आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने Kindle Fire को आपके कंप्यूटर से कनैक्ट करने के बाद, आप ईबुक्स, वीडियोज, फ़ोटोज़ और दूसरी टाइप की मीडिया को ट्रांसफर कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको Kindle Fire को एक कंप्यूटर से कनैक्ट करना सिखाएगी और साथ में Kindle Fire के आपके कंप्यूटर से कनैक्ट नहीं होने की समस्या का समाधान करना भी सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Kindle Fire को Windows कंप्यूटर पर कनैक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Kindle Fire को आपके कंप्यूटर के माइक्रो-यूएसबी केबल से जोड़ दें।
  2. आप आपके टच स्क्रीन पर एरो को दाएँ से बाएँ तरफ स्लाइड करके ऐसा कर सकेंगे।
  3. आपके Windows कंप्यूटर के Kindle Fire को रिकग्नाइज़ करने तक इंतज़ार करें: आपकी Kindle डिवाइस को मैनेज करने के ऑप्शन के साथ आपके सामने एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।
  4. एक नया विंडोज फोल्डर ओपन होकर विंडो एक्सप्लोरर आपको उन सभी डेटा और कंटेन्ट को दिखाएगा, जो फिलहाल आपके Kindle Fire में मौजूद हैं।
    • अगर ये पॉप-अप सामने नहीं आता है, तो Windows Explorer को ओपन करने के लिए, टास्कबार में फोल्डर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें। फिर साइडबार में लेफ्ट साइड पर "My Computer" या "Computer" के नीचे मौजूद Kindle या Fire पर क्लिक करें।
  5. Kindle फोल्डर को आपके कंप्यूटर पर ओपन करने के बाद, "Internal Storage" फोल्डर पर क्लिक करें। यही वो जगह है, जहां आप आपके Kindle पर फाइल्स सेव कर सकते हैं। [१]
  6. Windows Explorer का यूज करके फाइल्स को आपके कंप्यूटर की एक लोकेशन से ड्रैग करके Kindle Fire पर ले जाएँ।
  7. ये आपके Kindle Fire स्क्रीन में सबसे नीचे होता है।
  8. आपके Kindle Fire की होम स्क्रीन USB ड्राइव मोड से निकलने के बाद डिस्प्ले होगी और इस्तेमाल करने के लिए रेडी रहेगी। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

Kindle Fire को Mac OS X से कनैक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके Kindle Fire से फाइल्स को मैक पर ट्रांसफर करने के लिए, आपको Android File Transfer एप डाउनलोड करना होगा।
    • Android File Transfer एप का इस्तेमाल करना सीखने के लिए मैक से एंडरोइड मेन फाइल्स ट्रांसफर करने के तरीके की समझ पाएँ। [३]
  2. माइक्रो-यूएसबी केबल का यूज करके Kindle Fire को आपके मैक से कनैक्ट कर लें: अगर आपके मैक पर सही पोर्ट नहीं है, तो आप ऑनलाइन एक एडाप्टर खरीद सकते हैं।
  3. Kindle Fire स्क्रीन पर मौजूद एरो को राइट से लेफ्ट स्लाइड कर दें: ये आपके Kindle Fire को अनलॉक करता है।
  4. आपके मैक कंप्यूटर के Kindle Fire को रिकग्नाइज़ करने तक इंतज़ार करें: आपके मैक के डेस्कटॉप पर आपको “Kindle” या "Fire" लेबल किया एक आइकॉन नजर आएगा।
  5. ये फाइंडर (Finder) में आपके Kindle Fire के फ़ोल्डर्स और फाइल्स को डिस्प्ले करेगा।
  6. आप जब आपके डेस्कटॉप आइकॉन पर क्लिक करेंगे, तब ये Kindle Fire फोल्डर में रहेगा। यही वो जगह है, जहां आप आपके Kindle पर फाइल्स सेव कर सकते हैं।
  7. मीडिया फाइल्स को आपके Kindle Fire से ड्रैग और ड्रॉप करें: आप फाइंडर का यूज करके आपकी पसंद की फ़ाइल को आपके कंप्यूटर से Kindle Fire पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
  8. अपने Kindle Fire पर फाइल्स मूव करने के बाद फाइंडर को बंद कर दें: आप फाइंडर विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद रेड "x" आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
  9. ऐसा करने के लिए, Kindle आइकॉन को आपके डेस्कटॉप पर, Dock में ट्रेशकेन तक ले जाएँ। ट्रेशकेन आइकॉन एक "Eject" सिंबल में बदल जाएगा।
  10. अपने Kindle Fire को माइक्रो-यूएसबी केबल से डिस्कनैक्ट करें: आपका Kindle Fire होम स्क्रीन पर दिखने के बाद इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगा। [४]
विधि 3
विधि 3 का 3:

कनैक्ट नहीं हो रहे Kindle Fire की समस्या का समाधान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका कंप्यूटर आपके Kindle Fire को यूएसबी केबल से कनैक्ट करने पर कनैक्ट करते ही उसे रिकग्नाइज़ नहीं करता है, तो उसे एक बार डिस्कनैक्ट करें और दोबारा कनैक्ट करके देखें। साथ में एक दूसरे USB पोर्ट और/या केबल का यूज करके भी देखें।
  2. अगर आपका कंप्यूटर अभी भी आपके Kindle Fire को रिकग्नाइज़ नहीं करता है, तो Kindle Fire को आपके पीसी से कनैक्ट करें और जब वो कनैक्ट रहे, तब अपने Kindle Fire को रिस्टार्ट करें।
  3. अपने ड्राइवर्स अपडेट करें : मैक पर, आप App Store पर आपके ड्राइवर्स और एप को अपडेट कर सकते हैं। PC पर, आप सेटिंग मेनू में अपडेट स्टार्ट कर सकते हैं। आप Device Manager का यूज करके भी किसी खास ड्राइवर को अपडेट कर सकते हैं। आपके यूएसबी ड्राइवर्स के अपडेटेड होने की पुष्टि कर लें।
  4. कुछ यूजर्स ने बताया है कि उनके अपने Kindle डेस्कटॉप एप को अपडेट करने के बाद Kindle Fire के उनके कंप्यूटर से कनैक्ट नहीं होने की परेशानी हल हो गई। आप Kindle डेस्कटॉप एप के लेटेस्ट वर्जन को [ यहाँ ] से डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. अगर बेसिक ट्रबलशूटिंग स्टेप्स परफ़ोर्म करने के बाद भी आपका Kindle Fire अभी भी कनैक्ट नहीं हो रहा है, तो शायद इसे कनैक्ट करने के लिए जरूरी ड्राइवर्स की कमी हो रही है। MTP USB ड्राईवर इन्स्टाल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें। [५]
    • यूएसबी केबल का यूज करके आपके Kindle Fire को आपके पीसी से कनैक्ट करें।
    • " Windows Key + X " प्रैस करें और फिर Device Manager क्लिक करें।
    • टॉप पर मौजूद View मेनू क्लिक करें और फिर Show Hidden Devices क्लिक करें।
    • Device Manager में एक्सपांड करने के लिए Portable Devices क्लिक करें।
    • आपकी Kindle Fire डिवाइस पर राइट-क्लिक करें और Update driver क्लिक करें।
    • Browse my computer for driver software क्लिक करें।
    • Let me pick from a list of available drivers on my computer क्लिक करें।
    • Portable Devices क्लिक करें और लोअर राइट कॉर्नर में Next क्लिक करें।
    • MTP USB device क्लिक करें और लोअर राइट कॉर्नर में Next क्लिक करें।
    • ड्राईवर इन्स्टाल करने के लिए Yes क्लिक करें।
  6. आप जब आपके Kindle Fire को आपके पीसी से कनैक्ट करते हैं, तब आपके Kindle Fire को एक कैमरा की तरह यूज करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू का यूज करें। अगर आप इस ऑप्शन को ड्रॉप-डाउन मेनू में नहीं पाते हैं, तो आप आपके Kindle Fire पर Setting ओपन करके और फिर Storage टैप करके इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?