीदना होगा।
-
अगर स्क्रैच गंभीर नहीं हैं, तो DVD को पेशेवर ढंग से रिसर्फेस कराएं: DVD की सफाई के बाद भी अगर इसमें समस्या हो रही है, तो इसे प्रेफेशनल रिकॉर्ड स्टोर में ले जाएँ और रिसर्फेसिंग करा लें।
- प्रोफेशनल रिसर्फेसिंग के लिए हर डिस्क के लिए कुछ खर्च करना पड़ेगा इसलिए कुछ पैसे गँवाने के लिए तैयार रहें।
चेतावनी
- अगर किराए पर ली हुई DVD की सफाई कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि कहीं बार कोड गीला न हो या फट न जाए।
- CD/DVD को साफ करने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें, यह पारदर्शी प्लास्टिक की रिफ्लेक्टिंग परत को हटा सकता है।
- दाग-धब्बे अगर बेहद जिद्दी हैं, तो हल्के डिटर्जेट के अलावा किसी भी अन्य साबुन का इस्तेमाल न करें। यह DVD की ऐसा नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
- घुले हुए क्लीनर का इस्तेमाल न करें, इससे CD/DVD की सतह को ऐसा नुकसान हो सकता है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- अगर दाग-धब्बे जिद्दी हैं, तो बर्तन धोने का हल्का डिटरजेंट।
- रोयें न छोड़ने वाले कपड़े
- पानी