आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके फोन का खो जाना आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन की सुरक्षा को खतरे में डालने की बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है। यहाँ तक कि आपके फोन का इस्तेमाल आपके दोस्तों को एक कॉल करने के एक प्रैंक के लिए तक किया जा सकता है, जिससे उन्हें शायद ऐसा लग सकता है कि उन्हें तो अपनी पहचान के इंसान से कॉल आया है। या फिर हो सकता है कि आप सुनना चाहते हैं कि आपका फोन कितनी ज़ोर से आवाज करता है। ऐसे कई सारे ऑप्शन हैं, जिन्हें आपकी फोन की सेटिंग्स, एक्सटर्नल एप्स और प्रोपर को-ओर्डिनेशन के साथ में परफ़ोर्म किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने स्मार्टफोन को रिंग करने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल करना (Using an App to Make Your Smartphone Ring)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए आप ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके द्वारा एक फोन कॉल को रिसीव किए जाने का दिखावा कर सकते हैं। अपने आइफोन (iPhone), ब्लैकबेरी (Blackberry), एंड्रॉयड (Android) या दूसरे स्मार्टफोन डिवाइस के ऐप स्टोर पर "fake call" जैसे सर्च टर्म का इस्तेमाल करके ब्राउज़ करें। ऐप स्टोर पर ऐसे कई सारे ऑप्शन होंगे, जो फ्री में उपलब्ध होंगे या फिर जिन्हें खरीदने की जरूरत पड़ेगी। आपका चुना हुआ एप आपकी जरूरत को पूरा करता है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उसके ऊपर दिए हुए रिव्यू को जरूर पढ़ें, क्योंकि अलग-अलग ऐप्स के फीचर भी अलग-अलग होंगे।
    • आपको ऐसे ऐप्स भी मिल सकते हैं, जो स्पेसिफिक पर्सनालिटी जैसे सेलिब्रिटी, केरेक्टर या यहां तक ​​कि एक खास दूसरों का नाम लेकर प्रैंक (Prank) कॉल करते हैं। ये शायद एक जनरल ऐप की तरह वर्सेलिटी प्रोवाइड नहीं कर सकेंगे, लेकिन ये जन्मदिन और छुट्टियों के जैसे थीम वाले कोई खास अवसर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
  2. आपको शायद आपकी ही कांटैक्ट लिस्ट में से किसी एक कांटैक्ट का इस्तेमाल करके एक फेक या झूठा कॉलर बनाने, ऑडियो रिकॉर्ड करने और कॉल शेड्यूल करने जैसे ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं। एक सही स्थिति तैयार करने के लिए, प्लान करें कि आप कब कॉल रिसीव करने वाले हैं [१]
    • ऐप्स आपको एक फेक कॉलर के लिए एक नाम, फोन नंबर बनाने और पहचान बनाने के लिए एक फोटो प्रोवाइड करने की अनुमति देंगे।
    • कॉल रिसीव करते समय, फ़ोन कॉल इंटरफ़ेस आपके फ़ोन के फ़ोन कॉल इंटरफ़ेस के जैसा ही दिखाई देगा। यदि यह आपके डिवाइस से मैच नहीं करता है, तो आप दूसरे फ़ोन इंटरफेस के बीच से भी चुन सकते हैं। कुछ एप्लिकेशन में, आप अपना खुद का इंटरफ़ेस भी बना सकते हैं। इसे जितना हो सके, उतना करीब से मैच करने की कोशिश करें। फोन को किसी ऐसे इंसान के हाथ में देना, जो आपके फोन डिवाइस से परिचित हो, आपके प्रैंक की पोल खोल सकता है।
    • एप्स आपको ऐसे कई सारे ऑडियो क्लिप्स प्रोवाइड कर सकते हैं, जो अलग-अलग तरह के टॉपिक, पर्सनेलिटी टाइप्स प्रोवाइड करते हैं, या फिर आप एक कंपेटिबल ऑडियो फ़ाइल के जरिए अपना खुद का भी बना सकते हैं। ये एप शायद आपको एक कन्वर्जेशन न रिकॉर्ड करने दे, लेकिन आप चाहें तो ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए दूसरे एप्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
    • ऐप्स आपको तुरंत कॉल करने देंगे। यदि आप चाहते हैं कि ऐप से आपको आगे किसी समय पर कॉल आए, तो आप एक निश्चित अवधि के बाद कॉल करने के लिए इसका शेड्यूलर सेट कर सकते हैं, या आप किसी स्पेसिफिक समय पर कॉल कर सकते हैं। आप चाहें तो फिर कॉल रिसीव करने का दिखावा करने के लिए अपने एप को बैकग्राउंड में चालू छोड़ सकते हैं या फिर अपने फोन को स्लीप मोड में रख सकते हैं।
  3. इस स्थिति के लिए पहले से ही प्रैक्टिस करने की पुष्टि करना न भूलें। लोगों के सामने यकीन दिलाने वाली स्थिति खड़ी करने के लिए कॉल के लिए पहले से ही रिहर्सल करने और उसे याद करने की कोशिश करें। यदि आप किसी को फोन दे रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि प्रैंक ऐप दिखाई नहीं दे रहा है।
    • आपका फोन अभी भी दूसरे फोन से रेगुलर कॉल रिसीव करेगा, जो आपके प्रैंक को इंटरप्ट कर सकता है। जब आप असल में कॉल रिसीव करने की उम्मीद कर रहे हों, तो अपने कॉल को शेड्यूल न करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

दूसरे फोन से कॉल करना (Calling From Another Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने घर के फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, बाहर मौजूद पब्लिक फोन यूज कर सकते हैं या किसी दूसरे इंसान से फोन उधार ले सकते हैं। किसी और के फ़ोन का इस्तेमाल करते समय पर्मिशन लेना सुनिश्चित करें।
  2. यदि कॉल करते ही फ़ेल हो जाता है या फिर मैसेज छोड़ने के लिए मेलबॉक्स पर चला जाता है, तो शायद सिग्नल भी फ़ेल हो सकता है और आपको फिर से कोशिश करने की जरूरत हो सकती है या फोन बंद हो जाएगा और साउंड नहीं करेगा।
  3. यदि फ़ोन बज रहा है, लेकिन आपको रिंगटोन नहीं सुनाई देती है, तो शायद फ़ोन साइलेंट सेट किया गया है, जो वाइब्रेट किए जाने के लिए सेट किया जा सकता है। डिवाइस को और भी ज्यादा सुनने के लायक बनाने के लिए घर में या फिर उस एरिया में थोड़ा सा मूव करते हुए अपने फोन के वाइब्रेशन को सुनें। यदि वाइब्रेट मोड में रखा जाए, तो आप इसे दूसरी सर्फ़ेस जैसे टेबल पर वाइब्रेट करते हुए सुन सकते हैं।
    • उन एरिया को देखने की कोशिश करें, जिनका आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं। यह संभव है कि डिवाइस एक मेज, फर्नीचर के पीछे गिर गया हो या दूसरी ऑब्जेक्ट के नीचे दब गया हो, जिससे डिवाइस को सुनना मुश्किल हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने स्मार्टफोन पर अपने रिंगटोन का टेस्ट करना (Testing Your Ringtone on Your Smartphone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि एप्लिकेशन को होम स्क्रीन के नीचे लोकेट नहीं किया जा सकता है, तो आपको अपने फोन पर इसे “All Apps” के अंतर्गत जरूर देख पाएंगे।
  2. यह स्टेप आपके फ़ोन टाइप के आधार पर अलग हो सकता है।
    • आइफोन पर “Sounds and Vibration Patterns” सेक्शन को चुनें। “Ringtone” ऑप्शन खोजने के लिए स्क्रॉल करें, जो आपके मौजूदा सिलैक्टेड रिंगटोन दिखाता है। रिंगटोन का रिव्यू करने के लिए एक रिंगटोन पर टैप करें या अपने चेंज को सेव करने के लिए “Apply” पर टैप करें।
    • एंड्रॉयड पर, इसे “Sounds” या “Sound & Notification” के अंतर्गत दिया जा सकता है। प्ले करने के लिए रिंगटोन को सिलैक्ट करने के लिए “Phone ringtone” चुनें, फिर रिंगटोन को चलाने के लिए “Preview” पर टैप करें या अपने चेंज को सेव करने के लिए “Apply” पर टैप करें।
  3. आप कॉल रिसीव करते समय अपने फोन के साउंड को कितना तेज रखना चाहते हैं, इसे आप एडजस्ट कर सकते हैं।
    • आइफोन पर “Sounds” पर टैप करें, फिर रिंगटोन को एक स्पेसिफ़ाई ऑडियो लेवल पर रखने के लिए, अपने चेंज को अप्लाई करने के लिए “Ringer and Alerts” स्लाइडर को एडजस्ट करें। [२]
    • एंड्रॉयड पर, “Volumes” चुनें, फिर अपनी रिंगटोन का टेस्ट करने के लिए “Ringtone & notifications” स्लाइडर को एडजस्ट करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने स्मार्टफ़ोन के लिए ट्रैकर सर्विस को कॉन्फ़िगर करना (Configuring Tracker Services for Your Smartphone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी दूसरे डिवाइस पर ट्रैकिंग प्रोग्राम कॉन्फ़िगर करें: आपके पास मौजूद फोन के टाइप के आधार पर, ज़्यादातर खास कैरियर आपके फ़ोन को ट्रैक करने के लिए फ्री ऑप्शन प्रोवाइड करते हैं, लेकिन इस ऑप्शन को शुरू में ही सेटअप किया जाना चाहिए। आप अपने फोन पर एक कॉल या नोटिफ़िकेशन भेज पाएंगे, जो साउंड करेगा।
    • आइफोन यूजर्स को एक फोन की जरूरत होगी, जो iOS9 को सपोर्ट करे और काम करने के लिए ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के लिए आइओएस (iOS) के लिए आइवर्क (iWork) इन्स्टाल हो। [३] वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, icloud.com पर नेविगेट करके आइक्लाउड अकाउंट को बनाएं और कॉन्फ़िगर करें। या तो अपने आइक्लाउड अकाउंट में लॉग इन करें या, यदि आपके पास अकाउंट नहीं है, तो आप फ्री में एक अकाउंट बना सकते हैं।
    • एंड्रॉयड यूजर्स को स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर तक एक्सैस करने की जरूरत होगी। आप दो जगह में से एक में सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप “Settings” ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और “Google” पर टैप करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और फिर “Security” पर टैप करें। या फिर आप एक डेडिकेट “Google Settings” ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर “Security” पर टैप करें। [४]
  2. आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ोन के टाइप के आधार पर बताए गए स्टेप अलग होते हैं।
    • आइफोन यूजर्स को आइक्लाउड (iCloud) ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने आइफोन पर आइक्लाउड एप्लिकेशन खोलें। एप्लिकेशन में “Find My iPhone” चालू करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। आपको एक नया प्रॉम्प्ट मिलेगा। आगे बढ़ने के लिए “Allow” पर टैप करें।
    • एंड्रॉयड यूजर्स उनके फोन को रिमोटली लोकेट किए जाने योग्य होने की अनुमति देना चाहिए। “Android Device Manager” के अंतर्गत “Remotely Locate This Device” पर टैप करें। “Settings” ऐप पर नेविगेट करें, जो “Google Settings” ऐप से अलग है। नीचे स्क्रॉल करें, फिर “Location” पर टैप करें और सुनिश्चित करें कि सभी लोकेशन सर्विस एक्टिवेट हैं।
  3. आपको कंप्यूटर जैसे किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
    • आइफोन यूजर्स को iCloud.com पर नेविगेट करना होगा या आइक्लाउड ऐप के द्वारा किसी दूसरे आइफोन या आइपैड डिवाइस पर “Find My iPhone” को एक्सैस करना होगा। “Find My iPhone” पर क्लिक करें या टैप करें, जो आपको आपके फोन के आखिरी जाने हुए लोकेशन के मैप पर लाएगा। आप अपने आइफोन पर साउंड प्ले करने के लिए या, तो “Play Sound” या “Send Message” चुन सकते हैं।
    • एंड्रॉयड यूजर्स को यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका डिवाइस मैप पर दिखाई देता है, तो एक वेब ब्राउज़र में android.com/devicemanager पर नेविगेट करना होगा। अपने डिवाइस से साउंड निकालने के लिए “Ring” ऑप्शन पर टैप या क्लिक कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि यह दूसरे डिवाइस उसी गूगल अकाउंट में लॉग इन है, जिस फ़ोन को आप ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

सलाह

  • अपने फ़ोन का लोकेट करने के लिए डिज़ाइन की गई सर्विस का इस्तेमाल करते समय, इसे शुरू में ही सेटअप किया जाना चाहिए। यदि आप अपने फ़ोन को लोकेट करने के लिए इस प्रकार की सर्विस का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, तो यह आपके फ़ोन को आइडेंटिफ़ाई नहीं कर सकेगी।
  • यदि आपके फोन पर “Do Not Disturb” एनेबल है, तो वो साइलेंट रहेगा। अपनी स्क्रीन पर एक आइकॉन या किसी दूसरे इंडिकेटर को चेक करें या चेक करें कि क्या आपके फोन की सेटिंग में “Do Not Disturb” एक्टिवेट है। [५]
  • अगर बैटरी ख़राब हो जाए या फ़ोन बंद हो जाए, तो आपका फ़ोन साउंड नहीं करेगा, जिससे ट्रैकर सॉफ्टवेयर को काम करना मुश्किल हो जाएगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?