आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बालों को हटाने के लिए सैलून जाना महंगा और काफी समय लेने वाला हो सकता है। हालांकि, आप घर पर भी वेक्स से बालों को हटा सकते हैं। इसे करने के दो बेसिक तरीके होते हैं और दोनों भी मुश्किल नहीं हैं, हालांकि, इनमें जरा दर्द जरूर हो सकता है। (waxing tips, hair removal tips, hair removal, skin care)

विधि 1
विधि 1 का 3:

त्वचा को वेक्सिंग के लिए तैयार करना (Preparing the Skin for Waxing, Twacha Ko Waxing Ke Lie Kaise Taiyar Karen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाहे आप पहले से बनी हुई वेक्स स्ट्रिप (wax strip) इस्तेमाल करते हैं या फिर आप हॉट वेक्स इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे गरम करने की जरूरत होती है, आपको अपनी त्वचा को वेक्स करने के करीब एक दिन पहले एक्सफोलिएट (exfoliate) करना होगा।
    • मृत त्वचा को हटाने के लिए लूफा या स्क्रब का इस्तेमाल करें, ताकि वेक्स बालों को बेहतर तरीके से पकड़ पाए। फिर, उस एरिया को पानी और साबुन से धो लें और सुनिश्चित करें कि ये पूरी तरह से सूख चुकी है। [१]
    • अपनी त्वचा को साफ करने के बाद, आप जिस एरिया को वेक्स करना चाहते हैं, उस पर बेबी पाउडर फैलाएँ। ये किसी भी अतिरिक्त नमी को सोख लेगा ताकि वेक्स और कपड़े की स्ट्रिप ठीक तरह से चिपक सके।
    • अपर लिप्स, अंडर आर्म्स, आर्म्स, पैरों, पेट और बिकनी लाइन पर भी वेक्स किया जा सकता है। [२] त्वचा पर मौजूद जरा भी लोशन या मेकअप वेक्स को बालों को निकालने से रोक सकता है।
  2. कुछ सुझाव हैं, जो वेक्सिंग प्रोसेस को आपके लिए कम दर्दभरा बना सकती हैं। आप वैक्सिंग के अलावा बालों को हटाने के अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं। [३]
    • यदि आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो आप शुरू करने से आधे घंटे पहले आइबुप्रोफेन (ibuprofen) ले सकते हैं। वैक्सिंग में लगभग एक घंटा बिताने के लिए तैयार रहें क्योंकि ये ऐसा कोई काम नहीं है जिसे करने के लिए आपको जल्दबाजी करनी चाहिए।
    • यदि आपके पीरियड्स चल रहे हैं, तो कोशिश करें कि आपके पीरियड्स के ठीक पहले या दौरान वैक्सिंग न करें। आपकी त्वचा अधिक संवेदनशील हो सकती है और यह काफी अधिक दर्दनाक हो सकती है।
    • यदि आप अभी पिंपल्स, इन्फेक्शन या खुले घाव से जूझ रहे हैं, तो वेक्स न करें, क्योंकि इसकी वजह से आप अपनी त्वचा को परेशान कर देंगे और अपनी परेशानी को और भी बदतर बना देंगे।
  3. नहाने के बाद बाथरूम में वैक्सिंग करना एक अच्छा विकल्प होगा।
    • यदि आप ठंडे वातावरण में वेक्स करते हैं, तो ये प्रक्रिया आपके लिए अधिक दर्दनाक हो जाएगी। गर्म हवा आपके रोम छिद्रों को खुला रहने में मदद करेगी और बाल अधिक आसानी से बाहर निकलेंगे। ठीक ऐसा ही आपकी आइब्रो बनाते समय भी लागू होता है!
    • उस क्षेत्र को कई दिनों तक शेव न करें जिसे आप वैक्स करना चाहते हैं; आपको सबसे अच्छे परिणाम तब मिलेंगे जब आपके बाल कम से कम आधा इंच लंबे होंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पहले से तैयार वेक्स स्ट्रिप का इस्तेमाल करना (Using a Premade Wax Strip, Waxing Strip Kaise Istemal Karen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्ट्रिप को अपने हाथों के बीच कई सेकंड तक रगड़ कर गर्म करें: स्ट्रिप्स को आवश्यकतानुसार गरम करें और जब ये प्रभावी न रह जाए, तब इसे फेंक दें। [4]
    • फिर, वेक्स को सामने लाते हुए धीरे-धीरे लेयर्स को अलग करें। वैक्स स्ट्रिप्स उपयोग करने का लाभ ये है कि उन्हें आपको वैक्स को गर्म करने की आवश्यकता नहीं होती है। (hair removal tips in hindi)
    • इसका नकारात्मक पक्ष यह है कि बहुत से लोग उन्हें हॉट वेक्स की तुलना में अधिक दर्दनाक पाते हैं क्योंकि मोम ठंडा रहता है।
    • सही वेक्स स्ट्रिप्स चुनें। यदि आप पहले से कोट किए वेक्स स्ट्रिप्स इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप आपके द्वारा वेक्स किए जाने वाले एरिया के लिए सही किस्म के वेक्स को यूज कर रही हैं। आपको अपने बिकनी ज़ोन या अपने चेहरे पर लेग वैक्स स्ट्रिप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  2. स्ट्रिप को उस एरिया पर लगाएं, जहां पर वेक्स करना है और फिर तेजी से उसे बालों के बढ़ने की दिशा स्मूद करें: स्ट्रिप को वेक्स वाली साइड को नीचे रखकर दबाएँ।
    • जैसे, पैरों पर वेक्स स्ट्रिप लगाते समय आपको नीचे की ओर बढ़ते हुए प्रैशर डालना होगा, क्योंकि पैरों के बाल नीचे की ओर बढ़ा करते हैं।
    • जब तक कि त्वचा के सामने वेक्स ठंडी न हो जाए, तब तक आपको स्ट्रिप पर मजबूती के साथ दबाव डालना होगा। इसमें केवल कुछ सेकंड का समय लगेगा।
  3. स्ट्रिप पर सबसे नीचे त्वचा को खींचकर पकड़ें और तेजी से स्ट्रिप को बालों की बढ़ने की दिशा के विपरीत खींच लें: स्ट्रिप को निकालते समय त्वचा के जितना हो सके, उतना करीब रखने का ध्यान रखें।
    • एक ही जगह पर दो बार वेक्स न करें। स्ट्रिप को बालों की ग्रोथ की दिशा के विपरीत खींचना, बारीक बाल उगने की पुष्टि के साथ, बालों को जड़ों से खींच लेता है। वेक्स किया हिस्सा तकरीबन 2 सप्ताह के लिए बिना बालों के रहेगा।
    • असहुलियत के कम होने तक अपनी त्वचा को तना हुआ रखें। प्रक्रिया के बाद वेक्स के सभी अवशेष को आसानी से धोकर निकाला जा सकता है। अतिरिक्त वेक्स को बेबी ऑयल लगाकर त्वचा से हटा दें। कुछ मामलों में, बालों को हटाने के बाद दाने दिखाई दे सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लिक्विड वेक्स का इस्तेमाल करना, जिसे गरम करके लगाया जाता है (Using Wax You Heat Up Yourself, Wax ko Garam karen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप एक बर्तन में सॉफ्ट वेक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप जिस किस्म का इस्तेमाल कर रही हैं, उसके आधार पर, आपको पहले इसे गरम करने के लिए एक वेक्स पॉट की जरूरत पड़ेगी या फिर आप इसे माइक्रोवेव में गरम कर सकते हैं। एक भरे हुए जार के लिए, करीब 15 से 20 सेकंड के लिए इसे गरम करें। आधे जार के लिए, इसे करीब 10 सेकंड के लिए गरम करें। इसके अंदर की सामग्री को मेपल सिरप से जरा सा ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए।
    • वेक्स को बहुत अधिक गर्म होने से और अपनी त्वचा को जलाने से बचाने के लिए वेक्स को ठीक से माइक्रोवेव करने के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। सुनिश्चित करें कि ये अधिक गरम न हो, क्योंकि ये आपको जला सकता है। [5]
    • यदि आपके पास में वेक्स का टब है, तो आपको अपने लिए थोड़े वेक्स पेपर (जिसे आप लगभग किसी भी ग्रोसरी स्टोर पर पा सकते हैं) और एक या दो पॉप्सिकल स्टिक, मोटी किस्म की जरूरत पड़ेगी। [6]
    • वेक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको मलमल या अन्य कपड़े की भी आवश्यकता होगी। वेक्स को जांचने के लिए आपको हमेशा अपनी कलाई के अंदर थोड़ा सा वैक्स लगाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी त्वचा पर इसे लगाने के लिए तापमान सही है। यदि यह बहुत ठंडा है, तो आप इसे नहीं फैला पाएंगे, और यदि यह बहुत गर्म है, तो आप जलेंगे।
    • निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना सुनिश्चित करें, वेक्स को उबलने से रोकने के लिए उसे बीच बीच में गरम करें और चलाएं, क्योंकि जरूरत से ज्यादा गरम करने की वजह से ये खराब हो सकता है और इसलिए इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
  2. आम तौर पर, एप्लीकेटर को वैक्सिंग किट में शामिल किया जाता है। ये एक टंग डिप्रेसर (tongue depressor) जैसा दिखता है। या फिर आप एक पॉप्सिकल का इस्तेमाल करके अपने शरीर के चुने हुए हिस्से पर थोड़ी गरम और लिक्विड वेक्स फैला सकते हैं।
    • बालों के बढ़ने की दिशा में त्वचा पर एक पतली परत लगाएं। फिर जल्दी से फैब्रिक बैंड को अटैच करें और उसी दिशा में दबाएं; स्ट्रिप के साथ में काम करते समय, अपनी ज़रूरत की हर चीज़ तैयार रखने की कोशिश करें ताकि बैंड की तलाश में मोम आपकी त्वचा पर सख्त न हो।
    • वेक्स को बहुत ज्यादा पतला या बहुत गाढ़ा नहीं होना चाहिए, लेकिन बाल जितने ज्यादा रहेंगे, आपको उतने ही ज्यादा वेक्स का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, आप जितना ज्यादा वेक्स यूज करेंगे, प्रोसेस उतनी ही ज्यादा दर्दभरी रहेगी।
  3. स्ट्रिप को आखिरी में मजबूती से पकड़ पाने के लिए काफी फेब्रिक छोड़कर बालों के बढ़ने की दिशा में वेक्स पर कपड़ा लगाएँ: स्ट्रिप को एक हाथ से स्मूद कर दें। त्वचा को टाइट खींचें और स्ट्रिप को तेजी से खींचकर निकाल लें। आपको इसे बालों की ग्रोथ की विपरीत दिशा में खींचना है।
    • आप चाहें तो आखिरी में होने वाली तकलीफ को कम करने में मदद के लिए तुरंत अपने हाथ से त्वचा पर दबाव बना सकते हैं। बची हुई जरा सी भी कपड़े की स्ट्रिप को आफ्नै त्वचा से साफ करने के लिए एक और कपड़े की स्ट्रिप इस्तेमाल करें।
    • यहाँ पर धीमे काम न करें, क्योंकि वेक्स करते समय ऐसा करना आपको बहुत तकलीफ देगा। खुद को तैयार करें और जल्दी से झटका दें।
    • यदि बाल नहीं निकलते हैं, तो संभावित वजहों में बाल छोटे होना (वेक्सिंग के लिए काफी छोटा होना); वेक्स का बहुत गरम होना; या फिर गलत दिशा में खींचा जाना; जरूरी मात्रा में वेक्स न लगाना शामिल हैं।

सलाह

  • हर किसी की त्वचा और हेयर फोलिकल्स अलग होते हैं। वेक्स की इस्तेमाल किए जाने वाली मात्रा, वेक्स का तापमान, स्ट्रिप को त्वचा पर दबाने में लगा समय बदलें और देखें किस प्रकार की ट्रिक्स आपके लिए सबसे बेहतर काम करती हैं।
  • एक ही एरिया पर एक से ज्यादा बार जाने की वजह से त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है और ये जरा दर्दभरा हो सकता है।
  • हमेशा बेबी पाउडर इस्तेमाल करें। ये प्रॉडक्ट की प्रभावशीलता में शानदार रूप से मदद करता है और इस तरह से बाल निकालने की प्रोसेस में त्वचा पर होने वाली लालिमा को कम करता है।
  • यदि वेक्स करने के बाद भी आपकी त्वचा पर कुछ छूटे रह गए बाल हैं, तो उन्हें निकालने के लिए ट्वीजर्स का इस्तेमाल करें।
  • वेक्स प्रॉडक्ट को शरीर जब नॉर्मल तापमान पर हो, तब इस्तेमाल करें।
  • वेक्स को हमेशा गरम करें; ये उसे संभालने में मदद करता है।

चेतावनी

  • किसी एक ही जगह पर एक से ज्यादा बार वेक्स न करें। ऐसा करने से जलन, सूजन और लालिमा हो सकती है।
  • वेक्स स्ट्रिप को इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपनी त्वचा के एक छिपे हुए भाग पर टेस्ट करें।
  • यदि आपकी त्वचा संवेदनशील (sensitive skin) है, तो आपको इस प्रक्रिया को नहीं आजमाना चाहिए।

संबंधित लेखों

डिजिटल वॉच सेट करें
क्लींजिंग मिल्क यूज करें (Use Cleansing Milk)
नीली आँखें पाएँ
मॉइस्चराइज़र लगाएँ (Apply Moisturizer)
घर पर ही सैलिसिलिक एसिड सीरम बनाएँ (Make a Salicylic Acid BHA Serum, Face Serum Banaen)
घर पर ही नेचुरल फेस क्लींजर बनाएँ (Chehre Ke Lie Cleansers Banaen, Homemade Natural Face Cleansers)
जानें कि त्वचा को टैन करने के लिए कितनी धूप की जरूरत होती है (How Much Sunlight Do You Need to Tan)
बिना मेजरिंग टेप के अपनी कमर का नाप लें
जांघों के बीच अंतर प्राप्त करें
एक सप्ताह में 5kg वजन घटायें (बिना दवाई के)
जांघों की चर्बी कम करें (Lose Thigh Fat)
अपने चेहरे की त्वचा को टाइट करें (Tighten Face Skin)
मूँछें बढ़ाएँ (Grow a Mustache)
व्हाइटनिंग क्रीम बनाएँ (Make Whitening Cream)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?