आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको एप्पल आईफोन के वर्जन को पॉवर ऑफ करना सिखाएगी। आपके आईफोन के मॉडल के आधार पर, आपको आमतौर पर एक बटन (या बटन के कोंबिनेशन) को दबाना और दबाए रखना होता है और फिर पॉवर स्लाइडर को ड्रैग करके दाईं तरफ लाना होता है। यदि आपको अपने iOS 11 या इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले आईफोन की हार्डवेयर बटन को इस्तेमाल करने में मुश्किल हो रही है, तो आप अपने आईफोन को शटडाउन करने के लिए Settings मेनू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आईफोन एक्स या 11 (iPhone X or 11)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉल्यूम बटन को और दाएँ तरफ की बटन को साथ में दबाएँ और दबाए रखें: आप किसी भी वॉल्यूम बटन को दबा सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन बटन को सेकंड के लिए दबाए रखने के बाद, स्क्रीन पर सामने एक स्लाइडर दिखाई देगा। [१]
  2. ये आपके आईफोन को पॉवर ऑफ कर देगा। आपके आईफोन को पॉवर डाउन होने के लिए करीब 30 सेकंड तक का समय लग सकता है।
  3. आईफोन को वापिस चालू करने के लिए दाएँ तरफ की बटन को दबाएँ और दबाए रखें: एप्पल का लोगो दिखना शुरू होने के बाद, आप अपनी उंगली को हटा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

iPhone SE (2nd Generation), 8, 7, या 6

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये सबसे दाएँ तरफ की किनार पर पेज के सबसे ऊपर होती है। कुछ सेकंड के बाद, एक स्लाइडर सामने आ जाएगा।
  2. बटन को "slide to power off" मैसेज के बाएँ तरफ से दाएँ तरफ स्वाइप कर दें और आपका आईफोन पॉवर ऑफ हो जाएगा।
  3. आईफोन को वापिस चालू करने के लिए दाएँ तरफ की बटन को दबाएँ और दबाए रखें: एप्पल लोगो के दिखाई देने के बाद में आप अपनी उंगली को हटा सकते हैं।
    • वॉल्यूम डाउन और पॉवर बटन के साथ में 7/7प्लस को फोर्स रिस्टार्ट करें: एप्पल लोगो के दिखाई देने तक वॉल्यूम डाउन और पॉवर डाउन बटन को एक साथ में दबाए रखें। जब एप्पल लोगो सामने आ जाए, तब दोनों बटन को छोड़ दें और डिवाइस के रीबूट होने का इंतज़ार करें।
    • 8/8Plus को रिस्टार्ट करने के लिए वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करें: वॉल्यूम अप बटन को दबाएँ और छोड़ें, फिर वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएँ और छोड़ें। एप्पल लोगो के दिखाई देने तक पॉवर बटन को दबाएँ और दबाए रखें। जब ऐसा हो जाए, पॉवर बटन को रिलीज कर दें और डिवाइस के रीबूट होने का इंतज़ार करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

iPhone SE (1st Generation), 5, या बाद के वर्जन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके आईफोन पर दाईं किनार के नजदीक सबसे ऊपर होती है। कुछ ही सेकंड में, एक स्लाइडर सामने आ जाएगा।
  2. ये आपके आईफोन को पॉवर ऑफ कर देगा। आपके आईफोन को पॉवर डाउन होने के लिए करीब 30 सेकंड तक का समय लग सकता है
  3. आईफोन को वापिस चालू करने के लिए दाएँ तरफ की बटन को दबाएँ और दबाए रखें: एप्पल लोगो के दिखाई देने के बाद में आप अपनी उंगली को हटा लें।
    • फोर्स रिस्टार्ट करने के लिए होम और पॉवर बटन को दबाकर रखें: होम बटन और पॉवर बटन को एक साथ में दबाएँ। एप्पल लोगो के दिखना शुरू होने तक इन बटन को दबाए रखें। जैसे ही ये लोगो सामने दिख जाए, फिर तुरंत इन दोनों बटन को छोड़ दें और अपनी डिवाइस के रीबूट होने का इंतज़ार करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

सेटिंग्स मेनू का इस्तेमाल करना (iOS 11 और बाद के वर्जन)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी होम स्क्रीन पर मिलने वाला एक गियर आइकॉन है, शायद किसी एक फोल्डर के अंदर भी हो सकता है।
  2. ये सेटिंग्स में तीसरे ग्रुप के सबसे ऊपर होता है।
  3. ये मेनू में सबसे नीचे नीचे होता है। एक सेकंड या और समय के बाद, एक स्लाइड सामने आ जाएगी।
  4. अपने आईफोन को पॉवर डाउन करने के लिए स्लाइडर को दाएँ तरफ ड्रैग करें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें
Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?