आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी एंड्रॉइड डिवाइस प्ले स्टोर से एक फ्री ऐप को यूज़ करके किसी भी बारकोड या क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कर सकती है। आपके द्वारा बारकोड स्कैनिंग ऐप इंस्टॉल कर लेने पर, आपकी डिवाइस के कैमरे को स्कैनर के रूप में यूज़ किया जा सकता है। आप बारकोड में मौजूद कंटेंट के आधार पर अलग-अलग एक्शन ले सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

बारकोड स्कैनर (Barcode Scanner) को इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप प्ले स्टोर को अपनी ऐप की लिस्ट में पा सकते हैं। यह शॉपिंग बैग के ऊपर गूगल प्ले के लोगो जैसा दिखता है।
  2. बार पर टैप करें: इसे प्ले स्टोर के टॉप पर देखा जा सकता है।
  3. टाइप करें।
  4. यहाँ कई दूसरे स्कैनर भी उपलब्ध हैं आप उन्हें भी ट्राई कर सकते हैं। ज्यादातर बिल्कुल एक जैसा काम करते हैं।
  5. पर टैप करें।
  6. पर टैप करें।
  7. पर टैप करें: यह बटन ऐप के डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद दिखता है।
भाग 2
भाग 2 का 3:

बारकोड को स्कैन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर बारकोड का कुछ हिस्सा या पूरा बारकोड बहुत डार्क है तो स्कैनर को मुश्किल होगी।
  2. पूरे क्यूआर (QR) कोड को व्यूफाइंडर में लाइन अप करें: सुनिश्चित करें कि आपकी स्क्रीन पर पूरा स्क्वायर कोड बॉक्स के अंदर है।
  3. ट्रेडिशनल लाइन बारकोड को स्कैन करने पर, व्यूफाइंडर की लाइन का बारकोड की लाइन के पर्पेंडीकुलर होना चाहिए।
  4. अगर बारकोड धुंधला है तो यह फोकस करने में मदद कर सकता है।
  5. बारकोड को स्कैन करने पर डिवाइस को साध कर होल्ड करें: स्कैन के पूरा होने पर, आपकी डिवाइस वाइब्रेट करेगी और इसकी बीप सुनाई देगी।
भाग 3
भाग 3 का 3:

एक्शन लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कोड को स्कैन करने के बाद, आप इसमें मौजूद जानकारी को देख पाएंगे। यह टेक्स्ट से लेकर वेबसाइट की यूआरएल (URLs) हो सकती है। कंटेंट को स्क्रीन के टॉप पर दिखाया जाएगा।
  2. आपके उपलब्ध एक्शन आपके द्वारा स्कैन किए गए कोड के टाइप पर निर्भर करेंगे। [१]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने एक वेबसाइट का कोड स्कैन किया है, तो आप वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करने के लिए ओपन बटन पर टैप कर सकते हैं या शेयर बटन से किसी और को भेज सकते हैं।
    • अगर आप एक कॉंटेक्ट को स्कैन करते हैं तो आप इसे अपनी कॉंटेक्ट लिस्ट में जोड़ पाएंगे या इसे शेयर कर पाएंगे।
    • अगर आपने एक प्रोडक्ट स्कैन किया है, तो आपको प्रोडक्ट सर्च और वेब सर्च करनी पड़ सकती है। प्रोडक्ट सर्च इस प्रोडक्ट को रखने वाले रिटेल आउटलेट्स को खोजेगी।
    • अगर आपने एक कैलेंडर इवेंट स्कैन किया है, तो आप इसे अपने कैलेंडर में जोड़ सकते हैं।
  3. क्यूआर (QR) कोड्स में कई प्रकार की लिंक्स और कंटेंट होते हैं। ट्रेडिशनल बारकोड में केवल एक नंबर होता है। यह नंबर एक प्रोडक्ट से जुड़ा हो सकता है अगर यह प्रोडक्ट पॉपुलर है। अगर बारकोड को खासतौर से एक अकेले स्टोर या कुछ दूसरे लोकल आउटलेट के लिए बनाया गया था, तो इन नंबरों का कोई मतलब नहीं होगा।

सलाह

  • आमतौर पर ट्रेडिशनल बारकोड में सिर्फ बेसिक आइडेंटिफायर इन्फ़ॉर्मेशन होती है जिसे स्टोर अधिक जानकारी देखने के लिए अपने डेटाबेस में यूज़ करते हैं। इसका मतलब है कि आप स्टोर में किसी प्रोडक्ट को स्कैन और देख नहीं पाएंगे कि उस स्टोर पर इसकी कीमत या कोई दूसरी विस्तृत जानकारी क्या होगी। ज्यादा से ज्यादा, वेब सर्च में आप प्रोडक्ट नंबर को प्रोडक्ट से मैच कर पाएंगे।

चेतावनी

  • क्यूआर (QR) कोड्स के लिंक को खोलने पर सावधान रहें। कुछ लोग साधारण दिखने वाले कोड में स्टीकर के साथ एक मलिसिअस लिंक डाल सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,७२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?