आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्लीन शेव्ड होकर सेक्सी दिखने में क्या जाता है? परंतु क्लीन शेविंग करते समय रेज़र बर्न हो जाना आम बात है जिसके उपचार के लिए निम्नलिखित विधि अपनाएं। चूंकि किसी बहुत बड़े उपचार की तुलना में एक मामूली सी सावधानी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इसलिए भविष्य में रेज़र बर्न से बचने के लिए आपको भी उपलब्ध सलाह देखना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रेज़र बर्न का उपचार

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एलोवेरा न केवल वातावरण से सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि उसमें दर्द-निवारक गुण भी होते हैं जिससे सूजन में कमी आती है, जलन में आराम होता है और उसके द्वारा उत्पन्न की गई बाधा से त्वचा में संक्रमण भी नहीं होने पाता है साथ ही घाव भी तेजी से भरता है।
  2. कुछ रिसर्च आधारित आंकडे बताते हैं कि इस लोशन के प्रयोग से 60% तक घावों में कमी आती है और लोग न्यूनतम जलन के साथ प्रतिदिन शेव कर पाते हैं। [१]
  3. आमतौर पर इसे कील-मुहासों की दवा समझा जाता है परंतु रेज़र बर्न के उपचार में भी इसे कारगर पाया गया है। [२]
  4. एल्कोहल त्वचा को सूखा बना देता है और छिद्रों को बंद भी कर देता है। [२]
  5. यह, संबन्धित हिस्से में सूजन कम करके आराम पहुंचाता है।
  6. रेज़र बर्न के उपचार के लिए उस हिस्से की दाढ़ी बढ़ने देना एक सुनिश्चित-हॉट तरीका है। ऐसा करते समय त्वचा को साफ और पपड़ी-रहित रखें ताकि छिद्र बंद न होने पाएँ और अंतरवर्धित बालों को भी बढ़ावा मिले।
  7. अपने डर्मेटोलोजिस्ट से यिट्रियम-एल्यूमिनियम-गार्नेट लेजर ट्रीटमेंट (Yttrium-Aluminum-Garnet laser treatment) के बारे में जानकारी लें:. यदि मामला गंभीर हो तो आप ज्यादा कड़े उपाय करना चाहेंगे। कुछ नियंत्रित शोध ऐसा दर्शाते हैं कि लेजर ट्रीटमेंट से रेज़र बंप्स महीनों तक काफी कम बना रह सकता है। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

भविष्य में होने वाले रेज़र बर्न से बचाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अच्छी क्वालिटी के रेज़र्स का प्रयोग करें जिसे आपकी स्थिति के अनुसार कस्टमाइज़ किया गया हो: लिंग-विशेष (gender specific) के लिए बनाए गए रेज़र्स बहुत अच्छे होते हैं परंतु सुनिश्चित करें कि उनकी कीमत उतनी ही हो कि कुछेक बार इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंकते समय आपको तकलीफ न हो।
  2. यदि गरमी या भाप के कारण त्वचा मुलायम हो गई हो तो इससे आपको और ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे। गुनगुने पानी में भिगोना भी उचित रहेगा।
  3. यह, उस हिस्से को लुब्रिकेटेड बनाए रखते हुए सूजन को कम करता है। आदर्श रूप से आप क्रीम लगाने के लिए बैजर-टाइप (badger-type) ब्रश प्रयोग करना चाहेंगे।
    • शेव करने से पहले कम से कम एक मिनट तक क्रीम लगा रहने दें। इससे शेविंग आसान हो जाती है।
  4. शेव करते समय रेज़र पर अतिरिक्त दबाव न डालें बल्कि रेज़र को उसके अपने ही भार के दबाव से बाल निकालने दें। अतिरिक्त सावधानी के रूप में, बालों को उनकी दिशा में ही शेव करें। हालांकि इससे शेव बहुत क्लोज तो नहीं हो पाएगी परंतु जलन काफी हद तक कम हो जाएगी खास कर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि ज्यादा क्लोज शेव सबसे पहले अंतरवर्धित बालों को बढ़ावा देता है।

सलाह

  • हमेशा शेविंग के लिए पर्याप्त समय दें।
  • याद रखें – आप त्वचा के एक हिस्से में जितनी बार रेज़र फिराएंगे, रेज़र बर्न होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।
  • शेव के 30 मिनट बाद लोशन लगाएँ। इससे आपके छिद्र बंद हो जाएँगे और जलन कम से कम होगी।
  • हाइड्रो-कार्टिसोन (Hydro-Cortisone) क्रीम आपको लाली और हो रही असुविधा में आराम पहुंचा सकता है। असुविधा से राहत पाने के लिए आप ठंडे पानी या भीगे कपड़े का प्रयोग कर सकते हैं।
  • वैसलीन लगाने से वह हिस्सा मोइश्चराइज़ हो जाता है जिससे जलन में आराम पहुंचता है।

चेतावनी

  • लेजर ट्रीटमेंट महंगा हो सकता है। अपने डर्मेटोलोजिस्ट से मिलकर उपलब्ध विकल्पों पर चर्चा करें और पहले सबसे सस्ती विधि आजमायेँ।

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?