आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकिहाउ गाइड आपको एक्सेल में दो या दो से अधिक सेल्स को मर्ज करना सिखाएगी। आप इसे एक्सेल के विंडोज (Windows) और मैक (Mac) दोनों वर्जन पर कर सकते हैं।
-
अपनी एक्सेल स्प्रेडशीट ओपन करें: एक्सेल में इसे ओपन करने के लिए किसी एक्सेल डॉक्युमेंट पर डबल-क्लिक करें।
- यदि आपने अभी तक डॉक्युमेंट नहीं बनाया है, तो एक्सेल प्रोग्राम ओपन करें और Blank Workbook पर क्लिक करें।
-
उन सेल्स को सिलैक्ट करें, जिन्हें आप मर्ज करना चाहते हैं: एक सेल पर क्लिक करें, फिर अपने माउस को दूसरे सेल (s) को सिलैक्ट करने के लिए ड्रैग करें, जिसे आप मर्ज करना चाहते हैं।
- उदाहरण के लिए, यदि आप C1 के द्वारा A1 को मर्ज करना चाहते हैं, तो आप A1 के राइट से C1 पर क्लिक करेंगे और ड्रैग करेंगे।
- आपके द्वारा मर्ज की जाने वाली सेल्स एक दूसरे को टच कर रही होंगी; उदाहरण के लिए, आप A1 को B1 के साथ मर्ज कर सकते हैं, लेकिन B1 के मर्ज के बिना C1 के साथ मर्ज नहीं कर सकते हैं।
-
Home टैब पर क्लिक करें: यह एक्सेल विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड में है। यह एक्सेल विंडो के टॉप पर ग्रीन रिबन के नीचे Home टूलबार को लाएगा।
-
Merge & Center पर क्लिक करें: यह बॉक्स Home टूलबार के ऑप्शन में "Alignment" सेक्शन में होता है। ऐसा करने से ऑटोमेटिकली आपके सिलैक्टेड सेल मर्ज हो जाएंगे और उनके कंटैंट को सेंटर में रखा जाएगा।
- यदि आप सेल्स के कंटैंट को सेंटर में नहीं रखना चाहते हैं, तो Merge & Center के दाएं तरफ के बजाय ▼ आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Merge Cells पर क्लिक करें।
सलाह
- आप अपने एक्सेल कंटेंट के लिए सेल्स मर्ज करके एक ओवररचिंग टाइटल बॉक्स बना सकते हैं।
चेतावनी
- सेल एडिट करते समय आप सेल्स को मर्ज नहीं कर सकते हैं।