आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐप आइकन चेंज करना आपकी होमस्क्रीन या डेस्कटॉप को पर्सनलाइज और उसके अपीरियंस को इंप्रूव करने में मदद कर सकता है, खासकर जब आप ऑरिजिनल आइकन के कलर और अपीरियंस से संतुष्ट ना हो। एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन का यूज़ करके ऐप आइकन चेंज कर सकते हैं, जबकि विंडो और मैक OS X पर ऐप आइकन को प्रॉपर्टी मेनू से मॉडिफाई कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एंड्रॉयड

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर लॉन्च करें: गूगल प्ले स्टोर कई ऐप देता है जो ऐप के मौजूदा आइकन को चेंज और कस्टमाइज कर सकते हैं।
  2. “Search” पर टैप करें, फिर जो ऐप आपको आइकन चेंज करने देते हैं उन्हें खोजने के लिए सर्च क्राइटेरिया डालें: आपके यूज किए जाने वाले सर्च टर्म के उदाहरण “icon changer” और “customize app icons” हैं।
  3. ऐप के फीचर के बारे में और जानने के लिए सर्च रिजल्ट में किसी भी ऐप पर टैप करें: ऑरिजिनल ऐप आइकन को बदलने वाले एंड्रॉयड ऐप Juyeong का Icon Changer, United, Inc. का CocoPPA, और Alvina Gomes का Icon Changer हैं। [१]
  4. ऐप को “Install” या “Buy” करने के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करें:
  5. आइकन-चेंजर ऐप खरीदने और इंस्टॉल करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें: जब पूरा हो जाता है, तो ऐप आपके एंड्रॉयड की ऐप ट्रे में अवेलेबल हो जाएगा।
  6. आइकन-चेंजर ऐप को लॉन्च करें, फिर अपने ऑरिजिनल ऐप आइकन को कस्टमाइज और चेंज करने के लिए इन-ऐप इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें: ज्यादातर केस में, आप नए आइकन सेलेक्ट कर सकते हैं, आइकन थीम चुन सकते हैं, या मौजूदा ऐप आइकन को रीप्लेस करने के लिए अपने पर्सनल कलेक्शन से इमेज और फोटो का यूज कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

iOS

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप स्टोर में कई ऐप होते हैं जो आपके ऐप आइकन को चेंज और कस्टमाइज करने के लिए यूज हो सकते हैं।
  2. “Search” पर टैप करें, फिर जो ऐप आपको आइकन के अपीयरेंस को चेंज करने देते हैं उन्हें खोजने के लिए सर्च क्राइटेरिया डालें: आपके यूज किए जाने वाले सर्च टर्म के उदाहरण “icon changer” और “change app icons” हैं।
  3. ऐप के फीचर के बारे में और जानने के लिए सर्च रिजल्ट में किसी भी ऐप पर टैप करें: आपको मौजूदा ऐप आइकन को चेंज करने देने वाले iOS ऐप्स के उदाहरण Happio Workshop का App Icons+, United, Inc. का CocoPPa, और Apalon Apps का App Icons हैं। [२]
  4. ऐप को “Install” या “Buy” करने के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करें:
  5. अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड डालें, फिर “OK टैप करें:
  6. आइकन-चेंजर एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रोम्प्ट को फॉलो करें: जब पूरा हो जाता है, तो ऐप आपके iOS डिवाइस की ऐप ट्रे में दिखने लगेगा।
  7. आइकन-चेंजर ऐप को लॉन्च करें, फिर अपने ऐप के मौजूदा आइकन के अपीयरेंस को चेंज करने के लिए इन-ऐप इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें: ज्यादातर केस में, आप यूनिक आइकन थीम, या ऑरिजिनल आइकन को रीप्लेस करने के लिए अपने कलेक्शन से इमेज और फोटो चुन सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडो PC

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने विंडो PC पर जिस ऐप आइकन को आप चेंज करना चाहते हैं उसे राईट-क्लिक करें: अगर विंडो मोबाइल डिवाइस या टैबलेट यूज कर रहे हैं, तो जिस आइकन को आप चेंज करना चाहते हैं उसे प्रेस और होल्ड करें।
  2. “Properties” सेलेक्ट करें, फिर प्रॉपर्टीज विंडो में “Shortcut” टैब पर क्लिक करें:
  3. स्क्रीन पर सभी विंडो आइकन की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  4. ऑप्शन की लिस्ट में से जिस नए आइकन को यूज करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें: इसके अलावा, अपने पर्सनल कलेक्शन में से आइकन सेलेक्ट करने के लिए “Browse” पर क्लिक करें।
    • आपके पर्सनल कलेक्शन वाले आइकन .ico एक्सटेंशन से एंड होने चाहिए। इमेज या फोटो को .ico फॉर्मेट में चेंज करने के लिए फ्री ऑनलाइन फाइल कनवर्टर जैसे कि Convertico.com या ICOConverter.com का यूज करें।
  5. “OK” दबाएँ, फिर चेंज कन्फर्म करने के लिए “OK” दोवारा क्लिक करें: ऐप आइकन जिस ऐप आइकन को आपने सेलेक्ट किया है उससे बदल जाएगा। [३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक OS X

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेरीफाई करें कि जिन नई इमेज या आइकन को आप ऑरिजिनल से रीप्लेस करने के लिए यूज करने की सोच रहे हैं, वे .icns फॉर्मेट में हैं: .icns फाइल फॉर्मेट सबसे अच्छा OS X पर काम करता है, क्योंकि इस टाइप की फाइल ऑटोमेटिकली सही साइज़ की फोटो और आइकन में कन्वर्ट हो जाती हैं। उदाहरण के लिए, एक फैमिली फोटो को ऐप आइकन के लिए यूज करने के लिए फोटो के फाइल टाइप को .icns में कन्वर्ट करें। किसी भी रीसाइजिंग की आवश्यकता नहीं है।
    • नई इमेज या ऐप आइकन को .icns फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए ऑनलाइन फाइल कन्वर्टर ऐप जैसे कि CloudConvert.com या iConvertIcons.com का यूज करें।
  2. एप्लीकेशन्स फोल्डर खोलें और उस ऐप आइकन पर जाएँ जिसे चेंज करना चाहते हैं:
  3. ऐप आइकन पर राइट-क्लिक करें और “Get Info सेलेक्ट करें: सिलक्ट ऐप का इन्फो पैनल खुल जाएगा और स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  4. उस नए ऐप आइकन पर जाएँ जिसे आप ऑरिजिनल से रीप्लेस करने के लिए यूज करने की सोच रहे हैं:
  5. नए ऐप आइकन को राइट-क्लिक करें और “Copy सेलेक्ट करें:
  6. “Get Info” विंडो पर क्लिक करें और ऊपरी बाएँ कोने में दिखने वाले ऑरिजिनल ऐप आइकन को डायरेक्टली क्लिक करें: यह ऑरिजिनल आइकन को हाईलाइट कर देगा।
  7. मौजूद आइकन के ऊपर नए आइकन को पेस्ट करने के लिए “Command” + “V” दबाएँ: ऑरिजिनल आइकन बदलने से पहले आपको एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड डालने के लिए पूछ सकता है।
  8. एप्लीकेशन्स फोल्डर खोलें और “Utilities सेलेक्ट करें:
  9. “Terminal” खोलें, फिर कमांड लाइन में “killall Dock” टाइप करें: यह डॉक में देखने वाले आइकन को रिफ्रेश कर देगा।
  10. ऑरिजिनल ऐप आइकन नए आइकन से बदल जाएगा। [४]

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें
Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?