PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके आईफोन (iPhone) के स्पीकर को साफ करने के तीन मुख्य तरीके हैं। आप स्पीकर को रगड़ कर साफ (स्क्रब) करने के लिए मुलायम-बालों वाले टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीकर के कोने और छेदों में से कचरे को उड़ाने के लिए आप डिब्बा बंद हवा (canned air) का उपयोग कर सकते हैं। आखिर में, आप स्पीकर के अंदर या आसपास फंसे चिपचिपे पदार्थ को हटाने के लिए चिपकने वाली टेप का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपको स्पीकर को चलाने में कठिनाई हो रही है, तो हेडफोन पोर्ट को भी साफ करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सफाई के सरल तरीकों को आज़माना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मुलायम-बालों वाले टूथब्रश को उपयोग करके, स्पीकर के पोर्ट को साफ करें। ऐसे आराम से घुमाने से स्पीकर से मैल और चिपचिपा पदार्थ निकल सकता है। [१]
    • आप ज्यादा असर डालने के लिए टूथब्रश के बालों को अल्कोहल में डुबा सकते हैं। पूरी ब्रश को इसमें न डुबोएँ। [२]
  2. पेंट की टेप एक नीली टेप है जिसका उपयोग दीवारों को पेंट करते समय किया जाता है। इसमें एक दबाव-संवेदनशील (pressure-sensitive) चिपकने वाला पदार्थ है, जो इसे आईफोन के स्पीकर की सफाई के लिए एकदम सही बनाता है। [३]
    • एक छोटे से टुकड़े को फाड़ें और इसे एक सिलेंडर में रोल करें जिसमें चिपचिपी साइड बाहर की ओर हो। सिलेंडर का डायमीटर लगभग आपकी तर्जनी (index finger) की चौड़ाई के बराबर होना चाहिए।
    • अपनी तर्जनी के ऊपर टेप को खिसकाएं, फिर इसे अपने आईफोन स्पीकर पर दबाएँ।
    • टेप को उन सभी मैल और टुकड़ों को उठा लेना चाहिए जो स्पीकर में जमा हो गए हैं।
    • प्रत्येक उपयोग के बाद टेप की सतह को चेक करें। यदि आप रेशे (लिंट) और मैल को इस से चिपका हुआ देखते हैं, तो उपयोग किए गए टेप को हटा दें और फेंक दें, एक और छोटा सिलेंडर रोल करें, और इसे दोहराएं।
  3. अपने स्पीकर से रेशे और धूल को उड़ाने के लिए कंप्रेस्ड एयर का उपयोग करें। कंप्रेस्ड एयर डिब्बाबंद ऑक्सीजन है, और अक्सर इसका उपयोग कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स को साफ करने के लिए किया जाता है। शुरू करने के लिए, अपने फोन को स्क्रीन के साथ सपाट रखें। [४]
    • उपयोग करने से पहले कैन पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें। डिब्बाबंद हवा को हमेशा निर्देश के अनुसार उपयोग करें।
    • डिब्बे पर बताई गयी दूरी से डिब्बाबंद हवा के नोजल को स्पीकर की तरफ रखें।
    • डिब्बे के हैंडल को थोड़ा दबाएँ, और फिर छोड़ें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

हेडफोन जैक की सफाई करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप फोन को रीसेट करने के बाद अपने हेडफोन से साउंड सुन सकते हैं, तो हेडफोन पोर्ट में कचरा हो सकता है। यह कचरा फोन को एक गलत सिग्नल दे सकता है कि हेडफ़ोन लगा हुआ है, जोकि स्पीकर को बजने से रोकता है। हेडफोन पोर्ट को साफ करने से पहले अपने आईफोन से अपने हेडफोन को डिस्कनेक्ट करें। [५]
  2. अपने अंगूठे और तर्जनी (forefinger) से कॉटन स्वैब एक छोर को दबाकर कॉटन को निकालें, फिर अपने हाथों को अलग खींचकर कॉटन को हटा दें। एक बार हटाने के बाद, कॉटन को फेंक दें। इस बार फिर से उसी छोर को चुटकी से दबाएँ। ढीली कॉटन को कॉटन स्वैब पर फिर से लगाने के लिए इसे अपनी धुरी पर घुमाएँ। कॉटन स्वैब को हेडफोन जैक में लगाएं। कॉटन स्वैब के पहले छोर को धीरे से हेडफोन जैक में अन्दर घुसाएँ। कोटों स्वैब को कुछ समय के लिए घुमाएं, फिर इसे हटा दें।
    • स्पीकर को चेक करके देखें कि क्या वे काम करते हैं। [६]
    • एक कपास के साथ हेडफोन जैक को एक कॉटन स्वैब से रगड़ कर साफ करना हेडफोन पोर्ट को साफ करने का सबसे आसान और सबसे सामान्य तरीका है।
    • कॉटन स्वैब के छोर को पानी या अल्कोहल से गीला ना करें। इससे आपका आईफोन खराब हो सकता है।
  3. फोन को समतल सतह पर रखें। फोन को ऐसी पोजीशन में रखें कि उसका हेडफोन पोर्ट आपके सामने हो। डिब्बाबंद हवा के दिशा-निर्देश लेबल द्वारा बताई गई दूरी से हेडफोन पोर्ट पर डिब्बाबंद हवा के नोजल को रखें । धीरे से दबाएँ, फिर हैंडल को छोड़ दें। [७]
    • डिब्बाबंद ऑक्सीजन पीसी के पुर्जों को साफ करने का सबसे आम औजार है, और आपको इसे पास की कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से खरीदना चाहिए।
    • यदि ये चरण आपके आईफोन के हेडफोन जैक को ठीक नहीं करते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए जैक के अंदर जांचें कि वहां कोई चीज तो नहीं अटकी हुई है। अटकी हुई चीजों को एक पेपरक्लिप या स्ट्रॉ की तरह लंबे, पतले औजार का उपयोग करके सावधानी से हटाने की जरूरत हो सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्पीकर को ठीक करने के दूसरे तरीके आजमाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सेटिंग मेनू में जाएँ, तो साउंड को सेलेक्ट करें। वॉल्यूम बढ़ाने के लिए रिंगर और अलर्ट स्लाइडर को सरकाएँ। यदि आपको अभी भी साउंड नहीं सुनाई देता है, तो एप्पल की सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करें। [८]
    • यदि रिंगर या अलर्ट स्लाइडर को एडजस्ट करने के बाद, आप स्पीकर से साउंड सुन सकते हैं, तो अपनी डिवाइस के बगल में रिंग/साइलेंट स्विच को चेक करें। यदि स्विच उस पोजीशन में है जिसमें एक छोटा ऑरेंज डॉट दिखता है तो डिवाइस साइलेंट में सेट है। रिन्गर को फिर से ओन करने के लिए स्विच को दूसरी दिशा में घुमा दें।
  2. यदि आपने अपनी स्पीकर सेटिंग को चेक कर लिया है और उन्होंने आपके स्पीकर के काम करने में सुधार नहीं किया है, तो आप बटन के पूर्व निर्धारित क्रम का उपयोग करके अपने आईफोन (iPhone) को रिस्टार्ट कर सकते हैं। आईफोन को रिस्टार्ट करने से यह बंद हो जाता है और फिर से वापस चालू होता है। अपने आईफोन (iPhone) को रिस्टार्ट करने के लिए, स्लीप और होम बटन को तब तक दबाए रखें जब तक कि एप्पल लोगो सामने न आ जाए। [९]
    • अपने फोन को रिस्टार्ट करने के बाद साउंड चेक करें।
  3. यदि आपके आईफोन पर कवर चढ़ा हुआ है, तो हो सकता है कि कवर स्पीकर को साउंड बनाने से रोक रहा हो या ढँक रहा हो। अपने फ़ोन से कवर हटा दें और म्यूजिक या साउंड चलाने की कोशिश करें। [१०]
  4. कभी-कभी, ड्राइवरों या फर्मवेयर के पुराने होने के कारण साउंड ग्लिच होते हैं। अपने आईफोन को अपडेट करने के लिए, वाई-फाई से कनेक्ट करें, फिर अपने सेटिंग्स मेनू में जाएँ। General पर क्लिक करें, फिर Software Update पर क्लिक करें। अंत में, Download और Install पर क्लिक करें। [११]
    • यदि अपडेट के दौरान, आपका फ़ोन अस्थायी रूप से ऐप को हटाने के लिए बोलता है, तो बस continue पर क्लिक करें। बाद में, आपकी ऐप फिर से इनस्टॉल हो जाएंगी।
    • आपको अपना पासकोड डालने को कहा जा सकता है। पूंछे जाने पर अपना पासकोड डालें।
    • अपडेट करने से पहले, अपने फोन को वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करके, सेटिंग्स पर क्लिक करके, फिर iCloud से कनेक्ट करके अपने फोन का बैकअप बनाएं। अगला, Backup पर टैप करें और यदि यह पहले से ही ओन नहीं है तो iCloud Backup को ओन करें। अंत में, Back Up Now पर टैप करें।
    • यह चेक करने के लिए कि आपका बैकअप ख़त्म हो गया है, सेटिंग्स पर जाएं, फिर iCloud, फिर स्टोरेज, फिर मैनेज स्टोरेज और अपना फ़ोन सेलेक्ट करें। आपको अपनी बैकअप फ़ाइल को उसको बनाने के समय और फाइल के साइज़ से साथ दिखनी चाहिए। [१२]
  5. एप्पल के तकनीशियनों से बात करने के लिए एप्पल स्टोर पर जाएँ जो मदद कर सकते हैं। यदि आपके नजदीक कोई एप्पल स्टोर नहीं है, तो https://support.apple.com/contact के एड्रेस पर एप्पल सपोर्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन जाएं। शुरू करने के लिए, “Set up a repair” पर क्लिक करें फिर “iPhone” पर क्लिक करें। [१३]
    • अगला, “Repairs and Physical Damage” सेलेक्ट करें और “Unable to hear through receiver or speakers” विकल्प पर क्लिक करें।
    • अगली स्क्रीन पर, “Built-in speaker” पर क्लिक करें।
    • इस पॉइंट पर, आप चैट सहित कई विकल्प कॉल शेड्यूल को सेलेक्ट कर सकते हैं, और मरम्मत के लिए भेज सकते हैं। वह विकल्प चुनें जो आपके लिए सबसे अच्छा काम करे।
  6. यदि एप्पल आपकी मदद नहीं कर सकता है, तो वे मुख्य विकल्प फुल फोन रेस्टोरेशन की सिफारिश कर सकते हैं। अपने आईफोन को रिस्टोर करने से आपके कांटेक्ट, कैलेंडर, फ़ोटो, और दूसरे सेव किए गए डेटा मिट जाएंगे। हालाँकि, आपके टेक्स्ट मैसेज, कॉल हिस्ट्री, नोट्स, साउंड सेटिंग्स, और कुछ दूसरे कस्टमाइज़ करने योग्य फ़ोन विकल्प क्लाउड पर सेव होने चाहिए। [१४]
    • अपने आईफोन को रिस्टोर करने के लिए, अपने फोन को कॉर्ड का उपयोग करके अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें जो इसके साथ बंडल में आया था। अपने कंप्यूटर पर आईट्यून्स (iTunes) को ओपन करें।
    • अपना पासकोड डालें या अगर पूंछा जाता है तो Trust This Computer पर क्लिक करें।
    • अपने फोन को सेलेक्ट करें जब यह आईट्यून्स में दिखता है। अपनी डिवाइस के समरी पैनल में, रिस्टोर पर क्लिक करें। अपने फैसले को कन्फर्म करने के लिए फिर से क्लिक करें।
    • रिस्टोर की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले, आप अपने iOS को अपडेट करने से पहले उसी तरह से जानकारी का बैकअप बना सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक मुलायम-बालों वाली टूथब्रश
  • अल्कोहल
  • कॉटन स्वैब
  • पेंटर का टेप
  • कंप्रेस्ड एयर

संबंधित लेखों

एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें
सैमसंग गैलेक्सी पर वाई‐फाई कॉलिंग चालू करें (Turn on WiFi Calling on Samsung Galaxy)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?