PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने शायद आम लोगों की यूट्यूब पर कमाई करने की कहानियाँ सुनी होंगी और यह सोचा होगा की "अरे, मैं भी यह कर सकता हूँ !" हालांकि हज़ारों की कमाई करना वास्तविक नहीं है, लेकिन आप जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, खासकर तब जब आपका सब्सक्राइबर बेस (subscriber base) मजबूत हो तो | इस गाइड को फॉलो करके अपने वीडियो को मोनेटाइज (monetized) करें और उन यूट्यूब एड्स (ads) से पैसा कमाना शुरू करें | यह आसान है!

  1. अपना यूट्यूब चैनल बनायें : आपका चैनल यूट्यूब पर आपकी व्यक्तिगत उपस्थिति है | हर एक यूट्यूब अकाउंट के साथ एक चैनल जुड़ा होता है | यूट्यूब का अकाउंट एक गूगल अकाउंट जैसा ही है, और अपना यूट्यूब अकाउंट बनाने के बाद आप गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल और ड्राइव का भी इस्तेमाल कर पाएंगे |
    • अपना नया अकाउंट बनाएं या अपने मौजूदा अकाउंट का उपयोग करें | लोगों को अपने चैनल को खोजने में मदद करने के लिए कीवर्ड जोड़ें | आप अपने चैनल सेटिंग्स की एडवांस्ड सेक्शन पर नेविगेट करके कीवर्ड जोड़ सकते हैं | यह सुनिश्चित करें की आपके कीवर्ड आपके चैनल के कंटेंट के अनुरूप हों |
    • आपका यूज़रनेम आपके हित में भी काम कर सकता है और आपके खिलाफ भी | यदि यह छोटा, याद रखने में आसान और असली है तो, लोगों को आपको याद रखने में आसानी होगी | हालांकि यदि आप एक मौजूदा अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं, तो उसका ही इस्तमाल करें | अपने एकाउंट्स को बदलते रहना आपकी मदद नहीं करेगा |
  2. ऐसे वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें जो अच्छी क्वालिटी के हो और ज़्यादा लम्बी न हो | (यह विकल्प इस आधार पर भिन्न हो सकता है की आप किस प्रकार की सामग्री अपलोड करने का निर्णय लेते हैं) इसके अलावा नियमित रूप से अपलोड करने की कोशिश करें और अपने अपलोड के साथ संगत रहें |
    • चाहे शुरुवात में आपकी सामग्री बहुत अच्छी न हो, फिर भी उसके साथ बने रहिये | अभ्यास परिपूर्ण बनाता है | प्रत्येक वीडियो को पिछली वीडियो की तुलना में बेहतर बनाने की कोशिश करें | अक्सर आप काम कर करके ही सीखते हैं |
    • एक बेहतर कैमरे या फिर बेहतर एडिटिंग सॉफ्टवेयर या तकनीक की मदद से अपनी सामग्री में सुधार लाएं | इसके अलावा चीज़ों को फिल्माने के तरीके में भी सुधार लाएं | एक ट्राइपॉड का प्रयोग करें, एक दोस्त की मदद लें या अपने दृश्यों को अच्छे से प्रकाशित करें | यह सब एक बेहतर अंत उत्पाद के लिए मदद करता है, जिससे की आपको बेहतर दर्शकों को पाने में मदद मिलती है |
    • नियमित रूप से अपलोड करने से आप अपने दर्शकों पर पकड़ बनाये रख सकते हैं | यदि आप नियमित समय पर सामग्री डालते हैं और उस शेड्यूल को जितना संभव हो उतना नियमित बनाए रखते हैं तो लोगों की सदस्यता की अधिक संभावनाएं हो जाती हैं |
    • यह सुनिश्चित कर लें की आपने अपने वीडियो को ऐसे कीवर्ड से टैग किया है जो आपकी विषय वस्तु का सही से वर्णन करते हैं और साथ ही साथ उसमे एक आकर्षित करने वाला विवरण भी लिखा है | इसकी मदद से लोग यूट्यूब खोजों में आपके वीडियो पर पहुँच पाएंगे |
  3. अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ायें : अपने मॉनेटाइज़शन में वृद्धि करने के लिए सब्सक्राइबर्स महत्वपूर्ण है | आपको अपने विज्ञापन को देखने के लिए लोगों की जरूरत है ताकि उस से आप पैसे कमा सकें | अधिक सब्सक्राइबर को पाने के लिए कोई एक रहस्य नहीं है, बस आप जितना अच्छा हो सके उतनी अच्छी विषय वस्तु बनाइये और दर्शक खुद-ब-खुद आ जायेंगे।
    • अपनी वीडियो अपलोड करते रहे और लोगों को उसे देखने के लिए आकर्षित करने की कोशिश करें | ट्विटर और फेसबुक पर अपने वीडियो डालें | इसे लोगों के साथ शेयर करें | इंटरनेट पर कहीं और जगह भी इसे शेयर करें | सभी सदस्यों का एक भागीदार बनना आवश्यक हैं।
    • अपने दर्शकों के कमेंट्स पर जवाब देकर उनसे बातचीत करें और उनकी टिप्पणियों और प्रश्नों से सीधे तौर पर संबंधित वीडियो भी कभी कभी बनाएं | अपने समुदाय के साथ जुड़ने से उस समुदाय में अधिक सदस्य आएंगे |
  4. अपने वीडियो पर पैसा कमाना शुरू करने के लिए, आपको मोनेटाईजेशन इनेबल करने की आवश्यकता होगी | इसका मतलब यह है की आप यूट्यूब को अपने वीडियो में विज्ञापन डालने की अनुमति दे रहे हैं | इस से आप यह भी स्वीकारते हैं की आपके वीडियो में कोई कॉपीराइटेड सामान नहीं है |
    • आप मोनेटाइज़ेशन टैब पर क्लिक करके और फिर “मोनेटाइज़ विद एैड्स" बॉक्स को सेलेक्ट करके एक वीडियो का अपलोड होने के उपरान्त मुद्रीकरण कर सकते हैं |
    • अपने वीडियो से कमाई करने के लिए उसके अपलोड होने के बाद अपना वीडियो मैनेजर खोलें और जिस वीडियो से आप पैसे कामना चाहते हैं उस के आगे बने "$" चिन्ह पर क्लिक करें | “मोनेटाइज़ विद एैड्स" बॉक्स पर टिक करें |
    • चैनल पर क्लिक करें और मॉनेटाईज़ेशन इनेबल करें।

    अलग अलग इनकम सोर्सेज की तलाश करें Timmy Linetsky, जो कि एक पॉपुलर YouTube म्यूजिशियन हैं, कहते हैं: "कुछ अन्य ऐसे तरीके हैं जिन्हे अपनाकर आप पैसा कमा सकते हैं। एक ओर जहाँ एड रेवेन्यू है, वहीँ कंपनीज द्वारा दी जाने वाली स्पोंसर अपोर्चुनिटीज़ भी हैं, जो कि सभी के लिए एक अच्छा तरीका है अतिरिक्त आय करने का। मैंने अपने प्राइवेट लेशन्स को आगे बढ़ाते हुए अपने चैनल को एक बिजनेस में बदल दिया है, जो मेरी इनकम का एक मेन सोर्स है। मैं जिस स्कूल में पढ़ाता हूँ, वहां भी नौकरी पाने के लिए मैंने अपने चैनल का इस्तेमाल किया। उन्होंने देखा कि मैं इस तरह का काम कर सकता हूँ और YouTube पर इससे सम्बंधित मेरा चेनल भी है और मैं सिखा सकता हूं। में Patreon पर भी हूँ ताकि इसके सहारे लोग मुझे सपोर्ट कर सकें और मुझे commissioned work मिल सके"

  5. YouTube से पैसा कमाने के लिए आपके चैनल पर पिछले 12 महीने में कम से कम 4,000 watch hours और 1000 subscribers होने चाहिए।
    • वीडियो को अपलोड करते ही आप मोनेटाइजेशन टैब पर जाकर “Monetize with Ads” बॉक्स को क्लिक करके वीडियो को मोनेटाइज़ कर सकते हैं।
    • वीडियो को अपलोड करने के बाद मोनेटाइज़ करने के लिए, वीडियो मैनेजर ओपन करें और जिस वीडियो को मोनेटाइज़ करना चाहते हैं उसके सामने के “$” साइन पर क्लिक करें।
  6. आप ऐडसेंस वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में गूगल ऐडसेंस सेटअप कर सकते हैं | अपना अकाउंट बनाना शुरू करने के लिए” साइन अप नाउ” बटन पर क्लिक करें | अपना अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उस से अधिक होनी चाहिए | यदि आपकी उम्र उस से कम् है तो आपको आपकी मदद के लिए एक वयस्क की आवश्यकता होगी |
    • आपको पे-पल (PayPal) या एक बैंक अकाउंट और एक मान्य डाक पते की और साथ ही साथ कुछ अन्य जानकारी की जरुरत होगी ताकि ऐडसेंस यह सुनिश्चित कर सकें की आप कौन है और पैसे किसको भेजने हैं | आप पैसे तब कमाते हैं जब विज्ञापन पर क्लिक होता है और हर व्यू पर थोड़ी कम् राशि मिलती है, पर यह समय के साथ बढ़ता रहता है | इसीलिए दर्शकों का होना एक मुख्य जरुरत है |
  7. एक बार आपके वीडियोस ऑनलाइन हो गए हों, मॉनेटाइज़ हों और देखे जा रहे हों, तो आप उनका प्रदर्शन जानने के लिए एनालिटिक्स की जांच कर सकते हैं | अपने चैनल मेनू में एनालिटिक्स विकल्प पर क्लिक करें | यहाँ पर आप अपनी अनुमानित आय, विज्ञापन प्रदर्शन, वीडियो विचारों, जनसांख्यिकी इत्यादि को देख सकते हैं |
    • इन उपकरणों का उपयोग करके आप यह देख सकते हैं की आपकी विषय वस्तु का दर्शकों पर क्या असर पड़ रहा है | यदि आपको यह लगता है की आप सही दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे तो आप अपनी विषय वास्तु या विपणन बदल सकते हैं |
  8. अपना वीडियो केवल यूट्यूब पर ना डालें! एक ब्लॉग शुरू करें, एक वेबसाइट बनाएं या अन्य वीडियो या सामाजिक मीडिया साइटों पर अपने वीडियो डालें | जितने अधिक व्यू उसे मिलें, उतना बेहतर | लिंक शेयर करने से या अपने वीडियो को इंटरनेट पर एम्बेड करने से, आप उसके दिखने के मौके बढ़ा रहे है और अपने पैसे कमाने के भी |
  9. यूट्यूब पार्टनर्स वे यूट्यूब सदस्य हैं जिन्होंने दर्शकों की एक बड़ी संख्या के साथ वीडियो मोनेटाइज़ किये हैं | पार्टनर्स को अधिक कंटेंट क्रिएशन उपकरणों का एक्सेस प्राप्त होता है और वे अपनी दर्शकों की संख्या के लिए पुरस्कार जीत सकते हैं | पार्टनर्स को और अधिक समुदाय समर्थन और सुझावों का एक्सेस होता है |
    • आप किसी भी समय यूट्यूब पार्टनर पेज से यूट्यूब पार्टनरशिप के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं | सबसे शक्तिशाली पार्टनर कार्यक्रम की एक्सेस लेने के लिए, आपको पिछले 90 दिनों में अपने चैनल के लिए 15,000 वॉच ऑर्स (cumulative watch hours) की आवश्यकता है।

सलाह

  • अपने वीडियो एडिटिंग में समय और प्रयास डालें |
  • वीडियो अच्छी विषय वस्तु और गुणवत्ता वाले बनाएं |
  • नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें।
  • कीवर्ड का इस्तेमाल करें ताकि लोग आपकी वीडियो देख सकें |
  • सोशल नेटवर्किंग साइट (फेसबुक, ट्विटर, आदि) पर अकाउंट बनाएं और खुद से अपने विज्ञापन करें!
  • वीडियो अपलोड करते समय यह सुनिश्चित कर लें की आपने टैग्स डाले हों |
  • इसके आधार पर वीडियो बनाएं की इंटरनेट पर क्या लोकप्रिय है |
  • फेसबुक, ट्विटर,इत्यादि जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना वीडियो शेयर करें |

चेतावनी

  • कुछ लोग आपको नीचे लाने के लिए मतलबी टिप्पणी छोड़ सकते हैं | उन्हें आपको हतोत्साहित मत करने दें |
  • कॉपीराइट सामग्री आपके वीडियो को हटवा सकती है, और संभवतः प्रतिबंधित भी करवा सकती है ।
  • यदि आपके वीडियो में कोई भी कॉपीराइट सामग्री शामिल है (यानी - संगीत जो अपने न बनाया हो, फिल्मों से ली गयी सामग्री, आदि) तो पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के आपके मौके कम हो जाते हैं ।
  • ज्यादातर लोगों को यूट्यूब पार्टनरशिप से बहुत ज्यादा कमाई नहीं होती है | जब तक आपको बड़ी सफलता नहीं मिल जाती तब तक नौकरी मुक्त जीवन की योजना ना बनाएं |

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४,४३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?