आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने HP Deskjet 3050 प्रिंटर को वायरलेस राउटर से कनेक्ट करने से आप एक्सट्रा तार और केबल्स की झंझट के बिना आसानी से अपने मटेरियल प्रिंट कर सकेंगे। जब तक आप अपने राउटर के लिए यूजर नेम और पासवर्ड जानते हैं, अगर आप अपने HP Deskjet प्रिंटर को किसी भी विंडोज (windows) या मैक कंप्यूटर (mac computer) पर वायरलेस राउटर से कनेक्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

विंडोज 8 (Windows 8)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेरिफाई करें कि आपका कंप्यूटर, प्रिंटर और वायरलेस राउटर चालू हैं।
  2. मौजूदा प्रिंटर में प्लग किए गए किसी भी यूएसबी (USB) या ईथरनेट केबल (ethernet cable) को डिस्कनेक्ट करें।
  3. स्टार्ट बटन पर राइट-क्लिक करें, फिर “Search पर क्लिक करें।
  4. सर्च फील्ड में “HP” टाइप करें, फिर अपने प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करें: HP प्रिंटर सॉफ्टवेयर विज़ार्ड HP printer software wizard) खुलेगा और स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
  5. “Utilities” पर क्लिक करें, फिर “Printer Setup and Software Selection पर क्लिक करें।
  6. अपने कंप्यूटर पर एक नया प्रिंटर कनेक्ट करने का ऑप्शन सिलैक्ट करें।
  7. HP Deskjet 3050 को अपने वायरलेस राउटर से जोड़ने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट को फॉलो करें: आपको SSID या नेटवर्क नाम, साथ ही सिक्योरिटी पासफ़्रेज़ (passphrase), जिसे WEP की (Key) या WPA भी कहा जाता है, एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
    • SSID और WPA को लोकेट करने के लिए अपने वायरलेस राउटर को चेक करें, या इस इन्फॉर्मेशन को पाने में मदद के लिए अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से कांटैक्ट करें।
  8. प्रिंटर सेटअप विज़ार्ड के आखिरी स्क्रीन पर “Finish” पर क्लिक करें: आपका प्रिंटर अब आपके वायरलेस राउटर से जुड़ा होगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज 7 / विंडोज विस्टा / विंडोज एक्सपी (Windows 7 / Windows Vista / Windows XP)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेरिफाई करें कि आपका कंप्यूटर, प्रिंटर और वायरलेस राउटर चालू हैं।
  2. मौजूदा प्रिंटर में प्लग किए गए किसी भी यूएसबी या ईथरनेट केबल को डिस्कनेक्ट करें।
  3. “HP” फ़ोल्डर पर क्लिक करें, फिर अपने प्रिंटर के लिए फ़ोल्डर पर क्लिक करें।
  4. HP प्रिंटर सॉफ्टवेयर विज़ार्ड खुलेगा और स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
  5. अपने कंप्यूटर पर एक नया प्रिंटर कनेक्ट करने का ऑप्शन सिलैक्ट करें।
  6. HP Deskjet 3050 को अपने वायरलेस राउटर से जोड़ने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट को फॉलो करें: आपको SSID या नेटवर्क नाम, साथ ही सिक्योरिटी पासफ़्रेज़, जिसे WEP की या WPA भी कहा जाता है, एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
    • SSID और WPA को लोकेट करने के लिए अपने वायरलेस राउटर को चेक करें, या इस इन्फॉर्मेशन को पाने में मदद के लिए अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से कांटैक्ट करें।
  7. प्रिंटर सेटअप विज़ार्ड के आखिरी स्क्रीन पर “Finish” पर क्लिक करें: आपका प्रिंटर अब आपके वायरलेस राउटर से जुड़ा होगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक ओएस एक्स v10.9 Mavericks (Mac OS X v10.9 Mavericks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेरिफाई करें कि आपका कंप्यूटर, वायरलेस राउटर और HP Deskjet प्रिंटर सभी चालू हैं।
  2. प्रिंटर कंट्रोल पैनल पर “Wireless” बटन को कम से कम तीन सेकंड के लिए दबाए रखें, या जब तक वायरलेस लाइट ब्लिंक न होने लगे।
  3. कई सेकंड के लिए अपने वायरलेस राउटर पर “WPS” बटन दबाए रखें: आपका प्रिंटर ऑटोमेटिकली वायरलेस नेटवर्क ढूंढेगा और कनेक्शन को कॉन्फ़िगर करेगा।
    • अपने प्रिंटर पर “Wireless” बटन दबाने के दो मिनट के अंदर इस स्टेप को पूरा करें, ताकि आपका प्रिंटर आपके राउटर के साथ कनैक्शन सेटअप कर सके।
  4. ऐप्पल (Apple) मेनू पर क्लिक करें और “Software Update को सिलैक्ट करें।
  5. “Show Details” पर क्लिक करें और किसी भी उचित अपडेट के साइड में एक चेकमार्क लगाएं।
  6. आपका कंप्यूटर किसी भी जरूरी अपडेट को इन्स्टाल करेगा, जो प्रिंटर से कनेक्ट होने पर आपके सिस्टम को सही तरीके से रन करने में मदद कर सकता है।
  7. ऐप्पल मेनू पर क्लिक करें और “System Preferences को सिलैक्ट करें।
  8. विंडो के लोअर लेफ्ट कॉर्नर पर लोकेट प्लस साइन पर क्लिक करें, फिर “Add Printer or Scanner पर क्लिक करें।
  9. “Name” केटेगरी के अंतर्गत अपने प्रिंटर के नाम पर क्लिक करें।
  10. “Use” के साइड में एक चेकमार्क रखें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना प्रिंटर चुनें।
  11. यदि प्रॉम्प्ट हो, तो “Add” पर, फिर “Install” पर क्लिक करें।
  12. इन्स्टालेशन कंप्लीट करने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट को फॉलो करें: आपका HP Deskjet 3050 प्रिंटर अब आपके कंप्यूटर के जैसे ही वायरलेस राउटर से जुड़ा होगा। [१]
विधि 4
विधि 4 का 5:

मैक ओएस एक्स v10.8 और पहले के वर्जन (Mac OS X v10.8 and Earlier Versions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेरिफाई करें कि आपका कंप्यूटर, वायरलेस राउटर और HP Deskjet प्रिंटर सभी चालू हैं।
  2. मौजूदा प्रिंटर में प्लग किए गए किसी भी यूएसबी या ईथरनेट केबल को डिस्कनेक्ट करें।
  3. इस समय पर आपके कंप्यूटर पर चल रहे किसी भी एप्लिकेशन या प्रोग्राम को बंद करें।
  4. एप्लिकेशन फ़ोल्डर खोलें और HP फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
  5. “Device Utilities” पर क्लिक करें, फिर “HP Setup Assistant पर डबल-क्लिक करें।
  6. वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन का इस्तेमाल करके प्रिंटर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने का ऑप्शन सिलैक्ट करें।
  7. HP Deskjet 3050 को अपने वायरलेस राउटर से जोड़ने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट को फॉलो करें: आपको SSID या नेटवर्क नाम, साथ ही सिक्योरिटी पासफ़्रेज़, जिसे WEP की या WPA भी कहा जाता है, एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
    • SSID और WPA को लोकेट करने के लिए अपने वायरलेस राउटर को चेक करें, या इस इन्फॉर्मेशन को पाने में मदद के लिए अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से कांटैक्ट करें।
  8. HP सेटअप असिस्टेंट की आखिरी स्क्रीन पर “Done” या “Finish” पर क्लिक करें: आपका प्रिंटर अब आपके वायरलेस राउटर से जुड़ा होगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. HP Deskjet 3050 के लिए मौजूदा सॉफ़्टवेयर और ड्राइवर डाउनलोड करें, यदि आपका कंप्यूटर, प्रिंटर को सही तरीके से डिटेक्ट या कनेक्ट करने में एनेबल है: कुछ मामलों में, आपके पास पुराने प्रिंटर सॉफ़्टवेयर आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल हो सकते हैं।
    • http://support.hp.com/us-en/drivers , पर एचपी की वेबसाइट पर नेविगेट करें, और लेटैस्ट सॉफ़्टवेयर और ड्राइवर को पाने के लिए अपने प्रिंटर के मॉडल को टाइप करें।
  2. यदि आपने हाल ही में एक नए राउटर या नेटवर्क का इस्तेमाल शुरू किया है, तो अपने प्रिंटर की वायरलेस सेटिंग्स को मोडीफाई करें: कुछ मामलों में, आपका प्रिंटर अपने आप नए राउटर या नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो सकता है।
    • अपने प्रिंटर पर “Wireless” बटन दबाएं और “Wireless Settings” को सिलैक्ट करें।
    • “WPS” को सिलैक्ट करें फिर “PIN” को सिलैक्ट करें।
    • अपने राउटर के लिए पासकोड एंटर करें, फिर अपने चेंज को सेव करने का ऑप्शन सिलैक्ट करें। [२]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?