आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके आईफोन या एंड्रॉयड फोन से फ़ोटोज़ को आपके विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर पर ले जाना सिखाएगी। आप ऐसा करने के लिए चार्जर केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप गूगल ड्राइव (Google Drive) की मदद से आपके कंप्यूटर के ऊपर फोटो ट्रांसफर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूएसबी (USB) चार्जर केबल के चार्जर एंड को फोन से अटेच करें, फिर दूसरे एंड को आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से अटेच करें।
  2. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज लोगो (Windows logo) पर क्लिक करें।
  3. ये स्टार्ट मेन्यू में फ़ोटोज़ (Photos) एप्लिकेशन को ले आएगा।
  4. क्लिक करें: ये स्टार्ट मेन्यू का सबसे पहला ऑप्शन होगा। ये आइकॉन एक कलरफुल बैकग्राउंड पर कई माउंटेन (पहाड़ की चोटी) लिए हुए नजर आता है। फ़ोटोज़ एप खुल जाएगा।
  5. क्लिक करें: ये फ़ोटोज़ विंडो के अपर-राइट साइड में होता है।
  6. क्लिक करें: ये लिंक विंडो के राइट साइड पर होती है।
  7. आपके कंप्यूटर के द्वारा आपकी फ़ोटोज़ की तलाश करने तक इंतज़ार करें: आपका कंप्यूटर कनैक्टेड आइटम्स, जैसे कि यूएसबी फ्लैश ड्राइव और आपके फोन के लिए सर्च करेगा। इसमें कुछ वक़्त लग सकता है।
  8. बाइ डिफ़ाल्ट, आपके फोन की हर एक फोटो और वीडियो सिलेक्ट की हुई होगी; फ़ोटोज़ को डी-सिलेक्ट (de-select) करने के लिए, सिलेक्ट हुई फ़ोटोज़ पर क्लिक करें या फिर सारे फोटो और वीडियो को डी-सिलेक्ट करने के लिए Clear all क्लिक करें और इसके बाद, आप जिन्हें मूव करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करें।
  9. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे होता है।
  10. इम्पोर्ट करने से पहले आप इन ऑप्शन्स को चेंज कर सकते हैं:
    • Import folder - आपकी फोटो जिस फोल्डर में अपलोड होंगी, उसे बदलने के लिए Change where they're imported लिंक पर क्लिक करें, फिर उस फोल्डर पर क्लिक करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और फिर Add this folder to Pictures क्लिक करें।
    • Sort type - विंडो के मिडिल में मौजूद ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर या तो Day या Month पर क्लिक करें।
    • Keep photos on phone - फ़ोटोज़ के मूव होने के बाद, उन्हें डिलीट करने के लिए विंडो के बॉटम में मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें या फिर फ़ोटोज़ को आपके फोन पर ही रखने के लिए, उसे अनचेक किया छोड़ दें।
  11. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद होता है। ये आपकी फ़ोटोज़ को आपके कंप्यूटर पर मूव करना शुरू कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर आईफोन का इस्तेमाल करना (Using iPhone on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूएसबी (USB) चार्जर केबल के चार्जर एंड को फोन से अटेच करें, फिर दूसरे एंड को आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से अटेच करें।
    • अगर आपके मैक पर यूएसबी पोर्ट नहीं है, तो फिर आपको एक USB-C to USB-3.0 एडाप्टर खरीदना होगा।
  2. फ़ोटोज़ एप आइकॉन, जो एक व्हाइट बैकग्राउंड पर एक मल्टी-कलर्ड पिनव्हील (pinwheel) की तरह नजर आता है, पर क्लिक करें। आप इसे आपके मैक के डॉक (Dock) में पाएँगे।
  3. टैब पर क्लिक करें: ये विंडो के अपर-राइट साइड में होता है।
  4. आप जिन फोटो को इम्पोर्ट करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करने के लिए हर एक फोटो पर क्लिक करें।
    • आप फ़ोटोज़ विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद Import All New Photos पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  5. क्लिक करें: ये बटन फ़ोटोज़ विंडो के टॉप-राइट साइड में मौजूद होता है। ऐसा करते ही फ़ोटोज़ आपके मैक पर कॉपी होना शुरू हो जाएंगी।
    • अगर आपने Import All New Photos को सिलेक्ट किया है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  6. आपके पास में इम्पोर्ट करने के लायक जितनी फ़ोटोज़ होंगी, उसके हिसाब से इस प्रोसेस में लगने वाला टाइम अलग हो सकता है।
  7. तय करें, फ़ोटोज़ को आपके आईफोन पर रखना है या नहीं: पूछे जाने पर, या तो Delete Items पर या Keep Items पर क्लिक करें। ये या तो आपके आईफोन से फ़ोटोज़ को डिलीट कर देगा या फिर उन्हें आईफोन पर ही रखेगा।
    एक्सपर्ट टिप

    Mobile Kangaroo

    एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर
    मोबाइल कंगारू, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया स्थित एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर और कंप्यूटर और फ़ोन रिपेयर शॉप है। मोबाइल कंगारू पिछले 16 वर्षों से 20 से भी अधिक जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कम्प्यूटर्स, फ़ोन और टेबलेट्स को रिपेयर कर रहे हैं।
    Mobile Kangaroo
    एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर

    वैकल्पिक रूप से, आपके मैक पर अपलोड करने के लिए आईक्लाउड का इस्तेमाल करें। आप जब तक आईक्लाउड फोटो लाइब्रेरी (iCloud Photo Library) का इस्तेमाल करते रहते हैं, आपकी फ़ोटोज़, आपके कुछ भी किए बिना ही सीधे आईक्लाउड पर अपलोड होती रहती हैं। आपको कभी भी कुछ भी मेन्यूअली ट्रांसफर नहीं करना होगा। फ़ोटोज़, यूजर के कुछ किए बिना सीधे क्लाउड पर अपलोड हो जाती हैं। अगर आपके पास मैक है, तो फ़ोटोज़ (Photos) एप ओपन करें और आप जिन फ़ोटोज़ को इम्पोर्ट करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करें।

विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक पर एंड्रॉयड इस्तेमाल करना (Using Android on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूएसबी (USB) चार्जर केबल के चार्जर एंड को फोन से अटेच करें, फिर दूसरे एंड को आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से अटेच करें।
    • अगर आपके मैक पर यूएसबी पोर्ट नहीं है, तो फिर आपको एक USB-C to USB-3.0 एडाप्टर खरीदना होगा।
    • अगर आपके एंड्रॉयड पर एक कनैक्शन टाइप चुनने का बोला जाता है, तो आगे बढ़ने से पहले, उस स्क्रीन पर Media device (MTP) पर टैप करें।
  2. एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रांसफर (Android File Transfer) डाउनलोड और इन्स्टाल करें: इसके लिए:
    • http://www.android.com/filetransfer/ पर जाएँ
    • DOWNLOAD NOW क्लिक करें
    • एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रांसफर इन्स्टाल करें
  3. अगर एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रांसफर ऑटोमेटिकली लॉंच नहीं होता है, तो आपके डॉक में स्पेसशिप आइकॉन पर क्लिक करें, फिर ग्रीन एंड्रॉयड मैस्कट (Android mascot) आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. आप जिन फ़ोटोज़ को ट्रांसफर करना चाहते हैं, वो कहाँ पर स्टोर हैं और आपके एंड्रॉयड पर किस तरह की स्टोरेज मौजूद है, उसके हिसाब से आपको यहाँ पर थोड़े से अलग ऑप्शन्स नजर आएंगे।
  5. यहाँ पर ही आपके एंड्रॉयड के सारे फ़ोटोज़ स्टोर होते हैं। ऐसा करते ही आपकी एंड्रॉयड की फ़ोटोज़ की एक लिस्ट सामने आ जाएगी।
    • आपकी फ़ोटोज़ आपके एल्बम पर हैं या नहीं, उसके हिसाब से, आगे बढ़ने से पहले आपको एक और दूसरे फोल्डर को ओपन करना होगा।
  6. आप जिन फ़ोटोज़ को आपके कंप्यूटर पर मूव करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करने के लिए आपके माउस को उस पर से क्लिक और ड्रैग करें। आप चाहें तो अलग-अलग फ़ोटोज़ को, अलग से सिलेक्ट करने के किए, उन पर क्लिक करते हुए Command की (key) को होल्ड करके रख सकते हैं।
    • फोल्डर में मौजूद सारी फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करने के लिए, Command + A प्रैस करें।
  7. क्लिक करें: ये मेन्यू आइटम मैक की स्क्रीन के अपर-लेफ्ट साइड में होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  8. क्लिक करें: ये Edit मेन्यू में सबसे ऊपर ही कहीं पर होगा।
  9. आपके मैक के डॉक पर मौजूद एक ब्लू, फेस-की तरह दिखने वाले एप पर क्लिक करें।
  10. आपकी फ़ोटोज़ की सेव लोकेशन को सिलेक्ट करने के लिए, फ़ाइंडर विंडो की लेफ्ट साइड में मौजूद फोल्डर (जैसे कि, All My Files ) पर क्लिक करें।
  11. Edit ड्रॉप-डाउन मेन्यू फिर से सामने आ जाएगा।
  12. क्लिक करें: ये आपकी फ़ोटोज़ को आपके एंड्रॉयड से आपके मैक के ऊपर कॉपी कर देगा, हालांकि, आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई सारी फ़ोटोज़ को ट्रांसफर होने में थोड़ा वक़्त जरूर लगेगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

गूगल ड्राइव इस्तेमाल करना (Using Google Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके फोन पर गूगल ड्राइव के इन्स्टाल होने की पुष्टि कर लें: अगर आपके पास में गूगल ड्राइव नहीं है, तो आप आगे बढ़ने के पहले, उसे आईफोन या एंड्रॉयड के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ड्राइव को एकदम फ्री में डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा सकता है।
    एक्सपर्ट टिप

    Mobile Kangaroo

    एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर
    मोबाइल कंगारू, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया स्थित एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर और कंप्यूटर और फ़ोन रिपेयर शॉप है। मोबाइल कंगारू पिछले 16 वर्षों से 20 से भी अधिक जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कम्प्यूटर्स, फ़ोन और टेबलेट्स को रिपेयर कर रहे हैं।
    Mobile Kangaroo
    एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर

    एंड्रॉयड फोन ऑटोमेटिकली गूगल फ़ोटोज़ पर सिंक (sync) कर सकता है। गूगल ड्राइव और गूगल फ़ोटोज़ की मदद से, आपका एंड्रॉयड फोन खुद शामिल हुए बिना, फ़ोटोज़ को ऑटोमेटिकली अपलोड कर सकता है। आप www.photos.google.com पर जाकर अपनी फ़ोटोज़ को मेनैज और डाउनलोड कर सकते हैं।

  2. गूगल ड्राइव एप आइकॉन, जो कि एक ग्रीन, ब्लू और यलो ट्राएंगल की तरह दिखता है, पर टैप करें। अगर आप लॉगिन होंगे, तो गूगल ड्राइव ओपन हो जाएगी।
    • अगर आप लॉगिन नहीं हैं, तो फिर आपको पहले इस्तेमाल करने लायक गूगल अकाउंट (Google account) को सिलेक्ट करना पड़ेगा। इस अकाउंट के वही अकाउंट होने की पुष्टि कर लें, जिसे आप आपके कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. टैप करें: ये स्क्रीन के लोअर-राइट साइड में मौजूद एक ब्लू बटन होगी। एक मेन्यू खुल जाएगा।
  4. टैप करें: ये ऊपर की तरफ फेस किया हुआ एरो (तीर) मेन्यू में ही होगा।
  5. टैप करें: ऐसा करते ही आपके फोन का फ़ोटोज़ एप ओपन हो जाएगा।
    • एंड्रॉयड पर, यहाँ पर इसकी जगह Images पर टैप करें।
  6. अगर जरूरत हो, तो एक एल्बम पर आप जिन भी फ़ोटोज़ को अपलोड करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करने के लिए, हर एक पर टैप करें।
  7. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
  8. ये टाइम आपके द्वारा अपलोड की जाने वाली फ़ोटोज़ के नंबर के हिसाब से और साथ ही आपके इन्टरनेट कनैक्शन की स्पीड और स्ट्रेंथ के ऊपर डिपेंड करेगा।
  9. वेब ब्राउज़र में https://drive.google.com/ पर जाएँ। अगर आप पहले से ही लॉगिन होंगे, तो आपका गूगल ड्राइव पेज ओपन हो जाएगा।
    • अगर आप लॉगिन नहीं हैं, तो पेज के मिडिल में Go to Google Drive पर क्लिक करें, फिर अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर कर दें।
    • अगर आप एक-साथ कई सारे गूगल अकाउंट्स पर लॉगिन हैं, तो यहाँ पर आपके द्वारा उसी अकाउंट को ओपन करने की पुष्टि करें, जिसे आपके फोन के ऊपर इस्तेमाल किया गया है। आप गूगल ड्राइव पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में आपके नेम बैज (badge) के ऊपर क्लिक करके और फिर सही अकाउंट सिलेक्ट कर सकते हैं।
  10. आपके द्वारा अपलोड की हुई फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करें: आपके द्वारा अपलोड की हुई फ़ोटोज़ पर क्लिक करें और उन पर से अपने माउस को ड्रैग करें। ये ब्लू में हाइलाइट हो जाएंगी।
  11. क्लिक करें: ये पेज के अपर-राइट कॉर्नर में होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  12. क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ओपन होगा। ऐसा करते हिए आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई सारी फ़ोटोज़ आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएंगी।
  13. आपका डाउनलोड पूरा होने के बाद, आप उन पिक्चर्स को अपने कंप्यूटर पर देखने के लिए, पिक्चर के फोल्डर पर क्लिक कर सकते हैं।

सलाह

  • फोन के ऐसे कई खास एप्लिकेशन्स हैं, जैसे कि आईफोन के लिए आईक्लाउड (iCloud) और एंड्रॉयड के लिए गूगल फ़ोटोज़ (Google Photos), जो आपको वेब ब्राउज़र या एप के जरिए, आपके कंप्यूटर और फोन के बीच में फ़ोटोज़ ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं।

चेतावनी

  • अगर आप गूगल ड्राइव इस्तेमाल करने का चुनते हैं, तो फिर वाई-फ़ाई (Wi-Fi) से कनैक्ट होने पर ही फ़ोटोज़ अपलोड करने की पुष्टि कर लें। अपने फोन के सेलुलर कनैक्शन पर अपलोड करना, आपके फोन के मंथली बिल के ऊपर भारी पड़ सकता है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें
Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,९१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?