आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

EPUB बुक्स, फॉर्मैट की गई ओपन सोर्स ई-बुक्स (e-books) होती हैं जिन्हें लोग डाउनलोड कर सकते हैं । EPUB की फ़ाइलें अक्सर ऐमेज़ॉन किन्डल (Amazon Kindle) की तरह के ई-रीडर्स (e-readers) के साथ उपयुक्त (compatible) नहीं होती हैं । वास्तव में, एक EPUB फ़ाइल में 2 फ़ाइलें होती हैं, एक .zip फ़ाइल जिसमें डेटा होता है और एक XML फ़ाइल जो zip फ़ाइल के डेटा का वर्णन करती है । [१] आप EPUB फ़ाइलों को कन्वर्ट करके या एक रीडर प्रोग्राम डाउनलोड करके खोल सकते हैं ।

विधि 1
विधि 1 का 10:

फ़ायरफ़ॉक्स (Firefox) के लिए EPUBReader

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के लिए एक EPUB Reader का ऐड ऑन (add-on) डाउनलोड करें: यदि आप इंटरनेट क प्रयोग करते वक्त किताबें पढ़ते हैं, तो यह मुफ्त ऐड ऑन एक अच्छा विकल्प है । EPUB Reader की खोज करने के लिए addons.mozilla.org पर जाएं ।
    • आपको अपने ऐड ऑन का प्रयोग करने के लिए अपने ब्राउज़र को बंद करके फिर से खोलना पड़ सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

क्रोम (Chrome) के लिए MagicScroll eBook Reader

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल क्रोम ब्राउज़र में Chrome webstore पर जाएं और वहां MagicScroll eBook Reader की खोज करें: फिर उसके बाद जब खोज के परिणाम सामने आएं - तब अपने ब्राउज़र के लिए एक्सटेंशन को इंस्टॉल करें ।
  2. EPUB फ़ाइलों को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए क्रोम में MagicScroll की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं: ब्राउज़र एक्सटेंशन का प्रयोग करने के लिए "Add a Book to Your Library" पर क्लिक करें ।
  3. आप अपने कंप्यूटर पर सेव की गई फ़ाइल को अपलोड कर सकते हैं, और साथ ही आप ऑनलाइन स्थित किसी फ़ाइल का लिंक भी डाल सकते हैं: आगे बढ़ने के लिए ऐसा करें ।
  4. जैसे ही आप फ़ाइल को अपलोड करेंगे, वह बुक आपके लाइब्रेरी में प्रदर्शित हो जाएगी: वहां 2 ऐसी बुक्स मौजूद होंगी जिन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से आपके निजी लाइब्रेरी में जोड़ दिया गया है, लेकिन आप इन्हें कभी भी हटा सकते हैं ।
  5. अपने क्रोम ब्राउज़र में EPUB फ़ाइल को खोलने के लिए एक बुक के कवर पर डबल क्लिक करें ।
विधि 3
विधि 3 का 10:

विंडोज (Windows) के लिए FBReader

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. FBReader की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं और अपने कंप्यूटर के लिए इस प्रोग्राम को डाउनलोड करें ।
  2. अपने कंप्यूटर पर ई-बुक फ़ाइलों को ब्राउज़ करने के लिए बड़े हरे प्लस (plus) चिह्न के तहत बाईं तरफ से उस दूसरे आइकन पर क्लिक करें जिसका एक किताब का चिह्न है ।
  3. उसके बाद आपको एक छोटी विंडो दिखेगी जिसमें कुछ सेटिंग्स होगी जिन्हें आप अनुकूलित कर सकेंगे: यदि जरूरत हो, तो अपने परिवर्तनों को सेव करें और फिर "Ok" बटन दबाएं ।
विधि 4
विधि 4 का 10:

विंडोज़ के लिए MobiPocket Reader

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज के लिए MobiPocket Reader को डाउनलोड करें, यह EPUB फ़ाइलें पढ़ने का एक शानदार विकल्प है ।
    • डाउनलोड पूरा होने के बाद अपने ई-रीडर को इंस्टॉल करने के लिए, फ़ाइल पर डबल क्लिक करें । [२]
विधि 5
विधि 5 का 10:

विंडोज के लिए Icecream Ebook Reader

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकृत वेबसाइट से Icecream Ebook Reader को डाउनलोड और इंस्टॉल करें ।
  2. ebook फ़ाइलों को पढ़ने के लिए प्रोग्राम को शुरु करें: आप फ़ाइल को इस प्रोग्राम की विंडो में ड्रैग कर सकते हैं या फिर आप "Add book to your library to start reading" बटन को क्लिक कर सकते हैं । ऐसा करने से आपका विंडोज़ ऐक्सप्लोरर खुलेगा जहां पर आप अपने कंप्यूटर की फ़ाइलों को ब्राउज़ कर सकते हैं ।
  3. बुक को प्रोग्राम में जोड़े जाने के बाद, आप उसका शीर्षक, लेखक, जोड़े जाने की तारीख और कुछ अन्य डेटा को देख सकेंगे: एक बुक को खोलने के लिए उसके शीर्षक पर डबल क्लिक करें ।
विधि 6
विधि 6 का 10:

विंडोज के लिए Calibre

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Calibre को डाउनलोड करने के लिए उसकी अधिकृत वेबसाइट पर जाएं ।
  2. प्रोग्राम की शुरूआत के बाद, आपको Calibre Welcome wizard दिखेगा, जहां आप अपनी ई-बुक्स को जोड़ने के बाद भाषा और स्थान का चयन कर सकते हैं ।
  3. अब आपको wizard में अपने ई-बुक डिवाइस का चयन करना होगा: यदि आपको सूची में अपना डिवाइस न दिखे, तो आप एक "Generic" डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं ।
  4. जब आप wizard में सेटिंग्स खत्म कर लें, तब आपको इस प्रोग्राम की मुख्य विंडो में फिर से ले जाया जाएगा: विंडोज़ ऐक्सप्लोरर खोलकर अपने कंप्यूटर में EPUB फ़ाइलों को ब्राउज़ करने के लिए "Add books" बटन पर क्लिक करें या फिर फ़ाइलों को ड्रैग करके प्रोग्राम की विंडो में ड्रॉप करें ।
  5. एक बुक को Calibre के साथ खोलने के लिए उसके शीर्षक पर डबल क्लिक करें ।
विधि 7
विधि 7 का 10:

एंड्रॉइड (Android) के लिए Aldiko Book Reader

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल प्ले (Google Play) से Aldiko Book Reader को डाउनलोड करें और अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर इस ऐप को खोलें ।
  2. मेनू पैनल देखने के लिए एप्लिकेशन की स्क्रीन पर दाईं से बाईं ओर स्वाइप करें: अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर संग्रहित सभी ई-बुक फ़ाइलें देखने के लिए, "Files" पर टैप करें । यह ई-बुक रीडर EPUB फॉर्मैट को सपोर्ट करता है, इसलिए इन सभी फ़ाइलों को स्वचालित रूप से ऐप में सूचीबद्ध किया जाएगा ।
  3. उस EPUB फ़ाइल पर क्लिक करें जिसे आप Aldiko Book Reader में देखना चाहते हैं और उसे खोलने के लिए "Open" पर क्लिक करें या उसे अपने लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए "Import" पर क्लिक करें ।


विधि 8
विधि 8 का 10:

EPUB फ़ाइलों को कन्वर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप projectgutenberg.org और epubbooks.com जैसी साइटों पर मुफ्त EPUB बुक्स पा सकते हैं । यदि आप एक डिवाइस का उपयोग करके ई-बुक पढ़ना चाहते हैं, तो फ़ाइल को उस कंप्यूटर पर डाउनलोड करें जिससे आप अपने ई-रीडर को सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं ।
  2. फ़ाइल को एक ऐसे स्थान पर रखें जहां आप आसानी से उसे ऐक्सेस कर सकते हैं: आप EPUB फ़ाइलों के लिए एक नया फ़ोल्डर बना सकते हैं ताकि आप एक बार में कई फ़ाइलें कन्वर्ट कर सकें ।
  3. एक मुफ्त फ़ाइल कन्वर्ट करने की साइट पर जाएं, जैसे कि Zamzar.com या Epubconverter.com: ये वेबसाइट एक बार में 1 फ़ाइल को कन्वर्ट करेंगी ।
    • यदि आप EPUB फ़ाइलों के बैच को कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो आप अपने कंप्यूटर के लिए एक कन्वर्टर डाउनलोड कर सकते हैं । download.cnet.com पर जाएं और ई-बुक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की खोज करें । समीक्षाएं (reviews) पढ़ें और अपने कंप्यूटर के लिए कन्वर्टर को डाउनलोड करें । प्रोग्राम को इंस्टॉल करें और एक बार में कई फ़ाइलों को कन्वर्ट करें ।
  4. वैकल्पिक रूप से, आप EPUB को ऐमेज़ॉन, माइक्रोसॉफ्ट या सोनी की ई-बुक फ़ाइल फॉर्मैट में भी कन्वर्ट कर सकते हैं ।
  5. "Convert File Now" लिंक पर क्लिक करें या यदि ब्राउज़र उपलब्ध हो, तो उसका उपयोग करें: अपने कंप्यूटर पर अपनी फ़ाइल को ढूंढें ।
  6. कन्वर्ट की प्रक्रिया खत्म होने तक इंतजार करें । बड़े आकार की ई-बुक्स को कुछ मिनट या 1 घंटा लग सकता है (यह आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है) ।
  7. उसे अपने डाउनलोड के फ़ोल्डर से ई-बुक के फ़ोल्डर में स्थानांतरित करें ।
  8. अगली बार अपने ई-रीडर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर फ़ाइल को अपने ई-रीडर से सिक्रोनाइज़ करें ।
विधि 9
विधि 9 का 10:

किन्डल (Kindle) पर EPUB फ़ाइलें पढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने प्राथमिक कंप्यूटर पर calibre-ebook.com से Calibre को डाउनलोड करें: Calibre एक ई-बुक मैनेजर टूल है । यह एक ई-रीडर और लाइब्रेरी है और फ़ाइलों को कन्वर्ट भी कर सकता है ।
    • यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जिनके पास एक से अधिक ई-रीडर हैं क्योंकि आप EPUB फ़ाइल को कई फॉर्मैट में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने लाइब्रेरी में फ़ाइलों को स्टोर भी कर सकते हैं ।
  2. अपनी प्राथमिक भाषा और ई-रीडर के प्रकार का चयन करें ।
  3. अपनी Calibre लाइब्रेरी में फ़ाइलों को जोड़ने के लिए "Add Books" पर क्लिक करें ।
  4. उन फ़ाइलों का चयन करें जिन्हें आप कन्वर्ट करना चाहते हैं: फ़ाइलों को MOBI फॉर्मैट में कन्वर्ट करें ताकि आप उन्हें अपने किन्डल पर देख सकें ।
  5. उसे अपने किन्डल के साथ शेयर करने के लिए "Connect/Share" पर क्लिक करें: कुछ ई-रीडरों को आपको अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने की आवश्यकता होगी । [३]
विधि 10
विधि 10 का 10:

मैकिंटोश (Macintosh) पर EPUB फ़ाइल पढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे इंस्टॉल करें । अगली बार जब आप एक ePub फ़ाइल को ऐक्सेस करें, तब उसपर iBook आइकन प्रदर्शित किया जाएगा । EPUB फ़ाइल को देखने के लिए उसे खोलें । [४]
  2. ऐप स्टोर में Stanza प्रोग्राम को खोजें (यह iOS डिवाइसों पर काम करेगा): EPUB फ़ाइलों को खोलने के लिए आप इसे अपने कंप्यूटर, आईफोन या आईपैड पर डाउनलोड कर सकते हैं ।
    • अपने मैक पर ऐप को इंस्टॉल करने के लिए, डाउनलोड फ़ोल्डर में .dmg फ़ाइल पर क्लिक करें । EPUB फ़ाइलों को प्रोग्राम में खोलने के लिए उन्हें ब्राउज करें ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?