आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके चारों ओर फाइबरग्लॉस (fiberglass) की वस्तुएं मौजूद होती हैं | गर्मी और आवाज के रोधन के लिए फाइबर्स वूल या ग्लॉस वूल का उपयोग किया जाता है; यह आपको अपने आस-पास और हर जगह पाई जाने वाली चीजों में देखने मिल जाएगा, जैसे कि प्लेन, बोट्स, कर्टन, निर्माण के सामान और कुछ प्रकार की प्लास्टिक में | फाइबरग्लॉस में बहुत ही महीन और कठोर रेशे होते हैं, इसे ज्यादा काँच और ऊन जैसे दूसरे मटेरियल मिलाकर बनाया जाता है | यदि आपकी स्किन में इसकी फाँस चुभ जाये तो यह काफी कष्टप्रद हो सकती है | यदि आप फाइबरग्लॉस के सामान यूज करते हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि इसकी दर्दनाक फाँस को कैसे निकाला जाये | [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

टेप के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अच्छी रोशनी और मेग्नीफ़ाइंग ग्लॉस (magnifying glass) आपके पास हो: यदि आप अच्छी रोशनी वाली जगह पर किरांच को निकालते हैं, तो इस काम में आपको सफलता मिलने की उम्मीद और भी बढ़ जाती है | फाइबरग्लॉस के फाइबर्स बहुत ही पतले और हल्के से पीले कलर के होते हैं | और जब यह आपकी त्वचा के अंदर घुस जाते हैं तो आसानी से दिखाई नहीं देते |
  2. आपको डक्ट टेप (duct) या इलेक्ट्रिक टेप लेना चाहिए, जिससे उसे खींचते समय वह बीच में से फट न जाये | इसके साथ ही टेप में बहुत सारा ग्लू भी लगा हो, जिससे वह फाइबरग्लॉस की फाँस में अच्छे से चिपक जाये |
  3. इस तरीके से फाइबरग्लॉस की फाँस को निकालने के लिए टेप उस पर अच्छी तरह पकड़ बना लेगा | पानी से धोने पर फाँस नरम पड़ जाएगी और उसे स्किन से खींचना मुश्किल हो जाएगा |
  4. जिस जगह फाइबरग्लॉस की फाँस लगी है वहाँ टेप को मजबूती से चिपकायें: टेप को उस जगह पर चिपकाकर कुछ मिनिट तक टेप को दबाये रखें | यह सुनिश्चित कर लें कि टेप आपकी स्किन और फाँस पर अच्छी तरह से चिपक गया है |
  5. यदि आप एक बार में टेप को खींच पाएँ तो उसे स्किन से बाहर निकाल दें: टेप को झटके से निकालने से उसके साथ कुछ त्वचा भी निकल सकती है और दर्द भी हो सकता है | इससे फाइबरग्लॉस की फाँस निकालना और भी अधिक मुश्किल हो जाएगा | इसलिए आप टेप को आपकी स्किन के जितनी ज्यादा करीब से पकड़ पायें, उतनी ज्यादा पास पकड़ें और उसे स्किन के विपरीत दिशा में दूर की तरफ खींच दें | हो सकता है आपको यह स्टेप दोहराना पड़े |
    • याद रखें कि आप जो टेप उपयोग कर रहे हैं वह आपकी स्किन के लिए नहीं बनाया गया है | इसलिए इसे निकालते समय आपको विशेष ध्यान रखना होगा |
    • अच्छी रोशनी में मेग्नीफ़ाइंग ग्लॉस से अपनी प्रभावित जगह की जांच करें, कि फाइबरग्लॉस की फाँस निकल चुकी है | हल्के हाथ से उस जगह को मलें और देखें कि कुछ नुकीली या दर्दनाक चीज आपको चुभ तो नहीं रही | यदि चुभ रही है तो इसका अर्थ यह है कि फाइबरग्लॉस अभी भी अंदर ही घुसा हुआ है |
  6. फाइबरग्लॉस पूरी तरह से निकल जाने के बाद प्रभावित जगह को साबुन और पानी से धो लें: साबुन से धोने के बाद उस जगह को थपककर सुखा लें | अब संक्रमण से बचने के लिए उस जगह पर एंटीबायोटिक ओइनमेंट जैसे कि नियोस्पोरिन लगा लें | [२]
    • आपकी स्किन की ऊपरी सतह पर बेक्टीरिया होना सामान्य बात है | हालाँकि आपकी स्किन में फाँस के कारण कुछ छेद जैसे हो गए होंगे, और इनके द्वारा बेक्टीरिया और गंदगी स्किन के अंदर जा सकती है, जिससे इन्फेक्शन भी हो सकता है | [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

फाइबरग्लॉस की फाँस को प्लकर से खींचकर निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत से लोगों के हाथों में जर्म्स और बेक्टीरिया मौजूद होते हैं | यही बेक्टीरिया, फाइबरग्लॉस द्वारा लगी फाँस के कारण आपकी त्वचा में हुये छेदों से स्किन के अंदर चले जाते हैं और संक्रमण का कारण बनते हैं | [४] [५]
    • यदि फाँस आपके हाथों में ही लगी है, तो इस स्टेप को न करें | इससे फाँस आपकी स्किन के और भी ज्यादा अंदर चली जाएगी, और आप ऐसा करना बिल्कुल नहीं चाहेंगे |
  2. अक्सर फाइबरग्लॉस की किरांचे स्किन में फंसी हुई टूट जाती हैं | आप उसे न तो त्वचा के अंदर ही तोड़ना चाहेंगे और न ही उसे त्वचा के और भी ज्यादा अंदर घुसाना चाहेंगे | [६] इसलिए फाँस वाली जगह के ऊपर साबुन और पानी का घोल बनाकर डालें, उसे मलें या रगड़ें नहीं | रगड़ने से फाँस और अंदर जा सकती है |
    • साबुन का घोल बनाने के लिए एक बर्तन में पानी भर लें, अब अपने हाथों को गीला कर के साबुन को हाथों के बीच में रखकर रगड़ें और साबुन वाले हाथ पानी के अंदर डालकर धो लें | इसे बार-बार करते रहें जब तक साबुन का घोल तैयार न हो जाये | यदि आपके हाथ में ही फाँस लगी हो तो इस स्टेप को करने में किसी की मदद लें |
    • आपके हाथों में भी वही कीटाणु होते हैं जो फाँस लगी वाली जगह पर होते हैं | आप जब फाँस को निकालने का प्रयास करते हैं, तब ये कीटाणु आपकी स्किन के अंदर घुस जाते हैं और इससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाएगा | [७]
  3. ट्विजर्स (tweezers) और सुई को रबिंग एल्कोहल से साफ कर लें: पतले टिप वाली ट्विजर्स लें, जिससे फाँस अच्छे से पकड़ पायें | और हम कुछ भी उपयोग करें बेक्टीरिया तो सभी चीजों में होते हैं | इसलिए ट्विजर्स और सुई को एल्कोहल से साफ करें, जिससे उनके बेक्टीरिया नष्ट हो जायें और फाइबरग्लॉस की फाँस को बाहर खींचते समय यह आपकी त्वचा के अंदर न जा पायें | [८]
    • रबिंग एल्कोहल या इथाइल एल्कोहल कीटाणुओं को मार देता है और ट्विजर्स की ऊपरी सतह पर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है; इससे बेक्टीरिया दूर भागते हैं और मरते जाते हैं | [९]
  4. आप अच्छी रोशनी वाली जगह पर फाँस को निकालते हैं, तो इस काम में आपको सफलता मिलने की उम्मीद और भी बढ़ जाती है | फाइबरग्लॉस के फाइबर्स बहुत ही पतले और हल्के से पीले कलर के होते हैं | और जब यह आपकी त्वचा के अंदर घुस जाते हैं तो आसानी से दिखाई नहीं देते |
  5. ट्विजर्स से फाइबरग्लॉस की फाँस को धीरे-धीरे बाहर निकालें: फाइबर्स को ध्यान से देखकर उसे ट्विजर्स की मदद से पकड़ लें और धीरे-धीरे आपकी स्किन से बाहर निकालें | इसे वापिस अंदर की ओर धकेलने का प्रयास न करें | यदि वह थोड़ी अंदर चली जाती है तो उसे सुई की मदद से स्किन से बाहर निकालें | [१०]
    • आप सिलाई करने वाली सुई का उपयोग करें जो आसानी से स्किन के अंदर चली जाये औए उसे रबिंग एल्कोहल से स्टेरीलाइज्ड करने के बाद ही उपयोग में लें | यदि आपको फाँस दिखाई दे रही हो तो सुई को फटी हुई स्किन के अंदर डालें और स्किन को थोड़ा-सा खुरचकर फाइबरग्लॉस की फाँस को ट्विजर्स से बाहर निकाल लें | [११]
    • फाँस को निकालने के लिए आपको बार-बार प्रयास करना पड़ें तो परेशान न हों | क्योंकि यह बहुत छोटी-छोटी भी हो सकती हैं | यदि ट्विजर्स और सुई के द्वारा भी फाँस नहीं निकल पाये तो स्टिकी टेप वाली मेथड को आजमायें |
  6. फाइबरग्लॉस निकल जाने के बाद स्किन को अच्छे से दबायें: स्किन को दबाने से थोड़ी-सी ब्लीडिंग होगी और यह आपकी स्किन से कीटाणुओं को हटा देगी | आपकी स्किन के अंदर चले गए जर्म्स को बाहर निकालने का यह एक अच्छा तरीका है | [१२]
  7. धोने के बाद उसे थपककर सुखा लें | अब उसमें नियोस्पोरिन जैसा एंटीबायोटिक ओइनमेंट लगा लें | उस जगह को बेंडेज से कवर करने की जरूरत नहीं है | [१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रभावित जगह की जांच करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जहाँ पर फाइबरग्लॉस लगा था उस जगह की स्किन की रेडनेस की जांच करें: रेडनेस को देखकर आप फर्क पहचानें कि आपको जलन हो रही है या फिर संक्रमण हो रहा है | क्योंकि दोनों का इलाज अलग-अलग होता है |
    • फाइबरग्लॉस की फाँस से आपकी स्किन में सूजन भी आ सकती है | आपको उस जगह पर रेडनेस के साथ खुजली हो सकती है और थोड़े-थोड़े घाव जैसे भी हो सकते हैं | आपके ये घाव समय के साथ भर जाएंगे | आप कुछ समय तक फाइबरग्लॉस के काम न करें, तो यह जल्दी ठीक हो जायेंगे | कोर्टेड (cortaid) जैसी स्टेरोइड क्रीम (steroid cream) या पेट्रोलियम जेली जैसी आरामदायक क्रीम लगाने से आपकी दर्द कर रही त्वचा को काफी अच्छा आराम मिल सकेगा | [१४] [१५] [१६]
    • आपकी त्वचा की रेडनेस से उसमें मवाद भी हो सकती है, इसका मतलब है कि आपको इन्फेक्शन भी हो सकता है | इसलिए यदि आपको ऐसा लगता है तो तुरंत एंटीबायोटिक जैसी मेडिसिन लें | [१७]
  2. यदि फाइबरग्लॉस आपकी स्किन में बचा रह गया है तो डॉक्टर को दिखायें: भले ही आपको दर्द नहीं हो रहा है, पर यह आपको परेशान कर सकता है | इसलिए अपने डॉक्टर से जाकर फाइबरग्लॉस की फांस को निकलवाएँ |
    • यदि आपको उस जगह पर संक्रमण होता दिखाई दे, तो जल्दी ही डॉक्टर को दिखायें |
  3. अगली बार फाइबरग्लॉस का उपयोग करते समय खुद को बचायें: ग्लव्ज पहनने से आपके हाथों में फाइबरग्लॉस नहीं चुभ पाता है | यदि फाइबरग्लॉस की कोई किरांच आपकी स्किन में लग भी जाए तो उसे रगड़ें नहीं | फाइबरग्लॉस का उपयोग करते समय अपने फेस और आँखों को न छुयें और यह आपकी आँखों में या लंग्स में न जा पाये इसलिए गॉगल्स पहनें और मास्क लगायें | [१८] [१९] [२०] [२१]
    • फाइबरग्लॉस को खरोंचने या रगड़ने से उसके फाइबर्स आपकी स्किन के अंदर घुस जाते हैं | इसलिए यदि उसके फाइबर्स आपकी स्किन में लग जाएँ तो उसे पानी से अच्छी तरह धोकर साफ करना ही सबसे सही होता है |
    • आप फाइबरग्लॉस का काम खतम होने के बाद, तुरंत ही अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें और अपने कपड़ों को उतारकर उन्हें भी धो लें | इन कपड़ों को दूसरे कपड़ों के साथ नहीं धोएँ वरना फाइबर्स दूसरे कपड़ों में लग जाएंगे | [२२]
    • अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए पैंट्स और फुल स्लीव वाली शर्ट पहनना बेहतर होगा | इससे फाइबरग्लॉस के कारण आपकी त्वचा में खुजली नहीं होगी और उसके फाइबर्स आपकी स्किन में नहीं चुभेंगे |
    • यदि गलती से फाइबरग्लॉस की फांस आपकी आँख में चली जाए तो अपनी आँखों को तुरंत ठंडे पानी से 15 मिनिट तक धोते रहें | आँखों को रगड़ें नहीं और यदि धोने के बाद भी उनमें खुजली और जलन होती रहे तो डॉक्टर को दिखायें |

सलाह

  • यह भी हो सकता है कि आप प्रभावित जगह को ठंडे पानी या सादा पानी में गला लें, जिससे फाइबरग्लॉस की फांस खुद ही फूलकर नरम हो जाए और त्वचा से बाहर खिसक आए | ऐसे में उस जगह को रगड़ें नहीं | यदि आपका यह तरीका काम कर जाए, तो फांस को अच्छी और तेज रोशनी में और मेग्नीफ़ाइंग ग्लॉस की मदद से निकालें | यदि आपको ज्यादा समय तक जलन और दर्द हो, तो डॉक्टर को दिखायें |
  • अपनी त्वचा से फाइबरग्लॉस को निकालने के लिए पहले डक्ट टेप का उपयोग करें | फिर बचे हुये फांस के टुकड़ों को निकालने के लिए प्रभावित जगह को थोड़ा रगड़ें |

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?