आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप किसी वेबपेज (Webpage) पर इमेज (Image) एड करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए आपको HTML और CSS की जरूरत पड़ेगी। हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hypertext Markup Language), HTML का पूरा नाम होता है और ये एक तरह का कोड होता है, जो ब्राउज़र को बताता है, कि वेबपेज को किस तरह से प्रदर्शित करना है। [१] कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स (Cascading Style Sheets), CSS का पूरा नाम होता है और इसका इस्तेमाल किसी वेबपेज के प्रदर्शन और लेआउट (appearance and layout) को बदलने के लिए किया जाता है। [२] अब बस आपको उस बैकग्राउंड इमेज की जरूरत होगी, जिसे आप आपके वेबपेज पर इस्तेमाल करना चाहते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

आपकी फाइल्स तैयार करना (Setting Up Your Files)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी HTML फाइल और बैकग्राउंड इमेज को रखने के लिए एक फोल्डर तैयार कर लें: आपके कंप्यूटर पर एक फोल्डर तैयार करें और उसको एक ऐसा नाम दें, जिसे आप बाद में आसानी से पा सकें।
    • आप अपनी इच्छानुसार जो भी चाहें इस फोल्डर का नाम रख सकते हैं, लेकिन जब आप HTML पर काम करना शुरू करें, तो जहाँ तक हो सके आपकी फाइल्स को एक छोटा और कुछ एक या दो शब्दों का नाम देने की आदत डाल लें।
  2. आप जिस भी इमेज को बैकग्राउंड की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे HTML फोल्डर में रख दें।
    • यदि आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आपकी वेबसाइट पुरानी डिवाइस पर और कम गति के इंटरनेट कनेक्शन के साथ सही ढ़ंग से चलेगी या नहीं, तो फिर आप किसी हायर रेसोल्यूशन (higher resolution) इमेज को बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो बैकग्राउंड तैयार करते समय एक साधारण इमेज, हल्की सी लाईट के साथ भी एक अच्छा चुनाव हो सकता है, ताकि आप इनके ऊपर लिखे हुए किसी भी टेक्स्ट को आसानी से पढ़ सकें।
    • यदि आपके पास कोई भी इमेज नहीं है, तो फिर आप एक फ्री बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप इमेज डाउनलोड कर लेते हैं, तो उसे आपके द्वारा तैयार किये हुए HTML फोल्डर में रख दें।
  3. एक टेक्स्ट एडिटर खोलें और फिर एक नयी फाइल तैयार करें। अब इस फाइल को index.html की तरह सेव कर लें।
    • आप जो भी टेक्स्ट एडिटर इस्तेमाल करना चाहें, कर सकते हैं, फिर वो चाहे विंडोज (Windows), नोटपैड (Notepad) और मैक ओएस एक्स (Mac OS X), टेक्स्टएडिट (TextEdit) जैसे सिस्टम टेक्स्ट एडिटर ही क्यों ना हों।
    • यदि आप किसी ऐसे टेक्स्ट एडिटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जो HTML के साथ काम करने के लिए ही बने हैं, तो एटम (Atom) एडिटर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें , ये एक ऐसा एडिटर है, जो विंडोज (Windows), मैक ओस एक्स (Mac OS X) और लिनक्स (Linux) जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम (operating systems) के ऊपर काम कर सकता है।
    • यदि आप टेक्स्टएडिट (TextEdit) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर HTML फाइल लिखना शुरू करने से पहले Format मेन्यू पर क्लिक करें और फिर Make Plain Text पर क्लिक करें। इस सेटिंग से इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि आपकी HTML फाइल, सही ढ़ंग से वेब ब्राउज़र पर लोड (load) होगी।
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) जैसे वर्ड प्रोसेसर (Word processors) में कुछ ऐसी अंतर्निहित कैरेक्टर और फ़ॉर्मेटिंग मौजूद होती हैं, जो आपकी HTML फाइल को ब्रेक कर सकती हैं, जो फिर आगे जाकर वेब ब्राउज़र पर सही ढ़ंग से प्रदर्शित नहीं हो पाती, इसलिए इस तरह के वर्ड प्रोसेसर HTML फाइल तैयार करने के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते।
विधि 2
विधि 2 का 5:

HTML फाइल लिखना (Writing the HTML File)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नीचे मौजूद HTML कोड को सिलेक्ट करें और फिर कॉपी करें, इसके बाद इसे आपकी index.html फाइल में पेस्ट कर दें।
     <!DOCTYPE html> 
     < 
     html 
     > 
     < 
     head 
     > 
     < 
     title 
     > 
    Page Title </ 
     title 
     > 
     < 
     style 
     > 
     body 
     { 
     background-image 
     : 
     url 
     ( 
     " " 
     ); 
     } 
     </ 
     style 
     > 
     </ 
     head 
     > 
     < 
     body 
     > 
     </ 
     body 
     > 
     </ 
     html 
     > 
    
  2. index.html फाइल में, background-image: url(" "); लाइन ढूंढें। अब ब्रैकेट (parentheses) के बीच से कर्सर घुमाएँ और फिर बैकग्राउंड इमेज फाइल का नाम लिखें। बैकग्राउंड इमेज फाइल एक्सटेंशन (extension) शामिल करना ना भूलें।
    आपके इसे लिखने के बाद, इसे कुछ ऐसा दिखना चाहिए:
    background-image: url("background.png");
    जब आप किसी फाइलनेम को बिना फाइल पाथ (path) या यूआरएल के इस्तेमाल करते हैं, तो फिर वेब ब्राउज़र, वेब पेज के ही फोल्डर में, आपके द्वारा दी हुई इमेज के नाम की खोज करने लगता है। यदि ये फाइल आपके फाइल सिस्टम में किसी और फोल्डर में है, तो फिर आपको उस फाइल का पूरा पाथ एड करना होगा। [३]
  • HTML फाइल को सेव कर लें।
  • विधि 3
    विधि 3 का 5:

    HTML फाइल की समीक्षा करना (Reviewing the HTML File)

    आर्टिकल डाउनलोड करें
    1. index.html फाइल पर राईट-क्लिक करें और फिर इसे आपके पसंदीदा वेब ब्राउज़र पर खोल लें।
      • अब जैसे ही ब्राउज़र खुलता है, और यदि आपको इमेज नजर नहीं आती है, तो फिर एक बार index.html टेक्स्ट एडिटर विंडो पर जाकर आपकी फाइल आपकी इमेज फाइल के नाम की स्पेलिंग (Spelling) सही होने की पुष्टि करें।
      • ब्राउज़र खुलने के बाद में, यदि आपको बैकग्राउंड इमेज की जगह पर HTML कोड दिखाई देता है, तो इसका मतलब कि आपकी index.html फाइल एक रिच टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (rich text document) की तरह सेव हुई है। अब आपको आपकी इस HTML फाइल को अन्य किसी टेक्स्ट एडिटर पर एडिट करना चाहिए।
    2. टेक्स्ट एडिटर विंडो में, कर्सर को <body> </body> टैग्स (tags) के बीच में घुमाएँ, और फिर Hello world! लिखें। अब इस टेक्स्ट को बैकग्राउंड इमेज में ऊपर देखने के लिए, ब्राउज़र विंडो को रीलोड (Reload) करें।
    विधि 4
    विधि 4 का 5:

    HTML कोड को समझना (Understanding the HTML Code)

    आर्टिकल डाउनलोड करें
    1. HTML कोड, खुले और बंद होते हुए टैग्स से बनता है। <body> टैग, खुला हुआ बॉडी टैग है और </body> टैग, बंद होता हुआ टैग। HTML पेज को सही ढ़ंग से प्रदर्शित हो पाने के लिए, पेज में मौजूद हर एक खुलने वाले टैग का बंद होना भी जरूरी है।
    2. हर एक सही ढ़ंग से तैयार होने वाले HTML पेज की शुरुआत <!DOCTYPE html> के साथ होना चाहिए। ये वेब ब्राउज़र को बताता है, कि HTML फाइल एक HTML फाइल है।
    3. टेक्स्ट एडिटर विंडो में, कर्सर को <body> </body> टैग्स (tags) के बीच में घुमाएँ, और फिर Hello world! लिखें। अब इस टेक्स्ट को बैकग्राउंड इमेज में ऊपर देखने के लिए, ब्राउज़र विंडो को रीलोड (Reload) करें।
    4. HTML कोड, खुले और बंद होते हुए टैग्स से बनता है। <body> टैग, खुला हुआ बॉडी टैग है और </body> टैग, बंद होता हुआ टैग। HTML पेज को सही ढ़ंग से प्रदर्शित हो पाने के लिए, पेज में मौजूद हर एक खुलने वाले टैग का बंद होना भी जरूरी है।
    5. <title> टैग, ये वो टेक्स्ट होता है, जो आपकी ब्राउज़र विंडो के टाइटल बार में दिखता है, साथ ही ये टेक्स्ट ब्राउज़र टैब में भी दिखता है।
    6. <style> टैग में CSS कंटेंट होता है। <style> टैग्स के बीच में लिखा हुआ सारा कुछ एक CSS कोड होता है।
    7. <body> टैग के बीच में जो भी कुछ लिखा जाएगा और वो यदि HTML या CSS कोड नहीं है, तो वो सारा, सिर्फ HTML और CSS कोड के अलावा, जैसा लिखा है, वैसा ही नजर आएगा।
    8. टेक्स्ट एडिटर विंडो में, कर्सर को <body> </body> टैग्स (tags) के बीच में घुमाएँ, और फिर Hello world! लिखें। अब इस टेक्स्ट को बैकग्राउंड इमेज में ऊपर देखने के लिए, ब्राउज़र विंडो को रीलोड (Reload) करें।
    विधि 5
    विधि 5 का 5:

    CSS कोड को समझना (Understanding the CSS Code)

    आर्टिकल डाउनलोड करें
    1. आपकी index.html कोड में, CSS कोड <style> टैग्स के बीच में लिखा होता है, जो पेज के सामने आने पर, वेब ब्राउज़र को <body> टैग में बैकग्राउंड इमेज को एक खास नाम के साथ एड करने को कहता है।
    2. 3
        body 
       
       { 
       background-image 
       : 
       url 
       ( 
       "background.png" 
       ); 
       } 
      
    3. CSS स्टाइल्स, जो सिलेक्टर (selector) और डिक्लेरेशन (declaration) नाम के दो भागों से तैयार होती है। [४]
        दिए हुए उदाहरण में, जो body है, वो सिलेक्टर है और जो
        background-image: url("background.png") है, वो डिक्लेरेशन है।
        सिलेक्टर कोई भी HTML टैग हो सकता है।
        डिक्लेरेशन को हमेशा कर्ली ब्रेसेस (curly braces { }) के अंदर लिखा जाता है।
    4. CSS डिक्लेरेशन, प्रॉपर्टी (property) और वैल्यू (value) नाम के दो भागों से तैयार होता है। कर्ली ब्रेसेस के बीच में लिखा हुआ,
      background-image , प्रॉपर्टी है और url("background.png") वैल्यू है। [५]
        प्रॉपर्टी (property) ये दर्शाती है कि क्या स्टाइल किया जा रहा है और वैल्यू (value) ये दर्शाती है, कि प्रॉपर्टी को किस तरह से स्टाइल किया जा रहा है।
        प्रॉपर्टी और वैल्यू, दोनों को ही एक कोलन (:) के द्वारा अलग किया जाता है।
        CSS डिक्लेरेशन (declarations), हमेशा ही सेमीकोलन (;) पर खत्म होता है।

    संबंधित लेखों

    अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
    उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
    इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
    इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
    ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
    फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
    WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
    यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
    लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
    HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
    PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
    एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
    Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
    इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

    विकीहाउ के बारे में

    सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,८५० बार पढ़ा गया है।

    यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?