यह विकिहाउ गाइड आपको एक्सेल में दो या दो से अधिक सेल्स को मर्ज करना सिखाएगी। आप इसे एक्सेल के विंडोज (Windows) और मैक (Mac) दोनों वर्जन पर कर सकते हैं।
-
अपनी एक्सेल स्प्रेडशीट ओपन करें: एक्सेल में इसे ओपन करने के लिए किसी एक्सेल डॉक्युमेंट पर डबल-क्लिक करें।
- यदि आपने अभी तक डॉक्युमेंट नहीं बनाया है, तो एक्सेल प्रोग्राम ओपन करें और Blank Workbook पर क्लिक करें।
-
उन सेल्स को सिलैक्ट करें, जिन्हें आप मर्ज करना चाहते हैं: एक सेल पर क्लिक करें, फिर अपने माउस को दूसरे सेल (s) को सिलैक्ट करने के लिए ड्रैग करें, जिसे आप मर्ज करना चाहते हैं।
- उदाहरण के लिए, यदि आप C1 के द्वारा A1 को मर्ज करना चाहते हैं, तो आप A1 के राइट से C1 पर क्लिक करेंगे और ड्रैग करेंगे।
- आपके द्वारा मर्ज की जाने वाली सेल्स एक दूसरे को टच कर रही होंगी; उदाहरण के लिए, आप A1 को B1 के साथ मर्ज कर सकते हैं, लेकिन B1 के मर्ज के बिना C1 के साथ मर्ज नहीं कर सकते हैं।
-
Home टैब पर क्लिक करें: यह एक्सेल विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड में है। यह एक्सेल विंडो के टॉप पर ग्रीन रिबन के नीचे Home टूलबार को लाएगा।
-
Merge & Center पर क्लिक करें: यह बॉक्स Home टूलबार के ऑप्शन में "Alignment" सेक्शन में होता है। ऐसा करने से ऑटोमेटिकली आपके सिलैक्टेड सेल मर्ज हो जाएंगे और उनके कंटैंट को सेंटर में रखा जाएगा।
- यदि आप सेल्स के कंटैंट को सेंटर में नहीं रखना चाहते हैं, तो Merge & Center के दाएं तरफ के बजाय ▼ आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Merge Cells पर क्लिक करें।
सलाह
- आप अपने एक्सेल कंटेंट के लिए सेल्स मर्ज करके एक ओवररचिंग टाइटल बॉक्स बना सकते हैं।
चेतावनी
- सेल एडिट करते समय आप सेल्स को मर्ज नहीं कर सकते हैं।