आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों में ड्रेडलॉक्स (Dreadlocks) बनाने के लिए केवल ड्रेडलॉक वेक्स (dread wax) और बहुत सारा धैर्य रखने के अलावा और किसी चीज की जरूरत नहीं होती हैं। आप चाहें तो सलून में जाकर भी ड्रेडलॉक्स करा सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने घर पर अपने आप से बनाना ज्यादा नेचुरल होता है और इसमें बहुत कम खर्च पड़ता है। अपने बालों पर बैककोम्बिंग (Backcombing) या पीछे से सामने की तरफ कंघी करना, ड्रेड्स (dreads) बनाने का सबसे प्रभावी तरीका होता है, फिर चाहे आपके बाल स्ट्रेट हों या कर्ली। ड्रेड्स बना लेने के बाद, डेली केयर के साथ उन्हें उनकी जगह पर “लॉक” रखने में मदद करें। करीब 3-6 महीने के बाद, आपके बाल सेट हो जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ड्रेड्स बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को एक ऐसे क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू से धो लें, जो उसके अवशेष न छोड़ता हो: बालों का साफ और उनमें किसी भी प्रॉडक्ट के अवशेष के नहीं होने की पुष्टि करना, प्रोसेस को ज्यादा तेज कर देता है। आपके बालों में बनने वाले नेचुरल ऑइल उन्हें चिकना बना देते हैं, इसलिए अच्छा होगा कि आप तुरंत के शैम्पू किए बालों के साथ में शुरुआत करें। बालों के सूखने के बाद उन्हें ब्रश या कंघी कर लें। [१]
    • शैम्पू के बाद अपने बालों में कोई कंडीशनर या और कोई दूसरा प्रॉडक्ट मत लगाएँ।
    • शुरुआत करने के पहले आपके बालों को पूरी तरह से सूखे होने का ध्यान रखें।
    • अपने बालों को ड्रेड देने के लिए 4-8 घंटे निकालकर रखें। इस प्रोसेस को अच्छी तरह से पूरा होने में बहुत समय लग सकता है।
  2. एक चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करके अपने बालों को स्क्वेर्स में बाँट लें। छोटे-छोटे रबर बैंड का इस्तेमाल करके निचले बाएँ स्क्वेर्स को एक-दूसरे से अलग रखें। बालों का हर एक स्क्वेर एक ड्रेडलॉक बन जाएगा। स्टैंडर्ड मीडियम साइज लॉक के लिए 1 in × 1 in (2.5 cm × 2.5 cm) स्क्वेर्स बनाएँ या छोटे लॉक्स के लिए 1⁄2 in (1.3 cm) स्क्वेर्स बनाएँ। [२]
    • ज्यादा अच्छे अपीयरेंस के लिए, हर एक ड्रेड को एक-बराबर साइज का बनाने का प्लान करें।
    • स्क्वेर के बीच के सेक्शन और लाइन शायद आखिरी ड्रेड्स में नजर आ सकते हैं। इस तरह से पैटर्न वाले अपीयरेंस से बचने के लिए, स्क्वेर्स को एक जिग-जेग या आल्टर्नेट फ़ारमैटिंग में बनाएँ, ताकि आपका आखिरी या फिंश लुक ज्यादा नेचुरल दिखे।
  3. बालों को बैककोम्ब करें या उन्हें सेक्शन में अपनी उंगली पर लपेटें: अगर आपके बाल कर्ली हैं या टेक्सचर्ड हैं, तो आपके ड्रेडलॉक्स को अपनी उंगली पर या रेट टेल कोम्ब पर 1 इंच (2.5 cm) के सेक्शन में लपेट लें, ताकि उनसे एक कॉइल बन जाए। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो अपने बालों के सेक्शन को अपने स्केल्प से सीधा ऊपर पकड़ें। अपने स्केल्प से करीब 1 इंच (2.5 cm) से शुरू करके एक मेटल फ़ाइन-टूथ कोम्ब की मदद से उन्हें अपने स्केल्प की तरफ टीज़ (Tease) करें। ऐसा तब तक कई बार दोहराएँ, जब तक कि आपके बाल पफ होना (फूलना) शुरू नहीं कर देते और जड़ों पर इकट्ठे नहीं हो जाते। अब जब तक कि आप आपके बालों के बॉटम तक नहीं पहुँच जाती, तब तक बालों के उसी सेक्शन पर 1 इंच (2.5 cm) के इंक्रीमेंट में बैककोम्ब करना जारी रखें। [३]
    • अपने एक हाथ से बैककोम्ब करते हुए, अपने दूसरे हाथ को आप जिस सेक्शन पर काम कर रही हैं, उसे ट्विस्ट करने के लिए इस्तेमाल करें। ये उन्हें शेप में बनाए रखेगा और बैककोम्बिंग प्रोसेस में भी मदद करेगा।
    • अब जब तक कि आपके सारे बाल बैककोम्ब नहीं हो जाते, तब तक इसी तरह से अपने बालों के हर एक सेक्शन को बैककोम्ब करते रहें। इस काम में मदद के लिए एक फ्रेंड का होना प्रोसेस को स्पीड दे सकता है।
    • हर एक ड्रेड के साथ में एक जैसा धैर्य और केयर का इस्तेमाल करें। अगर आप आपके बालों के आखिरी भाग के ऊपर जल्दबाज़ी मचा लेंगी, तो आपको आखिर में अलग दिखने वाले ड्रेड्स मिलेंगे।
  4. ड्रेड्स को रबर बैंड्स या इलास्टिक हेयर बैंड्स से सिक्योर करें: हर एक ड्रेड के आखिर में उन्हें बांधने वाला एक छोटा हेयर बैंड लगा रहना चाहिए। दूसरे रबर बैंड को हर एक ड्रेड पर ठीक स्केल्प के सामने रखें। दो रबर बैंड ड्रेड को उसकी जगह पर बनाए रखने में मदद करेंगी।
    • स्ट्रेट या वेव या लहरिया बालों वाले लोगों के लिए ऐसा करना खासतौर से जरूरी होता है, लेकिन अगर आपके बाल आफ्रिकन टेक्सचर लिए हैं, तो आपके लिए भी ऐसा करना जरूरी रहेगा।
  5. अपने बालों को बिखरने या फ्रिज होने से बचाने के लिए नेचुरल ड्रेड वेक्स, एक बीवेक्स मोल्डिंग पेस्ट, लॉकिंग जेल या टाइटनिंग जेल का इस्तेमाल करें। जेल या वेक्स को आपके बालों की पूरी लंबाई के ऊपर, पूरी स्ट्रेंड के कवर होने का ध्यान रखते हुए लगा लें। अगर आप वेक्स चुनते हैं, तो उसे केवल हर 2-4 हफ्ते में ही लगाएँ। [४]
    • बालों में ड्रेड्स रखने वाले काफी सारे लोग ड्रेड वेक्स या जेल का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि ये ड्रेड बनाने की प्रोसेस में रुकावट डालते हैं। यहाँ पर आप आपके दिमाग का इस्तेमाल करें।
    • ड्रेड वेक्स को किसी भी ब्यूटी स्टोर, सलून से या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
  6. अगर आप वेक्स यूज नहीं करना चाहते हैं, तो ड्रेड्स को अपनी हथेली में रोल करें: अगर आप ड्रेडलॉक्स बनाने की एक ज्यादा नेचुरल मेथड का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो वेक्स मत यूज करें। अपने ड्रेड्स को सिक्योर करने के बाद, हर एक ड्रेस को अपनी हथेली के बीच में रोल करें। ऐसा अपने पूरे ड्रेड की लंबाई के लिए ऊपर और नीचे करें। ये ड्रेस को और ज्यादा टाइट और सिक्योर बना देगा। [५]
    • ये मेथड आफ्रिकन-टेक्सचर के बालों के लिए ज्यादा अच्छी तरह से काम करती है। अगर आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट या वेव लिए हैं, तो वेक्स के बिना आपके बालों पर ड्रेड बनाने में ज्यादा समय लगेगा और आपको टाइट ड्रेड्स भी नहीं मिलेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्रेड लॉक को सपोर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्रेड्स के स्मूद शेप को मेंटेन करने के लिए, उन्हें बीच-बीच में आपके हाथों के बीच में रोल करते रहा करें। पहले स्केल्प से शुरू करें और फिर धीरे-धीरे नीचे तक पहुँच जाएँ। सिरों को अपनी हथेली के बीच में दबाकर बालों को ड्रेड्स में रोल होने के लिए प्रेरित करते हुए, सिरों को राउंडेड बना लें।
    • रोल करना नई ग्रोथ को ज्यादा तेजी से या ज्यादा सफाई से ड्रेड होने में मदद कर सकता है।
    • हालांकि ज्यादा भी रोलिंग मत करें, क्योंकि ऐसा करने से ड्रेड्स के खुलने की संभावना ज्यादा रहेगी।
  2. बालों का टूटना रोकने के लिए ड्रेड्स को डेली मॉइस्चराइज़ करें: 3 भाग एलोवेरा जूस में 1 भाग नेचुरल ऑइल (जैसे नारियल या मीठे बादाम का तेल) मिला लें। अगर आप खुशबू चाहती हैं, तो उसमें टी ट्री ऑइल या लेवेंडर ऑइल जैसे एशेन्शियल ऑइल की 5 बूंदें मिला लें। इस मिक्स्चर को एक स्प्रे बॉटल में रख लें। फिर इससे ड्रेड्स पर हर रोज हल्का सा स्प्रे करें। [६]
    • अपने ड्रेड्स को हाइड्रेट करने के लिए सोने के बाद सुबह उठाकर उन्हें स्प्रे करें।
    • अगर आप आपका खुद का स्प्रे नहीं बनाना चाहती हैं, तो फिर ऑनलाइन या फिर कुछ ब्यूटी स्टोर्स पर स्पेशल ड्रेड मॉइस्चराइज़र उपलब्ध रहता है।
  3. पहली बार अपने ड्रेड्स को बनाने के उन्हें शैम्पू करने से पहले बाद कम से कम 2-3 हफ्ते तक इंतज़ार करें। ये उन्हें खुलने से रोकने में मदद करता है। फिर, अपने स्केल्प को शैम्पू करें। जब आप आपके स्केल्प को धोएँ, तब पानी को सीधे नीचे जाना चाहिए और ड्रेड्स को बिखेरे बिना सीधे उन्हें साफ कर देगा। [७]
    • ऐसे ड्रेड बार (dread bar) ये एक बिना अवशेष वाले शैम्पू का इस्तेमाल करें, जिसमें परफ्यूम और कंडीशनर न हों, जिनसे ड्रेड्स में महक आना शुरू हो सकती है।
    • बालों को सुबह धोएँ, ताकि आपके ड्रेड्स के पास में सूखने का टाइम रहे। अगर आप गीले बालों के साथ सोने चली जाती हैं, तो उनमें फफूंदी बगैरह जमा होने लग सकती है।
  4. जब आपके बाल और लॉक्स बढ़ेंगे, तब कुछ बाल लूज रहने लग जाएंगे, खासकर आपके स्केल्प के पास में। ट्वीजर्स से या ऐसे ही दूसरे टूल की मदद से उन बालों को पकड़ें और उन्हें वापस ड्रेड्स के अंदर दबा दें। [८]
    • लंबे लूज बालों को अंदर डालने से पहले उन्हें घुमाएँ और ड्रेड्स के चारों तरफ लपेट लें।
  5. नई हेयर ग्रोथ से ड्रेड्स बनने में मदद के लिए जड़ों को रगड़ें: ड्रेड्स के मेच्योर होने के साथ अलग-अलग बाल खुद ही एक-दूसरे के साथ में गठान बनाना शुरू कर देते हैं। कुछ समय के बाद, आपके बाल ड्रेड्स में बढ़ने लग जाएंगे, लेकिन शुरुआत में, वो शायद लूज हो सकते हैं। अपनी उँगलियों की मदद से नई ग्रोथ को एक-एक सेक्शन करके रगड़कर, उन्हें बाकी के ड्रेड्स के साथ में बंधने के लिए प्रेरित करें। [९]
    • ड्रेड्स को ज्यादा बार रगड़ना जरूरी नहीं होता है। जब आपके ड्रेड्स मेच्योर होते हैं, नई ग्रोथ खुद ही आपके स्केल्प से करीब एक इंच पर बंधना शुरू करने लग जाएगी।
    • अपनी जड़ों पर ज्यादा भी कुछ न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप उन्हें टूटकर गिरने के लिए प्रेरित कर देंगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ड्रेड्स को मेंटेन करना (Maintaining the Dreads)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके ड्रेड्स के लॉक हो जाने के बाद उनमें से रबर बैंड को निकाल लें: जब आपके ड्रेड्स पूरी तरह से लॉक हो जाते हैं, फिर आपको उन्हें उनकी जगह पर रोके रखने के लिए रबर बैंड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। 3 महीने के बाद ड्रेड्स पर लगी रबर बैंड को ड्रेड्स की जड़ों और सिरों पर से निकाल लें। [१०]
    • जब आपके ड्रेड्स लॉक हो जाते हैं, तब वो पहली बार से ज्यादा टाइट और कम पफ़ी (या फूले) नजर आने लग जाते हैं। इससे आपके बाल बहुत कम लूज रहेंगे और आपके बाल भी लॉक्स में ही बढ़ना शुरू कर देंगे।
    • अगर आप स्केल्प के करीब बैंड लगाए हैं, तो आपको उन्हें कैंची से काटकर निकालना होगा, क्योंकि इस एरिया के बालों के उलझने की उम्मीद ज्यादा रहती है।
  2. स्केल्प पर जमे ऑइल और अवशेष शायद आपके बालों को सही तरीके से लॉक होने से रोक सकते हैं, जो उन्हें बाकी के ड्रेड्स के साथ में बंधने से रोके रख सकता है। नई ग्रोथ को साफ और सूखा रखें, ताकि ये नेचुरली बाकी के ड्रेड का एक हिस्सा बन जाएँ। [११]
  3. बालों को महीने में दो बार एप्पल साइडर विनेगर रिंज से कंडीशन करें: करीब 250 ml एप्पल साइडर विनेगर को 500 ml पानी के साथ मिला लें। शावर में अपने शैम्पू को पूरी तरह से साफ करने के बाद, इस रिंज को आपके स्केल्प पर डाल लें और उसे अच्छे से मसाज करें। उसे धोने से पहले कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें। [१२]
  4. सोते समय अपने बालों को सिल्क कैप या स्कार्फ से ढँक लें: ये आपके ड्रेडलॉक्स को टूटने से बचाए रखेगा और उन्हें मॉइस्चराइज़ रखेगा। आप ब्यूटी स्टोर्स से या ऑनलाइन सिल्क नाइट कैप्स भी खरीद सकती हैं। वैकल्पिक रूप से, अपने ड्रेड्स को एक जूड़े में बांध लें और उनके चारों तरफ लपेट लें। [१३]
    • सुबह, जब आप उठें, कैप निकाल लें और ड्रेड्स पर अपने मॉइस्चराइजिंग स्प्रे से स्प्रे कर लें।

सलाह

  • अगर आप कभी भी आपके ड्रेड्स को लूज करना चाहें, तो अपने सारे बालों को काटने का एक दूसरा विकल्प भी रहता है। कुछ कंपनी इमरजेंसी ड्रेड रिमूवल किट्स बनाती हैं, जो आपके बालों को सुलझा देती है और आपके बालों को डीप-कंडीशन भी करती है। हालांकि स्पिलट एन्ड्स हटाने के लिए आपके बालों को ट्रिम करने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन ड्रेड्स को निकाला जा सकेगा।
  • आपके ड्रेड्स को डेकोरेट करने के लिए कई सारी चीजें की जा सकती है। आपके लॉक को सजाने के लिए, उन्हें डाइ किया जा सकता है, उन पर बीड या मनके लगाए जा सकते हैं।
  • अकेले अपने बालों पर ड्रेड बनाना मुश्किल हो सकता है, खासतौर पर आपके सिर के पीछे के हिस्से पर। अपने किसी फ्रेंड से मदद मांगें या फिर सलून जाने के बारे में सोचें।
  • अगर आपके बाल काफी पतले, स्ट्रेट हैं: तो ऊपर बताएं अनुसार उन्हें अलग करके देखें, लेकिन पहले अपने बालों की चोटी बना लें और इन चोटियों को कम से कम एक हफ्ते के लिए बनाए रखें। ताकि जब आप आपके ड्रेड्स बनाने वाली हों, तब अपनी चोटी लें और आप पहले से पफ किए बालों के साथ में काम करें। इसके बाद भी ऊपर बताए सभी निर्देशों का पालन करें, बस अगर आपके बाल बहुत पतले हैं, तो सबसे पहले उनकी चोटी बनाने का एक स्टेप और जोड़ लें।

चेतावनी

  • ड्रेड बनाने की प्रोसेस आपके बालों के टाइप के अनुसार बदल सकती है। अपने बालों पर लॉकिंग प्रोसेस की शुरुआत करने से पहले आपके बालों के टाइप के बारे में जानकारी इकट्ठी कर लें।
  • बालों में कुछ समय तक रहने के बाद अपने ड्रेड्स को खींचें नहीं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ड्रेड्स बनाने के लिए

  • बिना अवशेष वाला शैम्पू
  • मेटल फ़ाइन टूट कोम्ब
  • रबर बैंड या इलास्टिक बैंड
  • ड्रेड वेक्स

ड्रेड लॉक को मदद देने के लिए

  • बिना अवशेष वाला शैम्पू
  • नारियल या मीठे बादाम के तेल जैसा एक नेचुरल ऑइल
  • एलोवेरा जूस
  • ट्वीजर्स या क्रोशिए वाला हुक

ड्रेड्स को बनाए रखना

  • एप्पल साइडर विनेगर
  • सिल्क स्कार्फ या नाइट कैप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?