आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

“IR ब्लास्टर” में IR का मतलब इन्फ्रारेड है। अधिकतर रिमोट, इंफ्रारेड का प्रयोग, होम एंटरटेनमेंट कॉम्पोनेंट, जैसे टीवी, औडियो रिसीवर, और डीवीडी (DVD) प्लेयर्स से कम्युनिकेट (communicate) करने के लिए करते हैं। कुछ एण्ड्रोइड मॉडल, बिल्ट-इन IR ब्लास्टर, और सही एप के साथ आते हैं, जिससे आप, अपने फोन या टैबलेट से, अपना टीवी और अन्य उपकरण को कंट्रोल कर सकते हैं। यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कैसे, अपने IR-एनेबल्ड एडरोइड फोन या टैबलेट को, एक वर्चुअल (virtual) रिमोट कंट्रोल में, बदलें (How to Use an Android IR Blaster)।

  1. इसको पता करने का सबसे आसान तरीका है, इंटरनेट पर अपने फोन के मॉडल के स्पेक्स (specs) (या फिर अपने फोन के मॉडल और शब्द ÏR blaster) को सर्च करना, और यह देखना की क्या रिजल्ट आते हैं। आज कल बहुत कम एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर के साथ आते हैं, लेकिन कुछ मॉडल में आप इसे अभी भी पाएंगे।
    • आधुनिक HTC और Samsung मॉडल अब IR ब्लास्टर्स के साथ नहीं आते है।, लेकिन इसको आप अक्सर Huawei, Honor, और Xiaomi के नए मॉडल में पा सकते हैं। [१]
    • आप अपने एण्ड्रोइड के यूजर मैन्युयल को भी चेक कर सकते हैं, अगर वह आपके पास अभी भी उपलब्ध है।
  2. अगर पहले से नहीं है, तो IR Universal Remote एप को इन्स्टाल करें: नयी एप को डाउनलोड करने से पहले, अपनी एप ड्रॉअर में, बिल्ट-इन रिमोट कंट्रोल/IR ब्लास्टर एप, के लिए चेक करें। अगर आपको यह नहीं दिखाई पड़ता हैं, तो गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारी फ्री और पेड (paid) एप्स उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग आप अपने होम औडियो और विडियो डिवाइसेस को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं। कुछ पॉपुलर और अधिकतम-रिवियू (highly-reviewed) हो चुके ऑप्शन में हैं CodeMatics का Universal TV Remote Control और Color Tiger का AnyMote Universal Remote + WiFi Smart Home Control। आपको सबसे अच्छा सूट (suit) करने वाले एप को खोजने के पहले, कई अन्य एप्स को ट्राइ करना पड़ सकता है।
    • सभी IR एप्स, यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल एप्स नहीं होती हैं। कुछ केवल विशिष्ट (specific) ब्रांड के लिए होते हैं। इन्स्टाल करने से पहले, एप की जानकारी (description) पढ़ना सुनिश्चित करें।
  3. आप प्ले स्टोर में, Open को टैप करके, एप को लॉंच कर सकते हैं या एप ड्रॉअर में, एप के आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
  4. प्रॉम्प्ट किए जाने पर, अपने IR ब्लास्टर को सिलैक्ट करें: पहली बार जब आप एप को ओपन करेंगे, तब एप को आपको IR ब्लास्टर चुननें के लिए पूछना चाहिए। इसको सिलैक्ट करने के लिए, और उचित परमीशन (permission) देने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। [२]
  5. अधिकतर एप में, सपोर्ट किए जाने वाले औडियो और विडियो डिवाइसेस की एक बिल्ट-इन लिस्ट होती है, जिसमे से आपको चुनना पड़ता है। आपको आम तौर पर, पहले मैन्यूफैक्चरर को चुनना होता है और उसके बाद, मॉडल को।
    • इस पर निर्भर करते हुए की आप कौन सी एप इस्तेमाल कर रहे हैं, आपसे, कॉम्पोनेंट का यूनिवर्सल कोड एंटर करने को कहा जा सकता है। आप इस कोड को, इंटरनेट पर, मॉडल और "remote control code" के लिए सर्च करके, वेब पर पा सकते हैं। आप कोड को पता करने के लिए, https://codesforuniversalremotes.com जैसी साइट पर भी जा सकते हैं।
    • टीवी, डीवीडी/ब्लू-रे प्लेयर्स, औडियो रिसीवर, और इससे अधिक को IR ब्लास्टर का इस्तेमाल करके कंट्रोल कर सकते हैं।
  6. डिवाइस को सेट अप करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें: एक बार जब आप अपना मॉडल चुन लेते हैं, तब आपका एप, उसको एप से लिंक करने के लिए, कुछ निर्देशों को दिखाएगा। यह स्टेप, एप और डिवाइस के आधार पर भिन्न होते हैं। एक बार जब अपने सेट अप पूरा कर लिया हो, तब आप अपने एण्ड्रोइड से डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे।
    • कुछ एप आपको मल्टिपल डिवाइसेस जोड़ने देती हैं। अगर एप फ्री है, तो वह इस्तेमाल करी जाने वाली डिवाइसेस को सीमित (limit) कर सकती है।
  7. IR ब्लास्टर को उस डिवाइस की दिशा में पॉइंट करें जिसे आप कंट्रोल करना चाहते हैं: एक सामान्य रिमोट कंट्रोल जैसे ही, IR ब्लास्टर सबसे अच्छा काम तब करेगा जब आप डिवाइस को सही तरीके से पकड़ें हों। अधिकतर समय, IR ब्लास्टर डिवाइस में सबसे ऊपर होता है। बस सामान्य तरीके से पॉइंट करें और अपने एण्ड्रोइड की स्क्रीन पर कीज (keys) दबाकर, अपनी सिलैक्ट करी हुई डिवाइस को कंट्रोल करें।
  8. शुरुआत के लिए, पावर बटन को दबाकर, डिवाइस को ऑन या ऑफ करें, और फिर बाकी कंट्रोल को ट्राइ करें। एप के वर्चुअल रिमोट में, प्रॉडक्ट के वास्तविक रिमोट कंट्रोल जैसे ही (या मिलते-जुलते) फंकशन्स होने चाहिए।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें
Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,९५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?