आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बालों को टाइप पता करना आपको अपने बालों को संभालने, काटने और उन्हें स्टाइल करने के तरीकों को समझ पाने में मदद करेगा। बालों के टाइप में आपके बालों की अलग-अलग क्वालिटी की समझ, जिसमें उनकी डेंसिटी, टेक्सचर पोरोसिटी (बालों के नमी को रोकने की काबिलियत), इलास्टिसिटी और कर्ल पैटर्न शामिल हैं। एक हेयर स्टाइलिस्ट आपके लिए बेस्ट हेयर स्टाइल, कलर और आपके बालों के स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स चुनने के लिए आपके हेयर टाइप रिजल्ट्स का इस्तेमाल करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 6:

बालों की डेंसिटी का पता करना (Determining Hair Density)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईने में देखें और अपने बालों को बीच में से बाँट लें: आपके बालों को बांटने के लिए आपकी उँगलियों का या एक कंघी का इस्तेमाल करें। उन्हें दोनों साइड्स में बाँट लें। अच्छा रहेगा अगर आप एक साइड पर पिन लगा लें, ताकि वो अपनी जगह पर बने रहें और दूसरे साइड के ऊपर किए जा रहे आपके काम में रुकावट न डालें।
  2. बांटें हुए बालों के एक साइड पर बालों के एक हिस्से को पकड़ें: उस हिस्से को थोड़ा सा यहाँ-वहाँ हिलाएँ, ताकि आप आपके बालों की जड़ों को अलग-अलग एंगल से देख सकें।
    • आपके बाथरूम में अच्छी लाइट रखें, ताकि आपको आपके बाल अच्छी तरह से दिखें। वैकल्पिक रूप से, और ज्यादा लाइट पाने के लिए किसी को आपके सिर के ऊपर से बालों पर एक फ्लैशलाइट डालने को बोलें।
  3. आपके सिर को बालों की कितनी स्ट्रेंड या लटें ढँक रही हैं, असल में यही बालों की डेंसिटी होती है। आपके बालों की जड़ों और आपके स्केल्प को देखें। आपको आपके सिर के एक स्क्वेर इंच के एरिया में कितना स्केल्प नजर आ रहा है?
    • आपको यहाँ पर एक-एक स्ट्रेंड को काउंट नहीं करना है, लेकिन आपको दिखने वाली त्वचा से आपके बालों की डेंसिटी का एक अंदाजा जरूर हो जाएगा।
    • थिक डेंसिटी (Thick density) : अगर आपको स्केल्प नहीं नजर नहीं आ रहा है, तो आपके बालों को डेंसिटी थिक या मोटी है।
    • मीडियम डेंसिटी (Medium density) : अगर आपको थोड़ा स्केल्प दिखता है, तो आपके बालों की डेंसिटी मीडियम है।
    • थिन या पतली डेंसिटी : अगर आपको बहुत सारा स्केल्प दिख रहा है, तो आपके बालों की डेंसिटी कम है।
  4. आपके स्केल्प के और दूसरे स्पॉट को टेस्ट करें:आपके स्केल्प के और दूसरे स्पॉट के ऊपर भी इसी प्रोसेस को दोहराएँ। आपकी बालों की डेंसिटी शायद आपके सिर के दूसरे स्पॉट पर अलग भी हो सकती है।
    • अपने किसी फ्रेंड से आपके सिर के पीछे के बालों को देखने में मदद के लिए कहें। उनसे एक पिक्चर निकालने का कहें, ताकि आप उसे और भी अच्छी तरह से देख पाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 6:

अपने बालों के टेक्सचर/डायमीटर का पता लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके, हमेशा की तरह अपने बालों को धो लें। अपने बालों से शैम्पू और कंडीशनर को धोकर निकाल दें।
    • ऐसे टाइम को चुनें, जब आप एक्सरसाइज न कर रही हों या फिर आपको कुछ ज्यादा ही पसीना न आ रहा हो, क्योंकि ये आपके रिजल्ट को बदल सकता है।
  2. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना भी आपके बालों के किसी समय पर रिएक्ट करने के तरीके को बदल सकता है, इसलिए टॉवल और हवा में ही अपने बालों को सुखाना सबसे अच्छी मेथड होती है।
  3. मोटे धागे की बजाय ऐसे रेगुलर धागे को चुनें, जिसे हैवी-ड्यूटी कपड़ों को सिलने के हिसाब से बनाया गया हो।
  4. बीच में कहीं से टूटी हुई स्ट्रेंड की बजाय एक पूरी स्ट्रेंड लेने की कोशिश करें। आपको देखना है कि आपके बाल कितने मोटे हैं, इसलिए एक ऐसी स्ट्रेंड को चुनें, जो आपके पूरे सिर के बालों के ही जैसी हो। आपके सिर का क्राउन या सबसे ऊपर का हिस्सा स्ट्रेंड को निकालने के लिए सबसे अच्छा एरिया होता है।
    • आपके बालों को सूखा होना चाहिए और उनमें कोई भी स्टाइलिंग प्रॉडक्ट नहीं होना चाहिए। अपने बालों की जांच के दौरान सबसे सही रिजल्ट्स पाने के लिए, बेहतर होगा कि बालों में कोई भी स्टाइलिंग प्रॉडक्ट छूटा न रह जाए।
  5. धागे और बालों को स्ट्रेंड को एक व्हाइट पेपर के ऊपर एक-दूसरे के साइड में रखें: व्हाइट पेपर शीट का ही यूज करें, ताकि आपको बालों को स्ट्रेंड और धागा स्पष्ट नजर आएँ, जिससे आप उन दोनों को और भी आसानी से कंपेयर कर सकें। [१]
  6. मैग्निफ़ाइंग ग्लास मैग्निफ़ाइंग मिरर का इस्तेमाल करके, या आपके बालों के ऊपर करीब से नजर डालें। अगर वो काफी कर्ली है, तो उसे धागे से कंपेयर करने के लिए जरा सा स्ट्रेच कर लें। स्ट्रेंड और धागे को उनकी जगह पर बनाए रखने के लिए, उनके सिरों पर टेप लगाने से भी मदद मिलेगी।
    • पतले बाल (Thin hair) : अगर बालों की स्ट्रेंड की मोटाई धागे के टुकड़े से पतली है, तो आपके बाल पतले हैं।
    • मीडियम बाल (Medium hair) : अगर आपके बालों की मोटाई ठीक धागे की मोटाई के ही बराबर है, तो आपके बालों का टेक्सचर मीडियम है।
    • मोटे बाल (Thick hair) : अगर बालों की स्ट्रेंड धागे के पीस से मोटी है, तो आपके बाल मोटे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 6:

पोरोसिटी का पता लगाना (Determining Porosity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके, हमेशा की तरह अपने बालों को धो लें। अपने बालों से शैम्पू और कंडीशनर को धोकर निकाल दें। आपके बालों में से अभी केमिकल्स और प्रॉडक्ट के बाहर निकले होने की पुष्टि कर लें।
  2. अपने बालों को थोड़ा सा सुखाने के लिए टॉवल का इस्तेमाल करें: सबसे पहले अपने बालों में कंघी कर लें और फिर एक साफ टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करके अपने बालों को आराम से उसमें लपेट लें। बालों को बहुत ज्यादा भी न सुखाएँ, नहीं तो आप आपके बालों की पोरोसिटी का या उनमें किस तरह से नमी बनी रहती है, के बारे में ज्यादा अच्छी तरह से पता नहीं लगा पाएंगे।
  3. अपने सिर से बालों के एक छोटे से भाग लें और फिर जड़ों से लेकर उनके सिरों तक उन्हें महसूस करें। नमी को महसूस करने के लिए बालों को आराम से दबाएँ।
    • कम पोरोसिटी (Low porosity) : अगर आपके बाल तकरीबन सूखे महसूस होते हैं, तो इसका मतलब किस आपके बालों में ज्यादा नमी नहीं रहती है और उनकी पोरोसिटी भी कम है। [२]
    • मीडियम पोरोसिटी (Medium porosity) : अगर आपके बाल थोड़े गीले हैं, लेकिन चिपचिपे नहीं, तो इसका मतलब आपके बाल थोड़ी नमी को रोकते हैं और उनकी पोरोसिटी मीडियम है।
    • हाइ पोरोसिटी (High porosity) : अगर आपके बाल चिपचिपे महसूस होते हैं, जैसे पानी को आपके बालों से निकलने में बहुत ज्यादा समय लगता है, तो इसका मतलब कि आपके बालों की हाइ पोरोसिटी है। आपके बाल काफी ज्यादा नमी रोकते हैं।
  4. अपने बालों में से एक स्ट्रेंड निकालें और उसे पानी से भरे एक बड़े बाउल में डाल दें। बाउल को इतना बड़ा होना चाहिए कि स्ट्रेंड उसके साइड्स को टच न करे। देखें आपके बाल की स्ट्रेंड के साथ में क्या होता है। [३]
    • लो पोरोसिटी: अगर स्ट्रेंड तैरती रहती है और जरा भी नीचे नहीं बैठती है, तो आपके बालों की पोरोसिटी कम है।
    • मीडियम पोरोसिटी : कुछ देर के बाद में नीचे जाकर बैठने वाली स्ट्रेंड मीडियम पोरोसिटी की ओर इशारा करती है।
    • हाइ पोरोसिटी : अगर स्ट्रेंड तुरंत जाकर बाउल में नीचे बैठ जाती है, तो आपकी पोरोसिटी हाइ है।
  5. अपने बालों को एक बार फिर से किसी और दिन टेस्ट करें: मौसम भी आपके बालों को प्रभावित कर सकता है; जैसे,अगर मौसम बहुत नमी वाला है, तो आपके बाल किसी सूखे दिन के मुक़ाबले थोड़ा अलग तरीके से रिएक्ट कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 6:

अपने बालों की ऑइलीनेस का पता लगाना (Determining Your Hair’s Oiliness)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके, हमेशा की तरह अपने बालों को धो लें। अपने बालों से शैम्पू और कंडीशनर को धोकर निकाल दें।
    • ऐसे टाइम को चुनें, जब आप एक्सरसाइज न कर रही हों या फिर आपको कुछ ज्यादा ही पसीना न आ रहा हो, क्योंकि ये आपके रिजल्ट को बदल सकता है।
  2. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना भी आपके बालों के किसी समय पर रिएक्ट करने के तरीके को बदल सकता है, इसलिए टॉवल और हवा में ही अपने बालों को सुखाना सबसे अच्छी मेथड होती है।
    • अपने बालों में कोई प्रॉडक्ट मत लगाएँ, क्योंकि ये भी आपके रिजल्ट को बदल सकता है।
  3. अपने सिर और बालों को ऑइल प्रोड्यूस करने का टाइम (करीब 8-12 घंटे) दें, जिसके बाद में आप उन्हें चेक कर सकेंगे।
  4. सुबह आपके सिर के क्राउन के स्केल्प पर एक टिशू से दबाएँ। टिशू को रगड़ें नहीं; बस स्केल्प के सामने थोड़ा सा दबाना भी काफी रहेगा। उसे अपने सिर पर, अपने कानों के पीछे भी दबाएँ। [४]
    • ऑइली बाल (Oily hair) : अगर आपके टिशू पर ऑइल के अवशेष हैं, तो आपके बाल ऑइली हैं।
    • मीडियम बाल (Medium hair) : अगर आप टिशू पर तेल के थोड़े से निशान देखती हैं, तो आपके बाल मीडियम हैं।
    • रूखे बाल (Dry hair) : अगर टिशू पर कुछ भी नहीं है, तो आपके बाल रूखे हैं।
    • कोंबिनेशन हेयर (Combination hair) : अगर आपके स्केल्प के किसी एक एरिया से टिशू पर ऑइल नहीं आया, लेकिन दूसरे एरिया से काफी सारा ऑइल आया, तो आपके कोंबिनेशन हेयर हैं।
  5. अपने बालों को एक बार फिर से किसी और दिन टेस्ट करें: मौसम भी आपके बालों को प्रभावित कर सकता है; जैसे, अगर मौसम बहुत नमी वाला है, तो आपके बाल किसी सूखे दिन के मुक़ाबले थोड़ा अलग तरीके से रिएक्ट कर सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

इलास्टिसिटी के लिए जांच करना (Checking for Elasticity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाल ही में धोए और टॉवल से सुखाए बालों से आपको बेस्ट रिजल्ट्स मिलेंगे। बीच में टूटी हुई किसी स्ट्रेंड की बजाय, एक पूरी स्ट्रेंड को निकालने की कोशिश करें।
    • आपके बालों को सूखा होना चाहिए और उनमें स्टाइलिंग प्रॉडक्ट लगा रह सकता है। हालांकि, फिर भी सही रिजल्ट्स पाने के लिए बेहतर होता है, अगर आप अपने बालों में से स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स को निकाल दें।
  2. अपने हाथों से बाल की स्ट्रेंड को दोनों सिरों पर पकड़ लें। उसे आराम से खींचें।
    • उसे बहुत जल्दी में स्ट्रेच न करें, नहीं तो बहुत जल्दी टूट जाएगी। बाल की स्ट्रेंड आखिर में टूटेगी ही, लेकिन आपको ये देखना है कि टूटने से पहले वो कितना स्ट्रेच होगी। [५]
  3. जब आप बाल की स्ट्रेंड को खींचती हैं, तब देखें उसके साथ में क्या होता है: देखें वो किस तरह से एक रबर बैंड की तरह खिंचती है और जब वो टूटे, तब उसके ऊपर करीब से नजर रखें। काफी ज्यादा इलास्टिक हेयर टूटने के पहले गीले रहने पर अपनी लंबाई से करीब 50% तक ज्यादा खिंच सकते हैं।
    • हाइ इलास्टिसिटी (High elasticity) : अगर आप स्ट्रेंड को टूटने के पहले काफी आगे तक स्ट्रेच कर पाते हैं, तो आपके हाइ इलास्टिसिटी वाले और बहुत स्ट्रॉंग बाल हैं।
    • मीडियम इलास्टिसिटी (Medium elasticity) : अगर आप स्ट्रेंड को टूटने से पहले थोड़ा ही खींच पा रही हैं, तो आपकी मीडियम इलास्टिसिटी है।
    • कम इलास्टिसिटी (Low elasticity) : अगर आपकी स्ट्रेंड खींचने की कोशिश करते ही टूट जाती है, तो आपकी इलास्टिसिटी कम है और आपके बाल शायद ज्यादा स्ट्रॉंग नहीं हैं। स्ट्रेंड शायद एक बबल गम की तरह भी स्ट्रेच होगी और टूटने पर कर्ल हो जाएगी।
  4. अपने सिर के किसी दूसरे स्पॉट के बालों की स्ट्रेंड को टेस्ट करें: आपके सिर के दूसरे हिस्से के बालों की इलास्टिसिटी शायद अलग भी हो सकती है। अगर उदाहरण के लिए, आपने पहले आपके सिर के क्राउन की स्ट्रेंड को निकाला था, तो फिर अभी अपने कान के पीछे या आपके स्केल्प के बेस से स्ट्रेंड निकालकर चेक करें।
विधि 6
विधि 6 का 6:

आपके कर्ल पैटर्न की पहचान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके, हमेशा की तरह अपने बालों को धो लें। अपने बालों से शैम्पू और कंडीशनर को धोकर निकाल दें।
  2. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना भी आपके बालों के किसी समय पर रिएक्ट करने के तरीके को बदल सकता है, इसलिए टॉवल और हवा में ही अपने बालों को सुखाना सबसे अच्छी मेथड होती है।
  3. Oprah Winfrey के लिए हेयरस्टाइलिस्ट, Andre Walker ने कर्ल साइज और पैटर्न के आधार पर हेयर टाइप की पहचान करने का एक सिस्टम तैयार किया। [६] इसमें स्ट्रेट से कॉइली (coily) या घूमे हुए बालों के टाइप की रेंज शामिल होती है।
    • 1 (स्ट्रेट) : बालों में कोई भी कर्व नहीं होगा।
    • 2 (वेवी या लहरिया) : बालों में लहर रहेगी, लेकिन ज्यादा कर्ल नहीं होंगे।
    • 3 (कर्ली) : बाल एक S शेप के साथ में कर्ली होंगे और स्टाइल नहीं किए जाने पर भी एक कर्ल पैटर्न लिए रहेंगे। [७]
    • 4 (कॉइली) : बालों में टाइट कॉइल या गठान रहेंगी, अक्सर ये एक Z पैटर्न लिए रहेंगे। [८] उन्हें स्ट्रेच किया जा सकेगा और छोड़ने पर वो वापस अपने कर्ल शेप में चले जाएंगे। टाइप 4 बाल अपनी असली लंबाई से करीब 75% तक सिकुड़ सकते हैं।
  4. आपके बालों के एक हिस्से को ध्यान से देखें। कर्ल (अगर आपके बालों में कर्ल हैं) की मोटाई और पैटर्न को ध्यान से देखें। [९] [१०] Andre Walker सिस्टम के आधार पर ये आपके बालों को चार टाइप में और हर एक टाइप को तीन सबकेटेगरी में दर्शाया जाता है।
    • 1A : बाल सॉफ्ट हैं और उनमें कर्ल नहीं ठहरते हैं।
    • 1B : बालों में कर्ल नहीं हैं, लेकिन ज्यादा वॉल्यूम है।
    • 1C : बालों में कर्ल नहीं हैं और न ही ज्यादा मोटे हैं।
    • 2A : बालों में लहर है, जिससे लैटर S बनता है और मोटे भी हैं।
    • 2B : बाल अक्सर फ्रिजी रहते हैं और उनमें वेव या लहर भी होती है।
    • 2C : बाल काफी मोटे होते हैं और इस केटेगरी में सबसे ज्यादा मोटे होते हैं।
    • 3A : बालों का डायमीटर लगभग एक साइडवॉक चॉक के जैसा ही होता है या थोड़े ढीले कर्ल्स होते हैं।
    • 3B : कर्ल्स का डायमीटर लगभग एक शार्पी (sharpie) के बराबर होता है या मीडियम साइज कर्ल होते हैं।
    • 3C : कर्ल्स का डायमीटर पेंसिल या कॉर्कस्क्रू कर्ल्स के जैसा ही होता है।
    • 4A : कर्ल्स बहुत टाइट होते हैं, लगभग एक सुई के बराबर डायमीटर के ही रहते हैं।
    • 4B : कर्ल्स से एक ज़िगजेग पैटर्न बनता है, तो Z की तरह दिखता है।
    • 4C : बालों के इस टाइप का शायद कोई कर्ल पैटर्न नहीं होता। इनमें एक-बराबर पैटर्न के साथ में एक टाइट ज़िगजेग होता है, इसलिए इन्हें डिफ़ाइन कर पाना मुश्किल होता है।
  5. LOIS सिस्टम एक कर्ल टाइप का सिस्टम है, जिसमें स्ट्रेंड के टेक्सचर और मोटाई को भी ध्यान में रखा जाता है। इसमें आपके बालों को एक लैटर L (बैंड या झुकाव), O (कर्ल), I (स्ट्रेट) और S (वेव) के लिए कंपेयर किया जाता है। [११] अपने बाल की एक अकेली स्ट्रेंड को लें और उसे अपने एक हाथ से पकड़ें। अपने बालों को L, O, I और S लैटर के शेप्स के साथ कंपेयर करें।
    • L : आपकी स्ट्रेंड लैटर L की तरह दिखती है, साथ में राइट एंगल, एक बेंड और फ़ोल्ड भी रहता है। ये गठान वाले, ज़िगजेग पैटर्न के बाल हैं।
    • O : स्ट्रेंड से लैटर O बनता है या फिर कई O के साथ में स्पाइरल होते हैं।
    • I : आपकी स्ट्रेंड बस थोड़े से लेकर बिना कर्व या वेव लिए रहती है, और उससे लैटर I बनता है।
    • S : आपकी स्ट्रेंड वेव वाली होती है और लैटर S की तरह पीछे और आगे कर्व में रहती है।
    • कोंबिनेशन : आपकी स्ट्रेंड में शायद इनमें से दो या ज्यादा लैटर का कोंबिनेशन रह सकता है। अगर यही मामला है, तो अपने सिर पर से कुछ और स्ट्रेंड चेक करके देखें अगर इनमें से कोई भी एक लैटर ज्यादा अच्छे से नजर आ रहा हो।
    एक्सपर्ट टिप

    Bianca Cox

    हेयर स्टायलिस्ट और लाइसेंसड कोसमेटोलोजिस्ट
    बियांका कॉक्स एक हेयर स्टायलिस्ट, लाइसेंसड कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं जो The Hair Throne की मालिक हैं और Bianchi Salon की सह-मालिक हैं। उनके सलून मॉडर्निटी, इंडिविजुयल्टी, आर्ट, और प्रॉफेशनल सेवाओं के लिए गौरव महसूस करते हैं। आप The Hair Throne और बियांका हेयरस्टाइलिंग के बारे में अधिक जानकारी इन्स्टाग्राम में @hairthrone और उनके पर्सनल इन्स्टाग्राम अकाउंट @biancajcox पर प्राप्त कर सकते हैं।
    Bianca Cox
    हेयर स्टायलिस्ट और लाइसेंसड कोसमेटोलोजिस्ट

    अगर आप अभी भी आपके बालों के टाइप को लेकर श्योर नहीं हैं, तो अपने स्टाइलिस्ट से बात करें। किसी के लिए भी अपने खुद के बालों के टाइप की पहचान कर पाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए किसी एक स्टाइलिस्ट के साथ में अपोइंटमेंट लेना ही भी आपके लिए मददगार हो सकता है। फिर, वो आपके बालों का आंकलन कर सकते हैं और वो आपको आपके बालों के टाइप के हिसाब से इस्तेमाल करने के लायक प्रॉडक्ट्स, बालों को स्टाइल करने के तरीके और आपके बालों के ऊपर सूट होने वाले हेयरकट्स की सलाह भी दे सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,६३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?