आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको अपने प्लेस्टेशन 4 पर प्रॉक्सी सर्वर आईपी एड्रेस को पता करना और एडिट करने का तरीका सिखाएगी। यदि आप प्रॉक्सी सर्वर इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, लेकिन आपका PS4 आप से एक प्रॉक्सी सर्वर एड्रेस पूछ रहा है, तो आमतौर पर ये आपके इन्टरनेट कनैक्शन के साथ में किसी परेशानी की वजह से होता है। इस गाइड में इस प्रॉब्लम को फिक्स करने का तरीका बताएँगे और साथ में अपने पीसी को एक प्रॉक्सी सर्वर के रूप में सेटअप करने में मदद करेंगे, जिसे आप अपने PS4 के साथ एक बेहतर डाउनलोड स्पीड के लिए यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मेरा PS4 एक प्रॉक्सी सर्वर क्यों मांग रहा है? (Why is my PS4 asking for a proxy server?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको एक "Connection to Proxy Failed" एरर दिख रही है या आपका PS4 एक प्रॉक्सी एड्रेस की मांग कर रहा है, तो शायद आपके इन्टरनेट कनैक्शन के साथ में कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। अपने PS4 और अपने राउटर, दोनों को एक साथ बंद करके और फिर वापिस चालू करके देखें।
    • अधिकांश Reddit और फोरम यूजर्स पॉवर न होने की वजह से या फिर राउटर को बदलने का समय होने की वजह से इस परेशानी के होने की बात करते हैं।
  2. ऐसा हो सकता है कि आपका PS4 एक प्रॉक्सी सर्वर की तलाश कर रहा हो । अगर ऐसा है, तो आप सीधे इस फीचर को बंद कर सकते हैं। अपने PS4 पर Settings > Network > Set up Internet Connection > your network > Custom पर जाएँ। अभी सेटिंग्स के लिए Automatic या Do Not Specify चुनें और प्रॉक्सी सर्वर के लिए Do Not Use चुनें। [१] आगे बढ़ें और परेशानी को हल करने के लिए अपनी सेटिंग्स को सेव करें।
  3. अगर ये परेशानी वाई-फ़ाई पर सामने आ रही है, तो एक वायर्ड कनैक्शन का इस्तेमाल करें: अगर आपका PS4 आपके एक ईथरनेट केबल से जुड़े होने पर आप से प्रॉक्सी सर्वर की मांग करना बंद कर देता है, तो शायद ये समस्या वाई-फ़ाई राउटर से आपकी दूरी की वजह से सामने आ रही हो सकती है। PS4 को राउटर के करीब ले जाकर देखें या फिर सिग्नल के लिए अपने घर में एक वाई-फ़ाई बूस्टर का इस्तेमाल करके देखें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने पीसी को एक प्रॉक्सी सर्वर की तरह इस्तेमाल करना (Using Your PC as a Proxy Server)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर पर एक प्रॉक्सी सर्वर सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें (वैकल्पिक): यदि आप अपने PS4 पर डाउनलोड स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप एक प्रॉक्सी सर्वर सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करके अपने पीसी को एक प्रॉक्सी सर्वर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ पॉपुलर फ्री प्रॉक्सी प्रॉडक्ट, जो Reddit पर PS4 गेमर के साथ में पॉपुलर हैं, उनमें CCProxy और SKFU pr0xy (दोनों विंडोज के लिए) ये macOS के लिए Squidman के नाम शामिल हैं।
  2. अपने कंप्यूटर पर प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर सेटअप करें: जब आप प्रॉक्सी सर्वर को चालू करते हैं, तब आप से फायरवॉल के जरिए इसे अनुमति देने के लिए कहा जाएगा। जब आप ऐसा कर लेते हैं, फिर सॉफ्टवेयर के Options से आईपी एड्रेस और पोर्ट नंबर पाएँ और उसे लिख लें। [२]
    • अगर आपका आईपी एड्रेस 0.0.0.0 पर सेट है, तो उसकी बजाय अपने कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को सिलेक्ट करें—मेनू पर केवल यही एक अकेला ऑप्शन होना चाहिए।
  3. आपकी PS4 का सेटिंग्स एप मेन मेनू के दाएँ तरफ अखिर में मौजूद होगा और इसे एक टूलबॉक्स की एक इमेज के रूप में दर्शाया गया होगा।
    • यदि आप अपने PS4 पर प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करना शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके ध्यान में कुछ नहीं आ रहा है, तो आप "PS4 के लिए वेब सर्च कर सकते हैं।
  4. सिलेक्ट करें: आपके PS4 के सेटिंग्स मेनू में, "Network" तक नीचे स्क्रॉल करें और उसे क्लिक करें। इसे ग्लोब की एक इमेज के रूप में दर्शाया गया होना चाहिए। [३]
  5. सिलेक्ट करें: ये ऊपर से दूसरा ऑप्शन होता है।
  6. या Use a LAN Cable सिलेक्ट करें।
  7. अगर आप वाई-फ़ाई यूज कर रहे हैं, तो उस नेटवर्क को सिलेक्ट करें, जिससे आप जुड़ना चाहते हैं। नहीं तो, आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  8. सिलेक्ट करें: अब आपके पास अपनी सेटिंग्स पर अधिक कंट्रोल होगा, जिसमें प्रॉक्सी सर्वर को एड, एडिट या डिसेबल करने की क्षमता शामिल है। [४]
  9. ये सुनिश्चित करता है कि आपका आईपी एड्रेस आपके राउटर के द्वारा असाइन हुआ है।
  10. ये आपके PS4 को आपके राउटर से इसकी DHCP सर्वर इन्फोर्मेशन पता करने के लिए कहता है।
  11. एक प्रॉक्सी सर्वर सेटअप करने के लिए Use सिलेक्ट करें।
  12. प्रॉक्सी सर्वर का एड्रेस और पोर्ट नंबर एंटर करें: ये आपके द्वारा CCProxy को या अन्य किसी प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करने के बाद में लिखी हुई इन्फॉर्मेशन है।
  13. अपने प्रॉक्सी सर्वर को एंटर करने के बाद, इसके ठीक से काम करने की पुष्टि करने के लिए Test Internet Connection सिलेक्ट करें। जब तक कि आपका PS4 और कंप्यूटर एक समान नेटवर्क पर रहते हैं और प्रॉक्सी सर्वर चालू है, आपको एक "Successful" मैसेज दिखाई देना चाहिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?