आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके पास एक पुराना कंप्यूटर है या यदि आप ऐसे सॉफ़्टवेयर को यूज कर रहे हैं, जो ग्राफिक्स और सिस्टम रिसोर्सेज की बहुत डिमांड कर रहे हैं, तो आप हार्डवेयर एक्स्लरेशन (hardware acceleration) को कम करके या इसे पूरी तरह से बंद करके अपने कंप्यूटर के परफॉर्मेंस में सुधार कर सकते हैं। यह ऑप्शन नए कंप्यूटर्स पर उपलब्ध नहीं हो सकता है, लेकिन आपके पुराने कंप्यूटर से ज्यादा लाइफ पाने में मदद कर सकता है।

शुरुआत करने के पहले की तैयारी (Before You Start)

  1. एनवीडिया (Nvidia) या एएमडी/एटीआई (AMD/ATI) ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर नए कंप्यूटर्स के द्वारा एक्स्लरेशन (acceleration) के अमाउंट को चेंज करने की एबिलिटी नहीं होगी। आमतौर पर ये ऑप्शन पुराने कंप्यूटर या ऑनबोर्ड वीडियो का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर्स पर ही उपलब्ध होते हैं। [१]
    • इन कार्ड्स के लिए एक्स्लरेशन सेटिंग्स चेंज करने के लिए, आपको अपने कार्ड के लिए कंट्रोल पेनल को खोलने की जरूरत होगी। आप इसे अपने डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करके और अपने वीडियो कार्ड कंट्रोल पैनल को सिलैक्ट करके एक्सेस कर सकते हैं।
    • एक्स्लरेशन सेटिंग्स मेनूफेक्चरर और कार्ड मॉडल के आधार पर अलग-अलग होंगी। आमतौर पर आप इसे "System settings" या "Image settings" सेक्शन में देखेंगे।
    एक्सपर्ट टिप

    Spike Baron

    नेटवर्क इंजीनियर और डेस्कटॉप सपोर्ट
    स्पाइक बैरन, Spike's Computer Repair के मालिक हैं। टेक में 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, उनका बिज़नेस पीसी और मैक कंप्यूटर रिपेयर, यूज्ड कंप्यूटर सेल्स, वायरस रिमूवल, डेटा रिकवरी, और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड में माहिर है। उसके पास अपना CompTIA A+ सर्टिफिकेशन है और वह Microsoft सर्टिफाइड सॉलूशन एक्सपर्ट हैं।
    Spike Baron
    नेटवर्क इंजीनियर और डेस्कटॉप सपोर्ट

    कुछ प्रोग्राम्स को हार्डवेयर एक्स्लरेशन की जरूरत होती है। डीवीडी मूवी प्ले करने जैसी चीजें सही तरीके से काम करने के लिए हार्डवेयर एक्स्लरेशन की जरूरत पड़ सकती है। हार्डवेयर में जितनी अधिक डिमांड है, उतना ही आप एक्सेलेरेशन को बढ़ाना चाहते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज 7 और 8 (Windows 7 and 8)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टार्ट मेन्यू खोलें और कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें।
  2. Troubleshooting टैब पर क्लिक करें।
    • यदि आपके पास Troubleshooting टैब नहीं है, तो आपके वीडियो कार्ड ड्राइवर इस विंडोज फीचर को सपोर्ट नहीं करते हैं। अपने ड्राइवर को अपडेट करने से इस फीचर को वापस एड किया जा सकता है, लेकिन चान्स है कि आपको अपने वीडियो कार्ड के कंट्रोल पेनल का इस्तेमाल करके सेटिंग्स एडजस्ट करने की जरूरत होगी।
    • आप अपने डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करके और मेनू से इसे सिलैक्ट एनवीडिया या AMD कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Change Settings पर क्लिक करें।
    • यदि Change Settings बटन बाहर से सफ़ेद हो जाता है, तो आपके वीडियो कार्ड ड्राइवर इस विंडोज फीचर का सपोर्ट नहीं करते हैं। अपने ड्राइवर को अपडेट करने से इस फीचर को वापस एड किया जा सकता है, लेकिन चान्स है कि आपको अपने वीडियो कार्ड के कंट्रोल पेनल का इस्तेमाल करके सेटिंग्स एडजस्ट करने की जरूरत होगी।
    • आप अपने डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करके और मेनू से इसे सिलैक्ट करके एनवीडिया या AMD कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. हार्डवेयर एक्स्लरेशन सेटिंग्स को पसंद के अनुसार एडजस्ट करें: यदि आप हार्डवेयर एक्स्लरेशन को पूरी तरह से डिसेबल करना चाहते हैं, तो इसे बाएँ तरफ ले जाएँ।
  5. Apply बटन को हिट करें और फिर डायलॉग बॉक्स से बाहर निकलने के लिए    OK    चुनें।
  6.    OK    पर क्लिक करें और फिर डिस्प्ले प्रॉपर्टी बॉक्स से बाहर निकलें।
  7. चेंज की हुई सेटिंग्स को एक्टिवेट करने के लिए अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें। [२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

विंडोज विस्टा (Windows Vista)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टार्ट मेन्यू खोलने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
  2. Troubleshooting टैब पर क्लिक करें।
  3. Change Settings को सिलैक्ट करें।
  4. Continue चुनें।
  5. हार्डवेयर एक्स्लरेशन सेटिंग्स को पसंद के अनुसार एडजस्ट करें: यदि आप हार्डवेयर एक्स्लरेशन को पूरी तरह से डिसेबल करना चाहते हैं, तो सेटिंग को बाएँ तरफ ले जाएँ।
  6.    OK    हिट करें और फिर अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।

सलाह

  • यदि कंप्यूटर बहुत धीमी गति से चल रहा हो, तो हार्डवेयर एक्स्लरेशन को कम करना या डिसेबल करना जरूरी हो सकता है। आमतौर पर यह उन कंप्यूटर्स में होता है, जो पुराने हैं या जब कमजोर वीडियो कार्ड वाला कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर या गेम प्ले करने की कोशिश करता है, जो कंप्यूटर के कई सिस्टम रिसोर्सेज की डिमांड करता है और हायर टीयर (higher tier) वीडियो कार्ड की जरूरत होती है। यदि कोई कंप्यूटर धीरे-धीरे रन करना शुरू करता है, खासकर जब आप एक वीडियो स्टार्ट करते हैं या एक गेम खेलते हैं, तो हार्डवेयर एक्स्लरेशन को बंद करना कभी-कभी एक नई कंप्यूटर सिस्टम में इन्वेस्ट करने या मौजूदा सिस्टम को अपग्रेड किए बिना प्रॉब्लम को कम कर सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?