PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

एक्टिवेटेड चारकोल, जिसे कभी-कभी एक्टिवेटेड कार्बन (activated carbon) कहा जाता है, दूषित पानी या प्रदूषित हवा को शुद्ध करने के लिए उपयोगी होता है। आपातकालीन परिस्थिति (emergency situations) में, शरीर से टॉक्सिन्स और पॉइजन्स को निकालने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके पहले कि आप चारकोल को एक्टिवेटेड करें, आपको जली हुई लकड़ियों या अच्छे रेशे वाले पौधों से बने होममेड चारकोल की जरूरत पड़ेगी। फिर आप कैल्शियम क्लोराइड या नींबू के रस जैसे केमिकल्स को मिलाने के लिए और एक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

चारकोल बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. घर के बाहर जलायी हुई आग, एक्टिवेटेड चारकोल बनाने के लिए सबसे आसान जगह होती है, लेकिन आप चाहें तो अपने घर में भी ऐसा कर सकते हैं। आग को इतना तेज होना चाहिए, कि उसमें लकड़ी के टुकड़े अच्छी तरह से जल सकें। [१]
    • आग जलाते वक़्त हमेशा सुरक्षा सावधानियाँ बरतें और हमेशा अपने करीब आग बुझाने का सामान रखें।
  2. अगर ऐसी लकड़ी नहीं है, तो फिर आप इसकी जगह पर लगभग किसी भी घनी, मजबूत पौधे बगैरह के मटेरियल, जैसे कि नारियल की शैल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [२] अपने हार्डवुड पीस या प्लांट मटेरियल को मेटल पॉट में डालें, फिर उसे एक लिड से ढँक दें।
    • आपके पॉट की लिड में हवा जाने के लिए एक छेद होना चाहिए, इस पूरी प्रोसेस के दौरान पॉट के अंदर सीमित हवा का प्रवाह होना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप चाहें तो केम्प कुकवेयर केटल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ताकि उसमें से हवा बाहर निकल सके।
    • आप जिस भी मटेरियल को जला रहे हैं, वो पॉट में डालने से पहले अच्छी तरह से सूखा होना चाहिए। [३]
  3. चारकोल बनाने के लिए पॉट को ओपन फायर में 3 से 5 घंटे तक पकाएँ: लिड वाले पॉट को आग में रखें। मटेरियल के पकने के साथ, आपको लिड के छेद में से धुआँ और गैस बाहर निकलते नजर आएगी। ऐसा करने से मटेरियल का सब कुछ जल जाएगा, बचेगा तो सिर्फ उसका कार्बन (चारकोल) या कोयला। [४]
    • जब पॉट में से धुआँ या गैस निकलना बंद हो जाए, तब समझ जाएँ, कि कुकिंग पूरी हो चुकी है। [५]
  4. पॉट में मौजूद चारकोल कुछ देर के लिए गरम ही रहेगा। उसे ठंडा होने के लिए भरपूर टाइम दें। जब ये छूने के हिसाब से ठंडा हो जाए, कार्बन को एक साफ कंटेनर में ट्रांसफर कर दें और फिर राख़ और किसी भी कचरे को निकालने के लिए उसे ठंडे पानी से धो लें, फिर पानी को निकाल दें। [६]
  5. साफ किए चारकोल को एक ओखल और मूसल (Mortar and Pestle) में डाल दें और उसे महीन पाउडर बनने तक पीसें। वैकल्पिक रूप से, आप कार्बन को एक मजबूत प्लास्टिक बैग में रख सकते हैं और फिर किसी भारी चीज या हथोड़ी से कुचलकर, उसका महीन पाउडर बना सकते हैं। [७]
  6. अगर आपने प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल किया है, तो पाउडर को एक साफ बाउल में डाल दें, नहीं तो आप उसे ओखली (मोर्टार) में ही रहने दे सकते हैं। करीब 24 घंटे के बाद, पाउडर को सूख जाना चाहिए।
    • अपनी उँगलियों से उसके सूखे होने की पुष्टि करें; आगे बढ़ने से पहले पाउडर को अच्छी तरह से सूख जाना चाहिए। [८]
विधि 2
विधि 2 का 4:

चारकोल एक्टिवेट करना (Activating the Charcoal)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कैल्शियल क्लोराइड और पानी को 1:3 के अनुपात में मिला लें: इन चीजों को मिलाते वक़्त सावधानी बरतें; ऐसा करने से सोल्युशन या घोल बहुत ज्यादा गरम हो जाता है। चारकोल को पूरी तरह से ढंकने के लिए आपको काफी सारे सोल्युशन की जरूरत पड़ेगी। चारकोल के नॉर्मल साइज के बैच के लिए 1.3 cups (310 ml) पानी के साथ में क्लोराइड की 100 g मात्रा मिलाना काफी रहेगा। [९]
    • कैल्शियल क्लोराइड को ज़्यादातर हार्डवेयर स्टोर्स, होम सेंटर्स और जनरल रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।
  2. कैल्शियल क्लोराइड सोल्युशन के विकल्प के रूप में ब्लीच या फिर नींबू के रस का इस्तेमाल करें: अगर आपको कैल्शियल क्लोराइड नहीं मिल रहा है, तो फिर आप इसकी जगह पर ब्लीच या नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैल्शियल क्लोराइड की जगह, बस या तो ब्लीच की 1.3 cups (310 ml) मात्रा का या फिर 1.3 cups (310 ml) नींबू के रस का इस्तेमाल करें। [१०]
  3. कैल्शियल क्लोराइड सोल्युशन और चारकोल पाउडर को एक-साथ मिला लें: सूखे चारकोल पाउडर को एक स्टेनलेस स्टेल या ग्लास मिक्सिंग बाउल में डाल दें। कैल्शियल क्लोराइड सोल्युशन (या नींबू के रस या ब्लीच) को धीरे-धीरे, एक चम्मच से अच्छी तरह से हिलाते हुए, पाउडर में मिला लें।
    • जब मिक्स्चर पेस्ट की कंसिस्टेन्सी में पहुँच जाए, फिर सोल्युशन मिलाना बंद कर दें। [११]
  4. बाउल को ढँक दें और चारकोल को 24 घंटे के लिए रहने दें: बाउल को ढँक दें और उसे बिना टच किए रखा रहने दें। इसके बाद, बाउल में से जितनी नमी को निकाल सकें, निकाल लें। अभी इस वक़्त पर, चारकोल को बहुत ज्यादा नहीं, बस थोड़ा सा गीला होना चाहिए। [१२]
  5. चारकोल को एक्टिवेट करने के लिए और 3 घंटे के लिए पकाएँ: अपने चारकोल को वापस (साफ किए) मेटल पॉट में डाल दें और उसे एक बार फिर से आग पर रख दें। इस आग को इतना तेज होना चाहिए, कि ये चारकोल को एक्टिवेट करने के लिए पानी को उबाल सके। इसी टेम्परेचर पर 3 घंटे तक पकाने के बाद, चारकोल एक्टिवेट हो जाना चाहिए। [१३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल करना (Using Activated Charcoal)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक्टिवेटेड चारकोल के काम करने के तरीके को समझें: एक्टिवेटेड चारकोल गंदी बदबू, बैक्टीरिया, पॉल्यूटेंट्स (प्रदूषण) और एलर्जन्स को हवा और पानी में से निकालने में मददगार होता है। ये जमा बदबू, टॉक्सिन्स, बैक्टीरिया, पॉल्यूटेंट्स, एलर्जन्स और केमिकल्स को चारकोल के कई छोटे-छोटे पोर्स के अंदर पकड़कर, काम करता है।
  2. एक लिनेन शीट (linen sheet) या कपड़े में थोड़ा सा एक्टिवेटेड चारकोल लपेट लें, फिर जहां भी जरूरत हो, वहाँ उसे रख दें। अगर आपके पास में लिनेन नहीं है, तो फिर कॉटन जैसे एक अच्छी तरह से सिलाई किए हुए, हवादार कपड़े को चुनें। [१४]
    • ऐसे कपड़े का इस्तेमाल मत करें, जिसमें डिटर्जेंट या ब्लीच की बदबू हो। चारकोल इन बदबू को भी एब्जोर्ब कर लेगा, जिससे इसकी प्रभावशीलता कम हो जाएगी। [१५]
    • बेहतर एयर प्यूरिफिकेशन के लिए, एक फ़ैन रख लें, ताकि इसकी हवा चारकोल पर पड़े। जब ये चारकोल पर से गुज़रेगी, तब ये शुद्ध होकर निकलेगी।
  3. स्टोर से खरीदे हुए वॉटर फिल्टर्स महंगे हो सकते हैं, लेकिन आप आपका खुद का सस्ता सा वॉटर फिल्टर बनाकर भी ठीक उसी तरह की प्यूरिटी पा सकते हैं। एक ऐसा साफ मोजा लें, जिसमें से डिटर्जेंट या ब्लीच की बदबू न आ रही हो, उसमें एक्टिवेटेड चारकोल डाल दें और फिर पानी को मोजे में से डालकर, साफ करें। [१६]
  4. एक छोटे से बाउल में, 2 tablespoons (30 ml) बेंटोनाइट क्ले (bentonite clay) या मुल्तानी मिट्टी, 1 2 teaspoon (2.5 ml) एक्टिवेटेड चारकोल, 1 tablespoon (15 ml) हल्दी, 2 tablespoons (30 ml) एप्पल साइडर विनिगर और 1 teaspoon (4.9 ml) शहद मिला लें। फिर मिक्स्चर में, इसके स्मूद होने तक, एक बार में जरा-जरा सी मात्रा में पानी मिलाएँ।
    • ये मास्क टॉक्सिन्स को खींचकर निकालने और पोर्स को खोलने के लिए जाना जाता है।
    • इस मास्क में इस्तेमाल होने वाले नेचुरल इंग्रेडिएंट्स लगभग अहर एक स्किन टाइप के लिए सेफ होते हैं।
    • मास्क को एक मोटी परत में 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें, फिर उसे धो लें। [१७]
  5. एक्टिवेटेड चारकोल से ब्लोटिंग और गैस का इलाज करें: 500 मिलीग्राम पाउडर एक्टिवेटेड चारकोल को 12 fluid ounces (350 ml) पानी में मिलाएँ। गैस पैदा करने वाली चीजों को खाने से पहले या फिर गैस होने ब्लोटिंग का अहसास होने पर, लक्षणों को कम करने के लिए इस पानी को पी लें।
    • चारकोल को नॉन-एसिडिक जूस (जैसे कि गाजर) के साथ में लेना, इसे सादा या प्लेन लेने की बजाय ज्यादा अच्छा लगता है। एसिडिक जूस (जैसे कि ऑरेंज या एप्पल जूस) लेने से बचें, क्योंकि ये चारकोल को कम प्रभावी बना देते हैं। [१८]
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक एक्टिवेटेड चारकोल मास्क फिल्टर बनाना (Making an Activated Charcoal Mask Filter)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्लास्टिक बॉटल के नीचे के 2 L (68  fl oz) हिस्से को काटने के लिए एक कैंची का इस्तेमाल करें। फिर बॉटल के एक साइड से 3-in (7.3-cm) चौड़ा पैनल निकाल दें। पैनल कटे हुए नीचे के हिस्से की ओर बढ़ेगा, जहां बोतल की गर्दन अपने स्पाउट (या अपने सँकरे हिस्से) की ओर झुकना शुरू कर देती है।
    • प्लास्टिक को जहां कैंची से काटा गया हो, वहाँ पर वो खुरदुरी या पैनी हो सकती है। इसे बंद करने या पैडिंग के लिए बॉटल के कटे हुए हिस्से के ऊपर एक मेडिकल टेप का इस्तेमाल करें।
  2. एल्यूमिनयम केन के निचले हिस्से में कैंची या स्क्रूड्रायवर से छोटे-छोटे छेद करें। इसके बाद, एक मजबूत कैंची, शियर्स से एल्यूमिनियम केन के ऊपरी हिस्से को काट दें। [१९]
    • केन के मेटल को काटते वक़्त सावधानी बरतें। ये इतना धारदार होती है, कि इससे बड़ी आसानी से कटकर घाव लग सकते हैं। तेज धार वाली किनारों को बंद करने के लिए, उनके ऊपर एक डक (duct) या मेडिकल टेप की लेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. केन के निचले हिस्से में एक कॉटन की परत डाल दें। कॉटन के ऊपर एक्टिवेटेड चारकोल की एक परत डालें, फिर चारकोल को, उसके ऊपर कॉटन की एक और परत के साथ दबा दें। केन के कट के ऊपर वाले कॉटन को टेप करें, फिर कॉटन में एक छोटा छेद काट लें।
    • एल्यूमियम केन को चारकोल से भरने के दौरान सावधानी बरतें, खासतौर से तब, जब आपने धार वाली किनारों को टेप से न ढंका हो। [२०]
  4. गैस मास्क को एक-साथ टेप लगा दें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें: बॉटल के सँकरे हिस्से के 2 L (68  fl oz) भाग को केन के ऊपर के कॉटन में डालें। मास्क पूरा करने के लिए एल्यूमियम केन को 2 L (68  fl oz) बॉटल में टेप करें। स्पाउट से साँस लेकर, साँस में आने वाली हवा, केन में मौजूद चारकोल से फिल्टर होकर आएगी। [२१]

चेतावनी

  • चारकोल पकाते वक़्त आग के ऊपर नजर बनाए रखें। अगर आग बुझ जाती है या आग का टेम्परेचर कम हुआ, तो चारकोल एक्टिवेट नहीं हो सकेगा।
  • कैल्शियम क्लोराइड जैसे केमिकल्स को गलत तरीके से इस्तेमाल करना, बेहद खतरनाक हो सकता है। केमिकल्स के ऊपर दी हुए सेफ़्टी प्रोसीजर्स को हमेशा फॉलो करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मेटल पॉट (और हवा के लिए छेद वाली एक लिड)
  • हार्डवुड (या फिर रेशेदार प्लांट मटेरियल, जैसे कि नारियल की शैल)
  • कंटेनर (एक साफ बाउल या बाल्टी जैसा)
  • ओखल और मूसर (या फिर एक मजबूत प्लास्टिक बैग और हथोड़ी)
  • कैल्शियम क्लोराइड (या नींबू का रस या ब्लीच)
  • स्टेनलेस स्टील या ग्लास मिक्सिंग बाउल)
  • चम्मच
  • लिनेन शीट या कपड़ा (या एक अच्छी सिलाई वाला, हवादार कपड़ा)
  • साफ मोजा (Clean sock)
  • कैंची
  • प्लास्टिक 2 L (68  fl oz) बॉटल
  • मेडिकल टेप
  • एल्यूमिनियम केन (Aluminum can)
  • कॉटन
  • एक्टिवेटेड चारकोल

संबंधित लेखों

कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
मेडीटेशन करें (Meditate, Kaise Meditation Kare, Dhyaan Lagaye)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
प्रेमपत्र या लव लेटर लिखें (Love Letter Kaise Likhe)
अपने ब्लड ग्रूप का पता लगाएँ
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,५४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?