आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

समय के साथ, आपके स्मार्टफोन के स्पीकर्स अलग अलग तरह की गंदगी, धूल और मिट्टी को एकत्रित कर लेते हैं, जो आपको नज़र नहीं आती है | और जब आप उन्हें बहुत दिनों तक साफ़ नहीं करते हैं, तो आपको उनसे निकलने वाली आवाज़ भर्रायी हुई सी सुनाई देती है | लेकिन दुकान में जाकर ठीक करवाने से पहले, कुछ बेहद आसान खुद से करने वाली तकनीकें हैं जिनसे आप अपने फ़ोन के स्पीकर को अंदर या बाहर दोनों तरह से साफ कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

घरेलू चीज़ों से स्पीकर की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अक्सर आईफोन के स्पीकर्स नीचे चार्जर पोर्ट के लेफ्ट और राइट में स्थित होते हैं | सैमसंग स्पीकर्स भी नीचे ही होते हैं लेकिन वो चार्जर पोर्ट के लेफ्ट या राइट में ही स्थित होंगे | ईयर स्पीकर्स फ़ोन के सामने वाले हिस्से में वहां होंगे जहाँ आप अपना कान रखते हैं |
    • इसके अलावा भी ऐसे स्थानों की तलाश करें जहाँ स्पीकर हो सकते हैं, जैसे वॉल्यूम बटन वाली साइड पर या फ़ोन के सामने वाले हिस्से में नीचे |
  2. Watermark wikiHow to फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
    अपने स्पीकर्स के बाहरी हिस्सों पर कॉटन स्वैब फिराएं: अपने स्पीकर के छेदों पर इसे गोलाकार करके घुमाएं और हल्का सा दबाव लगाते जाएँ | इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक सारी गंदगी नहीं निकल जाए | अगर स्पीकर के छेद बढ़े हैं तो, स्वैब को उनके अंदर दबाएँ | पर ज़्यादा ज़ोर से नहीं दबाएँ—बस इतना की टिप पर मौजूद कॉटन उसमें अंदर जा सके | एक बार ऐसा हो जाए, स्वैब को थोड़ा दबाव लगते हुए लेफ्ट और राइट रगड़ें |
    • जब कॉटन स्वैब गंदे हो जाएँ तो उन्हें बदल दें |
  3. Watermark wikiHow to फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
    स्टिकी टैक (sticky tac) को छोटी गेंद की आकार में दबाएँ और इसे स्पीकर के छेदों में डालें: करीब 1 इंच (2.5) सेंटीमीटर स्टिकी टैक का टुकड़ा लें और उसे गेंद की तरह दबाने लगें | तब तक दबाएँ जब तक वो नर्म और बदलने में आसान नहीं हो जाये | इसके बाद, इसे स्पीकर के छेदों में दबाएँ | इतना दबाव लगाएँ की स्टिकी टैक स्पीकर के अंदर चला जाये | इसे 2 से 3 सेकंड लगा कर रखें और फिर निकाल लें —आपको स्टिकी टैक पर गंदगी चिपकी हुई दिखनी चाहिए | इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक वहां से गंदगी निकलना बंद नहीं हो जाए |
    • अपना स्टिकी टैक घुमाते रहें ताकि आप हर बार साफ़ सतह का प्रयोग कर रहे हों |
    • आप स्टिकी टैक ऑफ़िस सप्लाई स्टोर्स या ऑनलाइन सप्लायर से खरीद सकते हैं |
  4. Watermark wikiHow to फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
    मध्यम ब्रिसल वाले टूथब्रश से छोटे स्पीकर की ग्रिल्स साफ़ करें: ब्रश को अपने फ़ोन के ऊपरी या निचले हिस्से में आगे की ओर टेढ़ा करें | उसे फ़ोन के ऊपर पैरेलल रखें और ऊपर और नीचे लेकर जाएँ | इसके बाद ब्रश को वर्टीकल करें ( फ़ोन की साइड को पैरेलल) और इसे लेफ्ट या राइट को ले जाकर सफाई को आगे बढ़ाएं |
    • अगर गंदगी जमी हुई है तो ब्रश को ऊपर को टेढ़ा करें और नीचे के ब्रिसल्स से रगड़ें |
    • हमेशा मध्यम ब्रिसल वाला ब्रश प्रयोग करें- नरम ब्रिसल्स गंदगी निकालने के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं, जबकि ज़्यादा तगड़े तो स्पीकर के छेदों में घुस नहीं पाएंगे |
विधि 2
विधि 2 का 3:

कंप्रेस्ड एयर से धूल को उड़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप कंप्रेस्ड एयर कैन्स ऑफ़िस सप्लाई स्टोर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ऑनलाइन सप्लायर के पास पा सकते हैं | उसके नोजल को नीचे की ओर करके उसकी जांच कर लें | ये देखें की हर स्प्रे के साथ कितनी हवा निकलती है | [१]
    • ज़्यादा सटीक प्रभाव के लिए स्ट्रॉ के साथ कैन खरीदें |
  2. स्ट्रॉ को कैन के नोजल से जोड़ें ताकि आप जिस स्थान पर चाहें वहीँ पर हवा का असर हो: पतली से स्ट्रॉ को अपने कंप्रेस्ड एयर कैन के नोजल से जोड़ें | उसे जाँचने के लिए नीचे को कर नोजल को दबाएँ | हवा स्ट्रॉ की टिप से निकलनी चाहिए |
    • अगर स्प्रे करते समय आपको लगे की नोजल की साइड्स से हवा निकल रही है को स्ट्रॉ को कस लें |
    • अगर आपको अपने कंप्रेस्ड एयर कैन के इस्तेमाल के समय स्ट्रॉ के बिना ही काम होता दिखे तो उसे जाने दें |
  3. Watermark wikiHow to फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
    स्पीकर के स्लॉट में 3 से 4 छोटी फूंकों में कंप्रेस्ड एयर डालें: नोजल या स्ट्रॉ की टिप को स्पीकर के मुंह से करीब ½ इंच (1.3 सेंटीमीटर) दूर रखें | इससे आप कॉटन स्वैब से स्पीकर में बची हुई गंदगी को हटा पाएंगे |
    • स्पीकर के ज़्यादा पास फूंक नहीं मारें नहीं तो आप फ़ोन के अंदरूनी बिजली के हिस्सों को ख़राब कर देंगे |
    • अगर आप स्ट्रॉ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे अपने कम प्रयोग किये जाने वाले हाथ में पकड़ें और फिर फूँक मारें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्पीकर्स को अंदर से साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
    सक्शन कप (suction cup) और स्पजर (spudger) की मदद से अपने फ़ोन के पीछे का हिस्सा निकालें: अपने फ़ोन की पूरी लम्बाई को करीब 15 सेकंड के लिए कम गर्माहट पर हेयरड्रायर से गरम करें | इसके बाद पीछे वाले हिस्से पर सक्शन कप लगाएँ | स्क्रीन को नीचे की तरफ रख कर, हलके से सक्शन के हैंडल को अपनी ओर खींचें | इसके साथ लम्बाई के खुले हिस्से के बीच में स्पजर के चपटे हिस्से को डालें और अपनी तरफ को खींचें | इस प्रक्रिया को दोहराएं —साथ ही सक्शन कप को खींचें—जब तक वो बाहर को नहीं आ जाए |
    • आप स्पजर—एक ऐसा टूल जिसमें फ्लैट सर का स्क्रूड्राइवर एन्ड होता है जिसे आप वेज की तरह प्रयोग कर सकते हैं—किसी होम हार्डवेयर स्टोर्स से खरीद सकते हैं |
    • अगर आपको फिर भी तकलीफ महसूस हो रही है, तो लम्बाई के आसपास और गर्माहट लगाएँ ताकि फ़ोन के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाला ग्लू ढीला हो जाए |
    • पुराने और सस्ते फ़ोन मॉडल्स में, आप पीछे के हिस्से को हाथों से निकाल सकते हैं | लेकिन नए और ज़्यादा महंगे फ़ोन जिनके पीछे का हिस्सा कांच का है, उनमें ऐसा कर पाना संभव नहीं है |
  2. Watermark wikiHow to फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
    मेटल कवर्स और जिन स्पीकर्स की वो सुरक्षा कर रहे हैं उन्हें खोल दें: ईयर स्पीकर्स और फ़ोन स्पीकर्स मेटल के कवर्स से अपने स्थान पर टिके रहते हैं | इन कवर में लगे स्क्रूज़ को #3 फिलिप्स स्क्रूड्राइवर की मदद से ढीला कर के निकाल दें | यहाँ से, आप धीरे से स्पीकर्स को बाहर निकाल लें |
    • अगर आप को तकलीफ हो रही है तो स्पजर की मदद से स्पीकर्स को हलके से निकाल लें |
  3. Watermark wikiHow to फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
    स्पीकर्स को रब्बिंग एलकोहॉल में भीगे माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ दें: एक माइक्रोफाइबर कपड़े में हल्का सा रब्बिंग एलकोहॉल लगाएँ | धीरे से स्पीकर्स के हिस्सों को तब तक पोंछें जब तक वो साफ़ नहीं हो जाएँ | छेदों के लिए, उनमें बाहर से फूंक मारें | इसके बाद, कॉटन स्वैब को रब्बिंग एलकोहॉल में भिगोएं और स्पीकर के छेदों को हलके से पोंछें |
    • आप नम्र कपड़ा या लिंट मुक्त पेपर टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन, ये गंदगी हटाने में इतने असरदार नहीं होते हैं |
    • स्पीकर को दोबारा जोड़ने से पहले उसे और उसके छेदों को ढंग से सूखने दें |
  4. अगर आप अभी भी अपने स्पीकर्स तक नहीं पहुँच पा रहे हैं तो पीछे का दूसरा हिस्सा भी बाहर निकालें: कुछ फ़ोन में —खास तौर से सैमसंग के फ़ोन में —आपको अपने स्पीकर्स तक पहुँचने के लिए पीछे का एक और हिस्सा हटाना होगा | इन फ़ोन में हटाने के लिए 10 से 13 और स्क्रूज़ होंगे, लेकिन इनकी संख्या मॉडल और निर्माता पर निर्भर होता है | एक #3 फिलिप्स 4 इंच (10 सेंटीमीटर) स्क्रूड्राइवर की मदद से हर स्क्रू को काउंटरक्लॉकवाइज घुमाएं ताकि वो ढीले हो जाएँ | इसके बाद, दूसरे हिस्से को भी निकाल लें |
    • अगर आपके फ़ोन के स्क्रूज़ पर प्लास्टिक फिल्म लगी है तो उसे खींच कर निकाल दें |
    • एक बार दूसरा वाला हिस्सा भी बाहर आ गया, आप स्पीकर्स के छेदों और स्पीकर्स दोनों तक पहुँच उनकी सफाई कर सकते हैं | लेकिन, कुछ जगहों पर आप सिर्फ छेदों की सफाई कर पाएंगे |
    • जब आपने स्पीकर्स की सफाई कर ली हो तो पीछे के हिस्से को लगा कर स्क्रूज़ लगा दें | इसके बाद आप स्पीकर्स पर मेटल कवर्स लगा कर पीछे के ढक्कन को फिर लगा दें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कॉटन स्वैब्स
  • स्टिकी टैक
  • मध्यम ब्रिसल का टूथब्रश
  • कंप्रेस्ड एयर कैन (बेहतर निशाने के लिए स्ट्रॉ के साथ)
  • सक्शन कप
  • स्पजर
  • फिलिप्स #3 4 इंच या 10 सेंटीमीटर का स्क्रूड्राइवर

सलाह

  • अगर आपको सफाई के बाद भी अपने स्पीकर्स के साथ तकलीफ हो रही है, तो अपने फ़ोन को रिपेयर शॉप पर ले जाएँ |
  • फ़ोन की डिज़ाइन में अंतर हो सकता है, ख़ास तौर से अगर फ़ोन का मॉडल नया है | डिज़ाइन चाहे जो भी हो, कभी भी कोई तार या कनेक्टर केबल्स नहीं काटें, और कुछ ऐसा भी नहीं करें जिसे लेकर आप अपनी तरफ से सुनिश्चित नहीं हों | गंदे फ़ोन से चालू फ़ोन ज़्यादा बेहतर विकल्प है!

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,३२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?