आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपने अपने हाथों में बुनाई की सलाइयों (knitting needles) को पकड़ा होगा, शायद तभी आपने बुनाई वाले पहले फंदों (knit stitch) को बनाना सीख लिया होगा। पैटर्न फॉलो करने के लिए या फिर एक बुनाई का काम पूरा करने के लिए, पर्ल (purl) टांके बुनना सीखना जरूरी होता है। अच्छी बात ये है कि बेस पर उभार लिए इस बेसिक स्टिच को तैयार करना आसान होता है। जैसे ही आपको पर्ल और निट स्टिच करना आ जाए, फिर स्टोकिनेट (stockinette) या सीड स्टिच (seed stitch) के जैसे कुछ सिम्पल पैटर्न ट्राई करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पर्ल स्टिच सीखना (Learning the Purl Stitch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    क्योंकि आप पर्ल स्टिच बना रहे हैं, इसलिए आप जितने चाहें उतने फंदे के साथ में शुरुआत कर सकते हैं। अपने पर्ल स्टिचेस को देख पाना आसान बनाने के लिए, आपको शायद बड़ी सलाई से और मोटे ऊन के साथ काम करना पड़ेगा।
    • जैसे ही आप पर्ल स्टिच बनाना सीख जाएँ, फिर आप किसी भी साइज के ऊन और सलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. वर्किंग यार्न (जिस ऊन को आप बुन रहे हैं) सामने लेकर आएँ: ऊन को बाएँ सलाई के पीछे रखने की बजाय, उसे सामने लेकर आएँ, ताकि ये आपके करीब आ जाए। अगर आप भूल गए और ऊन को पीछे रख लिया, तो आपकी बाईं सलाई वाले फंदे एक की बजाय दो फंदे की तरह दिखाई देंगे।
    • आप जब ऊन को रखने की पोजीशन की प्रैक्टिस को करें, तब गलतियाँ करने से न घबराएँ। लेकिन आप जो भी गलतियाँ कर रहे हैं, उनके ऊपर ध्यान दें, ताकि आपको मालूम रहे कि आगे जाकर आपको क्या करने से बचना है।
  3. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    वर्किंग नीडल (जिस सलाई को आप चला रहे हैं या दाईं सलाई) को बाएँ सलाई के पहले फंदे में सामने से डालें: वर्किंग नीडल के सिरे को पहले टांके के पहले लूप में सामने से स्लाइड करें। आपकी सलाइयों को अब एक बड़े से X की तरह दिखना चाहिए, जिसमें वर्किंग नीडल सामने रहे। [१]
    • एक बात का ध्यान रखें कि आप जब निट स्टिच (बुनाई के फंदे) करें, तब आपको सलाई को टांके के पीछे से डालना होता है।

    वेरिएशन: अगर आप लेफ्ट-हैंडेड हैं, तो आप आपके वर्किंग यार्न को अपने लेफ्ट हैंड में पकड़ सकते हैं। बुनाई करने की इस कॉन्टिनेन्टल स्टाइल में क्योंकि हाथों का मूवमेंट कम हो जाता है, इसलिए इसे जल्दी काम करने के लिए सिखाया जाता है।

  4. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    आप जब आपके दूसरे हाथ का इस्तेमाल करके वर्किंग यार्न को टाइट पकड़ें, तब अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर की मदद से सलाई को उसकी जगह पर रोके रखें। ऊन को आपके सबसे करीब मौजूद सलाई के ऊपर काउंटर-क्लॉकवाइज़ लपेट दें। [२]
    • आप जब ऊन को सलाई के चारों ओर लपेट देंगे, उसके बाद भी ऊन अभी भी सामने ही रहेगा।
    • इतना ध्यान रखें कि आप ऊन को केवल आपके वर्किंग नीडल के ऊपर ही लपेट रहें हैं, न कि दोनों नीडल्स के ऊपर।
  5. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    पर्ल स्टिच पूरी करने के लिए लूप को नीचे और सलाई से बाहर निकाल लें: अपनी लेफ्ट इंडेक्स फिंगर को पहले फंदे के ऊपर रखें, ताकि ऊन आपके सलाई पर से नीचे न स्लाइड हो सके। फिर, वर्किंग नीडल को धीरे-धीरे नीचे लेकर आएँ, ताकि उसकी टिप फंदे के बेस पर रहे। सलाई की टिप को फंदे के पीछे मूव करें और तब तक इसी तरह से मूव करते रहें, जब तक कि फंदा स्लाइड होकर वर्किंग नीडल पर न आ जाए। [३]
    • वर्किंग यार्न को अभी भी सलाई के सामने ही रहना चाहिए।
    • आपके दाएँ हाथ की सलाई के ऊपर के पर्ल स्टिच एक ऐसे निट स्टिच की तरह दिखेंगे, जिसके बेस पर उभार हैं।
  6. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    अपने अगले पर्ल स्टिच को बनाने के पहले ऊन को टाइट खींच लें: अपने फंदों को टाइट रखने के लिए, वर्किंग यार्न को खींचें, ताकि आपकी दाईं सलाई की पर्ल स्टिच सिक्योर हो जाए। फिर, वर्किंग यार्न को सामने रखें और दाईं सलाई को बाएँ सलाई के अपने अगले स्टिच के सामने से अंदर डालें। याद रखें कि पर्ल स्टिच को खींचने से पहले आपको ऊन को सलाई के ऊपर काउंटर-क्लॉकवाइज़ लपेटना है। [४]
    • अपने पैटर्न को फॉलो करें या फिर पर्ल स्टिच की पहले कुछ लाइन बना लें, ताकि आप इसे बनाने में कम्फ़र्टेबल हो जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बेसिक पैटर्न ट्राई करना (Trying Basic Patterns)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    निट और पर्ल स्टिच के बीच में बदल-बदलकर प्रैक्टिस करें: इसके पहले कि आप एक ऐसा पैटर्न बनाना शुरू करें, जिसमें इन दोनों ही बेसिक स्टिचेस का यूज होता हो, आपको पहले वर्किंग यार्न को मूव करना सीखना होगा। जब आप पर्लिंग करें, तब ऊन को सामने रखना होता है। अगर आपको निट स्टिच करना है, तो आपको बुनने से पहले, वर्किंग यार्न को पीछे से लेकर जाना होगा। एक और पर्ल स्टिच बनाने के लिए, ऊन को सामने लेकर आएँ। [५]
    • याद रखें कि पर्ल स्टिच करते समय वर्किंग यार्न को आपके करीब होना चाहिए और निट स्टिच के समय आप से दूर जाना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    स्कार्फ या ब्लैंकेट के लिए एक सिम्पल रिब स्टिच (rib stitch) करें: अपने फेब्रिक पर एक खिंचने वाले रिब्ड पैटर्न को बनाने के लिए, 2 के मल्टीपल में कास्ट ऑन करें। फिर, 1 स्टिच निट करें और 1 पर्ल स्टिच करें। ऐसा ही पूरी लाइन पर रिपीट करें और ऐसा ही हर एक लाइन के साथ भी करें। ऐसा करने से एक रिवर्सेबल पैटर्न बनेगा, जिसमें फेब्रिक के दोनों साइड पर रिब्स बने रहेंगे। [६]
    • एक डबल-रिब के लिए हर एक लाइन में 2 निट और 2 पर्ल करें। ऐसा करने से थोड़े से चौड़े रिब तैयार होंगे।
    • अगर आप एक 1x1 रिब स्टिच के लिए पैटर्न को पढ़ेंगे, तो ये इस तरह से नजर आएगा:
      • रो 1: *k1, p1* (रिपीट)
  3. Watermark wikiHow to पर्ल स्टिच बुनें (Knit the Purl Stitch)
    निट और पर्ल रो को बदल-बदल के एक स्टोकिनेट स्टिच (stockinette stitch) बनाएँ: जैसे ही आप पर्ल स्टिच बनाना सीख लेते हैं, फिर आपके लिए स्टोकिनेट स्टिच बनाने के लायक सबसे आसान पैटर्न रहेगा। आप जितनी भी चाहें उतने फंदे कास्ट ऑन करें और पहली लाइन की हर एक फंदे को निट स्टिच करें। अब अपने हाथ के काम को पलटें और आने वाली लाइन में हर एक फंदे पर पर्ल स्टिच करें। अब जब तक कि आपके कपड़े पर एक उभरी साइड और एक स्मूद साइड न बन जाए, तब तक इसी तरह से बदल-बदल के बुनाई करते रहें। [७]
    • अब जो साइड स्मूद होगी, वो निट स्टिचेस को दिखाएगी, जबकि उभरी वाली साइड पर्ल स्टिचेस को दर्शाएगी।
    • स्टोकिनेट स्टिच को ज़्यादातर पैटर्न में "St st" की तरह बताया जाता है।

    सलाह: एक बात का ध्यान रखें कि स्टोकिनेट किनारों पर कर्ल होने लगता है, इसलिए आपको थोड़े कपड़े को ब्लॉक करना होगा या फिर एक बॉर्डर एड करनी होगी, ताकि आपका फेब्रिक एकदम फ्लेट रहे।

  4. निट और पर्ल स्टिचेस के बीच में बदल-बदल के सीड स्टिच (seed stitch) तैयार करें: अगर आप एक ऐसा पैटर्न ट्राई करना चाहें, जो थोड़ा ज्यादा चैलेंजिग हो और जिसमें एक अच्छा टेक्सचर हो, तो फिर सीड स्टिच के ऊपर काम करें। फिर, पहली स्टिच को निट में बुनें और अगली को पर्ल में। एक पूरी लाइन में 1 निट और 1 पर्ल बुनना जारी रखें। अपने काम को पलटें और फिर पूरी लाइन में एक निट और 1 पर्ल करें। जब तक कि आप आपकी इच्छा के अनुसार लाइन नहीं बना लेते, तब तक ऐसा ही करते रहें। [८]
    • अगर आप ब्रिटिश निटिंग पैटर्न इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सीड स्टिच ठीक मॉस स्टिच (moss stitch) के ही जैसी रहेगी।

सलाह

  • पर्ल स्टिच को पैटर्न में "p" की तरह रखा जाता है। एक स्टिच को पर्ल करने का मतलब पर्लिंग स्टिच बुनना ही होता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बुनाई वाली सलाई
  • ऊन
  • कैंची

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?