आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ लेख आपको सिखाता है की कैसे किसी ऐसे PC पर, जिस पर Ubuntu Linux चल रहा हो, Windows 10 इन्स्टाल करें। शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें की आपने पहले Windows का लाइसेन्स और प्रॉडक्ट की (product key) खरीद लिया हो। अगर आपके पास Windows install मीडिया नहीं है, तो चिंता मत करें, क्योंकि आप डाउनलोड की जा सकने वाली (downloadable) ISO इमेज से, एक बूटेबल USB (bootable USB) ड्राइव क्रिएट कर सकते हैं। एक बार जब आपने Windows इन्स्टाल कर लिया हो, तब आप EasyBCD नामक टूल को इन्स्टाल कर सकते हैं, जो आपको, रिबूट के समय, ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच में स्विच करने देता है।

भाग 1
भाग 1 का 4:

Windows के लिए एक प्राइमरी NTFS पारटिशन (partition) क्रिएट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Gparted एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस युक्त, फ्री पारटिशन टूल है, जिसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। आप इसे Software Center से, या फिर कमांड लाइन से sudo apt-get install gparted को रन करके, डाउनलोड कर सकते हैं।
    • अगर आपने Windows के लिए पहले से ही पारटिशन क्रिएट किया हुआ है, परंतु वह प्राइमरी पारटिशन नहीं है, तो आपको एक नया पारटिशन क्रिएट करना होगा। [१]
  2. आपको सभी ड्राइव और पारटिशन की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  3. पारटिशन पर, या उस ड्राइव पर जिसे आप एडिट करना चाहते हैं, राइट-क्लिक करें और Resize/Move को सिलैक्ट करें: यह आपको वर्तमान पारटिशन से एक नया पारटिशन बनाने देता है।
  4. ब्लैंक के बाद, "Free space following" में, नए पारटिशन का साइज़ (एमबी में), एंटर करें: आपको Windows 10 के लिए, कम से कम 20 जीबी (2000 एमबी) एलोकेट (allocate) करना चाहिए। अगर आप एप्स को इन्स्टाल करना चाहते हैं और Windows को लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो शायद आप इस सीमा को थोड़ा और बढ़ाना चाहेंगे। [२]
  5. यह विंडो के दाहिनी तरफ है।
  6. यह विंडो के दाहिनी तरफ है।
  7. यह केवल इसलिए है की आप आसानी से पारटिशन को पहचान सकें।
  8. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाहिने कोने में है।
  9. यह Gparted के ऊपर, टूलबार में है। यह पारटिशन क्रिएट करता है, जिसमे थोड़ा समय लग सकता है। जब पारटिशन तैयार हो जाए, तो विंडो के निचले-दाहिने कोने में, Close पर क्लिक करें।
भाग 2
भाग 2 का 4:

Ubuntu पर एक Windows 10 इन्स्टाल ड्राइव क्रिएट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ्री एप है जो आपको, Ubuntu में, एक बूटेबल USB ड्राइव क्रिएट करने देती है। UNetbootin के बारे में अधिक जानकारी के लिए, https://unetbootin.github.io पर जाएँ।
    • इन्स्टाल मीडिया क्रिएट करने के लिए, आपको एक ब्लैंक USB ड्राइव की जरूरत होगी, जिसमे कम से कम 8 जीबी खाली जगह हों। USB ड्राइव पर पहले का डाटा, इस प्रोसैस के दौरान, मिट (erase) जाएगा। [३]
    • Ubuntu पर सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने के लिए सहायता के लिए, Ubuntu पर कैसे सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करें।
  2. किसी वेब ब्राउज़र पर, https://www.microsoft.com/en-us/software-download/windows10 पर जाएँ: अगर आपके पास पहले से ही बूटेबल Windows डीवीडी या USB ड्राइव नहीं है,तो आप डाउनलोड किए जा सकने वाले ISO से एक क्रिएट कर लें।
    • Windows 10 इन्स्टाल करने के लिए, आपके पास लाइसेन्स होना चाहिए। इसका मतलब है की आपको पहले से ही Windows 10 खरीद लेनी होनी चाहिए और आपके पास एक वैध प्रॉडक्ट की (key) होनी चाहिए।
  3. Windows 10 के लेटैस्ट वर्जन को सिलैक्ट करें और Confirm पर क्लिक करें: पेज में नीचे की तरफ, अतिरिक्त ऑप्शन खुल जाएंगे।
  4. आप भाषा को, "Select the product language" के नीचे, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से चुनेंगे।
  5. या 64-bit Download पर क्लिक करें: यह ISO को आपकी डिफ़ाल्ट डाउनलोड लोकेशन पर डाउनलोड करता है।
  6. Opening UNetbootin को ओपन करने से, वैल्कम स्क्रीन डिस्प्ले होती है, जहां आप अपने बूटेबल ड्राइव पैरामीटर्स चुन सकते हैं।
  7. यह विंडो के नीचे-बाईं तरफ है।
  8. यह रेडियो बटन के दाहिनी तरफ है।
  9. यह आपके फ़ाइल ब्राउज़र को ओपन करता है।
  10. उस फ़ाइल को सिलैक्ट करें जिसे आपने अभी Microsoft से डाउनलोड किया है: यह वह है जो .iso से समाप्त होती है।
  11. यह विंडो के निचले-बाएँ कोने में है।
  12. आपकी USB ड्राइव के लिए यह डिवाइस लेबल है।
    • अगर आप अपनी USB ड्राइव को सिलैक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो शायद उसे FAT32 फ़ाइल सिस्टम पर फ़ारमैट करने की आवश्यकता है। आप इसे फ़ाइल मैनेजर में, USB ड्राइव पर राइट-क्लिक करके, और Format सिलैक्ट करके, कर सकते हैं। [४]
  13. पर क्लिक करें: यह डाउनलोड की गयी ISO इमेज से, एक बूटेबल Windows 10 USB ड्राइव को क्रिएट करती है। एक बार जब ड्राइव तैयार हो गयी, तब आपको "Installation Complete" दिखाई देगा।
भाग 3
भाग 3 का 4:

Windows इन्स्टालर (installer) को रन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. BIOS/UEFI में जाने के स्टेप्स आपके पीसी निर्माता और मॉडल पर निर्भर करते हैं। आपको आम तौर पर, कंप्यूटर के पुनः स्टार्ट होने के तुरंत बाद, कोई की (key) को दबाना होता है, (अक्सर F2 , F10 , F1 , या Del )।
    • अगर अभी तक नहीं किया है, तो अब USB ड्राइव को उपलब्ध USB पोर्ट में इन्सर्ट करें।
  2. USB ड्राइव को बूट ऑर्डर में सर्वप्रथम आने के लिए सेट करें: इसे आप आम तौर पर, "Boot" या "Boot Order" नामक मेन्यू में पाएंगे। इसको करने के स्टेप्स, पीसी के अनुसार भिन्न होते हैं, लेकिन आपको आम तौर पर USB Drive सिलैक्ट करनी होगी और उसको 1st Boot Device मार्क करना होगा। अपने पीसी निर्माता की वैबसाइट को, BIOS/UEFI के विशिष्ट निर्देशों के लिए, चेक करें।
  3. अपने बदलाव (changes) को सेव करें और BIOS/UEFI से एक्ज़िट करें: अधिकतर BIOS/UEFI, "Save" और "Exit" कीज़ (keys) को स्क्रीन पर बहुत स्पष्ट दिखाते हैं। एक बार जब आप BIOS/UEFI से एक्ज़िट करते हैं, तो आपका कंप्यूटर USB ड्राइव से बूट करेगा और "Windows Setup" विंडो डिस्प्ले करेगा।
  4. पर क्लिक करें: यह विंडो पर दूसरा ऑप्शन है। पारटिशन की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  5. पारटिशन को सिलैक्ट करें और Next पर क्लिक करें: इसी पारटिशन को आपने अभी क्रिएट किया था। Windows अब चुने हुए पारटिशन पर इन्स्टाल हो जाएगी।
  6. Windows इन्स्टाल करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें: एक बार जब आप सेटअप पूरा कर लें, तब आप Windows डेस्कटॉप पर बूट करेंगे।
  7. अब जब Windows इन्स्टाल हो गयी है, तो आपको एक टूल को इन्स्टाल करने की जरूरत होगी जो आपको आपके वर्तमान Ubuntu इन्स्टालेशन पर, डुयल-बूट (dual-boot) करने देगी।
    • वाईफाई से कैसे कनैक्ट करें जानने के लिए, How to Connect to WiFi in Windows 10 या How to Connect to the Internet विषयों पर अधिक जानकारी प्राप्त करें।
भाग 4
भाग 4 का 4:

डुयल बूट (Dual Boot) को सेट अप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे स्टार्ट मेन्यू में पाएंगे, जो की स्क्रीन के नीचे-बाएँ कोने में है। प्रोसैस का अन्तिम भाग, अपने कंप्यूटर को सेटअप करना है जिससे आप स्टार्ट अप के समय, Windows 10 या Ubuntu से बूट कर सकें।
  2. https://neosmart.net/EasyBCD तक नेविगेट करें: EasyBCD एक फ्री टूल है जो आपको Windows के अंदर से ही डुयल-बूट को सेटअप करने देता है।
  3. नीचे स्क्रोल करें और "Non-commercial" के अंतर्गत, Register पर क्लिक करें: यह आपको एक साइन-अप पेज पर ले आता है।
  4. अपना नाम और ईमेल एड्रेस एंटर करें और Download पर क्लिक करें: इससे डाउनलोड को तुरंत शुरू हो जाना चाहिए, लेकिन आपको, कन्फ़र्म करने के लिए, Save या Download क्लिक करना पड़ सकता है।
  5. यह वही फ़ाइल है जो EasyBCD से शुरू होती है। आपको इसको ब्राउज़र के नीचे देखना चाहिए। अगर नहीं, तो Ctrl + J प्रेस करें, डाउनलोड लिस्ट को ओपन करने के लिए, और उसे वहाँ क्लिक करें।
  6. EasyBCD को इन्स्टाल करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें: एक बार जब एप इन्स्टाल हो गयी, तो वह स्टार्ट मेन्यू में जुड़ जाएगी।
  7. यह Start मेन्यू पर है, जिसे आप स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने पर Windows बटन को क्लिक करके पा सकते हैं।
  8. टैब पर क्लिक करें: यह एप में ऊपर की तरफ है।
  9. यह टैब में ऊपर की तरफ है।
  10. यह "Type" मेन्यू के ठीक नीचे है।इस प्रकार से Ubuntu बूट मेन्यू में दिखाई देगा।
  11. बटन पर क्लिक करें: यह "Drive" मेन्यू के ठीक नीचे है। यह Ubuntu के लिए स्टैंडर्ड विंडो बूट मेन्यू में एक ऑप्शन जोड़ता है। [५]
  12. आप पीसी को स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करके, पावर बटन (यह एक घुंडी जैसा दिखता है) को सिलैक्ट करके, और Restart चुन कर, रिस्टार्ट कर सकते हैं। पीसी जब फिर से चालू हो जाता है, तो वह एक स्क्रीन पर बूट होगा जो आपको या तो Windows 10 या Ubuntu को चुनने देता है। दोनों में से कोई एक को चुनने से, आप उस ऑपरेटिंग सिस्टम में बूट हो सकेंगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?