आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हालांकि किसी भी उम्र की महिला को डेट करना मज़ेदार हो सकता है, मगर वे महिलाएं जो कुछ अधिक मैच्योर होती हैं, उनकी तो बात ही कुछ ख़ास होती है। वे इस बारे में कुछ अधिक कॉन्फिडेंट होती हैं कि उनको क्या चाहिए, और उसके कारण उनके साथ बहुत बढ़िया केमिस्ट्री बन सकती है। चाहे आप केवल किसी अपने से बड़ी उम्र की महिला को खोजने के बारे में उत्सुक हों या आपके मन में कोई ख़ास महिला हो, इनमें से किसी भी परिस्थिति में, अगर आप उसकी नज़रों में आना चाहते हैं, तब तो आपको सेल्फ़-एश्युर्ड और कुछ अलग ही बना रहना पड़ेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसका ध्यान आकृष्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप अपने से अधिक उम्र की किसी महिला को अप्रोच करें तब अपना सिर ऊंचा रखिए, कंधे पीछे को ढकेलिए, और पीठ सीधी रखिए। इससे आपमें एक तरह का कॉन्फ़िडेंस दिखाई पड़ेगा, जिससे आप किसी ऐसे व्यक्ति को और भी अधिक अपील कर सकेंगे, जो कि कुछ अधिक मैच्योर होगी। [१]
    • उसकी ओर बढ़ने से पहले, अपने आप को पेप टॉक देने की कोशिश करिए। जैसे कि, आप शायद अपने आप से ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मैं क्यूट, स्मार्ट और फ़नी हूँ, मुझे बस ख़ुद बने रहने की ज़रूरत है!"
    • बड़ी उम्र की महिलाओं को वे पार्टनर पसंद आते हैं जो कॉन्फिडेंट हों – ख़ुद अधिक कॉन्फिडेंट होने के साथ-साथ, उनके पास असुरक्षाओं के कारण उत्पन्न होने वाली भावनात्मक समस्याओं को झेलने का पर्याप्त अनुभव रहा होता है। इसके साथ ही, अगर आपमें असुरक्षा की भावना दिखाई पड़ेगी, तब उनको लगेगा कि आप मदर फ़िगर ढूंढ रहे हैं, न कि पार्टनर।
  2. कॉन्फ़िडेंस दिखाने के सबसे बढ़िया तरीकों में से एक होता है, आँखें मिलाना। जब भी आप बातें कर रहे हों, या साथ में हों, तब दूसरे व्यक्ति से आँखें मिलायें और आई कॉन्टेक्ट बनाना सुनिश्चित करिए।
    • मगर, सीधे उसकी आँखों में घूरिए मत, क्योंकि वह डरावना लगेगा। थोड़े समय के लिए नज़रें मिलाइए, और फिर कुछ पलों के लिए हटा लीजिये।
    • और भी अधिक फ़्लर्टेशियस दिखने के लिए, उसकी आँखों में झाँकिए, एक स्माइल दीजिये, और फिर एक पल के लिए उसके होठों की ओर देखिये।
  3. जब आप अपनी नई दिलचस्पी से बातें कर रहे हों, तब ध्यान दीजिये कि आखिर वो क्या चीज़ है जिसके कारण आप उसकी ओर खिंचे जा रहे हैं। उसके बाद, उस बात को, जो उसी के लिए खास हो, एक प्यारे कॉम्प्लिमेंट के रूप में उसे बता दीजिये। अगर संभव हो, तब फोकस इस पर करिए कि वो आपको कैसा महसूस कराती है, या वो जिन गुणों को प्रोजेक्ट करती है, उस पर फ़ोकस करिए। उसके शारीरिक एपियरेंस के बारे में दिये गए कॉम्प्लिमेंट्स की तुलना में, इस तरह के कॉम्प्लिमेंट कहीं अधिक अर्थपूर्ण होंगे। [2]
    • जैसे कि, अगर आपको उसकी गर्मजोशी से भरी हुई हंसी अच्छी लगती हो, तब आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मुझे लगता है कि जब तुम आसपास होगी तो मैं कभी मुस्कुराना बंद ही नहीं कर पाऊँगा, तुम कितनी खुशमिज़ाज़ हो!"
    • अगर आप उसके एपियरेंस पर कॉम्प्लिमेंट देना ही चाहते हैं, तब उसकी किसी स्टाइलिस्टिक पसंद, जैसे कि उसके बाल या उसके कपड़ों को चुनने की कोशिश करिए।
    • उसकी आँखों या स्माइल को पसंद करने की बात कहना बहुत प्यारी बात हो सकती है, मगर इस तरह के कॉम्प्लिमेंट बहुत जेनेरिक हो सकते हैं – अगर आप थोड़े अधिक क्रिएटिव हो सकेंगे, तब उससे आपको कुछ और अधिक लाभ हो सकेगा। जैसे कि, अगर वो कोई दिलचस्प कहानी सुना रही हो, तब आप कह सकते हैं, "मैं पूरे दिन बैठ कर तुम्हारी बातें सुनता रह सकता हूँ!"
  4. सच पूछिये तो किसी भी महिला से उसकी उम्र का ज़िक्र करना ही नहीं चाहिए, मगर यह बात उस समय और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जबकि आप अपने से बड़ी उम्र की महिला से फ़्लर्ट कर रहे होते हैं। अगर आप उससे यह कहेंगे कि अपनी उम्र के हिसाब से वो अभी भी बहुत शानदार लग रही है, तब वह सेल्फ़-कौंशस महसूस करेगी, या उससे यह बात और भी पक्की होती हुई लगेगी कि आपकी उम्र उससे कम है। बाद में तो उम्र के अंतर की बात उठेगी ही, और उस समय आपको उस बातचीत से हिचकिचाना नहीं चाहिए। बस इसी को शुरू-शुरू में अपनी बातों का मुख्य फ़ोकस मत बना लीजिएगा।
    • अगर वो ही अपनी उम्र की बात करे, तब आप कह सकते हैं,"मैं तो कभी अंदाज़ा नहीं लगा पाता।"
    • अगर वो आपसे कभी पूछे कि आपके हिसाब से उसकी क्या उम्र होगी, तब हमेशा आप जितना सोचते हैं, उससे कुछ कम साल ही बताइएगा। मगर, इसमें बहुत ऑब्वियस मत हो जायेगा। जैसे कि, अगर आपको लगता हो कि वह 35 के आस पास होगी, तब शायद 29 आपका बढ़िया अंदाज़ा हो सकता है।
    • जब आप उम्र की बात करने ही लगें, तब आप पूछ सकते हैं कि ऐसा कैसे है कि उसकी उम्र की महिला अभी तक सिंगल है, या वो किस तरह से इतने पार्टनर्स को दूर रख पाती है। मगर इसको न तो बहुत कॉर्नी बनाइये और न ही बहुत बनावटी।
  5. आपसे अधिक उम्र वाली महिलाएं ऐसे पार्टनर्स को एप्रीशिएट करती हैं जो अपना ध्यान खुद रख सकते हैं, इसलिए अपनी उपलब्धियों को और जो चीज़ें, आप अपने आप करना पसंद करते हैं, उनको गिनवाइए। अगर आप हर समय अपने मित्रों और परिवार की ही बातें करते रहेंगे, तब शायद वे समझेंगी कि आप अपने पैरों पर खड़े ही नहीं हो सकते हैं, और यह बात तो किसी भी उम्र की महिला को निराश कर सकती है। [3]
    • जैसे कि, आप उन चीज़ों के बारे में बता सकते हैं जो आप मज़े के लिए करना पसंद करते हैं, अपने पसंदीदा स्पोर्ट की बात कर सकते हैं, अपनी हॉबीज़ के बारे में बता सकते हैं, या ऐसी एक्टिविटीज़ के बारे में बता सकते है जो आपने अपने कैरेक्टर को विकसित करने के लिए की हों।
    • अगर आपका बढ़िया कैरियर है और उज्ज्वल भविष्य है, तब बताइये कि आप क्या काम करते हैं। मगर, डींगें मत हाँकिए – दरअसल एरोगेंट होने से लगता है कि आपमें कॉन्फ़िडेंस की कमी है।
    • अगर आप अपने पेरेंट्स के साथ रहते हों, तब उनका ज़िक्र कम से कम ही करिए, वह भी ख़ासकर तब, जब उसकी उम्र आपकी उम्र के बजाय उनकी उम्र के अधिक निकट हो।
  6. अगर बातचीत ठीक चल रही हो, और आप इस महिला को कुछ और अधिक जानने में इंटरेस्टेड हों, तब टालमटोल मत करिए – उसे पता लग जाने दीजिये। बड़ी उम्र की महिलाएं सामान्यतः डायरेक्ट अप्रोच पसंद करती हैं। कूल रहिए, और कैजुयली पूछ लीजिये कि क्या वो आपसे अगले हफ़्ते फिर मिलने में इंटरेस्टेड होगी। [4]
    • कुछ ऐसा कहने की कोशिश करिए, "मुझे तुमसे बातें करके बहुत अच्छा लगा, मगर अभी मुझे जाना होगा। क्या तुम अगले शुक्रवार को डिनर के लिए फ़्री हो?" अगर वो हाँ कहती है, तब उसका फ़ोन नंबर ले लीजिये। अगर वो नहीं कहती है, तब भी पैनिक मत करिए, - बस इतना पूछ लीजिये कि क्या वो किसी दूसरी रात को मिलना चाहेगी।
    • जब आप उससे बाहर चलने को कहें तब मुस्कुराना और उसकी आँखों में झांकना मत भूलिएगा!
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसे बाहर ले जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपने उसके बारे में जो भी जाना है उसके आधार पर एक बढ़िया डेट प्लान करिए: डेट से पहले, उसके साथ टेक्स्ट करने या बातें करने में कुछ समय बिताइए ताकि आपको यह पता चल सके कि उसे क्या पसंद है। फिर उसके आधार पर एक बढ़िया डेट अरेंज करिए। बस याद यही रखिएगा कि आप जिस चीज़ के चारों ओर यह डेट प्लान करें, आप भी उसमें कम्फ़र्टेबल हों – क्योंकि अगर आप अपने कमफ़र्ट ज़ोन से बहुत दूर होंगे, तब वह तो साफ़ पता चल जाएगा। [5]
    • जैसे कि, अगर उसे अच्छी जगह खाना खाने जाना पसंद है, और आपको इसमें कोई कठिनाई नहीं है, तब आप उसे अपने एरिया में किसी बढ़िया रैस्टौरेंट में ले कर जा सकते हैं। मगर, अगर जो आप वो खर्च नहीं उठा सकते हैं और आप उस फाइन डाइनिंग सेटिंग में अनकम्फ़र्टेबल महसूस करते हों, तब तो आपकी डेट को अटपटा लगेगा ही, इसलिए उस स्थिति में यही अच्छा होगा कि आप कुछ और प्लान करिए।
    • कुछ ऐसी डेट्स के बारे में सोचिए जिनकी उसे उम्मीद न हो। जैसे कि, अगर आप बाहर घूमना फिरना पसंद करते हैं, तब आप किसी कैजुयल हाइक को या शाम को नाव की सैर को भी प्लान कर सकते हैं।
  2. उसे इंप्रेस करने के लिए अपना सबसे बढ़िया रंग ढंग प्रस्तुत करने की कोशिश करिए: कोशिश करिए कि डेट से पहले आपको शॉवर करने और बढ़िया कपड़े पहनने का मौका मिल जाये। गूँजते हुये कपड़ों और बिखरे बालों के साथ डेट पर जाने से उसको यह संकेत मिलता है कि आप डेट को – या उसके द्वारा दिये जाने वाले समय को – बहुत सीरियसली नहीं ले रहे हैं। [6]
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि पूरी डेट के दौरान आपमें से सुगंध आती रहे, हल्का स्प्रिट्ज़, परफ़्यूम या कोलोन लगा कर जाने की कोशिश करिए। मगर बस उसकी अति मत करिएगा – तेज़ महक से, चाहे वो अच्छी ही क्यों न हो, मन ऊब सकता है।
  3. कुछ महिलाएं शिवालरस (chivalrous) जेश्चर्स के बारे में उतनी दीवानी नहीं होती हैं – वे मजबूर नहीं दिखाई पड़ना चाहतीं। मगर, वहीं कुछ दूसरी महिलाओं के लिए ये सम्मान की निशानी होती है, और इसकी उम्मीद भी करती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपसे इस बारे में ग़लती न हो जाये, उसके लिए कार का दरवाज़ा खोलने का, रैस्टौरेंट में उसके लिए दरवाज़ा होल्ड करने का, या बार में उसके लिए ड्रिंक ऑफर करने का ऑफर करिए। उसके बाद यह देखने के लिए उसके रिएक्शन पर ध्यान दीजिये, कि क्या वो इस तरह के ट्रीटमेंट को पसंद करती है। [7]
    • अगर लगता है कि वो इस जेश्चर को पसंद करती है, तब ऐसे दूसरे तरीके, जैसे कि उसके लिए किसी भारी सामान उठा कर चलने का ऑफर करना, भी ढूंढ लीजिये जिससे आप शिवलरस दिखते रह सकें।
    • अगर वो आपके ऑफर को ठुकरा दे, तब केवल स्माइल करिए और इस बात को एप्रीशिएट करिए कि वो अपनी इंडिपेंडेंस में सिक्योर है।
    • मगर एक बात याद रखिएगा कि किसी भी हाल में, ऐसे समय भी होते हैं जब किसी के लिए दरवाज़ा खोलना या होल्ड करना करना औपचारिकता मानी जाती है, चाहे आप उसे डेट कर रहे हों या नहीं।
  4. ऐसी चीज़ों के बारे में बातें करना अवॉइड करिए जिनमें जनरेशन गैप की बात की जाती हो: चाहे वो कितनी भी सैवी क्यों न हो, किसी भी बड़ी उम्र की महिला के लिए यह संभव नहीं होगा कि वो लेटेस्ट स्लेंग्स या मीम्स के बारे में जानकारी रखे, और वो आपकी उन कहानियों से भी इंप्रेस नहीं होगी जिनमें आप उसे बताएँगे कि कुछ रात पहले किस तरह से आपने केग स्टैंड किए थे। उसकी जगह, उससे आप अपनी उन रुचियों का ज़िक्र करिए जिनकी संभावना उसके इंटरेस्ट्स से अलाइन होने की हो, जैसे कि राजनीति, दुनिया के ईवेंट्स, किताबें, फ़िल्म्स, और संगीत।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने यात्राएं की हैं, तब उन जगहों और वहाँ पर आपको जो कुछ भी अच्छा लगा हो, उसके बारे में बातें करने की कोशिश करिए। अगर आपने बहुत यात्राएं नहीं की हैं, तब उन जगहों के बारे में बातें करिए जहां आप जाना चाहेंगे।
  5. अगर आप अपने से बड़ी उम्र की किसी महिला को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं, तब हो सकता है कि अपनी कम उम्र के कारण आप शर्मिंदा या एंबेरेस्ड महसूस करें। मगर, यह याद रखने की कोशिश करिए कि आपके पास ऐसे अनेक फ़ायदे हैं, जो शायद किसी उसकी उम्र के आदमी के पास नहीं होंगे, जैसे कि अधिक शारीरिक एनर्जी और नई चीज़ें ट्राई करने का उत्साह। [8]
    • यह बात ध्यान में रखिएगा कि अगर उसने आपके साथ डेट करना स्वीकार किया है, तब शायद उसके मन में आपकी जवानी के लिए कौतूहल है, और वो, बेशक आप जो भी हैं, उसी रूप में आपको और अधिक जानने के लिए उत्सुक है। हो सकता है कि उसके आसपास रहते समय अधिक मैच्योर दिखने से आपको लाभ हो, मगर यह मत समझिए कि आपको ऐसा कुछ बनने का ढोंग करने की ज़रूरत है, जो कि आप नहीं हैं!
    • अपनी कमियों की तरफ संकेत करते रहने की जगह अपनी स्ट्रेन्थ्स की ओर उसका ध्यान आकृष्ट करिए। अपने अनुभव की, और नौकरी मिलने की संभावनाओं की कमी की बातें मत करिए। उसकी जगह, इस बारे में बातें करिए कि आप अपने भविष्य को ले कर कितने एक्साइटेड हैं, और आप अपनी इस उम्र में फ़्री होने से कितने ख़ुश हैं।
  6. सेक्सुअल टेंशन को बढ़ाने के सबसे बढ़िया तरीकों में से एक है कि छूने के बैरियर को तोड़ दिया जाये, इसलिए जब आप लोग साथ हों तब उसे अपने हाथों या पैरों से छूने के छोटे-छोटे मौके ढूंढते रहिए। इसके अलावा जब वो बातें कर रही हो, तब उसे कॉम्प्लिमेंट दीजिये, आँखें मिलाइए, और उसे देख कर स्माइल करते रहिए। [9]
    • अगर आपको महसूस हो कि केमिस्ट्री बन रही है, तब फ़्लर्टिंग को बढ़ाते जाइए। जैसे कि, अगर आप उसकी बांह छूते हैं और वो आपके घुटनों पर अपना हाथ रख देती है, तब शायद आप अपनी कुर्सी उसके और पास खिसका सकते हैं, और अपना पैर उसके पैर पर टिका सकते हैं।
    • अगर आपको ऐसा लगे कि वो थोड़ा वापस खींच रही है, तब शायद आप कुछ ज़्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, या शायद केमिस्ट्री ठीक नहीं है। कोशिश करिए कि आप फ़्लर्टी की जगह, वापस दोस्ती वाले व्यवहार पर आ जाएँ। उसके बाद जब वो कम्फ़र्टेबल लगने लगे, फिर से फ़्लर्टिंग शुरू कर दीजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंटीमेट होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर सब कुछ ठीक चल रहा हो तब डेट के अंत में उसे किस करिए: बड़ी उम्र की महिलाएँ आम तौर पर डायरेक्ट अप्रोच पसंद करती हैं, इसलिए अगर आपको अच्छा लग रहा हो, और आप उसे बिस्तर पर ले जाना चाहते हैं, तब आपको धीमे धीमे आगे बढ़ने की ज़रूरत नहीं है। जब शाम का अंत निकट आने लगे, और अगर आपको लगता है कि आप दोनों के बीच स्पार्क है, तब एक किस कर ही लीजिये। अगर वो भी जवाब में आपको किस करे, तब उस किस को कुछ पलों के लिए पैशनेट हो जाने दीजिये, उसके बाद उसको छोड़ दीजिये और थोड़ा पीछे हट जाइए। [10]
    • अगर आपको यकीन नहीं है की उसे किस करना ठीक होगा, तब उसके होठों की ओर देखते हुये अपना चेहरा उसके चेहरे पर झुकाने की कोशिश करिए। अगर वो भी आपकी ओर झुकती है, तब शायद उसे किस करना ठीक होगा। अगर आपको तब भी यकीन न हो, तब आप फुसफुसाते हुये कह सकते हैं, "मैं अभी तुम्हें किस करना चाहता हूँ।"
    • किस के पीक पर पीछे को हट कर, आप उसको एक पल सोचने का मौका देते हैं, मगर इसके कारण उसकी इच्छा और भी बढ़ जाएगी।
  2. अगर आप उसे किस करते हैं और तब भी चीज़ें ठीक चलती रहती हैं, तब थोड़ा बोल्ड हो जाइए और अपनी चाल चलते हुये चीज़ों को सीधे बेडरूम तक ले जाइए। जैसे कि, अगर आप उसे उसके घर ड्रॉप कर रहे हों, तब आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मुझे इतना अच्छा लग रहा है, कि मैं चाहता ही नहीं कि यह रात अभी ख़त्म हो जाये।क्या मैं तुम्हारे साथ अंदर आ सकता हूँ?" [11]
    • कुछ महिलाएं अपने पार्टनर के साथ तब तक इंटीमेट नहीं होना चाहतीं जब तक वे साथ में कुछ डेट्स न बिता लें। अगर बात ऐसी है, तब तो, तब तक उसके साथ सोने की कोशिश मत करिए जब तक कि आपको यकीन न हो जाये कि वो कम्फ़र्टेबल है।
    • जब आप किसी औरत के साथ हमबिस्तर होने की कोशिश कर रहे हों, तब कभी भी बहुत पुशी मत होइए। अगर वो नहीं कर दे, या केवल हिचकिचा भी जाये, तब भी कॉन्फ़िडेंन्टली स्माइल करिए, और ऐसा कुछ कहिए, "अरे, यह ठीक है, मैं तो बस तुमसे दोबारा मिलना चाहूँगा। कल मुझे कॉल करना, ठीक है?"
    • अगर वो आपके घर जाने में या आपको अपने घर बुलाने में अनकम्फ़र्टेबल लगे, तब उसे होटल के कमरे का सुझाव दीजिये।
  3. अगर वह इंटीमेसी के लिए तैयार लगे, तब उसके साथ अंदर जाइए: अगर वो आपको अपने घर में निमंत्रित करती है, या आपके साथ आपके घर या होटल के कमरे में जाने को तैयार हो जाती है, तब उसके साथ अंदर जाइए, और उसे कस कर किस करिए। उसे दिखा दीजिये कि वास्तव में आप क्या चाहते हैं, मगर वो आपको जो भी सिग्नल दे, उसको समझने के लिए भी तैयार रहिए। [12]
    • जैसे कि, कुछ बड़ी उम्र की महिलाएं अपने से छोटे पार्टनर्स को इंस्ट्रक्ट करना एंजॉय करती हैं, जबकि कुछ चाहती हैं कि आप अपने युवा उत्साह के साथ लीड लें।
  4. चाहे आपका बिस्तर पर अनुभव सीमित ही क्यों न हो, कोशिश करिए कि आप असुरक्षित या शरमीले न लगें। उसके जगह, उसे ज़ोर से किस करिए, और एक दूसरे के शरीर को मज़ेदार और इंटीमेट तरीके से एक्सप्लोर करना एंजॉय करिए। जल्दबाज़ी मत करिए – याद रखिए किसी ऐसे व्यक्ति के लिए, जो अधिक मैच्योर है, सेक्स, एक डेस्टिनेशन से अधिक एक यात्रा है। [13]
    • अगर ऐसा कुछ होता है जो आपके हिसाब से ठीक नहीं चल रहा होता है, जैसे कि आप ब्रा का स्ट्रैप नहीं खोल पा रहे हों, तब बस उस पर हंस दीजिये और अपना काम करते रहिए। इस बात से परेशान मत होइए कि आपको अभी अनुभव नहीं है।
    • वो आपको जो भी सिग्नल देती है, उन पर पूरा ध्यान दीजिये। जैसे कि, हो सकता है कि वो आपको ऐसा कुछ करने के लिए डायरेक्ट करे, जो उसको पसंद है, या वो आपको बताए कि कोई ऐसी चीज़ है जो उसे नापसंद है। वहीं दूसरी ओर, यह भी हो सकता है कि वो ज़्यादा कुछ नहीं भी कहे। उस परिस्थिति में, देखिये कि आप जो भी कर रहे हैं, क्या उसका झुकाव उसकी ओर है, जिसका मतलब शायद यही होगा कि उसे वो चीज़ पसंद है, या हो सकता है कि वो थोड़ा सा अलग हट जाये।
  5. जब आप एक बार उसको बिस्तर पर ले जाएँ, तब कोशिश करिए कि आप उसको खुश करके छोड़ें। उसे बताइये कि आपने कितना एंजॉय किया, और उसे यह भी बता दीजिये कि आप उससे फिर मिलना चाहेंगे। इसके एक या दो दिन बाद टेक्स्ट या कॉल करके फॉलो-अप करिए। [14]
    • अगर आप किसी रिलेशनशिप में इंटरेस्टेड हों, तब उसे अगले दिन कॉल करिए। उसकी जगह, अगर आप चाहते हों कि चीज़ें केवल कैजुयल स्तर पर ही रहें, तब कुछ दिन इंतज़ार कर लीजिये। किसी भी हाल में, अपनी इंटेंशन्स को स्पष्ट रूप रूप से समझा दीजिये। अगर वो भी उसी चीज़ में इंटरेस्टेड होगी जिसमें आप हैं, तब वो आपको बता ही देगी।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,११,१४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?