आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको अपने फोन के इंटरनल कम्पोनेंट को देखने के लिए एक आईफोन 6S या 7 के डिस्प्ले को हटाना सिखाएगी। एक बात का ध्यान रखें कि अपने आईफोन को खोलने की वजह से, एप्पल के साथ में इसकी वॉरंटी खत्म हो जाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईफोन को खोलने की तैयारी करना (Preparing to Open the iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईफोन की पॉवर बटन को दबाएँ और दबाए रखें, फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखने वाले slide to power off स्विच को राइट साइड स्वाइप करें। ऐसा करने से आपका आईफोन बंद हो जाएगा, जिससे आपको इलेक्ट्रिक शॉक लगने का रिस्क भी कम हो जाएगा।
  2. आपके आईफोन के दाएँ साइड पर, पॉवर बटन के जरा सा नीचे एक छोटा सा छेद होता है; सिम ट्रे को निकालने के लिए इस छेद में एक पतली सी चीज, जैसे कि मुड़ी हुई पेपरक्लिप या पिन डालें। जैसे ही सिम ट्रे बाहर निकल आए, बस अपने सिम कार्ड को निकाल लें और ट्रे को वापस अंदर दबा दें।
    • सुनिश्चित करें कि आप सिम कार्ड को एक सूखी, साफ जगह पर रख देते हैं। अगर आपके पास में एक छोटा प्लास्टिक बैग या कंटेनर है, तो अच्छा होगा कि आप सिम कार्ड को उसी में स्टोर करें।
  3. आपको एक साफ, अच्छी रौशनी वाली लेवल सरफेस की जरूरत होगी, जिसमें आप आपके आईफोन के डिस्प्ले को निकालेंगे। साथ ही अच्छा रहेगा कि आप एक सॉफ्ट चीज, जैसे कि एक साफ माइक्रोफाइबर टॉवल को भी साथ में रखें, जिस पर आप आपके आईफोन की स्क्रीन को नीचे करके रख सकें।
    • अपने आईफोन के ऊपर काम करना शुरू करने के पहले सरफेस को एक बार एक गीले कपड़े से अच्छी तरह से पोंछने और उसे पूरी तरह से सुखाने के बारे में सोचें। ऐसा करने से धूल और किसी भी बाहरी चीज के छोटे टुकड़ों को हटाने में मदद मिलेगी।
  4. एक आईफोन 7 या आईफोन 6 को ओपन करने के लिए आपको इन दिए हुए टूल्स की जरूरत पड़ेगी:
    • पी2 पेंटालोब स्क्रूड्राईवर (P2 Pentalobe screwdriver) - इस स्क्रूड्राईवर को ज़्यादातर आईफोन रिपेयर करने और खोलने के लिए यूज किया जाता है।
    • फिलिप्स #000 स्क्रूड्राईवर (केवल iPhone 6 के लिए) - सुनिश्चित करें कि इसमें एक + शेप हैड है और फ्लेटहैड नहीं।
    • ट्राईपॉइंट Y000 स्क्रूड्राईवर (केवल iPhone 7 के लिए) - इसे कुछ आईफोन 7 की यूनिक स्क्रीन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
    • स्पजर (Spudger) - इस पतले, प्लास्टिक के लीवर का इस्तेमाल डिस्प्ले और कनेक्टर को ऊपर उठाने के लिए किया जाता है। इसे गिटार पिक जैसी इसी तरह की दूसरी चीजों पर भी यूज किया जा सकता है।
    • हीट सोर्स (Heat source) - टैक आउटलेट एक ही जनरल प्रॉडक्ट के कई अलग अलग वर्जन प्रोवाइड करते हैं, जो एक जैल या सैंड फिलिंग बैग होते हैं, जिन्हें माइक्रोवेव में गरम किया जाता है और फिर डिस्प्ले के एढेसिव को लूज करने के लिए आईफोन पर रखा जाता है।
    • सक्शन कप (Suction cup) - आईफोन की स्क्रीन को खींचकर निकालने के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
    • प्लास्टिक बैग - ये उन सभी स्क्रू या दूसरे कम्पोनेंट के लिए है, जिन्हें आप निकाल रहे हैं। आप चाहें तो जरूरत पड़ने पर टपरवियर कंटेनर या बाउल भी यूज कर सकते हैं।
  5. खुद को ग्राउंड करें : स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी आपकी आईफोन हाउसिंग के खुले हुए दर्जनों सर्किट में से किसी एक के लिए घातक हो सकती है, इसलिए अपने पहले स्क्रूड्राईवर को भी उठाने से पहले खुद को ग्राउंड कर लें। जैसे ही आप पूरी तरह से तैयार और ग्राउंड हो जाएँ, फिर आप iPhone 7 या अपने iPhone 6S को खोलने की शुरुआत कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक आईफोन 7 को ओपन करना (Opening an iPhone 7)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईफोन के बॉटम में मौजूद दो पेंटालोब स्क्रू को निकालें: ये चार्जिंग पोर्ट के दोनों साइड पर होते हैं। इस प्रोसेस में आपके द्वारा निकाले जाने वाले सभी स्क्रू के साथ, स्क्रू निकालने के बाद सुनिश्चित करें कि आप उन्हें एक बैग में या एक कटोरे में रखते जा रहे हैं।
  2. अगर आप एक जैल बैग या इसी तरह की किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें माइक्रोवेव में उस आइटम के इन्सट्रक्शन के अनुसार गरम करें।
    • आईफोन को ओपन करने के लिए हेयर ड्रायर यूज करने से बचें।
  3. इसे होम बटन को और लोअर सेक्शन के पार्ट को कवर करना चाहिए।
  4. हीट सोर्स स्क्रीन को उसकी जगह पर रोके रखने वाले एढेसिव को सॉफ्ट कर देगा, जिससे आपके लिए स्क्रीन को थोड़ा सा ऊपर उठाना आसान बन जाएगा। [१]
    • आईफोन 7 के डिस्प्ले को उसकी जगह पर होल्ड करने वाला एधेसिव बेहद स्ट्रॉंग होता है, इसलिए आपको आपके आइटम को एक से ज्यादा बार भी हीट करने की जरूरत पड़ेगी।
  5. आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि सक्शन कप अच्छी तरह से टाइट हो गया है।
    • सक्शन कप को होम बटन को कवर नहीं करना चाहिए।
  6. स्क्रीन को केवल इतना ही ऊंचा उठाएँ, ताकि स्क्रीन और आईफोन की केसिंग की बीच में एक स्पेस तैयार हो जाए।
  7. स्क्रीन और केसिंग के बीच की स्पेस में एक स्पजर इन्सर्ट करें: अगर आप किसी दूसरी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर उसी को यूज करें।
  8. बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, आप जब आईफोन केसिंग की स्क्रीन को केसिंग से हटाने के लिए ऊपर स्लाइड करते हैं, तब स्पजर को लेफ्ट से राइट ट्विस्ट करें।
  9. इसके साथ में काफी सावधान रहें, क्योंकि फोन के इस साइड में वहाँ पर काफी सारे कनेक्टर रिबन होंगे।
  10. स्क्रीन के टॉप पार्ट को हटाने के लिए एक क्रेडिट कार्ड या ऐसी ही किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल करें: यहाँ पर स्क्रीन के टॉप को उसकी जगह पर बनाकर रखने वाली प्लास्टिक क्लिप्स होंगी, इसलिए सुनिश्चित कर लें कि आप आपके आइटम को केवल उतना ही अंदर इन्सर्ट करते हैं, जितना क्लिप्स को लूज करने के लिए काफी है।
    • स्क्रीन के टॉप पार्ट को प्राइ न करें।
  11. स्क्रीन को आधा इंच या कम नीचे मूव करना स्क्रीन के टॉप पर मौजूद क्लिप्स को डिस्कनेक्ट कर देगा।
  12. आप स्क्रीन को एक बुक की तरह ओपन करेंगे। ये फोन के राइट साइड पर मौजूद कनेक्टर केबल को किसी भी डैमेज से बचाए रखता है।
  13. ये आईफोन की अंदर की असेंबली के लोअर राइट साइड में होता है। यहाँ पर आपको चार ट्राई पॉइंट स्क्रू को निकालने की जरूरत पड़ेगी।
  14. बैटरी को और स्क्रीन कनेक्टर को प्राइ करके ऊपर करें: जहां पर कनेक्टर ब्रैकेट ढंके होंगे, वहाँ पर आपको तीन रेक्टेंगुलर बॉक्स रिबन से अटेच नजर आएंगे, जिन्हें आपको प्राइ करके ऊपर करने की जरूरत पड़ेगी।
  15. फोन के टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद पतले, चौड़े ब्रैकेट को निकालें: ये ब्रैकेट उस लास्ट कनेक्टर को कवर करता है, जो स्क्रीन को अपनी जगह पर बने रहने में मदद करता है। आपको दो ट्राईपॉइंट स्क्रू को अनस्क्रू करने की जरूरत पड़ेगी।
  16. ये आपके द्वारा अभी निकाले ब्रैकेट के ठीक नीचे होता है।
  17. स्क्रीन को डिस्कनेक्ट होना चाहिए, जिससे आप उसे निकाल पाएँ और फिर आगे के काम के साथ में बढ़ सकें। आपका आईफोन 7 अब खुल चुका है और एक्सप्लोर करने को रेडी है!
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक आईफोन 6 ओपन करना (Opening an iPhone 6S)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईफोन के बॉटम में मौजूद दो पेंटालोब स्क्रू को निकालें: ये चार्जिंग पोर्ट के दोनों साइड पर होते हैं। इस प्रोसेस में आपके द्वारा निकाले जाने वाले सभी स्क्रू के साथ, स्क्रू निकालने के बाद सुनिश्चित करें कि आप उन्हें एक बैग में या एक कटोरे में रखते जा रहे हैं।
  2. अगर आप एक जैल बैग या इसी तरह की किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें माइक्रोवेव में उस आइटम के इन्सट्रक्शन के अनुसार गरम करें।
    • आईफोन को ओपन करने के लिए हेयर ड्रायर यूज करने से बचें।
  3. इसे होम बटन को और लोअर सेक्शन के पार्ट को कवर करना चाहिए।
  4. हीट सोर्स स्क्रीन को उसकी जगह पर रोके रखने वाले एढेसिव को सॉफ्ट कर देगा, जिससे आपके लिए स्क्रीन को थोड़ा सा ऊपर उठाना मुमकिन बन जाएगा
  5. आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि सक्शन कप अच्छी तरह से टाइट हो गया है।
    • सक्शन कप को होम बटन को कवर नहीं करना चाहिए।
  6. स्क्रीन को केवल इतना ही ऊंचा उठाएँ, ताकि स्क्रीन और आईफोन की केसिंग की बीच में एक स्पेस तैयार हो जाए।
  7. स्क्रीन और केसिंग के बीच की स्पेस में एक स्पजर इन्सर्ट करें: अगर आप किसी दूसरी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर उसी को यूज करें
  8. बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, आप जब आईफोन केसिंग की स्क्रीन को केसिंग से हटाने के लिए ऊपर स्लाइड करते हैं, तब स्पजर को लेफ्ट से राइट ट्विस्ट करें।
  9. ऐसा करने के साथ यहाँ आपको कई क्लिप्स के खुलने की आवाज सुनाई देगी।
  10. स्क्रीन का टॉप पार्ट एक हिंजे या कब्जे की तरह काम करेगा। सुनिश्चित करें कि आप स्क्रीन के टॉप पार्ट को 90 डिग्री के आगे नहीं दबा रहे हैं।
    • अगर आपके पास में एक बुक या ऐसा ही कोई मजबूत आइटम है, तो आगे बढ़ने से पहले स्क्रीन को उसी पर रबर बैंड या टेप से 90 डिग्री के एंगल पर फंसा दें।
  11. बैटरी के लोअर राइट कॉर्नर में मौजूद ग्रे ब्रैकेट पर से दो फिलिफ़्स स्क्रू को निकालें, फिर ब्रैकेट को ऊपर खींच लें।
  12. ये ब्रैकेट से ढंके हुए सेक्शन में बैटरी के ठीक सामने एक रेक्टेंगुलर बॉक्स होगा। बैटरी कनेक्टर को प्राइ करके निकालने के लिए अपने स्पजर का या किसी प्राइंग आइटम का इस्तेमाल करें।
    • एक्सीडेंटल बैटरी कनैक्शन से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि बैटरी कनेक्टर बैटरी से जहां तक हो सके 90 डिग्री के एंगल पर हैं।
  13. ये सिल्वर ब्रैकेट आईफोन की केसिंग के टॉप राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने के लिए आपको पाँच फिलिफ़्स स्क्रू को निकालना होगा। [२]
  14. सिल्वर ब्रैकेट के नीचे आपको तीन रिबन दिखेंगे—एक कैमरा के लिए और दो होंगे डिस्प्ले के लिए—जो आईफोन की हाउसिंग से ठीक वैसे ही कनेक्टर से जुड़े होंगे, जिसे आपने बैटरी को डिस्कनेक्ट करने के लिए निकाला था। इन्हें अपने स्पजर की मदद से डिस्कनेक्ट करें।
  15. अब जैसे कि स्क्रीन डिस्कनेक्ट हो चुकी है, बस उसे निकाल लें और किसी सेफ जगह पर रख दें। आपका आईफोन 6 अब एक्सप्लोर करने के लिए तैयार है!

सलाह

  • जैसे ही आपका आईफोन ओपन हो जाए, फिर आप उसमें बैटरी को रिप्लेस करने या नया एढेसिव एड करने जैसी चीजें कर सकते हैं।

चेतावनी

  • आईफोन को ओपन करने का काम बहुत सावधानी के साथ किया जाना चाहिए, क्योंकि फोन में कई सारे महंगे और सेंसिटिव इलेक्ट्रॉनिक्स मौजूद होते हैं, जिनमें से सभी बड़ी आसानी से और अनजाने में डैमेज हो सकते हैं।
  • अपने आईफोन को खोलना, फोन की वॉरंटी को खत्म कर देगा।
  • जब भी फोन के पार्ट्स को ओपन करने के लिए फोर्स का इस्तेमाल करें, तब बहुत सावधानी बरतें। बहुत ज्यादा प्रैशर फोन के पीस को स्क्रेच कर सकता, डैमेज कर सकता या क्रेक कर सकता है और शायद उन छोटे पीस को तोड़ भी सकता है, जिनकी आपके आईफोन को ओपरेट करने के लिए जरूरत होती है।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?