आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम पर मौजूद VLC प्लेयर की मदद से VOB फाइल्स को प्ले कर सकते हैं। आप चाहें तो विंडोज में MPC-HC को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके फंक्शन भी काफी एक समान हैं। आपके पास में यदि प्लेक्स (Plex) मीडिया सर्वर है, तो फिर VOB फाइल्स को MKV फॉर्मेट में बदलने पर इन्हें बिना इनकी क्वालिटी को खोये, स्ट्रीम करने में मदद मिलेगी। आप चाहें तो VOB फाइल्स को किसी डिस्क (disc) में बर्न करके, फिर डिस्क को रेगुलर डीवीडी प्लेयर (DVD players) की मदद से प्ले कर सकते हैं। आपकी VOB फाइल्स यदि एन्क्रिप्टेड है, तो फिर आप उसे प्ले नहीं कर सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

VLC प्लेयर इस्तेमाल करना (Using VLC Player)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. VLC प्लेयर एक ऐसा फ्री ओपन-सोर्स वीडियो प्लेयर है, जो वर्चुअली किसी भी टाइप की वीडियो फाइल को प्ले कर सकता है, इसमें VOB फॉर्मेट भी शामिल है।
  2. ये आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार एक उचित इंस्टॉलर डाउनलोड कर देगा। यदि एक गलत इंस्टॉलर डाउनलोड हो जाता है (जैसे कि, मान लीजिये कि आप मैक इस्तेमाल करते हैं, और एक EXE फाइल डाउनलोड हो जाती है), तो फिर डाउनलोड बटन के नीचे दिखने वाले लोगो में आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लोगो को क्लिक कर दें।
  3. ऐसा करते ही इंस्टॉलेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी। आप इस फाइल को आपके Downloads फोल्डर में या फिर आपके ब्राउज़र के Downloads भाग में पाएँगे।
  4. VLC इंस्टॉल करने के लिए सामने आने वाले निर्देशों का पालन करें: ये प्रोसेस विंडोज और मैक दोनों के ही लिए अलग-अलग हो सकती है, लेकिन फिर भी आप चाहें तो हर एक सेटिंग को उसके डिफ़ॉल्ट पर ही सेट रहने दे सकते हैं।
  5. VLC के इंस्टॉल होने के बाद, विंडोज में स्टार्ट (Start) मेन्यू खोलें या फिर मैकओएस में Applications फोल्डर खोलें।
  6. ऐसा करते ही आपकी मीडिया फाइल्स को खोलने के लिए मेन्यू विकल्प सामने आने लगेंगे।
  7. इससे आपको VOB फाइल्स वाले VIDEO_TS फोल्डर को खोलने की अनुमति मिल जाएगी।
  8. यदि फोल्डर को सीधे डीवीडी से लिया गया है, तो फिर इसका नाम VIDEO_TS होगा।
  9. VOB फाइल्स को प्ले करना शुरू करने के लिए, चुने हुए फोल्डर को खोलें: आप जैसे ही फोल्डर को खोलते हैं, VLC प्लेयर ठीक वैसे ही वीडियो को प्ले करना शुरू कर देगा, जैसे आपने डीवीडी इन्सर्ट की हो। आपको सारे डीवीडी मेन्यू, स्पेशल फीचर्स, चैप्टर्स और अन्य सभी चीज़ों पर एक्सेस प्राप्त होगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

MPC-HC इस्तेमाल करना (सिर्फ विंडोज के लिए)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप यदि MPC-HC का सही वर्जन पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आपके सिस्टम के बिट नंबर को जानने की जरूरत होगी।
    • Win + Pause दबाएँ या फिर स्टार्ट मेन्यू में "Computer" पर राईट-क्लिक करें और "Properties" को चुनें।
    • सामने आने वाली विंडो में "System type" एंट्री की तलाश करें। यदि इसमें "64-bit" या "x64" दिखता है, तो इसका मतलब कि आपके पास में एक 64-बिट सिस्टम है। अगर इस पर "32-bit," "x86," या फिर बिट्स के बारे में कोई भी जानकरी नहीं लिखी होती है, तो फिर आप 32-बिट सिस्टम चला रहे हैं।
  2. MPC-HC एक फ्री, ओपन-सोर्स मीडिया प्लेयर है, जो VOB फाइल्स फॉर्मेट के साथ ही अन्य फॉर्मेट को भी प्ले कर सकता है। आप इसे mpc-hc.org/downloads/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
    • MPC-HC सिर्फ विंडोज के लिए ही मौजूद है।
  3. आपके विंडोज के वर्जन के अनुसार "इंस्टॉलर" लिंक को क्लिक करें: ऐसा करते ही MPC-HC की तरफ से इंस्टॉलर प्रोग्राम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  4. इंस्टॉलर को रन करें और सामने आने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें: ये डाउनलोड काफी छोटा होता है और इसमें कुछ ही पल लगते हैं। डाउनलोड होने के बाद इसे रन करें और MPC-HC इंस्टॉल करने के लिए सामने आने वाले निर्देशों का पालन करते जाएँ। आप चाहें तो सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर ही रहने दे सकते हैं।
  5. आपको इंस्टॉलर में ही इसे लॉन्च करने का विकल्प दिखाई देगा, नहीं तो फिर आप आपके डेस्कटॉप पर इसके शार्टकट को भी पा सकते हैं।
  6. "Quick Open File" चुनें: ऐसा करते ही फाइल ब्राउज़र खुल जाएगा।
  7. अपने अगर इसे डीवीडी से VOB फॉर्मेट में रिप (rip) किया है, तो फिर VIDEO_TS नाम के फोल्डर में आपकी VOB फाइल्स मौजूद होंगी। फाइल ब्राउज़र में इस फोल्डर को खोलने के लिए जाएँ।
  8. ये फाइल डीवीडी के कंटेंट को लोड करेगा, ताकि आप सारे मेन्यू और स्पेशल फीचर को प्ले कर सकें।
    • आप चाहें तो अलग VOB फाइल्स को भी चुन सकते हैं, लेकिन ये भी सिर्फ डीवीडी के भाग को ही प्ले करेगी।
  9. ऐसा करने पर डीवीडी शुरुआत से प्ले होने लगेगी, जरूरत पड़ने पर जरूरी VOD फाइल्स को भी लोड करेंगी। [१]
विधि 3
विधि 3 का 4:

प्लेक्स मीडिया सर्वर का इस्तेमाल करने (Using a Plex Media Server)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्लेक्स को VOB फाइल्स को रीड करने में परेशानी होती है, तो इसलिए बेहतर होगा यदि आप इन्हें MKV फाइल्स की तरह रीमिक्स करने के लिए MakeMKV का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें रीमिक्स करने से आपको इनकी क्वालिटी में किसी भी तरह की कमी नहीं मिलेगी, लेकिन आपको मेन्यू पर एक्सेस नहीं मिल सकेगा। चैप्टर्स (Chapters) फिर भी मौजूद रहेंगे। [२]
    • makemkv.com/ पर जाएँ और इंस्टॉलर को डाउनलोड करने के लिए "Download Make MKV for Windows" लिंक को क्लिक करें।
  2. आप चाहें तो सारी इंस्टॉलेशन सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट पर भी सेट रहने दे सकते हैं। MakeMKV किसी भी तरह के एडवेयर को इंस्टॉल नहीं करता। [३]
  3. आप इसे इंस्टॉलेशन विज़ार्ड से शुरू कर सकते हैं या फिर आपके डेस्कटॉप पर मौजूद शार्टकट से।
  4. आप इसे MakeMKV विंडो के ऊपरी-बाँये तरफ पाएँगे। ये एक फाइल के ऊपर कैमकॉर्डर की तरह नजर आएगा।
  5. अपने अगर इसे डीवीडी से VOB फॉर्मेट में रिप (rip) किया है, तो फिर VIDEO_TS नाम के फोल्डर में आपकी VOB फाइल्स मौजूद होंगी। फाइल ब्राउज़र में इस फोल्डर को खोलने के लिए जाएँ, ताकि आप इसमें मौजूद कंटेंट को देख पाएँ।
  6. ये सारी VOB फाइल्स की मास्टर फाइल है, अब आपके प्लेयर को इसे चलाने के क्रम के बारे में बताएँ। इस फाइल को चुनने पर MakeMKV हर VOB फाइल्स को MKV फाइल में लोड कर देगा।
  7. आप जिस टाइटल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनें: मूवीज के लिए, इसे एक-लम्बा टाइटल होना चाहिए। अगर डीवीडी में कुछ अलग-अलग टीवी एपिसोड हैं, तो फिर आपको हर एक एपिसोड के लिए अलग-अलग MKV तैयार करना होगी, जिसकी वजह से प्लेक्स में एपिसोड को चुनना और भी आसान हो जाता है। [४]
    • आप यदि चाहें तो शामिल करने के लिए ऑडियो और सबटाइटल ट्रैक्स भी चुन सकते हैं। MKV के द्वारा हर एक के लिए कई तरह के ट्रैक्स को सपोर्ट किया जाता है।
  8. अब MakeMKV आपके द्वारा चुने हुए ऑडियो सेटिंग और टाइटल के आधार पर एक MKV फाइल तैयार करके देगा। अब इसमें लगने वाला समय, आपकी VOB फाइल्स के साइज़ पर निर्भर करेगा।
  9. प्लेक्स के द्वारा MKV फाइल्स को रीड और ट्रांसकोड किया जा सकता है, तो आपकी इस नई MKV फाइल को लेने में इसे कोई परेशानी नहीं होगी। प्लेक्स ऑटोमेटिकली वीडियो के लिए सही इनफार्मेशन की तलाश कर लेगा। मीडिया को प्लेक्स सर्वर पर एड करने की ज्यादा जानकारी पाने के लिए इससे संबंधित हमारे लेख देखें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

VOB को DVD में बर्न करना (Burning VOB to DVD)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये प्रोग्राम आपको VIDEO_TS फोल्डर में मौजूद VOB फाइल्स से प्ले कर सकने योग्य डीवीडी तैयार करने देगा। इस डीवीडी को हर उस डीवीडी प्लेयर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बर्न डिस्क को सपोर्ट करते हैं। प्रोग्राम को डाउनलोड करने के लिए ImgBurn की साईट पर जाएँ।
    • आप जब मिरर (Mirror) चुन रहे हों, तब एक बात का ख्याल रखें, कि आप एक ऐसी डाउनलोड लिंक को तलाशने की कोशिश करें, जिसके लिए किसी विशेष डाउनलोड मेनेजर की जरूरत ना हो। डाउनलोड करने की दृष्टि से, मिरर (Mirrors) 5 और 6 सबसे ज्यादा सेफ हैं।
    • जहाँ तक हो सके ImgBurn मिरर (Mirror 7) पर ना ही जाएँ, क्योंकि ये कुछ अतिरिक्त एडवेयर के साथ में आता है, आपको जिन्हें इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के दौरान बार-बार डिक्लाइन करना पड़ेगा।
  2. इंस्टॉलर को डाउनलोड करने के बाद, इसे आपके Downloads फोल्डर से रन करें। आप चाहें तो सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट भी रहने दे सकते हैं।
    • हर एक स्क्रीन को बेहद सावधानी से पढिये, क्योंकि इंस्टॉलर में एडवेयर भी मौजूद हो सकते हैं, जो पूरी तरह से आपके द्वारा डाउनलोड के लिए चुने हुए मिरर पर निर्भर करते हैं।
  3. इसे इंस्टॉल करने के बाद, आप आपके डेस्कटॉप में इसके एक शार्टकट को पाएँगे। अब आप ImgBurn के मुख्य मेन्यू पर पहुँच जाएँगे।
  4. ऐसा करते ही बिल्ड मोड (Build Mode) खुल जाएगा, जो आपकी VOB फाइल से एक इमेज फाइल तैयार करके, इसे एक डिस्क (disc) पर राईट कर देगा। बिल्ड मोड पर सारे असली डीवीडी मेन्यू और फीचर्स सुरक्षित मौजूद रहेंगे।
  5. आप इस बटन को "Source" फील्ड के दाँये तरफ पाएँगे।
  6. VIDEO_TS फोल्डर में वही VOB फाइल्स मौजूद रहती हैं, आप जिन्हें डीवीडी में बर्न करना चाहते हैं। इस फोल्डर को खोलते ही, आपकी सारी VOB फाइल्स ImgBurn पर लोड हो जाएँगी।
  7. ये एक कैलकुलेटर की तरह दिखती है और इसे निचले-दाँये कोने में पाया जा सकता है। अब इमेज फाइल का साइज़ निर्धारित होगा और आपको एक सिंगल लेयर या एक ड्यूल लेयर डिस्क में से किसे इस्तेमाल करने जरूरत है, इस बारे में सूचित किया जाएगा।
  8. कैलकुलेट करने के बाद, आपको एक "Min. Req. Media" एंट्री नजर आएगी। आपको किस तरह की खाली डिस्क को इन्सर्ट करना है, पहले इसकी जानकारी जुटा लें। वैसे ज्यादातर मूवीज DVD±R/RW पर ही बर्न होती हैं।
  9. ये आपको डिस्क विकल्प दर्शाएगा।
  10. अब जिस ऐसे तरीके से एनकोड हो जाएगी, जिससे इसे डीवीडी प्लेयर के द्वारा रीड किया जा सके।
  11. ये आपको लेबल एड करने देगा, जिससे आपके प्लेयर को डिस्क प्ले करने में आसानी होगी।
  12. ये आपकी इच्छानुसार कुछ भी हो सकता है, बस आप इसमें स्पेस का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
  13. अब आपके द्वारा एंटर किया हुआ लेबल ऑटोमेटिकली हर एक जरूरी फील्ड (इनका मिलना जरूरी है) में एंटर हो जाएगा।
  14. ऐसा करते ही आपका प्रोजेक्ट, आपकी ड्राइव में ही एक खाली डीवीडी में बर्न होना शुरू हो जाएगा। अब इसमें लगने वाला समय, आपके डीवीडी बर्नर और आपके वीडियो के साइज़ पर निर्भर करेगा।
  15. डीवीडी के बर्न होने के बाद, आप इसे हर डीवीडी प्लेयर में इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ प्लेयर बर्न हुई डिस्क को सपोर्ट नहीं करते हैं और हो सकता है कि ये आपका वीडियो भी लोड ना कर सकें।

सलाह

  • आप VOB फाइल्स को सीधे किसी DVD से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये एन्क्रिप्टेड होती हैं। आप यदि किसी एन्क्रिप्टेड VOB फाइल को प्ले करना चाह रहे हैं, तो फिर कुछ भी नहीं होगा। आप यदि डीवीडी को आपके कंप्यूटर पर कॉपी कर रहे हैं, तो फिर आपको पहले डीवीडी के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए, एक डीवीडी डीक्रिप्टर की जरूरत होगी। ज्यादा जानकारी के लिए इससे संबंधित हमारे लेख देखें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?