PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको विंडोज, macOS और Ubuntu या Debian Linux पर Ruby स्क्रिप्ट रन करना सिखाएगी। Ruby प्रोग्राम रन करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर पर Ruby इन्स्टाल करना होगा। हालांकि macOS और अधिकांश Linux डिस्ट्रीब्यूशन Ruby के पहले से इन्स्टाल वर्जन के साथ आते हैं, लेकिन अपने प्रोग्राम को रन करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ में, अगर आप जिस Ruby को रन करना चाहते हैं, वो आपके द्वारा टेक्स्ट एडिटर में या डेवलपर एनवायरनमेंट में लिखा गया है , तो आपको उसे एक .rb फ़ाइल की तरह रन करना होगा, ताकि आप उसे कमांड लाइन से रन कर पाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

macOS पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके मैक पर ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से एक Ruby इंटरप्रेटर होगा, जिससे Ruby स्क्रिप्ट को रन करना आसान होगा। टर्मिनल ओपन करने के लिए:
    • Dock (कई रंगों के स्क्वेर) पर लॉन्चपैड आइकॉन को क्लिक करें।
    • सर्च फील्ड में terminal टाइप करें।
    • Terminal आइकॉन क्लिक करें।
  2. आपके मैक के साथ में आया वर्जन पुराना होगा और ये सिस्टम अपडेट के साथ में अपडेट नहीं होता है। यहाँ पर लेटेस्ट वर्जन को इन्स्टाल करने का तरीका बताया है:
    • अगर आपके पास में Homebrew इन्स्टाल नहीं है, तो Homebrew इन्स्टाल करने के लिए /bin/bash -c "$(curl -fsSL https://raw.githubusercontent.com/Homebrew/install/HEAD/install.sh )" टाइप करें और Return दबाएँ। [१]
    • brew install ruby टाइप करें और Return दबाएँ।
    • अपनी शैल कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल को TextEdit में ओपन करने के लिए open -e ~/.zshrc टाइप करें और Return दबाएँ। [२]
    • अगर आपके पास में एक इंटेल-बेस्ड मैक इन्स्टाल है, तो फ़ाइल के आखिर में इन दी हुई लाइंस को एड करें:
      • if [ -d "/usr/local/opt/ruby/bin" ]; then
      • export PATH=/usr/local/opt/ruby/bin:$PATH
      • export PATH=`gem environment gemdir`/bin:$PATH
      • fi
    • यदि आपके पास में एक एप्पल सिलिकॉन-बेस्ड मैक इन्स्टाल है, तो फ़ाइल के आखिर में इन दी हुई लाइंस को एड करें:
      • if [ -d "/opt/homebrew/opt/ruby/bin" ]; then
      • export PATH=/opt/homebrew/opt/ruby/bin:$PATH
      • export PATH=`gem environment gemdir`/bin:$PATH
      • fi
    • फ़ाइल को सेव करें और बंद करें।
    • टर्मिनल विंडो को बंद करें और फिर से ओपन करें।
    • brew pin ruby टाइप करें और Return दबाएँ।
  3. जब आप टर्मिनल ओपन करते हैं, तब आप आपकी होम डाइरैक्टरी में होंगे। आपको उस डाइरैक्टरी को ओपन करना होगा, जिसमें आपकी Ruby स्क्रिप्ट सेव है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्क्रिप्ट आपके डेस्कटॉप पर है, तो आप cd Desktop टाइप करेंगे और Return दबाएँगे।
    • आप ls -a टाइप करके और Return दबाकर अपनी मौजूदा डाइरैक्टरी में मौजूद फाइल्स की लिस्ट देख सकते हैं।
  4. टाइप करें और Return दबाएँ: scriptname.rb की जगह पर उस Ruby स्क्रिप्ट के असली नाम को रखें, जिसे आप रन करना चाहते हैं। ये आपकी Ruby स्क्रिप्ट को एग्जीक्यूट कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर (Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप ने पहले ऐसा नहीं किया है, तो आपको विंडोज के लिए Ruby इन्स्टाल करने की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप https://rubyinstaller.org/downloads पर पा सकते हैं। इन्स्टालेशन आसान है—केवल डाउनलोड हुई फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें और इन्स्टाल करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि कौन से वर्जन को डाउनलोड करना चाहिए, तो इन्स्टालर की वैबसाइट के दाएँ कॉलम में देखें, कौन से वर्जन को रिकमेंड किया गया है। [३]
    • इन्स्टाल करते समय, जब तक कि आपको मालूम न हो कि आपको क्या चेंज करना है, तब तक सेटिंग्स को डिफ़ाल्ट रखें। डिफ़ाल्ट Ruby डाइरैक्टरी को आपके सिस्टम पाथ पर एड कर देगा, जिससे आप कमांड प्रॉम्प्ट से ruby कमांड रन कर सकते हैं।
  2. Ruby इन्स्टाल करने के बाद आप इसे अपने स्टार्ट मेनू में पाएंगे। [४]
    • आप चाहें तो केवल स्टार्ट बटन के सामने Search बार को क्लिक करके (या मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन), Command लिखकर और सर्च रिजल्ट्स में Start Command Prompt With Ruby क्लिक कर सकते हैं।
  3. डाइरैक्टरी को Ruby स्क्रिप्ट में बदलने के लिए cd यूज करें: जब आप कमांड प्रॉम्प्ट ओपन करते हैं, आप अपनी होम डाइरैक्टरी (आमतौर पर C:\Users\yourname) में होंगे। इसलिए अगर आपकी Ruby स्क्रिप्ट आपके डेस्कटॉप पर है, तो आप cd Desktop या C:\Users\yourname\Desktop टाइप करेंगे और Enter दबाएँगे।
  4. टाइप करें और Return दबाएँ: scriptname.rb की जगह पर उस Ruby स्क्रिप्ट का असली नाम लिखें, जिसे आप रन करना चाहते हैं। ये आपकी Ruby स्क्रिप्ट को रन कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेबियन और फेडोरा लिनक्स (Debian and Fedora Linux)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप Control + Alt + T को दबाकर या अपनी एप लिस्ट में Terminal आइकॉन क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
  2. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये आपके रूबी के वर्जन को चेक करता है। यदि आप एक ऐसे वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो 2.7.1 से पुराना है, तो आपको उसे अपग्रेड करना होगा।
  3. यदि आपके पास में रूबी नहीं है या आप एक पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं, तो यहाँ उसे पाने का तरीका दिया है:
    • आपण पैकेज लिस्ट को अपडेट करने के लिए sudo apt-get update टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • रूबी के लेटेस्ट वर्जन को इन्स्टाल करने के लिए sudo apt-get install ruby-full टाइप करें और Enter दबाएँ।
  4. डाइरैक्टरी को अपनी रूबी स्क्रिप्ट के लिए बदलने के लिए cd यूज करें: उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्क्रिप्ट आपकी डाइरैक्टरी के अंदर code नाम के फोल्डर में है, तो आप cd code टाइप करेंगे और Enter दबाएँगे।
    • मौजूदा डाइरैक्टरी के अंदर मौजूद फाइल्स को देखने के लिए ls -a टाइप करें और Enter दबाएँ।
  5. टाइप करें और Enter दबाएँ: scriptname.rb की जगह पर उस रूबी स्क्रिप्ट का असली नाम लिखें, जिसे आप रन करना चाहते हैं। ये आपकी रूबी स्क्रिप्ट को रन कर देता है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?